मंडी कालावाली की अतिरिक्त अनाज मंडी से लोकल गेहूं सांवतखेड़ा के गोदामों में भेजने के विरोध में एफसीआई के मजदूरों ने अतिरिक्त अनाज मंडी के गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपना रोष व्यक्त किया
मजदूरों की अगुवाई एफसीआई के प्रधान अमरजीत सिंह कर रहे थे मजदूरों ने कहा कि कालावाली के गोदाम खाली हैं अधिकारी ठेकेदारों व बड़े घरानों को लाभ देने के लिए मंडी में पड़ा गेहूं कालावाली से साँवतखेड़ा भेज रहे हैं उन्होंने कहा कि मजदूर भूख से मरेंगे क्योंकि गोदामों में गेहूं नहीं होगा तो स्पेशल रेलगाड़ी कैसे लगेगी जब स्पेशल रेलगाड़ी नहीं लगेगी तो हमारा काम बंद हो जाएगा एफसीआई के मजदूर व उनके बच्चे भूख से मरेंगे उन्होंने कहा कि वे 2024 में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ वोटिंग करेंगे उन्होंने कहा कि जो सरकार उन्हें भूख से मारने का इंतजाम कर रही है उनकी क्या लगती है
सूचना मिलने पर एफसीआई और हैफड़ के मैनेजर व कालावाली पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों से बातचीत की मजदूरों ने कहा कि उनका माननीय पंजाब एवं हाई कोर्ट में केस चल रहा है लेकिन फिर भी अधिकारी मनमानी कर रहे है अधिकारियों की ओर से मजदूरों को 5 दिन का समय दिया जाए कि समस्या का समाधान कर दिया जाएगा 5 दिन तक कालावाली से माल बाहर नहीं भेजेंगे मजदूरों ने चेतावनी दी है कि 5 दिन बाद फैसला उनके हक में नहीं दिया मजदूर सख्त कदम उठाएंगे
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230429-WA0015.jpg5041120Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-29 15:08:372023-04-29 15:10:58कालावाली मंडी से गेहूं साँवतखेड़ा भेजने पर मजदूरों ने दिया धरना
छछरौली बाल देख संस्थानों और ओपन शेल्टर होम यमुनानगर के वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खूब दम ख़म दिखाया खेल प्रतियोगिता का आयोजन छछरौली खेल प्रांगण और ओपन शेल्टर होम में किया गया छछरौली खेल प्रांगण में उपमंडल अधिकारी बिलासपुर जसपाल गिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बलजीत कौर ने बताया की महिला एवं बाल विकास की और से आजादी का अमृतमहोत्सव के तहत बाल देख रेख संस्थानों के बच्चों की विभिन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने लॉन्ग जम्प, कबडी, खो खो, बैडमिंटन, वॉलीबाल, दौड़, कैरम, चैस प्रतियोगिता में भाग लिया विजयी प्रतिभागियों को मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी बिलासपुर जसपाल गिल की और से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में खेल जगत में नाम रोशन करने वाली ख़ुशी आल इंडिया स्तर पर गोल्ड विजेता और हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल विजेता बुलबुल ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। खिलाडियों को खेलों के लिए सही प्रेक्टिस आहार और दिनचर्या का पालन करना होगा बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने बच्चों खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने और मेहनत के साथ अभ्यास करने के लिए कहा वही मुख्यातिथि ने सभी बच्चों को खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित किया उन्होंने कहा खेलों में युवा अच्छा प्रदर्शन कर रहे और देश का नाम शिखर पर जा रहा है खेलों में भाग लेने से उत्साह और मनोबल बढ़ता है।
मौके पर कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा, डॉ वागीश, ऑफिसर इंचार्ज सर्वजीत सिंह सिबिया, संरक्षण अधिकारी आँचल त्यागी और अन्य मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230429-WA0064.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-29 14:37:102023-04-29 14:37:56बाल देख रेख संस्थानों के आजादी अमृतमहोत्सव अंतर्गत खेल उत्सव का हुआ आयोजन
शहर के सभी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का एक मत से मानना था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला 1 से 30 सेक्टर तक है तो 30 के बाद वाले सेक्टर की रजिस्ट्री क्यों रुकी हुई है चंडीगढ़ प्रशासन क्यों मौन है , और इससे प्रशासन को भी राजस्व का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है।
चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयर होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन ने गुहार लगाकर चंडीगढ़ की सभी एसोसिएशन को किया एकजुट। सभी एसोसिएशन ने सहमति जताते हुए हेरिटेज कमेटी से सेक्टर 10 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाए जाने की अपील प्रशासक से की साथ ही सभी एसोसिएशन ने एकमत से कहा कि चंडीगढ़ शहर में शेयर वाइज रजिस्ट्री हमारा संवैधानिक अधिकार है उसे किसी कीमत पर छीना न जाए।
चंडीगढ़ की लगभग सभी एसोसिएशन हुई एकत्र एक छत के तले , चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कन्सलटेन्ट एसोसिएशन करॉफेड , चंडीगढ़ व्यापार मंडल,फ़ासवेक व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लकी व भाजपा के उपाध्यक्ष देवेंद्र बबला भी इस मीटिंग में शामिल रहे ।
इन नेताओं ने भी एक मत से सभी एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि उनको जल्द ही प्रशासक से मिलवा कर समस्या का समाधान किया जाएगा। मीटिंग की शुरुआत से पहले पंजाब के बाबा बोहड़ प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी गई।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/Screen-Shot-2023-04-29-at-4.55.18-PM-1.png365774Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-29 14:20:412023-04-29 14:22:45चंडीगढ़ की हेरिटेज कमेटी से बाहर किये जायें शेयर वाइज रजिस्ट्री केस के सुप्रीम कोर्ट में शिकायतकर्ता : सेक्टर 10 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी व अन्य
लाहौरिया चौक से लेकर मिल गेट तक की सड़क के निर्माण की मांग को लेकर मिल गेट संघर्ष समिति का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना को कांग्रेस नेता भूपेंद्र गंगवा, छतरपाल सोनी, रोहित राड़ा, दिनेश पूनिया, आम आदमी पार्टी के नेता दलबीर किरमारा व मनोज राठी ने समर्थन दिया।
धरना को संबोधित करते हुए मिल गेट संघर्ष समिति के संयोजक सुनील शर्मा ने कहा कि मंत्री डा. कमल गुप्ता, विधायक जोगीराम सिहाग तथा मेयर गौतम सरदाना विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन उनके विकास के दावे खोखले साबित हुए हैं। इसी का उदाहरण मिल गेट सड़क है।
उन्होंने कहा कि मिल गेट की सड़क पिछले 7 साल से टूटी हुई है, लेकिन विधायकों और मेयर ने इसकी सुध लेने और इसकी हालत सुधारने की जहमत तक नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष की नाकामी और प्रशासन की उपेक्षा के कारण आज क्षेत्र के लोग आंदोलन करने को मजबूर हैं।
इस अवसर पर दीपक सूरा, मास्टर महेन्द्र, सुशील सिसरिया, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, सुरेश शर्मा, पृथ्वी घिराईया, सतीश चौहान, जयपाल डिपोवाले, संदीप सिहाग, डॉ. रमेश भट्टी आदि मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/Mill-Gate-1.jpg10902362Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-29 14:13:352023-04-29 14:25:11मंत्री डॉ. गुप्ता, विधायक सिहाग व मेयर सरदाना के विकास के दावे खोखले : समिति
राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे प्रसारित होगा। हर विधानसभा में 100 स्थानों पर 100-100 लोग एक साथ मन की बात सुनेंगे। प्रदेश में 9630 स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना जाएगा। पार्टी ने इस दौरान 9 लाख लोगों को आमंत्रित करने का टारगेट रखा है। उन्होंने बताया कि हिसार जिला में कार्यक्रम के लिए संयोजक बनाए गए हैं। इसके तहत हिसार विधानसभा से रामचंद्र गुप्ता, बरवाला से नरेश नैन, नारनौंद से अजय सिंधु व जयवीर माजरा, हांसी से अशोक सैनी, नलवा से श्रीकुमार शर्मा आदमपुर से विक्रम कासनिया व उकलाना से रामफल नैन के अलावा जिले के सभी 22 मंडलों के संयोजक व सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, कार्यालय प्रमुख हेमंत शर्मा, नरेश नैन, मौसम सहरावत सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स आज भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ जिला मीडिया प्रमुख राजेंद्र सपड़ा व मन की बात कार्यक्रम जिला संयोजक प्रवीण बंसल भी मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए साढ़े 13 लाख कार्ड बनवाए गए हैं। पार्टी ने प्रदेश में हर विधानसभा में 100 स्थानों पर 100-100 लोगों को आमंत्रित करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा निजी संस्थाएं, एनजीओ, निजी संगठन, आरडब्ल्यूए, शिक्षण संस्थाओं में भी बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम सुना जाएगा। अब तक के आंकड़े के अनुसार हरियाणा में 9630 स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम की सुनने का कार्यक्रम तय हो गया है वहीं 630 अतिरिक्त संस्थाएं हैं जो प्रधानमंत्री के मन की बात अपने स्तर पर सुनेंगी। इसके अलावा 3614 विभिन्न जनप्रतिनिधि जिनमें पंच, सरपंच, जिला पार्षद, ब्लॉक समिति सदस्य, पूर्व विधायक या पूर्व पार्षद है वे भी लोकप्रिय संस्करण मन की बात को सुनेंगे। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम को सरल पोर्टल पर अपलोड़ किया जाएगा।
डा. डीपी वत्स ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के सभी संस्करण को लेकर भाजपा विशेष तैयारी कर रही है। भाजपा की योजना पूरी दुनिया में इसके प्रसारण की है। पीएम मोदी इस समय वैश्विक नेता है, ऐसे में इनका प्रसारण पूरी दुनिया में किए जाने की तैयारी चल रही है। सभी देशों के प्रधानमंत्रियों ने हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना की है।
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम का पहला प्रसारण तीन अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और 30 अप्रैल को इसका 100वां एपिसोड प्रसारित होगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/Bjp-1.jpg9642362Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-29 14:07:292023-04-29 14:29:42प्रदेशभर में 9630 स्थानों पर सुना जाएगा मन की बात कार्यक्रम : सांसद डा. डीपी वत्स
स्टार्टअप एक्सेलेरेटर चैंबर आॅफ कॉमर्स ने युवा दिमाग के रचनात्मक और नवीन विचारों को प्रदर्शित करने और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने राज्य स्तरीय प्रमुख कार्यक्रम, आइडिया कृति प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन में प्रदेश से विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से अच्छी प्रतिक्रिया देखी गई जिसमें हिसार से 150 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ. दीपमाला लोहान ने कहा आइडिया कृति प्रतियोगिता युवा उद्यमियों के लिए अपने विचारों को प्रदर्शित करने और उनके प्रयासों के लिए मान्यता प्राप्त करने का एक बड़ा मंच रहा है। हम प्रतिभागियों द्वारा दिखाए गए उत्साह और रचनात्मकता के स्तर को देखकर खुश हैं, और हम आशा करते हैं कि हम उनके उद्यमिता में उनका समर्थन करना जारी रखेंगे। इस अवसर पर स्टार्टअप इनक्यूबेटर के कन्वीनर डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ने के लिए आईडिया कृति प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगी।
डॉ. आर्य ने कहा कि नवाचार के साथ उद्यमिता विकास के माध्यम से हम रोजगार देने वाले बने न कि रोजगार मांगने वाले। इसी मूल विचार के साथ भारत को आज विकसित देशों की श्रेणी की ओर कदम बढ़ाने होंगे। इस मौके पर डॉ. सतीश वर्मा, डॉ. राजपाल, सेंटर हेड धर्मवीर सिंह और सेंटर मैनेजर मनजीत दूहन और विजेता प्रतिभागी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के अंत में राजकीय महाविद्यालय, हिसार की प्रिंसिपल डॉ. दीपमाला लोहान ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/Govt-College.jpg11282362Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-29 13:59:352023-04-29 14:26:28आइडिया कृति प्रतियोगिता युवा उद्यमियों के लिए अपने विचारों को प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच : डॉ. दीपमाला लोहान
भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र घिंटाला निवासी अमरपुरा जाटान सूरतगढ़ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से कोटा में भेंट की।
नरेंद्र घिंटाला ने राजस्थान में बढ़ते नशे के विरुद्ध बीट कास्टेबल से सूचनाएं लेकर कार्यवाही की जाने की मांग करते हुए राजस्थान सरकार को निर्देश दिए जाने का आग्रह करते हुए ज्ञापन दिया। यह भेंट और ज्ञापन 24 अप्रैल 2023 को दिया गया। घिंटाला ने पुलिस की कार्यवाही को सामान्य बताया।
