अमन अरोड़ा द्वारा महाराजा रणजीत सिंह और माई भागो आर्म्ड फोर्सिज़ इंस्टीट्यूटस के कैडेटों के साथ मुलाकात

रोज़गार उत्पत्ति मंत्री ने कैडेटों को रक्षा सेवाओं में स्थायी कमीशन हासिल करने के अपने सपने को साकार करने के लिए सख़्त मेहनत करने के लिए प्रेरित किया

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब के रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने यहाँ पंजाब भवन में महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सिज़ प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (ए. एफ. पी. आई.) (लड़के) और माईं भागो ए. एफ. पी. आई. (लड़कियों) के कैडेटों के साथ मुलाकात की। बताने योग्य है कि पंजाब सरकार द्वारा स्थापित इन दो प्रतिष्ठित संस्थाओं का उद्देश्य रक्षा सेवा अकैडमियों के द्वारा हथियारबंद सेनाओं में स्थायी कमीशन प्राप्त करने के लिए पंजाब के चुने हुए नौजवान लड़कों और लड़कियों को प्रशिक्षण देना है।

इन प्रतिष्ठित संस्थानों का हिस्सा बनने के लिए कैडेटों को बधाई देते हुये  अमन अरोड़ा ने सभी कैडेटों को सुनहरी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कैडेटों को रक्षा सेवाओं में स्थायी कमीशन की प्राप्ति के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और सख़्त मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

इन कैडेटों पर भरोसा प्रकटाते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनके माता-पिता को ही नहीं बल्कि राज्य और देश को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं क्योंकि उन्होंने रक्षा सेवाओं के बहादुरी और अनुशासन वाले क्षेत्र में कॅरियर बनाने का स्वप्न संजोया है।

माई भागो आर्म्ड फोर्सिज़ प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर मेजर जनरल जे. एस. संधू ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि मार्च, 2022 से अब तक इस इंस्टीट्यूट की 4 महिला कैडेटों को रक्षा सेवाओं में अफ़सर रैंक मिला है, दो महिला कैडेटों ने ओ. टी. ए./ए. एफ. ए. में ज्वाइन किया है, एक महिला कैडेट ने एन. डी. ए. में ज्वाइन किया है और 25 महिला कैडेट ए. एफ. सी. ए. टी. और सी. डी. एस. लिखती परीक्षाएं पास करने के उपरांत एस. एस. बी. से कॉल लेटरों के इन्तज़ार में हैं।

महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सिज़ प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर मेजर जनरल अजय एच चौहान ने अमन अरोड़ा को बताया कि मार्च 2022 से अब तक 18 कैडेटों ने एन. डी. ए. / और इसके बराबर के दर्जे की अकैडमियों में ज्वाइन किया है और 22 कैडेटों ने भारत के रक्षा बलों में अफ़सर रैंक पर ज्वाइन किया है। 14 कैडेटों ने अपनी एस. एस. बी. की परीक्षा पास कर ली है और मेरिट सूची और कॉल लेटरों के इन्तज़ार में हैं।
इस मौके पर सचिव रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण कुमार राहुल, डायरैक्टर श्रीमती दीप्ति उप्पल और विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

कंसल्टेंसी में प्रोफेशनल करियर पर एसडी कॉलेज में वेबिनार का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 19  अप्रैल :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के आशरा क्लब की ओर से इम्पैक्ट प्रोजेक्ट-जीजीडीएसडी चैप्टर के तहत ‘कंसल्टेंसी में प्रोफेशनल करियर बनाना’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने इस सत्र के संचालन के लिए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को करियर के विभिन्न अवसरों पर रिसर्च करने के लिए प्रोत्साहित किया। डायवर्सिटी ऐस बिजनेस कंसल्टिंग के संस्थापक और ह्यूमन कैपिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड चेंज मैनेजमेंट कंसल्टेंट हितेश गुलाटी सत्र के मुख्य वक्ता थे। क्लब की समन्वयक डॉ. मीनू गुप्ता ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया।

