Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 20 April, 2023

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने स्कूली बसों का किया निरीक्षण

  • नियमों की उल्लंघना पर स्कूल बसों पर होगी कार्रवाई  :  आरटीए बराड़

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 20 अप्रैल :

आज दिनांक 20.04.2023 को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण श्रीमति हैरतजीत कौर बराड़ नें माउंट लीटरा हेरिटेज स्कूल मटावाला पंचकूला में पहुँचकर हाल में हुए स्कूल बस हादसो को लेकर गम्भीरता से लेते हुए सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत बसो का निरिक्षण किया गया । आरटीए नें हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत बसो में सीसीटीवी कैमरा (15 दिन रिकार्डिंग क्षमता), बस ड्राइवर के पास कम से कम 5 साल का अनुभव, स्कूल बस में जीपीएस सिस्टम, स्कूल वाहन का परमिट या स्वीकृति पत्र, बसो में बच्चो की सुरक्षा के लिए लगाये गये स्टाफ, कंडक्टर महिला अटेंडेट, बस में फर्सट एड किट, बस स्टाफ युनिफार्म में मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र सहित, बस के टायरो कि स्थिति, रिफ्लेक्टर टेप,  हेल्पलाईन नंबर पुलिस और स्कूल नंबर साफ, इंडिकेर चालू हालात में, बस में रूट बोर्ड और समय सारिणी तथा बस में सभी आवश्यक परमिट, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, पॉल्यूशन प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज चेक करके निरिक्षण किया गया । इसके साथ ही कहा कि जो हादसा हुआ है वह बस थाना में खडी है जिस बस का निरिक्षण किया जायेगा जिसकी कार्रवाई अभी जारी है ।

इसके साथ ही आरटीओ बराड़ नें बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत पंचकूला के सभी स्कूलो की बसो का निरिक्षण किया जायेगा जो कि मोटर वाहन इन्सपेक्टर ब्रिजेश को शहर के स्कूलों की बसों की जांच करके सप्ताह में रिपोर्ट देनें हेतु निर्देश जारी किए गये है अगर कोई स्कूल किसी भी प्रकार के सरकार द्वारा बनाई गई सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत नियमों पर अमल नही करेगा तो उस पर मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

इसके साथ ही आरटीए बराड़ नें कहा कि जो हाल में स्कूल बस का हादसा हुआ है तो इस प्रकार का हादसा आगे किसी ओर के साथ ना हो औऱ सभी स्कूल सचांलक हरियाणा सरकार द्वारा जारी सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत हर नियमों की पालना करें औऱ किसी भी नियम को अपनानें के एक छोटी सी भी लापरवाही ना बरतें ।

इस स्कूल बस निरिक्षण के दौरान स्कूल का मैनेजर आदित्या, परिवहन निरिक्षक रविन्द्र कुमार, स्कूल का सीनियर स्टाफ व जिला परिवहन स्टाफ की टीम मौजूद रही । 

क्राईम ब्रांच नें 410 ग्राम अफीम सहित तस्कर को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 20 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एंव कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 निरिक्षक मोहिन्द्र सिह ढाण्डा के नेतृत्व मे उसकी टीम नें दिनांक 19.04.2023 को देवेन्द्रा कुमार पुत्र राम कुमार वासी गाँव नाडा साहिब पंचकूला को अवैध नशीला पदार्थ 410 ग्राम अफीम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 19.04.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए माजरी चौकं पंचकूला की तरफ मौजूद थी । तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित देवेन्द्रा कुमार जो कि पंचकूला में अवैध नशा अफीम की तस्करी करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें गांव नाडा पहुंचकर उपरोक्त व्यकित देवेन्द्रा की तलाश की गई इसके कुछ देर बाद एक व्यकित जो कि गांव नाडा साहिब पंचकूला की तरफ से आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को पुलिस नें कुछ दूर जाकर काबू कर लिया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें हेतु मौका पर थाना चण्डीमन्दिर क्षेत्र के एनडीपीएस के नोडल अधिकारी विशाल पराशर (खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी बरवाला को मौका पर बुलाया गया जो मौका पर व्यकित की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ अफीम जिसका कुल वजन 410 ग्राम बरामद किया गया । जिस अवैध नशीले पदार्थ बारे आरोपी से पुछताछ की गई । जो कोई सन्तोषजनक जवाब नही दे सका पुलिस नें आरोपी से नशीला पदार्थ बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