उन्होंने कहा कि ज्ञापन में लिख कर दिया कि पुलिस कोई केस सामने आता है तो पकड़ती है लेकिन खोज के लिए जांच नहीं करती कि नशा कौन बेच रहा है कौन खरीद रहा है कौन सेवन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बीट कांस्टेबल से जांच करवाई जाए नशा बेचने वाले सेवन करने वाले थोक में व्यापार करने वालों का मालुम हो सके ताकि उन पर कार्रवाई हो सके।०0०
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-29-at-17.03.30.jpeg1281720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-29 13:47:212023-04-29 13:48:48बीट कांस्टेबल से नशे कारोबार की रिपोर्ट ली जाए : लोकसभा अध्यक्ष को नरेंद्र घिंटाला का ज्ञापन
शांडिल्य बोले : मोहाली – चंडीगढ़ बॉर्डर पर हथियारबंद लोगों द्वारा कब्जा स्थिति को बना रहा भयानक
सिख फॉर जस्टिस के आतंकी पन्नू को भी गिरफ्तार कर भारत में लाने की शांडिल्य ने की ज्ञापन में मांग
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला– 29 अप्रैल :
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने शनिवार को नई दिल्ली में स्थित केंद्रीय गृह मंत्रालय में भारत के गृहमंत्री अमित शाह एवं गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के नाम खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ अहम ज्ञापन सौंपा । शांडिल्य ने गृह मंत्रालय को सौंपे ज्ञापन में मांग की कि पिछले ढाई महीने से पंजाब के जिला मोहाली में मलोट के नजदीक चंडीगढ़ – मोहाली बॉर्डर पर खालिस्तान आतंकवादियों की रिहाई की मांग कर रहे कौमी इंसाफ मोर्चा के धरने को उखाड़ने के आदेश दिए जाएं । उन्होंने बताया कि कट्टरपंथियों ने सरकारी सड़क को तकरीबन दो किलोमीटर तक कब्जा कर लिया है और मोर्चे में और सरकारी सड़कों पर खालिस्तान आतंकवादियों के सरेआम होर्डिंग लगे हुए है और मोर्चा में तेजधार हथियारों से लैस लोग बैठे है जो स्तिथि को भयानक एवं तनावपूर्ण बना रहे है । शांडिल्य ने गृह मंत्रालय को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि मोर्चा में भारतीय सेना द्वारा मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाला केस फोटो सरेआम लगी हुई है और पंजाब पुलिस भी इस पर मूक दर्शक बनी हुई है और उनके द्वारा कई बार शिकायतें देने के बावजूद भी कोई कारवाई नहीं की जा रही है । शांडिल्य ने कहा अगर पुलिस इन कट्टरपंथियों से डर रही है तो समाज के लोग में किस प्रकार का भय होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है । शांडिल्य ने ज्ञापन में बताया कि खानापूर्ति के लिए मोर्चे के कुछ हिस्से को हटा लिया गया और अब भी मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर कब्जा है । शांडिल्य ने कहा गृह मंत्रालय इस मोर्चे को हटवाने के तुरंत प्रभाव से आदेश देकर कब्जा की हुई सड़क खुलवाएं नहीं तो भविष्य में इसके परिणाम गंभीर होंगे । शांडिल्य ने कहा किसी कीमत पर खालिस्तान आतंकवादियों की रिहाई नही होने दी जाएगी क्योंकि उन्होंने पंजाब की सड़कों को खून से लाल किया है और ऐसे आतंकियों का जेल से बाहर आना खतरनाक एवं घातक साबित होगा ।
वहीं वीरेश शांडिल्य ने तथाकथित सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू को गिरफ्तार कर भारत लाने की मांग गृह मंत्रालय से की और कहा कि पन्नू विदेश में बैठकर भारत का माहौल खराब कर रहा है और पंजाब में युवाओं को पैसों का लालच देकर पंजाब की एकता और अखंडता को खंडित करने की साजिश रच रहा है । उन्होंने कहा पन्नू के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर उसे तुरंत रूप से भारत लाया जाएं । शांडिल्य ने कहा उन्हे पूर्ण विश्वास है की गृहमंत्री अमित शाह इस पर संज्ञान लेकर कौमी इंसाफ मोर्चा को उखाड़ फेंकने के आदेश देंगे और पन्नू को भारत में गिरफ्तार कर लाने की कारवाई अमल में लाएंगे । इस मौके पर एडवोकेट राकेश गौड़, एडवोकेट मुकेश कुमार , मदन भारद्वाज, प्रकाश कुमार समेत फ्रंट कई सदस्य मौजूद थे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-29-at-18.12.40.jpeg6541280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-29 13:32:082023-04-29 13:32:53आतंकियों की रिहाई मांग रहे कौमी इंसाफ मोर्चा को उखाड़ने के लिए गृह मंत्रालय को सौंपा वीरेश शांडिल्य ने ज्ञापन
