गुजरात के नरोदा दंगे के सभी 86 आरोपी बरी

28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद शहर के पास नरोदा गांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा में 11 लोग मारे गए थे। इस केस में गुजरात सरकार की पूर्व मंत्री और भाजपा नेता माया कोडनानी, बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी और विश्व हिंदू परिषद के नेता जयदीप पटेल समेत 86 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। जज एसके बक्शी की अदालत ने 16 अप्रैल को इस मामले में फैसले की तारीख 20 अप्रैल तय की थी। सभी आरोपी जमानत पर थे। साल 2010 में शुरू हुए मुकदमे के दौरान दोनों पक्ष ने 187 गवाहों और 57 चश्मदीद गवाहों से जिरह की। लगभग 13 साल तक चले इस केस में 6 जजों ने लगातार मामले की सुनवाई की।

गुजरात के नरोदा दंगे के सभी 86 आरोपी बरी, 11 हत्याएं हुई थी, 21 साल बाद आया फैसला, बाबू बजरंगी-माया कोडनानी पर भी इल्जाम था

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अहमदाबाद – 20 अप्रैल :

 गुजरात के गोधरा में फरवरी 2002 में ट्रेन को जलाने के अगले दिन हुए नरोटा नरसंहार के सभी आरोपियों को अदालत ने बरी कर दिया है। अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को भाजपा की पूर्व मंत्री समेत सभी आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं होने के चलते बरी कर दिया है। गत 16 अप्रैल को अहमदाबाद स्पेशल कोर्ट के जज एसके बख्शी ने इस मामले में 20 अप्रैल को फैसला सुनाने की तारीख तय की थी। इसके लिए जमानत पर चल रहे सभी आरोपियों को अदालत में बुलाया गया था। गुरुवार को जज ने फैसले में कहा कि इस मामले में अभियोजन पक्ष आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश नहीं कर पाया है, इसलिए सभी को बरी किया जाता है। हालांकि पीड़ित पक्ष के वकीलों ने फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देने की बात कही है। 5 पॉइंट्स में जानिए इस मुकदमे के बारे में सबकुछ।

28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद शहर के पास नरोदा गांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा में 11 लोग मारे गए थे। इस केस में गुजरात सरकार की पूर्व मंत्री और भाजपा नेता माया कोडनानी, बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी और विश्व हिंदू परिषद के नेता जयदीप पटेल समेत 86 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इनमें से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। एक आरोपी प्रदीप कांतिलाल संघवी को पहले ही सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था।

जज एसके बक्शी की अदालत ने 16 अप्रैल को इस मामले में फैसले की तारीख 20 अप्रैल तय की थी। सभी आरोपी जमानत पर थे। साल 2010 में शुरू हुए मुकदमे के दौरान दोनों पक्ष ने 187 गवाहों और 57 चश्मदीद गवाहों से जिरह की। लगभग 13 साल तक चले इस केस में 6 जजों ने लगातार मामले की सुनवाई की।

नरोदा पाटिया नरसंहार के बाद पूरे गुजरात में दंगे फैल गए थे।

गोधरा कांड के अगले दिन यानी 28 फरवरी को नरोदा गांव में बंद का ऐलान किया गया था। इसी दौरान सुबह करीब 9 बजे लोगों की भीड़ बाजार बंद कराने लगी, तभी हिंसा भड़क उठी। भीड़ में शामिल लोगों ने पथराव के साथ आगजनी, तोड़फोड़ शुरू कर दी। देखते ही देखते 11 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया।

इसके बाद पाटिया में भी दंगे फैल गए। यहां भी बड़े पैमाने पर नरसंहार हुआ। इन दोनों इलाकों में 97 लोगों की हत्याएं की गई थीं। इस नरसंहार के बाद पूरे गुजरात में दंगे फैल गए थे। इस मामले में SIT ने तत्कालीन भाजपा विधायक माया कोडनानी को मुख्य आरोपी बनाया था। हालांकि इस मामले में वे बरी हो चुकी हैं।