महगीं नस्ल के घोडे को 44 लाख रुपये में बेचकर ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 20 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रायपुररानी राजेश कुमार के नेतृत्व में 44 लाख की धोखाधडी में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मेवा सिंह पुत्र हरपाल सिंह वासी तीलवान जिला बरनाला पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित अजीत कुमार वासी सेक्टर 25 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसका गढी कोटाहा में स्टड फार्म है जहा पर वह घोडो का कारोबार करता है और खरीद बेच करता है जिसने बताया कि उसनें दिनांक 03.07.2022 एक व्यकित हरदीप सिंह वासी मानसा पंजाब से एक मारवाडी नस्ल के घोडे को लेनें के लिए 44 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था । जिसनें घोडा दिखाया और कहा कि बिल्कूल ठीक है कहा की मेरी जिम्मेवारी है अगर कोई समस्या हुई तो इसके बाद शिकायतकर्ता घोडे को लेकर आ गये जब घर पर घोडे को लेकर आए तो घोडा चलनें में परेशानी कर रहा था तभी डॉक्टर को चेक करवाया जो डॉक्टर नें कहा कि घोडे को 2 वर्ष पुरानी बीमारी है जिस बात को लेकर हरदीप सिंह से सम्पर्क किया जिसनें कोई सतोंषजनक जवाब नही दिया और डॉक्टर नें कहा कि घोडे के टेम्पोररी इन्जेक्शन लगाए हुए थे जिसका प्रभाव खत्म होनें पर घोडा चलनें में असमर्थ हो गया इसके बाद शिकायतकर्ता नें हरदीप सिंह को घोडे के फोटो व वॉयस मैसेज भेज जिसने फोन उठाना बंद कर दिया ओर फोन को स्विच ऑफ कर दिया फिर शिकायतकर्ता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि घोडे के स्वास्थय को लेकर धोखाधडी की है जो चलनें में लगडापन कर रहा है जिस घोडे की कोई कीमत नही है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 406, 420, 120-बी0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को दिनांक 18.04.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

महिलाओं पर दिए बयान पर महिला आयोग अध्यक्ष माफी मांगे : सुधा भारद्वाज

  • अध्यक्ष ने पद की गरिमा को किया भंग

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 20  अप्रैल :

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया द्वारा महिलाओं के संबंध में दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की है।
सुधा भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा महिला आयोग की अध्यक्ष का पद संवैधानिक पद है। इस पद की अपनी एक गरिमा है। आयोग का गठन महिलाओं को इंसाफ देने के लिए किया गया है लेकिन पिछले कुछ समय से देश के अन्य हिस्सों की तरह हरियाणा में संवैधानिक पदों का राजनीतिकरण हो रहा है।
सुधा भारद्वाज ने कहा कि एक तरफ महिला कोच आज भी इंसाफ के दर-दर की ठोकरे खा रही है तो दूसरी तरफ महिला आयोग की अध्यक्ष लड़कियों के संबंध में दिया गया बयान बेहद निंदनीय है। महिला कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि इस बयान को लेकर समूचे प्रदेश की महिलाओं में रोष पाया जा रहा है।
सुधा भारद्वाज ने कहा कि महिला आयोग की अध्यक्ष को अपने बयान पर मीडिया के माध्यम से स्थिति साफ करनी चाहिए। इस तरह के बयानों से अनुभवहीनता का प्रदर्शन होता है। आयोग का काम महिलाओं को इंसाफ देना तथा महिलाओं का मनोबल बढ़ाना है लेकिन शीर्ष पद पर बैठे अध्यक्ष के बयान से महिलाओं का मनोबल टूटा है।

जैन मिलन द्वारा लगाया जायेगा अक्षय तृतीया  के पावन अवसर पर 30 वां भण्डारा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 20  अप्रैल :

जैन मिलन चण्डीगढ़ द्वारा इस बार 30 वां विशाल भण्डारा दिन शनिवार, दिनांक 22-04-2023 को प्रात: 10:30 से श्री दिगम्बर जैन मन्दिर सैक्टर -27 बी चण्डीगढ़ में लगाया जायेगा। यह जानकारी जैन मिलन चंडीगढ़ के प्रधान धर्म बहादुर ने दी।