हितेश गुलाटी ने इस सत्र में छात्रों को कंसल्टिंग यात्रा का अनुभव करने के बारे में छात्रों का मार्गदर्शन किया और बताया कि कंसल्टेंट के पास क्या योग्यताएं होनी चाहिए और कंसल्टिंग की भावना को कैसे विकसित किया जा सकता है। उन्होंने एक कंसल्टेंट की खोज और अंतर विश्लेषण और व्यवहारिक दक्षताओं के बारे में भी चर्चा की। छात्रों को कंसल्टेंसी करियर में फायदे और नुकसान के साथ साथ चुनौतियों के बारे में भी बताया गया। इस ज्ञानवर्धक इंटरैक्टिव सत्र में लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया।

बच्चों के दाखिले में आ रही दिक्क्तों को दूर किया नेहा ने

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 19  अप्रैल :

नए शैक्षणिक सत्र में रामदरबार फेस-2 (वार्ड नं 19) के राजकीय स्कूल में एडमिशन को लेकर अभिभावकों को आ रही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में शिकायतें मिलने पर स्थानीय पार्षद नेहा मुसावत सक्रिय हुईं व तुरंत एक्शन लेते हुए स्कूल के प्रिंसिपल से मिलकर बच्चों के एडमिशन को सुनिश्चित किया।

नेहा ने बताया कि वे पिछले दो सत्रों से निजी रूप से सुनिश्चित कर रही हूं कि सभी बच्चों को एडमिशन मिल सके। 

मेरी कुर्सी की कमाई, सिस्टम मनी

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सूरतगढ़ – 19 अप्रैल :

 ठेकेदारों और अन्य से कमीशन का हिस्सा जो मुझ चैयरमैन को पांच प्रतिशत मिलता रहा है। वह मेरी कुर्सी की कमाई है। कुर्सी है तो कमाई भी है। जब तक कुर्सी तब तक कमाई। मेरी कुर्सी के साथ और भी हैं कुर्सियां। सभी का हिस्सा रुतबे के मुताबिक। इस कुर्सी की कमाई को सिस्टम का पैसा नाम दे दिया गया है। रिश्वत कमीशन जैसे गंदे नाम अब नहीं लिया जाते। 

 नया नाम सिस्टम का पैसा अब पापुलर नाम हो गया है। कुर्सी की कमाई मेरी शान है ईज्जत है। कुर्सी से उतर जाओ तब भी पैसा फेंक तमाशा देख जैसे गेम चलाना और अपनी कुर्सी कमाई में से मामूली सी पुड़िया फेंक कर मीडिया पब्लिसिटी लेना मामूली बात है। इसी से दान पुन: और गिफ्ट भी इसलिए सभी के बीच में मेरा चेहरा रहता है और फोटो विडिओ सभी बनते हैं।

कुर्सी की कमाई तो शान है इसलिए शर्म कैसी! और ऊंची कुर्सी के लिए अभियान है, मुश्किलें तो हैं मगर मेरा रास्ता न्यारा है। 

 कुर्सी कमाई  लेना मेरा अधिकार बन गया है। 

चैयरमैन पद पर मेरा हिस्सा 5 प्रतिशत होता है।मेरा ईओ भी 5 प्रतिशत कुर्सी कमाई करता है।

मेरी संस्था का एक साल का बजट 125 करोड़। उसमें ऊपर को छोड़ो 100 करोड़ तो पक्के मान ही लो जिसमें मेरा चैयरमैनी हिस्सा 5 करोड़। पांच साल का बजट 600 और 700 करोड़। केवल शुद्ध मान लो 500 करोड़ तो मेरी चेयर का हिस्सा 25 करोड़। हर साल पांच मिनट में तालियों के साथ बजट पारित होता है। सच्च मेरी खूबी नहीं होती, असल में तालियां बजाने वालों को बजट का क ख ग ही नहीं आता। मानलो वे छोटे ठेकेदार और मैं बड़ा ठेकेदार। 

सिस्टम का कुल पैसा 20 से 25 प्रतिशत तक बिलों के भुगतान में से कट जाता है और उसी में अपने आप मेरे को पहुचा दिया जाता है। सभी को पहुंच जाता है।