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सजंय कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना करनें हेतु जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा यातायात पुलिस पंचकूला द्वारा यातायात नियमों की अवेहलना बारे लापरवाही करनें वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है जिसके तहत पुलिस नें विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों की अवेहलना करनें पर कडी कार्रवाई की गई है जिस अभियान के तहत पुलिस नें पिछले 10 दिन में में कुल 2653 वाहनों पर मोटरवाहन अधिनियम 1988 के तहत नियमों की अवेहलना करनें पर जुर्माना किया गया है जिस 10 दिन के अभियान में पुलिस नें शराब पीकर वाहन चलानें वाले 36 चालको, बिना हेल्मेट वाहन चालक के तहत 545, पिछली सवारी बिना हेल्मेट 307, ट्रीपल सवारी 66 , बिना पैर्टन नम्बर प्लेट 234, बिना नम्बर प्लेट 27, बिना सीट बेल्ट के 187, लेन ड्राईविग की अवेहलना करनें 221, शार्टकट / गल्त रास्तो का प्रयोग करनें पर 231, जेब्रा क्रासिंग के 355 , तेज रफ्तार में वाहन चलानें वालें 192, रॉन्ग पार्किंग करनें पर 194 वाहनो तथा अन्य यातायात नियमों की अवेहलना करनें पर कुल 2653 वाहनों के चालान काटे गये जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है ।
पुलिस उपायुक्त नें कहा कि यातायात पुलिस द्वारा अवैध स्थानों पर वाहनो को पार्क करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु व्हील कलम्प लगाकर कार्रवाई की जा रही है इसके अलावा पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो द्वारा भी नियमों की अवेहलना करनें वालो पर कार्रवाई की जा रही है
यातायात पुलिस पंचकूला की आमजन से अपील है कि वाहन चलाते समय सावधानी बर्ते औऱ यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित ऱखे, क्योकि एक पल भर की लापरवाही करके आप खुद व अपनें परिवार के साथ धोखा कर रहे हो । इसलिए यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें और यातायात पुलिस पंचकूला का सहयोग करें ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में जिला में यातायात पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज तथा अन्य सस्थानों पर कैंप आयोजित करके लोगो को यातायात नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज यातायात पुलिस पंचकूला के द्वारा ब्लू बर्ड स्कूल सेक्टर 16 पंचकूला में यातायात नियमों बारे जागरुक करनें हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के तहत यातायात पुलिस कर्मी उप.नि. रोशन लाल नें स्कूल में विधार्थियो को जागरुक करते हुए बताया कि यातायात नियमों के प्रति हमें हमेशा सर्तक रहना चाहिए क्योकि यातायात में वाहन चलाते समय एक पल भर की लापरवाही भी जिन्दगी को दाव पर लगा देती है जब भी आ यातायात में वाहन का प्रयोग करें तो अपनें परिवार बारे जरुर सोच कर चले क्योकि आपके बिना आपका परिवार अधुरा है और आप ही आपके परिवार की दुनिया हो ।
इसके साथ ही यातायात पुलिस सब इन्सपेक्टर रोशन लाल नें कहा कि 18 वर्ष की उम्र में वाहन का प्रयोग ना करें और अपनें माता-पिता को भी यातायात नियमों की अहमयिता के बारे जानकारी दें और वाहन चलाते समय कभी मोबाइल पर बातचीत ना करें ना म्युजिक सुनें इसके अलावा गल्त या शार्टकट रास्तो को प्रयोग ना करें ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पिन्जोर निरिक्षक हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें टीपर चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अभिषेक पुत्र कर्मचंद वासी गांव स्थाँना फतेहपुर जिला काँगरा हिमाचल प्रदेश तथा मोहित पुत्र जोगिन्द्र कुमार वासी फनौली फतेहपुर जिला काँगरा हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रमनप्रीत वासी कर्णपुर पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास टीपर है जो उसके उपरोक्त व्यकित बतौर ड्राईवर की नौकरी कर रहे है जो कि उसनें अपना टीपर गांव चरणीया में क्रैशर के पास खडा किया था जो सुबह वहां पर नही मिला जो कि उसके जिस बारे क्रैशर से सूचना मिली कि उसके टीपर को उसके ड्राईवर चोरी करके ले गये । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 381के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए दोनो आरोपियो को आज गिरफ्तार किया गया जिन आरोपियो से चोरी किया हुआ टीपर बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 7 पंचकूला निरिक्षक सोमबीर ढाका के नेतृत्व में उसकी टीम नें 8 लाख रुपये चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक कुमार पुत्र मेवा लाल वासी नया गाँव नयागाँव बडीकरोड एस.