जैन मिलन चंडीगढ़ के प्रधान धर्म बहादुर ने बताया कि जैन धर्म के अनुसार जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर भगवान ऋषभदेव यानि कि आदिनाथ जी ने एक बर्ष से अधिक समय तक गहन तपस्या करने के पश्चात नगर भ्रमण विहार करते हुए हस्तिनापुर पहुँचे, यहाँ पर राजा श्रेयांश ने उन्हे  देखकर नवदा भक्ति पूर्वक पडगाहन करके भगवान की तीन परिक्रमा लगाकर तथा उनका पूजन करके व मन वचन काय की शुद्धि का निवेदन करके उस समय राजा श्रेयांश की  रसोई मे गन्ने का रस विद्यमान था जोकि भगवान आदिनाथ ने स्वीकार किया तथा जैसे ही भगवान ने आहार ग्रहण  किया  गगन मे देवताओं का समूह एकत्रित होकर रत्नों की वर्षा करने लगे,  मंदार पुष्प बरसने लगे,, मंद सुगंध पवन चलने लगी,  दुंदभि बाजे बजने लगे तथा अहोदान महादान आदि ध्वनि से आकाश गुजने लगा। जिस दिन भगवान का प्रथम आहार  हुआ था उस दिन वैशाख सुदी तृतीया थी तथा जहाँ पर भगवान का आहार होता है वहाँ पर सभी वस्तुऐं अक्षय हो जाती है तभी से अक्षय तृतीया का दिन इतना पवित्र माना जाने लगा।   इसी पावन पर्व पर जैन मिलन चण्डीगढ़ द्वारा इस बार 30 वां विशाल भण्डारा दिनांक 22-04-2023 को प्रात: 10:30 से श्री दिगम्बर जैन मन्दिर सैक्टर -27बी चण्डीगढ़ में लगाया जायेगा।

प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ की एनुअल जनरल मीटिंग शनिवार को

  • कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोपर्टी से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा
  • चुनाव प्रक्रिया की भी होगी घोषणा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 20  अप्रैल :

प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ की एनुअल जनरल मीटिंग शनिवार को सेक्टर 43 के एक होटल में आयोजित होगी। मीटिंग के चंडीगढ़, पंचकूला और जिला मोहाली की कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोपर्टी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी । यह जानकारी प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट मदन लाल गर्ग ने दी।
 प्रेसिडेंट मदन लाल गर्ग ने बताया कि एसोसिएशन की जनरल बॉडी की एनुअल मीटिंग शनिवार को आयोजित होगी।

मीटिंग के दौरान चंडीगढ़,पंचकूला और मोहाली के लगभग 450 सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मीटिंग के दौरान यहां ट्राईसिटी स्थित कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी से जुड़े विभिन्न एजेंडों पर गंभीरता से चर्चा और सलाह मशविरा किया जाएगा तो वहीं इसमौके ही आगामी कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी के चयन हेतु चुनाव प्रक्रिया ली भी घोषणा की जाएगी।

भानू में  छठवें महिला कमाण्‍डो कोर्स एवम् 100वें पुरूष कमांडो  कोर्स का हुआ समापन

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू में  छठवें महिला कमाण्‍डो कोर्स एवम् 100वें पुरूष कमांडो  कोर्स का हुआ समापन जिसमें आईटीबीपी के जवानों के साथ –साथ ब्‍यूरो ऑफ पुलिस  रिसर्च एण्‍ड डेवलपमेंट के जवानों को भी दी गई कमाण्‍डो की सिखलाई  

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  पंचकुला/रामगढ़ – 20अप्रैल :

प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकूला (हरियाणा) में दिनांक-20.अप्रैल को छठवें महिला कमाण्‍डो कोर्स एवं 100वें पुरूष कमाण्‍डों कोर्स का समापन समारोह का आयोजन किया गया।  ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, इस समारोह के मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर  राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, एवं अन्‍य पदाधिकारी तथा कमाण्‍डो कोर्स के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। 

इस कोर्स में बल की विभिन्‍न ईकाइयों से19 हिमवीरांगनाएं  एवं 91 हिमवीरों के अलावा  10 ब्‍यूरो ऑफ पुलिस  रिसर्च एण्‍ड डेवलपमेंट से 