सिस्टम का हक लेने से मेरी छवि  दागी नहीं कहलाई। मैं सारे दिन आप लोगों के साथ रहता हूं। मेरे फोटो मेरे विडिओ बनते हैं। 

समाजसेवी और संस्थाएं कभी उदघाटन कराती है कभी हरी झंडी दिखवाती है। 

चुनाव में खड़े होने और पार्टी की टिकट लेने की दिन रात की ट्राई है। बस इसलिए हर भीड़ हर आंदोलन में हाजिरी और फोटो विडिओ। 

मैंने पूरा पारदर्शिता से बता दिया है।

मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के पोर्टल को 25  को पंचकूला में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता करेंगे लांच : संजय भुटानी

  • पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस भी करेंगे प्रदान 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 19  अप्रैल :

मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड)  ने अपना एम डब्ल्यू बी पोर्टल बनाया है, इसे 25  अप्रैल को पंचकूला के रेड बिशप में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यातिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता लांच करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता  युग मार्ग अखबार के संपादक वरिष्ठ पत्रकार चंद्र त्रिखा करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अर्थ प्रकाश के संपादक महावीर जैन होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र भरतरिया  होंगे। इस अवसर पर गुप्ता पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस भी प्रदान करेंगे।

मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के प्रदेश वाईस प्रेसीडेंट संजय भुटानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा हरियाणा के 60 साल की आयु से अधिक के 3 पत्रकारों  इंद्रसेन सहगल (यमुनानगर),देवेन्द्र उप्पल ( हिसार ) और  अम्बरीष(पानीपत) को सम्मानित किया जाएगा।

संजय भुटानी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान डिजिटल पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी  किया जाएगा। 

भुटानी ने बताया कि एसोसिएशन हरियाणा में पत्रकारों का 10-10 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस संस्था की तरफ से करवा रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 151 पत्रकारों को टर्म इंश्योरेंस प्रदान किए गए। इससे पहले गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा 101 पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए थे।संस्था ने यमुनानगर के एक पत्रकार के अस्वस्थ होने पर 1 लाख रुपए की व अन्य कई पत्रकारों की वित्तीय सहायता भी समय -समय पर की है।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 19 April, 2023

बाल विवाह में सलिंप्त हुए तो हो सकती है जेल  : डीसीपी

  • बाल विवाह बारे सूचना देनें हेतु आमजन से अपील:- डीसीपी पंचकूला
  • थाना प्रभारियो को बाल विवाह अपराध पर तुरन्त कार्रवाई करनें के दिए निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 19 अप्रैल : 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि 22.04.2023 को अक्षय तृतीय का दिन है जो पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार यह दिन सर्वसिद्ध मुहूर्त का दिन माना जाता है औऱ इस दिन लोग बिना पंचाग देखे शुभ व मांगलिंक कार्य जैसें विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषण, वाहन इत्यादि की खरीददारी इत्यादि करते है परन्तु इस दिन कुछ लोग इस शुभ दिन के अवसर शादियों के लिए शुभ मुहूर्त मानकर बाल विवाह करवाते है जो बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार 18 साल से कम उम्र की लडकी और 21 साल से कम उम्र के लडके का विवाह करना सज्ञेंय और गैर –जमानती अपराध है ।

इस सबंध में बाल निषेध अधिकारी श्री मति सोनिया सबरवाल द्वारा पुलिस टीम के सहयोग से अलग-अलग स्थानों जैसे (आँगनवाडी केन्द्र व मन्दिरो में जाकर पण्डितो को जागरुक किया जा रहा है । इस सबंध में बाल विवाह निषेद अधिकारी श्रीमति सोनिया सबरवाल नें आमजन को बाल विवाह रोकने हेतु अपील करते हुए कहा कि अपनें क्षेत्र में गांव गली मौहल्ला मे नजर रखें

अगर कोई बाल विवाह हेतु सूचना बाल विवाह निषेध अधिकारी व पुलिस को दे  और बाल विवाह करके अपनें बच्चो की जिन्दगी के साथ खिलवाड ना करें । क्योकि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और आम जनता से भी अनुरोध है कि बाल विवाह रोकने में प्रशासन की मदद करें । बाल विवाह अधिनियम के तहत व्यकित को 2 साल तक की कैद 1 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान दिया गया है और बाल विवाह करवाने वाले पंडित, मौलवी, हलवाई, माता-पिता आदि सब दोषी के हकदार है ।