माया कोडनानी ने खुद पर लगे आरोपों पर कहा था- दंगे वाले दिन सुबह के वक्त वह गुजरात विधानसभा में थीं। दोपहर में वे गोधरा ट्रेन हत्याकांड में मारे गए कारसेवकों के शवों को देखने के लिए सिविल अस्पताल पहुंची थीं। जबकि कुछ चश्मदीद ने कोर्ट में गवाही दी थी कि कोडनानी दंगों के वक्त नरोदा में मौजूद थीं और उन्हीं ने भीड़ को उकसाया था।

साल 2002 के दंगों के एक केस में हाईकोर्ट माया कोडनानी को बरी भी कर चुका है। बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी की सजा को आजीवन कारावास से कम कर 21 साल कर दिया था। इस मामले में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष और मौजूदा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी माया कोडनानी के लिए बचाव पक्ष के गवाह के रूप में पेश हुए थे।

शाह ने बयान दिया था कि पुलिस उन्हें और माया को सुरक्षित जगह ले गई थी क्योंकि गुस्साई भीड़ ने अस्पताल को घेर लिया था।

2002 में गुजरात के गोधरा स्टेशन पर एक दुखद घटना हुई थी। अहमदाबाद जाने के लिए साबरमती एक्सप्रेस गोधरा स्टेशन से चली ही थी कि किसी ने चेन खींचकर गाड़ी रोक दी और फिर पथराव शुरू हो गया। बाद में ट्रेन के S-6 कोच में आग लगा दी गई। कोच में अयोध्या से लौट रहे 59 तीर्थयात्री थे, सभी की मौत हो गई थी।

गोधरा कांड के बाद भड़के दंगों में एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे, जिनमें 790 मुसलमान और 254 हिंदू थे। गोधरा कांड के एक दिन बाद 28 फरवरी को अहमदाबाद की गुलबर्ग हाउसिंग सोसाइटी में बेकाबू भीड़ ने 69 लोगों की हत्या कर दी थी। इन दंगों से राज्य में हालात इस कदर बिगड़ गए कि स्थिति काबू करने के लिए तीसरे दिन सेना उतारनी पड़ी।

भारतीय मानक ब्यूरो तथा पाई अकैडमी द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया : प्रियंका पूनिया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20अप्रैल :

आज पंचकूला के सेक्टर 21 स्थित शहीद चंद्र शेखर आज़ाद सामुदायिक केंद्र में भारतीय मानक  ब्यूरो तथा पाई अकैडमी द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें इसमें भारतीय मानक ब्यूरो चंडीगढ़ के एस्टिटेंट डायरेक्टर श्री हर्ष सोनाकर ने सोने के आभूषणों पर हॉलमार्क तथा बिस मार्क के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। इसमें सेक्टर के पार्षद सुनीत सिंगला,पाई अकेडमी पंचकुला की फ़ाउंडर प्रियंका पुनिया , भारत विकास परिषद से श्री जयपाल गर्ग ,सेक्टर 21 के आरएसडबलु के प्रधान डॉक्टर महेन्द्र कंबोज, निर्माण घर के संचालक तथा उद्योगपति मुकेश गोयल तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बताया की आज के समय में उपभोक्ता के जागरूक होने कि साथ साथ सरकार को भी बिना मानक की वस्तुओं के उत्पादन तथा बिक्री पर शिकंजा कसने की ज़रूरत है। मुकेश गोयल ने सुझाव दिया कि बिना मानक की वस्तुओं की बिक्री को जीएसटी से जोड़कर नियंत्रित किया जा सकता है । पार्षद सुमित सिंगला ने बीआईएस के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम की संचालिका अंशिका ने बताया कि भारत मानक ब्यूरो उपभोक्ताओं को जागरूक करने वाली इस तरह की कार्यशालाओं का समय समय पर आयोजन करता रहता है ।

वाल्मीकि समाज के निमन्त्रण पर भगवान वाल्मीकि भवन पहुँचे जजपा शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20अप्रैल :