 कर्मी सम्मिलित हुए थे। महिला कमाण्‍डों कोर्स की अवधि 6 सप्‍ताह की तथा पुरूष कमाण्‍डों  कोर्स की अवधि 10 सप्‍ताह की थी। कोर्स के दौरान इन प्रशिक्षणाथियों को कठोर प्रशिक्षण के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है । प्रशिक्षण के दौरान इन प्रशिक्षणाथियों को विभिन्‍न कौशलों के बारे प्रशिक्षण दिया गया, जैसे- हेली स्‍लेदरिंग, फायरिंग, आब्‍सटिकल, स्‍वीमिंग इत्‍यादि का कठोर प्रशिक्षण दिया गया। जो पदाधिकारी  सफलतापूर्वक इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं उन्‍हें हाई कमीशन, वीआईपी डयूटी, एनएसजी एवं दूसरे देशों में स्थित भारतीय उच्‍चायोग आदि डयूटियों में तैनात किया जाता है। पूर्व में भी भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के कमांडो ने श्रीलंका, अफगानिस्‍तान में भारतीय उच्‍चायोग में सफलतापूर्वक डयूटियां का निवर्हन किया है। 

इस कोर्स में कांस्‍टेबल बबीता मेहतो, 43वीं वाहिनी को बेस्‍ट फिजिकल, कांस्‍टेबल प्रिपांजली 53वीं वाहिनी को बेस्‍ट इन आउट डोर तथा कांस्‍टेबल पिंकी रानी, 36वीं वाहिनी को सर्वश्रेष्‍ठ महिला कमाण्‍डों तथा कांस्‍टेबल सन्‍तोष धारिवाल 36वीं वाहिनी को बेस्‍ट  फिजिकल, कांस्‍टेबल सुनील कुमार, 51वीं वाहिनी को  बेस्‍ट इन आउट डोर तथा कांस्‍टेबल संतोष कुमार बीटीसी को सर्वश्रेष्‍ठ पुरूष कमांडों घोषित किया गया।

   इस अवसर पर ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स में सफल होने पर शुभकामनाएं दी और आशा व्‍यक्‍त की कि जो आपने उच्‍च दर्जे का प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है आप लोग अपनी वाहिनियों में भी अन्‍य पदाधिकारियों को लाभांवित करेगें।फोटो सतीश सम्मानित करते हुए ईश्वर सिंह

आज पूरे देश में खेती और किसान संकट में : हुड्डा

  • पूरी तरह विफल साबित हुई है फसल बीमा योजना, सिर्फ कंपनियों को हो रहा मुनाफा- हुड्डा
  • कांग्रेस सरकार बनने पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को सौंपा जाएगा फसल बीमा का काम- हुड्डा
  • एमएसपी बढ़ोत्तरी के मामले में कांग्रेस के मुकाबले दूर-दूर तक कहीं नहीं ठहरती बीजेपी सरकार- हुड्डा
  • किसानों को स्वामीनाथन के सी2 फार्मूले पर कानूनी गारंटी के साथ एमएसपी देगी कांग्रेस- हुड्डा
  • बेमौसमी बारिश के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दे सरकार- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 20  अप्रैल :

आज पूरे देश में खेती और किसान संकट में हैं। बीजेपी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का सपना दिखाया था लेकिन उसने किसानों की आय की बजाए उसकी लागत और कर्जा कई गुना बढ़ा दिया। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह का। देश में कृषि व किसानों की हालत पर कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे हुड्डा ने कहा कि यह योजना किसानों की बजाय बीमा कंपनियों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। क्योंकि, फसल खराबे के समय किसान मुआवजे का इंतज़ार करते रहते हैं और कंपनियां मोटा मुनाफा कूटती हैं। हरियाणा में पिछले दिनों हुई बेमौसमी बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा अबतक किसानों को नहीं मिला। इस योजना के जरिए अबतक बीमा कंपनियां पूरे देश में 40 हजार करोड़ का लाभ कमा चुकी हैं।