इस संबध में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह करना दंडनीय अपराध है और कम उम्र में शादी करना लडका व लडकी के भविष्य की बर्बादी है जिससे सामाजिक विकास बाधित हो जाता है और ऐसा खिलवाडं अपनें बच्चो के साथ ना करें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रंबधको को सख्त निर्देश दिये गये है कि उनके क्षेत्र में होनें वाली शादियों पर कडी नजर रखी जाए और अगर किसी प्रकार से बाल विवाह सबंधी सूचना मिलती है तुरन्त मौका पर पहुंच सख्त कानूनी कार्रवाई करें । 

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का एक निर्मम उल्लंघन है । इससे बच्चों का शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक विकास रुक जाता है । इसके अलावा इसके कई दुष्परिणाम है जिसको रोकनें के लिए आपसे सहयोग के रुप में अपील की जाती है अगर आपको क्षेत्र में किसी बाल विवाह से सबंधित सूचना मिलती है तो पुलिस कंट्रोल नंबर 112, महिला हेल्प लाइन नंबर 1091, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 , महिला हेल्प लाईन 181, पर सूचना दे सकते हैं  सूचना देने वाले व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जाएगा ।

पुलिस नें मूक बाधिर गुमशुदा बच्चे को ढुँढकर उसके परिजनो से मिलवाकर मानवता कि मिशाल पेश की

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 19 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला मे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश भर में आप्रेशन मुस्कान अभियान के तहत गुमशुदा बच्चो को ढुँढकर उनके परिजनों के हवाले किया जा रहा है इस अभियान के तहत सडको पर लावारिश भिखारियो को आश्रम में पहुँचाकर नई जिन्दगी दी जा रही है इसके अलावा बधुँआ मजदूरी में फसे व्यक्तियो को रेस्कयु करवाया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज पुलिस चौकी सेक्टर -2 इन्चार्ज तेजिन्द्र पाल सिंह के द्वारा एक मूक बाधिर गुमशुदा बच्चे को ढुँढकर उसके परिजनो के हवाले करके मानवता की मिशाल पेश की है

पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज तेजिन्द्र पाल नें बताया कि सेक्टर 2 क्षेत्र मे एक लावारिश बच्चा घुम रहा था जिस बच्चो से बात करने की कोशिश की तो वह बच्चा बोलने व सुनने असमर्थ था जिस बच्चे बारे कुछ पता नही चला तो बच्चे के हाथ में कॉपी मिली जिस पर डेराबस्सी का नाम लिखा हुआ था जिस नाम व डेरा बस्सी से वैरिफाई किया उसके वेरिफाई – वेरिफाई करते हए पुलिस उसके घर वालों का पता निकालकर उनको पुलिस चौकी सेक्टर 2 में बुलाकर बच्चे सुर्पुद उसके माता-पिता के हवाले किया गया । जिस गुमशुदा बच्चे को लेकर उसके माता-पिता ढुँढनें के परेशान हो रहे थे जो बच्चे को देखकर उसके माता-पिता के चेहर पर खुशी लहर आई और पंचकूला पुलिस का धन्यवाद किया ।