आज हरियाणा वाल्मीकि महासभा के पदाधिकारियों के निमन्त्रण पर पंचकूला जजपा शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग सेक्टर 12 ऐ पंचकुला में स्थित भगवान वाल्मीकि भवन पहुँचे तथा भगवान वाल्मीकि के चरणों में शीश निवाया। हरियाणा वाल्मीकि महासभा के पदाधिकारियों ने जजपा  शहरी जिला प्रधान ओपी  सिहाग व उनके साथ आए जजपा नेता के सी भारद्वाज, रजत  पारवाला तथा राजीव गुज्जर का स्वागत किया।  इस अवसर पर जजपा जिला अध्यक्ष ने भवन की मौजूदा हालत बारे जानकारी ली तथा जीर्णोद्धार करने बारे विचार विमर्श किया। सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों राजेन्द्र लौट,जसवीर जस्सी,जिले सिंह ने बताया कि इस भवन का नीव पत्थर 15 अक्टूबर 2000 में तत्कालीन सांसद डॉ अजय सिंह चौटाला के कर कमलों द्वारा रखा गया था। उन्होंने आगे बताया कि इतने साल बीतने के बाद भी इस भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है तथा भवन की हालत अच्छी नहीं है। 

जजपा जिला अध्यक्ष सिहाग ने सभा के पदाधिकारियों के साथ इस भवन में घूम कर जर्जर हालत का जायजा लिया तथा इस की मरम्मत व बचे हुए निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए यथा संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वो शीघ्र ही सभा के पदाधिकारियों के साथ इस बारे सरकारी सहायता हेतू  उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला से मिलेंगे। 

हरियाणा वाल्मीकि महासभा के पदाधिकारियों  ने आगामी 1मई 2023 को मजदूर दिवस मनाने के लिए  जजपा  जिला अध्यक्ष  सिहाग  के समक्ष हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री अनूप धानक को मुख्य अतिथि  के रूप मे बुलाने बारे आग्रह किया तथा मजदूर दिवस इसी भवन के प्रांगण में मनाने बारे निर्णय लिया। जजपा जिला अध्यक्ष ने शीघ्र ही राज्य मंत्री अनूप धानक से मिलकर उनको मजदूर  दिवस के अवसर पर पंचकूला बुलाने बारे निमन्त्रण देने का आश्वासन दिया।  

इस अवसर पर हरियाणा वाल्मीकि महासभा के पदाधिकारी प्रेम मलिक पूर्व पार्षद, कृष्ण कुमार वाल्मीकि, जोगिंदर सिंह, मगत राम आदि पदाधिकारी हाजिर थे।

चण्डीगढ़ नगर निगम में नॉमिनेटेड काउंसलर के चयन को उच्च न्यायालय में चुनौती

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 20  अप्रैल :

चण्डीगढ़ नगर निगम मैं नॉमिनेटेड काउंसलर नियुक्ति हेतु समाजसेवी जसपाल सिंह ने अपने वकील मनदीप के. साजन के माध्यम से पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर दी है जिस पर आगामी 3 अगस्त को सुनवाई होगी। इस केस की सुनवाई के लिए माननीय उच्च न्यायालय ने तारीख निर्धारित करते हुए चंडीगढ़ प्रशासन के संबंधित अधिकारियों व सभी नॉमिनेटेड पार्षदों को पेश  होने के लिए कहा है।

याचिका के मुताबिक पिछले 25 वर्ष का इतिहास है कि चंडीगढ़ नगर निगम में नॉमिनेटेड और चुनाव जीतकर आने वाले पार्षद एक साथ शपथ ग्रहण करते रहे हैं । साथ ही साथ महापौर, उपमहापौर व वरिष्ठ उप महापौर का चुनाव भी नॉमिनेटेड पार्षदों के नॉमिनेशन के बाद होता रहा है लेकिन इस बार यह इतिहास बदल गया है ।

नॉमिनेटेड पार्षद के मनोनयन के लिए प्रशासन के पास काफी संख्या में दावेदारियां पहुंची थी। अप्रैल 2022 के दौरान प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस व पटवारी के माध्यम से जांच के बाद जसपाल सिंह सहित 32 आवेदकों के नाम शॉर्टलिस्ट करके प्रशासक चंडीगढ़ के पास भेज दिए थे। इसी शॉर्ट लिस्ट में से 9 नॉमिनेटेड पार्षद होने चाहिए थे लेकिन कानून को व संविधान को ठेंगा दिखाते हुए सरकार मनमानी की है ।