ए.एस नगर मौहाली पजांब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नीरज वासी सेक्टर 8 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी कंसट्रक्शन की कम्पनी है और 18.04.2023 को उसनें एच़डीएफसी बैंक से 8 लाख रुपये नकद निकलवाकर ऑफिस के लॉकर में रख दिए । उसके बाद जब दिनांक 21.04.2023 को चेक किया तो वहां पर पैसे नही मिले जिस बारे पुछताछ की जो नही मिले जिनको किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिये जिस बारे थाना सेक्टर 7 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 454/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में कम्पनी के कर्मचारियो से पुछताछ की जिस मामलें में एक व्यकित पर सदेंह हुआ जिस व्यकित से पुछताछ करनें पर आरोपी द्वारा 8 लाख रुपये चोरी केमामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से चोरी हुए 8 लाख रुपये की सम्पूर्ण राशि बरामद करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
थाना प्रभारी सेक्टर 7 पंचकूला निरिक्षक सोमबीर ढाका नें बताया कि उपरोक्त आरोपी दीपक कुमार पुत्र मेवा लाल वासी नया गाँव बडी करोर एस.ए.एस नगर मौहाली पजांब से पुछताछ करनें पर 2 अन्य चोरी के मामलो का भी खुलासा किया है जिसमें आरोपी नें दिनांक 18.04.2023 को नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 से मोबाइल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था और दुसरे मामलें में आरोपी नें दिनांक 24.03.2023 को ठेकेदार के ऑफिस से 2.50 लाख रुपये सहित बैग चुराया था था जहां पर उपरोक्त आरोपी दीपक कुमार बतौर मैनेजर के तौर पर कार्यक्रत था ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/sarch4.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-29 13:16:412023-04-29 13:28:52Police Files, Panchkula – 29 April, 2023
मीना कप जीतने की पहली सालगिरह के महीने में मिनर्वा के युवा फुटबॉलर्स को एक शानदार सरप्राइज मिला। विश्व के सबसे बड़े फाइटर्स में से एक अर्जुन सिंह भुल्लर उनसे मिलने के लिए मिनर्वा एकेडमी पहुंचे। मौजूदा वन एमएमए हैवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ने युवाओं से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।
अर्जन सिंह भुल्लर न केवल मौजूदा वन एमएमए हैवीवेट चैंपियन हैं, बल्कि राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भी हैं। एकेडमी में उनका शानदार स्वागत हुआ। युवा फुटबॉलर उनके स्वागत के लिए फूल माला लेकर इंतजार कर रहे थे।
कैनेडा के दिग्गज फाइटर ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्हें अर्जन को न केवल लाइव देखने बल्कि उनके साथ बातचीत करने का भी मौका मिला। वह न केवल पंजाब का गौरव रहे हैं बल्कि देश का गौरव उन्होंने बढ़ाया है।
अर्जुन सिंह ने एकेडमी का दौरा किया और वे यहां के बुनियादी ढांचे से बहुत प्रभावित हुए। फिटनेस और रिकवरी खेल का एक प्रमुख महत्वपूर्ण पहलू है, वे यहां पर बने नए फिजियोथेरेपी सेंटर और इनडोर रिहैब पूल को देखकर खुश दिखे।
इसके अलावा 3000 वर्ग फुट इनडोर जिम और मैदान खिलाड़ियों की प्रतिभा को विकसित करने के लिए पूरी तरह से बेस्ट हैं। यहां का माहौल शानदार है और विश्व चैंपियन सुविधाओं से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने काफी देर तक एकेडमी में युवा फुटबॉलरों को ट्रेनिंग करते हुए भी देखा।
उनके दौरे का खास मौका तब आया जब उन्होंने अपनी विश्व चैम्पियन की बेल्ट मिनर्वा एकेडमी डायरेक्टर रंजीत बजाज को थमा दी। वे दोनों अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा ,”मिनर्वा मेरा घर है, आप लोग मेरा हिस्सा हैं और यह बेल्ट भी आप लोगों का हिस्सा है।” अर्जन ने सभी के चेहरों पर मुस्कान दे दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/DSC09550.jpg10761615Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-29 11:31:462023-04-29 11:33:32मिनर्वा एकेडमी में युवाओं से मिले एमएमए हैवीवेट चैंपियन अर्जन सिंह भुल्लर
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.