पुलिस को कामयाबी हासिल, करीब 12 लाख रुपये के जेवरात व पैसे चोरी मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार, चाँदी के 8 सिक्के बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 19 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुऱक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर नें निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा सेक्टर 8 से 3 लाख रुपये नकद, सोना चाँदी के जेवरात (गिलास, सिक्के, सोने की रिंग), 1000 डॉलर करंसी, जिनकी कुल कीमत करीब 30 लाख रुपये चोरी करनें के मामलें में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विरेन्द्र कुमार पुत्र ज्ञांन चंद तथा पवन कुमार पुत्र ज्ञान चंद दोनो वासियान गुलेरिया धनराजपुर जिला जबलरोड जिला बहराइच उतर प्रदेश हाल बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.04.2023 को पीडित व्यकित गगनदीप सिंह वासी सेक्टर 8 पंचकूला नें थाना सेक्टर 7 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12.04.2023 को शाम करीब 6.40 घर के मेन गेट का ताला खोलनें की कोशिश की तो गेट नही खुला जो कि दरवाजा अन्दर से बंद किया हुआ था और घर के साईड पर लगी खिडके के पास जाकर देखा तो खिडकी टुटी हुई थी औऱ जब खिडकी के रास्ते से अन्दर देखा तो अन्दर समान बिखरा पडा हुआ मिला और घर को चेक करनें पर पाया गया कि घर से करीब 3 लाख रुपये नकद, चाँदी के 4 गिलास, चाँदी के सिक्के, चाँदी की कटोरी, सोनें के 4 अगुँठिया, विदेशी करंसी 1000 डॉलर तथा सोनें के कान के झुमके नही मिले जिनको कोई अन्जान व्यकित चोरी करके ले गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 454,380 के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 18.04.2023 को दो आरोपियो को गिरप्तार किया गया जिन आरोपियो से 8 चाँदी के सिक्के बरामद किये है जिन आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि आरोपियो से अन्य चोरी किया हुआ समान बरामद किया जा सके ।

पुलिस ने 3 नशा तस्करों को दबोचा, हेरोइन व अफीम बरामद

  • दो आरोपियो से कुल 16.76 ग्राम हेरोइन तथा 1 आरोपी से 390 ग्राम अफीम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 19 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुऱक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर नें सभी क्राईम ब्रांच युनिटो को शहर में नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 18.04.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए शहर के अलग-अलग क्षेत्र से 3 नशा तस्करो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हिमांशु शर्मा पुत्र अरुण कुमार वासी गाँव कामी चण्डीमन्दिर जिला पंचकूला से अवैध नशीला पदार्थ 390 ग्राम अफीम के साथ चण्डीमन्दिर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिस आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

 इसके अलावा आरोपी रिषु भारद्वाज पुत्र सुरेश कुमार वासी गांव करियादा देहरा काँगरा हिमाचल प्रदेश को 7.28 ग्राम हैरोइन तथा आरोपी देवेन्द्रा राणा पुत्र स्व. करनैल सिंह राणा वासी नरकांडा कुमार सैन जिला शिमला हिमाचल प्रदेश को अवैध हेरोइन 9.48 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

हिसार मंडल पुलिस ने 33 बिछुड़ों को अपनों से मिलवाया

  • एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने दिए और तेजी से कार्य करने के निर्देश

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 19  अप्रैल :

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने आज अपने कार्यालय में हिसार मंडल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आॅपरेशन मुस्कान के तहत 15 दिनों में किये गए कार्यों एवं मिली सफलता बारे समीक्षा की।  एडीजीपी श्री जाधव ने हिसार मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस आॅपरेशन के तहत और अधिक तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए है ।

हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान आॅपरेशन मुस्कान के तहत हिसार मंडल पुलिस ने 15 दिनों के अन्दर 33 बच्चों/व्यस्कों को उनके परिवारों से मिलवाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है जो किसी कारण से अपनों से बिछड़ गए थे जिसमें हिसार पुलिस द्वारा 4, हांसी से 13, फतेहाबाद से 1, जींद से 7 व जिला सिरसा से 8 को रेस्क्यू किया गया है। पुलिस के द्वारा रेस्क्यू किए गए बच्चों को परिजनों को सौंपा गया।  आॅपरेशन स्माइल को आॅपरेशन मुस्कान के नाम से भी जाना जाता है। ये आॅपरेशन लापता बच्चों का पता लगाने और उनका पुनर्वास कराने के लिए एक योजना है। इस योजना तहत लगातार एक महीने तक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पुलिस लापता बच्चों की पहचान कर, उन्हें रेस्क्यू करके उनके परिवारों से मिला देती है । 

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महात्मा हंसराज हाऊस प्रथम

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 19  अप्रैल :