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के रायपुर महाधिवेशन में पार्टी ने संकल्प लिया था कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सभी कमियों को दूर कर इसको नया स्वरूप दिया जाएगा। बीमा योजना का संचालन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा किया जाएगा, जो कि ‘नो-प्रॉफिट, नो-लॉस’ के सिद्धांत पर काम करेंगी। इसके लिए रिवॉल्विंग फंड का इंतजाम किया जाएगा । साथ ही इसका लाभ भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को भी दिया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज किसानों को ना मुआवजा मिल रहा है और ना एमएसपी। इसी सीजन में किसानों को अपनी सरसों और गेहूं को एमएसपी से कम रेट पर बेचने पड़ रहे हैं। उन्होंने खुद मंडियों का दौरा करके किसानों का दर्द जाना।

2018-19 के बजट में सरकार ने टॉप (TOP- Tomato, Onion and Potato) स्कीम का ऐलान किया था ताकि टमाटर, प्याज और आलू जैसी सब्जियां उगाने वाले किसानों को लाभ पहुंचाया जा सके। लेकिन आज पंजाब के किसानों की शिमला मिर्च, मध्य प्रदेश के किसानों का टमाटर, महाराष्ट्र के किसानों की प्याज और हरियाणा के किसानों का आलू बुरी तरह पिट रहा है। पिछले दिनों उन्होंने खुद कुरुक्षेत्र की मंडी का दौरा किया तो किसानों ने उन्हें बताया कि उनका आलू आज 50 पैसे प्रति किलो के रेट पर पिट रहा है। जबकि उसे उगाने की लागत ₹5-6 प्रति किलो है। इसी तरह आज सरसों किसानों को भी एमएसपी नहीं मिल पा रही है। किसान अपनी फसल को एमएसपी से 1000-1500 रुपए कम रेट पर बेचने के लिए मजबूर है।

यहीं हाल गेहूं का है। ऊपर से बेमौसमी बारिश के चलते हुए लस्टर लॉस पर सरकारी खरीद एजेंसियों से गेहूं के रेट में भारी भरकम वैल्यू कट लगाने का फैसला लिया है। जबकि सरकार को ये वैल्यू कट खुद वहन करना चाहिए और किसानों को प्रति क्विंटल 500 रुपये का बोनस देना चाहिए।

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी स्वामीनाथन आयोग के सी2 फार्मूले पर किसानों को एमएसपी देने का वादा करके सत्ता में आई थी। किसान आंदोलन के समय सरकार ने एमएसपी की लीगल गारंटी के लिए एक कमेटी बनाई थी, आज उनका कोई अता-पता नहीं है। सच्चाई यह है कि किसानों को एमसपी देने के मामले में मौजूदा सरकार कांग्रेस के सामने दूर-दूर तक कहीं नहीं ठहरती।

उदहारण के तौर पर मौजूदा सरकार के कार्यकाल में धान की एमएसपी में मात्र 6% सालाना की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि कांग्रेस कार्यकाल में 12.6 प्रतिशत बढ़ोत्तरी होती थी। इसी तरह गेहूं की एमएसपी में आज 5.5 प्रतिशत सालाना बढ़ोत्तरी हो रही है, जबकि कांग्रेस सरकार के दौरान ये बढ़ोत्तरी 12.2 प्रतिशत थी। अरहर के रेट में मौजूदा सरकार द्वारा सिर्फ 5.8 प्रतिशत तो कांग्रेस द्वारा 21.6 प्रतिशत और मूंग के दाम में बीजेपी सरकार द्वारा 5.8 प्रतिशत तो कांग्रेस सरकार द्वारा 22.8 प्रतिशत सालाना की बढ़ोत्तरी की गई। किसानों की हालत इतनी ख़राब है कि आज किसान मात्र 27 रुपये प्रतिदिन कमा रहा है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों की स्थिति सुधारने के लिए कांग्रेस उनको स्वामीनाथन आयोग के सी2 फार्मूले के तहत कानूनी गारंटी के साथ एमएसपी देगी। कांग्रेस का मानना है कि एमएसपी की दायरे को और बढ़ाकर अन्य फसलों पर भी लागू किया जाना चाहिए। अदरक, लहसुन, हल्दी, मिर्च से लेकर बागवानी तक सभी कृषि उत्पादों को गारंटीशुदा कीमत मिलनी चाहिए।