विधिवत कानूनी तौर पर तैयार शॉर्टलिस्ट को नजरअंदाज करके बाहर से 9 नॉमिनेटेड पार्षद मनोनीत किए गए, कानून को व संविधान को ठेंगा दिखाते हुए सरकार ने मनमानी की है।  

फ़तेहगढ़ साहिब में महिला का ‘मानव बलिदान’ करने की कोशिश के दोष अधीन दो व्यक्ति गिरफ़्तार

  • मुलजिम रातों-रात अमीर बनना चाहते थे, तांत्रिक ने ’मानव बलिदान’ करने के लिए उकसाया : आई. जी. पी. गुरप्रीत भुल्लर
  • पीड़ित खतरे से बाहर, पी. जी. आई. में उपचाराधीन : एस. एस. पी. रवजोत ग्रेवाल
  • पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच अनुसार पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 20अप्रैल :

पंजाब सरकार पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्धता को दोहराते हुये पंजाब पुलिस ने आज दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार करके एक अधेड़ उम्र की महिला के ’मानव बलिदान’ की कोशिश सम्बन्धी सनसनीखेज़ मामले को सुलझा लिया। उक्त दोषियों की तरफ से अमीर बनने की इच्छा रखते हुये जादू-टोने के हिस्से के तौर पर पीड़ित महिला का कत्ल करने की कोशिश की गई थी।

रोपड़ रेंज के इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पकड़े गए दोनों मुलजिमों की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ कीपा और जसवीर सिंह उर्फ जस्सी, दोनों निवासी गाँव फिरोजपुर, फ़तेहगढ़ साहिब के तौर पर हुई है। पुलिस ने मुलजिमों के कब्ज़े में से जुर्म में इस्तेमाल किया एक हीरो डीलक्स मोटरसाईकल (पीबी बी 2187) और हंसिया भी बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार फ़तेहगढ़ साहिब के गाँव फरौर की एक 50 साला महिला बलवीर कौर बुधवार प्रातः काल गाँव फिरोजपुर में नहर के नज़दीक खेतों में बुरी तरह ज़ख़्मी हालत में पड़ी मिली थी। पीड़िता अब खतरे से बाहर है और वह पी. जी. आई. चंडीगढ़ में उपचाराधीन है।

प्रैस को संबोधन करते हुये आई. जी. पी. गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दोनों दोषी सरकस के कलाकार थे और अलग-अलग गाँवों में जाकर साइकिल शो करते थे। उन्होंने बताया कि मुलजिम कीपा और जस्सी की मुलाकात बलवीर कौर के साथ उसके लड़के धर्मप्रीत के द्वारा हुई थी, जिसकी करीब आठ महीने पहले गाँव फरौर में शो दौरान इनके साथ दोस्ती हुई थी।

प्राथमिक तफ्तीश संबंधी और ज्यादा जानकारी देते हुये ऐस. ऐस. पी. फतहेगढ़ साहिब डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि दोनों मुलजिम अमीर बनने के इच्छुक थे और एक ’तांत्रिक’ के संपर्क में आए, जिसने उनको एक महिला का ’मानव बलिदान’ करने के लिए उकसाया।

उन्होंने बताया कि मुलजिम कीपा और जस्सी ने मंगलवार को बलवीर कौर को तांत्रिक के पास माथा टेकने के बहाने बुलाया और उसका कत्ल करने के लिए उसे गाँव फिरोजपुर की एक सुनसान जगह पर ले गए, जहाँ उन्होंने हंसिये से महिला पर हमला कर दिया, जिस कारण उसकी गर्दन और शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोटें लगीं।

एस. एस. पी. रवजोत कौर ने कहा कि गाँव वासियों से मिली जानकारी के उपरांत पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच शुरू कर दी और दोनों मुलजिमों को गिरफ़्तार कर लिया।

बताने योग्य है कि एफ. आई. आर नं. 38 तारीख़ 09. 04. 2023 को भारतीय दंड संहिता (आई. पी. सी.) की धारा 307 और 34 के अंतर्गत थाना फ़तेहगढ़ साहिब में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वार्ड 19 के आधिकारिक कार्यालय का शुभारम्भ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 20  अप्रैल :