के.एल.आर्य. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में महात्मा हंसराज जयंती पर हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ.पी. यादव ने दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रार्थना सभा में नाट्य मंचन द्वारा विद्यार्थियों ने महात्मा हंसराज के कार्यों एवं आर्य समाज के विकास में दिये गये योगदान को बहुत ही बखूबी से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महात्मा हंसराज के जीवन पर आधारित स्लोगन राइटिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महात्मा हंसराज हाऊस प्रथम, श्रद्धानंद हाऊस द्वितीय एवं विवेकानंद हाऊस तृतीय स्थान पर रहे।

           प्रधानाचार्य ओ.पी. यादव ने बताया कि महात्मा हंसराज के जीवन आदर्शों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उन्होंने प्रथम डीएवी विद्यालय के प्रधानाचार्य का दायित्व स्वीकार किया तथा आजीवन डीएवी संस्था एवं आर्य समाज की अवैतनिक सेवा का प्रण लिया और उसे निभाया। वे त्याग, आत्मबल एवं निष्ठा की प्रतिमूर्ति थे। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को महात्मा हंसराज की तरह कर्मयोगी होने का आशीर्वाद देते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने के लिये प्रोत्साहित किया।

साइकिल यात्रा निकालकर किया नशे के खिलाफ जागरूक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 19  अप्रैल :

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आजाद हिंद युवा क्लब की ओर से गांव किरतान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली गई। इसमें स्कूल के बच्चों ने गांव के विभिन्न स्थानों का दौरा करते हुए ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। साइकिल रैली को प्रवक्ता नितेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक नरेंद्र यादव ने कहा कि नशा मुक्त अभियान के तहत हिसार में एक विशाल साइकिल रैली निकाली जाएगी। इसी संदर्भ में गांवों में यह साइकिल यात्रा निकाली जा रही है ताकि ग्रामीणों को नशे से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि नशा एक विकराल समस्या बनती जा रही है। आज युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। इसलिए इस तरह के सामाजिक अभियान की बहुत जरूरत है। उन्होंने उपस्थित युवाओं व बच्चों से आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम को सफल बनाएं और अपने आस पास नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को सही मार्ग पर लाने का प्रयास करें ताकि एक उन्नत समाज की स्थापना की जा सके।

इस मौके पर क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य, राज्य युवा अवार्डी मुकेश कुमार, भारती, पूजा, मीना, अनीता, अनिल, नीलम, संतोष, दीपिका, प्रोमिल आर्य सहित स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य व क्लब पदाधिकारी मौजूद थे।

सुक्खी बराड़ की किताब विरासत-ए-पंजाब का विमोचन करेंगे राज्यपाल पुरोहित

  • 20 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम में प्रीति सप्रू, हंसराज हंस, पम्मी बाई, लालपुरा, ढींढसा, दीपक मनमोहन व प्रभजोत कौर जोत आदि कई नामी हस्तियां होंगी शामिल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 19  अप्रैल :

पंजाब के राज्यपाल व चण्डीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित प्रख्यात लोक गायिका डॉ. सुखमिंदर (सुक्खी) कौर बराड़ की आत्मकथात्मक किताब विरासत-ए-पंजाब का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम पंजाब राजभवन में 20 अप्रैल को सायं पांच बजे आयोजित होगा जिसमें पंजाबी हिंदी फिल्म अभिनेत्री प्रीति सप्रू, पद्म विभूषण सुखदेव सिंह ढींडसा, सांसद पद्मश्री हंसराज हंस, प्रख्यात गायक पम्मी बाई, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा, डॉ. दीपक मनमोहन सिंह व प्रभजोत कौर जोत, सुदेश कुमार, दीपक मखीजा  नवीन अंशुमन आदि कई नामी हस्तियां शामिल होंगी।

बहुमुखी प्रतिभा की धनी सुक्खी बराड़ संस्कार भारती की पंजाब इकाई की अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वे वर्ल्ड पंजाबी हेरिटेज फाउंडेशन (  देव समाज कॉलेज, सेक्टर 45 ) की संचालक भी हैं। पंजाब की लोक विरासत में शुद्धतावाद की वे कट्टर एवं प्रबल समर्थक हैं। इसीलिए उनका एक उपनाम विरासत कौर भी है।