हुड्डा ने किसानों पर खतरनाक रूप से बढ़ते जा रहे कर्ज के बोझ को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। बीजेपी सरकार के दौरान किसानों पर कुल बकाया कर्ज 2021-22 में बढ़कर ₹23.44 लाख करोड़ हो चुका है, जो कि 31 मार्च, 2014 तक ₹9.64 लाख करोड़ था। यूपीए सरकार ने 2007 में किसानों के लिए ₹72,000 करोड़ की कर्ज माफी योजना को लागू किया था। कांग्रेस की राज्य सरकारें लगातार किसानों को कर्ज मुक्ति दिलाने की दिशा मे काम कर रही हैं। लेकिन बीजेपी सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल, खाद, बीज, दवाई व खेती उपकरणों पर टैक्स लगाकर किसानों की लागत बढ़ा रही है।

हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के अपने वादे को पूरा करने में फेल साबित हुई है। खेती से जुड़ी बजट में भी लगातार कटौती की जा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बजट को ₹68,000 करोड़ से घटाकर ₹60,000 करोड़ कर दिया गया। इसी तरह पीएम फसल बीमा योजना के लिए आवंटन 15,000 करोड़ से घटाकर इस साल 13,625 करोड़ रुपया कर दिया है। एफसीआई को मिलने वाली खाद्य सब्सिडी 2.14 लाख करोड़ से घटाकर 1.37 लाख करोड़ कर दी गई। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्य सब्सिडी 72,000 करोड़ से घटाकर 59,793 करोड़ कर दी गई है। मनरेगा के बजट को 73,000 करोड़ से घटाकर 60,000 करोड़ कर दिया गया है।

ग्लोरिफाई इंटरनेशनल का किड्स फैशन शो और डांस धमाका संपन्न

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 20  अप्रैल :

ग्लोरिफाई इंटरनेशनल के तत्वावधान में, ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट जीरकपुर, मोहाली में किड्स फैशन शो और डांस धमाका सीजन-2 का आयोजन हुआ, जिसमें मिस और मिसेज कैटेगरी के लिए फैशन डिजाइनरों ने भी रैंप वॉक किया।

इस अवसर पर डॉक्टर वरुण ने भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति दी I

आयोजक श्रीमती सनम गिल और दिनेश सरदाना ने कहा, “यह आयोजन हमने उभरती प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए किया। मिस शो स्टॉपर सोनाली शर्मा और मिसेज शो स्टॉपर मिसेज दिव्या सेठ के साथ-साथ ब्रांड एंबेसडर अल्फाज, अनाया शर्मा, अमनदीप कौर और मॉडल ऑफ द ईयर आयशा शेख (ट्राइसिटी की मेकअप आर्टिस्ट) ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।”

शो के को-स्पॉन्सर तरुणदीप सिंह और अमनदीप कौर ने कहा कि शो का मुख्य आकर्षण था रैंप वॉक और डांस परफॉर्मेंस। प्रतिभागियों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और मेडल दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे मूनलाइट स्कूल कैथल के संस्थापक पाला राम सैनी और रेनबो स्पेशल चिल्ड्रन एनजीओ की अध्यक्ष नैंसी घुमन। आयोजन में पंजाबी सिंगर गगन चहल, सुपर मॉडल सैम रतन, सियारा, रूपाली शर्मा और प्रीत वाली का विशेष सहयोग रहा।

आयोजन टीम में नेहा खन्ना, तरलोचन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सनी, सतविंदर कौर, एकम बोपाराय, खुशबू जैन, सोनाली शर्मा, कृष्णा, सुपर्णा बर्मन, मुकेश लकी, डिजाइनर सीमा कंसोटिया, रुचि (तितली), मनीष कुमार भारद्वाज और अमित पात्रा शामिल थे। 

कार्यक्रम के सहयोगियों में एसडीएस फोटोग्राफी, मीडिया मंत्रा पीआर एंड एडवरटाइजिंग, दिशा मार्ग, जतिंद्रा स्पोर्ट्स, मूनलाइट स्कूल कैथल, केटीएस पब्लिक स्कूल सोलन, टी एएमओ, ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट (वेन्यू प्रायोजक), गुरुदेव क्रिएशन, रूपसी मेकओवर, ऋषि डीजे, आरएमजेएम, ब्लैक कैट और जेजे फार्महाउस आदि प्रमुख हैं। शो की एंकरिंग रजनी राज और विक्रम कुमार ने की।