वार्ड नं. 19  की पार्षद नेहा मुसावत ने रामदरबार स्थित कम्युनिटी सेंटर में अपने नए वार्ड ऑफिस का उद्घाटन किया। IS अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नेहा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से अपने घर से वार्डवासियों का सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अब वार्ड के आधिकारिक कार्यलय से भी सेवा जारी रहेगी।

इस मौके पर एक ज़रूरतमंद परिवार की राशन देकर मदद भी की।

पीठासीन अधिकारी हुए बीमार, नहीं हो पाया अविश्वास प्रस्ताव चुनाव

  • नगरपालिका उपाध्यक्ष के अविश्वास पस्ताव मेश्रीनिवास गोयल की दिखी ताकत राज्यमंत्री पड़े कमजोर 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 20  अप्रैल :

काफी लंबे समय से नगरपालिका के उपाध्यक्ष को बदले ले जाने को लेकर चर्चाएं चल रही थी आखिरकार  अविश्वास प्रस्ताव के लिए 9 पार्षद तथा चेयरमैन ने अपने हस्ताक्षर किए और उपायुक्त को लगभग 1 माह पूर्व पत्र सौंपा उपायुक्त ने हस्ताक्षरो की जांच उपरांत चुनाव के लिए समय दिया। आज 20 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे का समय पार्षदों को अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए चुनाव का दिया गया था ।लेकिन पीठासीन अधिकारी ही चुनाव करवाने के लिए नहीं पहुंचे। जिससे चुनावी प्रक्रिया उसी जगह बस स्टैंड कर गई हालांकि गत दिनों हुई है चर्चाएं चल रही थी थी चेयरमैन खेमा अविश्वास प्रस्ताव लाने में असफल हो रहा है क्योंकि उपाध्यक्ष राज्य मंत्री के पक्ष से हैं और जजपा के ही सतवंत सिंह लोटे ने उपाध्यक्ष को गिराने के लिए अपनी सहमति जताई थी तभी नौ पार्षद पूर्ण हो पाए थे। वही आज सूत्रों की माने तो मंत्री ने नगरपालिका उपाध्यक्ष हरीश गर्ग की कुर्सी बचाने के लिए पार्षदो को भ्रमण के लिए भेजा था। ताकि हरीश गर्ग की कुर्सी बची रहे।लेकिन आज चुनावी प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी को बीमार हो गए जिस कारण चुनाव नहीं हुआ ।लेकिन बाजार में इस बात की चर्चा रही की पीठासीन अधिकारी को बीमार होने के लिए पहले ही चंडीगढ़ से संकेत मिल गए थे जिस कारण बीमार हुए। वही इस मामले में भाजपा नेता एवं हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल की जीत और उनका आशीर्वाद है। इस मामले को लेकर उकलाना में पूरी तरह चर्चाएं भी है और कहा जा रहा है कि श्रीनिवास गोयल भाजपा भीष्म पितामह की पूर्ण रूप से भूमिका अदा कर रहे हैं।

 पीठासीन अधिकारी व उप मंडल अधिकारी अशवीर नैन से बात की गई तो उन्होंने बताया उनका स्वास्थ्य खराब है जिस कारण वह नहीं पहुंच पाए और आगामी तिथि स्वस्थ होने पर बता दी जाएगी।

चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे शहरी जजपा अध्यक्ष एवं पार्षद सतवंत सिंह लोटे ने कहा कि चुनाव अधिकारी ही नहीं आए कैसे होगा? जब चुनाव अधिकारी आएंगे हम पहुंच जाएंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष सुशील साहू वाला जब सतवंत सिंह लोटे की गाड़ी में पहुंचे और मात्र 2 मिनट बाद ही नगरपालिका से बाहर आए और चुनाव अधिकारी नहीं आए हैं उन्होंने अपने समर्थन में 10 पार्षद होने का दावा किया और कहा कि 6 पार्षद एक घर में रुके हुए हैं जब भी जरूरत होगी तभी वह पहुंच जाएंगे।  उनका स्वास्थ्य खराब है और सीजन का समय है ज्यादा समय हम नहीं रुक सकते जरूरत होगी तभी पहुंच जाएंगे।

युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 20अप्रैल :

चंडीगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने सेक्टर 54 के आदर्श कॉलोनी में युवाओं के साथ बैठक की। इस दौरान 18 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस में विश्वास जताते हुए हाथ का दामन थामा। युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव मंजू, नगर निगम पार्षद गुरप्रीत सिंह और उपाध्यक्ष दीपक लुबाना ने सभी युवाओं को पटका पहनाकर सम्मानित किया।

पार्षद गुप्रीत सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चंडीगढ़ क्षेत्र में कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान है। खासकर युवाओं में ज्यादा रोष है कहा कि रोजगार न होने से बेरोजगार युवा इधर-उधर भटक रहा है।वही मंजू टंगोर ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी किसी एक राजनीतिक दल के लोगों को परेशान नहीं कर रही है। बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है। तभी लोग कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं।

दीपक लुबाना ने कहा कि नए जुड़े कार्यकर्ता अपने अपने एरिया में कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे।

पनाश-11 में बीएससी अंतिम वर्ष की जसलीन कौर बनी शो स्टॉपर

  • फैशन शो में छात्राओं ने क्रिएटिविटी को किया प्रदर्शितः डाॅ मीनू जैन


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  20  अप्रैल :

डीएवी गल्र्स काॅलेज में फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से पनाश-11 फैशन शो का आयोजन किया। मिसेज यूनिवर्स 2017 प्रतियोगिता में फाॅर्थ रनरअप माॅडल श्वेता अटवाल विशिष्ठ अतिथि रहीं। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन, गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष पारूल सिंह व फैशन डिजाइनिंग विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। निर्णायक मंडल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के होम साइंस विभाग की प्रोफेसर डा. तरविंद्र कौर व डोली लांबा शामिल रहीं। शो स्टॉपर बीएससी फैशन डिजाइनिंग अंतिम वर्ष की छात्रा जसलीन कौर रहीं। इस दौरान राष्ट्र स्तरीय माॅडलिंग प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें डीएवी गल्र्स काॅलेज, एमएलएन काॅलेज, जीएनजी काॅलेज व गुरूनानक काॅलेज आॅफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने इंडो वेस्टर्न परिधान को प्रदर्शित किया। फैशन शो में पांच राउंड हुए, जिसमें 100 छात्राओं ने भाग लिया।


डाॅ मीनू जैन ने कहा कि फैशन शो में छात्राओं ने खुद तैयार की गई ड्रेसिज को प्रदर्शित किया है। फैशन शो के जरिए छात्राओं ने अपनी क्रिएटिविटी व इनोवेशन को प्रदर्शित किया। रैंप पर छात्राएं आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं। विभाग की छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर काॅलेज का नाम रोशन कर रही है।


श्वेता अटवाल ने कहा कि डेªसिज के जरिए छात्राओं ने संस्कृति की झलक प्रस्तुत की है। फैशन शो के जरिए छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।


फैशन डिजाइनिंग विभाग की प्राध्यापिका मंजीत कौर ने बताया कि फैशन शो के पहला राउंड द  पेपर मैजिक रहा। छात्राओं ने अखबार से बने परिधान को प्रदर्शित किया। दूसरे राउंड नूरानियत में छात्राओ ंने पारंपरिक परिधान को प्रदर्शित किया। तीसरे राउंड ग्लोइंग बड्र्स में छात्राओं ने फैदर और सिक्वेंस से तैयार परिधान पहनकर रैंप पर उतरीं। चैथा राउंड में हिडंन असेंस रहा, जिसमें छात्राओं ने परिधान पर फूलों के प्रिंट दर्शाए। पांचवां राउंड फैशन फाॅक टेल्स रहा। जिसमें रैटरो लुक को दर्शाया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में को-ओडिनेटर डाॅ मीनू गुलाटी, निधि छाबडा, हरप्रीत कौर, उर्वशी कांबोज, महक व अराधना ने सहयोग दिया।