साध्वी सवर्ण सुधा जैन महादेव  नंदीशाला कालावाली में नामचर्चा का आयोजन

वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालावाली – 20  अप्रैल :

डेरा सच्चा सौदा सिरसा की साध संगत द्बारा सथापना दिवस के उपलक्ष्य में साध्वी सवर्ण सुधा जैन महादेव नंदीशाला कालावाली में  बलाक श्री जलालाआना साहिब की साध संगत द्बारा भव्य नाम चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की तादाद में साध संगत ने शिरकत की। नाम चर्चा में कविराज भाईयों द्बारा नाम,व सतसंग प्रथाऐ शब्दों का गुणगान किया गया।

इस अवसर पर डेरा प्रेमियों द्बारा गाय की सेवा करने में भी पूरा सहयोग करने का आशवासन दिया गया। नंदीशाला कमेटी के अध्यक्ष नरेश गर्ग ने बताया कि यहाँ पर करीब 700 से अधिक गौवंश की संभाल की जाती है। जिसके लिए तूड़ी व चारा की जरूरत रहती है  और यह सब कुछ आम लोगों के सहयोग से ही संभव हो सकता है इसके अलावा नाम चर्चा में हजूर महाराज डाक्टर संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के पवित्र वचन सुनाऐ गए।

प्रेमी सेवकसुरजीत  सिंह दादू ने साध संगत की तरफ से नंदीशाला कमेटी कालावाली का हारदिक धन्यवाद किया और कमेटी की तरफ से भी डेरा प्रेमियों  को समरिति चिन्ह दे कर सनमान किया गया औरधन्यवाद किया गया।

इस अवसर पर कालावाली मंडी के गणमान्य वयक्ति  उपस्थित थे। 

प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित को पत्र लिखकर महिला कांग्रेस चंडीगढ़ ने 10.8 करोड़ की लागत से बन रहे बस शेल्टर पर सवाल खड़े किए है

  • प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से प्रश्न किया है कि क्या नए बस शेल्टर बारिश से लोगों को आश्चर्य प्रदान कर सकते हैं क्या ? – दीपा दुबे

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 20 अप्रैल :

चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से पत्र के माध्यम से पूछा है कि शहर के विभिन्न विभिन्न क्षेत्र में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा नए बस शेल्टर बनाए जा रहे हैं जिनकी लागत 10.8 करोड़ रुपए की है।

दीपा दुबे ने प्रशासक से प्रश्न करते हुए कहा है कि चंडीगढ़ प्रशासन क्या यह जवाब दे सकता है कि 10.8 करोड़ रुपयों की लागत से तैयार हो रहे बस शेल्टर क्या  चंडीगढ़ के जनता को बारिश से बचा सकते है ? 

दुबे ने कहा कि चंडीगढ़ के नागरिक शहर की प्रगति और विकास के लिए हर साल टैक्स देते हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा नए बस शेल्टर 10.8 करोड़ की लागत से बनाना कहां तक उचित है।क्या प्रशासन के अधिकारी नए बस शेल्टर की उपयोगिता के बारे में सूचित कर सकते हैं क्या?

दीपा ने कहा कि एक तरफ तो प्रशासन पिछले 6 सालों में जो सरकारी कॉलेज मनीमाजरा में बनना था वह नहीं बनवा पाया। और प्रशासन को जमीन भी वापस नगर निगम को देनी पड़ रहे हैं। सांसद किरण खेर ने भी चुनावों में मनीमाजरा में वादा किया था की सरकारी कॉलेज खोला जाएगा मनीमाजरा की नागरिकों के लिए। लेकिन शहर की जनता का पैसा नए बस शेल्टर मैं लगाने की वजह शहर के बच्चों की पढ़ाई के संस्थान में लगाए जाए तो ज्यादा शहर के लिए लाभदाई होंगे।

दीपा ने कहा कि कुछ साल पहले शहर में बस शेल्टर बनाए गए थे जिसमें पब्लिसिटी और ऐड लगाने की प्रावधान था लेकिन देखने में यह आया था कि जो नए बस शेल्टर बनाए गए थे उनकी हालत अब सही नहीं है।