इस प्रकार रहे परिणाम-


माॅडलिंग प्रतियोगिता में एमएलएन काॅलेज की टीम ने पहला स्थान अर्जित किया। जबकि डीएवी गल्र्स काॅलेज की टीम ने दूसरा तथा जीएनजी काॅलेज की टीम ने तीसरा स्थान अर्जित किया। विजेता टीम को क्रमशः 11 हजार, सात हजार व  पांच हजार नगद  पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित कियरा गया। गुरू गोबिंद सिंह काॅलेज आॅफ फाॅर्मेसी की टीम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।


द पेपर मैजिक राउंड में  साक्षी को बेस्ट माॅडल व नंदिनी को बेस्ट डिजाइनर के खिताब से नवाजा गया। नूरानियत राउंड में लक्ष्मी को बेस्ट माॅडल व  साक्षी को डिजाइनर चुना गया।

ग्लोइंग बड्र्स राउंउ में कीर्ति को बेस्ट माॅडल व साक्षी को बेस्ट डिजानर खिताब प्रदान किया गया। हिडंन असेंस राउंड में इशिता को बेस्ट माॅडल तथा सुरभी को बेस्ट डिजाइनर के खिताब से नवाजा गया। फैशन फाॅक टेल्स राउंड में काजल को बेस्ट मॉडल व गगन को बेस्ट डिजाइनर के खिताब से नवाजा गया।

पूर्व चेयरमैन रणधीर धीरू के प्रयास लाए रंग, जल्द होगा बिछपड़ी-जेवरा रोड का निर्माण शुरू

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  –  20  अप्रैल :

बिछपड़ी से जेवरा को जाने वाला रोड जो पिछले काफी समय से खस्ता हालत में था और लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया था, की हालत अब जल्द ही सुधर जाएगी। इस रोड के निर्माण को लेकर पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू के प्रयास रंग लाने जा रहे हैं। अगले करीब एक सप्ताह में इस रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा।

पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि गांव बिछपड़ी से जेवरा को जाने वाला रोड जिसकी लंबाई करीब तीन किलोमीटर है, उसमें से करीब डेढ़ किलोमीटर रोड काफी खस्ता हालत में था। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस रोड पर पिछले काफी समय से वाहनों का आवागमन लगभग बंद हो गया था। वहीं गांव बिछपड़ी की फिरनी पर हमेशा गंदा पानी भरा रहता था, जिसके चलते गांव के लोगों के लिए वहां से गुजरना भी मुश्किल हो रहा था। ग्रामीणों की इस समस्या की उनको जानकारी मिली तो उन्होंने इसको लेकर करीब तीन माह पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और उनको ग्रामीणों की समस्या से अवगत करवाया, जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द इसका समाधान करवाने का आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद इसको लेकर कार्यवाही शुरू हो गई।

इसके अलावा उन्होंने पीडब्यूडी बीएंडआर के अधिकारियों से मुलाकात कर इस रोड का जल्द निर्माण करवाने को लेकर मांग उठाई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद विभाग ने इस रोड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी और अब इस रोड के निर्माण को मंजूरी मिल गई है।

उन्होंने बताया कि इस डेढ़ किलोमीटर लंबे रोड के निर्माण को लेकर ठेकेदार को टेंडर अलॉट कर दिया गया है और इसका निर्माण कार्य अगले करीब एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रोड के निर्माण पर करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि टेेंडर के तहत बिछपड़ी की फिरनी में इंटरलॉकिंग ब्लॉक लगेंगी व दोनों तरफ पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण किया जाएगा। बाकी का रोड तारकोल बजरी से बनाया जाएगा।

पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि इस रोड के निर्माण को लेकर आज भी उनकी मुलाकात कार्यकारी अभियंता बीएंडआर सचिन भट्टी, एसडीओ राठी व जेई महेंद्र से हुई। अधिकारियों ने बताया कि इस रोड का टेंडर अलॉट कर दिया गया है और करीब एक सप्ताह बाद इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। वहीं इस रोड का जल्द निर्माण होने की जानकारी जब गांव बिछपड़ी के ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने इसके लिए पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू का आभार व्यक्त किया।