अगर प्रशासन फिर भी शहर में बस क्यू शेल्टर बनवा रहा है तो उस जगह बनवाएं जहां पर शहर के नागरिकों को जरूरत है। जैसे की पी.जी.आई. की ओ.पी.डी और पंजाब यूनिवर्सिटी का गेट नंबर 3 के बाहर बस क्यू शेल्टर का होना बहुत अनिवार्य है।

दुबे ने प्रशासन बनवारीलाल पुरोहित को कहा है कि चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों को बोलकर आप जल्द से जल्द बस शेल्टर जहां जरूरत है वहां पर बनवाएं ताकि चंडीगढ़ शहर के नागरिकों ने जो टैक्स के तौर पर सरकार को पैसे दिए हैं उसका इस्तेमाल सही ढंग से चंडीगढ़ के प्रगति और विकास के लिए किया जा सके।

अंत में दीपा दुबे ने प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से अपील की है कि शहर की प्रगति और उन्नति के लिए शहर के बच्चों के लिए पढ़ाई के अच्छे संस्थान बनाए जाए और व्यर्थ में शहर में विभिन्न विभिन्न कार्य कर कर शहर की जनता का पैसा व्यर्थ ना किया जाए।

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ से ही जीवन सार्थक होता है  : आचार्य मदन शास्त्री 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  20  अप्रैल :

सैक्टर 18 जगाधरी में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन गत 16 अप्रैल से 23 अप्रैल  तक प्रतिदिन अपराहन 3.30 बजे से सांय 7.30 बजे तक किया जा रहा है। जिसमे कथा का अमृत पान परमपूज्य आचार्य श्री मदन शास्त्री जी महाराज बद्रीनाथ धाम वाले कर रहें है। भजन रसिका अनुप्रिया बडोनी कार्यक्रम में भजन-कीर्तन द्वारा गुणगान कर रही हैं।

आयोजक विजय कक्कड़ व विख्यात शिक्षाविद डा. एम. के. सहगल ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ 16 अप्रैल को कलश यात्रा, नवग्रह पूजन, व्यास पूजन, श्रीमद् भागवत महात्म्यव गोकर्ण आख्यान के द्वारा किया गया व प्रारंभ में नारद व्यास संवाद एवं शुकदेव जी के आगमन की प्रस्तुति की गयी। उसके बाद परीक्षित जन्मोत्सव एवं पांडव स्वर्ग रोहण की प्रस्तुति  की गयी। सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन समुद्र मंथन एवं कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग मनाया गया ।

आचार्य मदन शास्त्री  ने कृष्ण जन्म का वर्णन कर श्रोताओं को भक्ति रस से भर दिया। कथा में समुद्र मंथन, वामन, नरसिंह, अंबरीष चरित्र, रामावतार और नंद महोत्सव का वर्णन किया गया। कथा प्रसंग में श्री राम अवतार का  वर्णन करते हुए कहा गया कि भगवान कभी जन्म नहीं लेते, अवतार धारण करते हैं, प्रकट होते हैं और प्रकट वहीं होते हैं जो पहले से विद्यमान हो। उन्होंने बताया कि विश्वास से कथा सुनने से और सीख को धारण करने से  जीवन का सुधार संभव है व कथा श्रवण करने से सभी दुख दूर हो जाते हैं।

उन्होंने  कहा कि आज के समय की यह विशेष आवश्यकता है कि हर घर में मर्यादा पुरुषोत्तम राम व श्री कृष्ण अवतरित हों। उनके नैतिक मूल्यों की स्थापना हो। समुद्र मंथन का प्रसंग सुनाते हुए कहा गया  कि सात्विक वृत्ति से ही अमृत प्राप्त किया जा सकता है, क्षीर सागर सात्विकता का प्रतिक है। अनुप्रिया बडोनी द्वारा कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किये गए। पांडाल में मौजूद श्रद्धालु कृष्ण जन्म पर झूम उठे और हर कोई भक्ति में लीन दिखाई दिए। अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

 बहुत बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान आयोजक सतप्रकाश कक्कड़, विजय कक्कड़, अंजू कक्कड़, प्रत्यूष कक्कड, भावुक कक्कड़, विकास कक्कड़ व समाज के  गणमान्य व्यक्ति विशेष रुप से उपस्थित रहे।