परिदृश्य: अजीब देश की सजीव कहानी

सौरभ त्रिपाठी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28 अप्रैल :

सौरभ त्रिपाठी

“विभीषिका”अर्थ व अनर्थ दोनो में विचित्र है। यदि यह अनर्थ के साथ वातावरण में फैल जाए तो जीवन कैसा होगा, सोचिए मत।

अमृतकाल के आनंद युग में मगन जनता अमृतवर्षा में नाच रही है। नृत्य की भाव विभोरता में नगनत्व में बदल रही है। महान देश के महान देवता की कृपा अनवरत बरस रही है। अमृत वर्षा में स्वर्ण व रजत बूँदे देश की धरती को पड़पड़ा कर पीट रही है। शेयर सूचिकांग जैसा इंद्रधनुष क्षितिज में टिमटिमा रहा है। विकासवादी हवा नथुनों को रगड़ रही है। चुनाव, लोकतंत्र ईवीएम, अम्बानी-अदानी,  मीडिया-अदालत,  ईडी – सीबीआईं जैसी आवाज़ें बादलों की तरह उमड़ घुमड़ रहे है। मेंढकों का एक ख़ास झुंड आकस्मिक अमृत वर्षा से नाराज़ होकर उछल -कूद मचा रहे है। अमृतवर्षा के स्पर्श से सभी गिरगिट मगरमच्छ जैसे दिख रहे है। चार पायदानो पर टिके लोकतंत्र के खंडहर के चारों तरफ़ गहरी खामोशी है । लोकतंत्र की इमारत पर वज्रपात जैसा हुआ है।

      ओह! विहंगम दृश्य “उड़ी छत-धंसी फ़र्श -फटी दिवार ,लोकतंत्र का खंडहर और स्तब्ध लोग। पक्ष और विपक्ष गुत्थम- गुत्था हो रहे है ।बहस और संवाद चिल्लाहट व धक्कामुक्की में बदल रही है ।एक तरफ़ पाक चल रहा है ,दूसरी तरफ़ पाक जल रहा है। पुलवामा से गलवान तक जवान खोजे जा रहे है ।स्वास्थ्य, शिक्षा, महंगाई, ग़रीबी, न्याय, बेरोज़गारी जैसे शब्द लुप्त हो गए, सार्वजनिक संस्थान भी निजी महल हो गए। कोविड मृतकों के आत्मशांति के लिए चिकित्सालय कब बनेंगे, वर्तमान पीढ़ी का भविष्य कैसे सुरक्षित होगा? रूसी क्रूड आयल सस्ता होने पर भी डीज़ल पेट्रोल गैस सिलेंडर क्यों गर्मा रहे है।

चुनावी बांड किस दल को कितना और क्यू मिलते है, ये सवाल पूछेगा कौन, ईडी-सीबीआई का ख़ौफ़ जो है। अयोध्या -मथुरा, काशी के वासी भी मौन है। साफ़ सुथरे आवरण में लिपटे ब्यूरोक्रेसी आज़ादी या ग़ुलामी की बहस में उलझी है। प्रशाशक और सेवक के परिभाषा अभी तक नही गढ़ी गयी। इसलिए ब्यूरोक्रेसी ने सोचना व समझना छोड़ दिया है। ब्यूरोक्रेट अब टेक्नोक्रेट बनकर रह गया है। आर्टिफ़िशियल एजेंसी पर रीसर्च करने को उतावला है।

प्रोजेक्ट, इन्वेस्टमेंट, प्रमोशन और मलाईदार पद के दायरे में सिमटा इन महामानवो का क़बीला सिर्फ़ स्वामियों के संकेत को समझता है। संवेदनायुक्त ब्यूरोक्रेड्स हारते हुए भी लड़ कर थोड़ा विश्वास बनाए हुए विभागीय जाँच के फंदे में लटकते दिखाई देते है।

न्याय के मंदिर अंधेरे में कभी कभी ही चमकते है। न्यायदेवताओं की विवेकदृष्टि भविष्य को ध्यान में रखकर फ़ैसले देने लगी है । न्याय की खोज, न्याय में भरोसा, न्याय की पारदर्शिता में अन्याय नाम की ऋंखला गहरी पैठ बना रखी है । गली – दर -गली, सड़क – दर – सड़क, न्याय होता दिख रहा है।

कभी ग़ोलीयो से ,कभी तलवारों से ,कभी गाड़ी पलटने से  , कभी बुलडोज़र से ।परेशान लोग कहाँ जाये ,किसके सामने हाथ फैलाए ,किससे न्याय की उम्मीद रखे ।इसलिए गहरी चुप्पी ओढ़ लेते है । हमारे शांति व अहिंसा का यही सारांश है । न्यायप्रिय देवता भी गवाहों एवं साक्ष्यों के परिवर्तन से सहमा हुआ है । स्वतंत्र कहलाने वाली मीडिया की स्वतंत्रता स्वयं संदेहात्मक है । अपनी रुचि या मजबूरी के प्रभाव से सारे सच को ढकने या सारे झूठ को खोलने का बेहतरीन अभ्यास आज के दौर में दिखायी दे रहा है । देश के लोगों के भाग्य अब स्वयं उसके  कर्म में है ।

सहयोग करने वाली सत्ताए लालच के समुद्र में डूब रही है। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सत्ता के प्रति दीवानगी इस हद तक है कि नोट में भी चिप लगा देती है। सार्थक बहसें हिंदू – मुस्लिम तक सीमित है। समाज का आईना बनने का दम्भ भरने वाली मीडिया आईने  में  स्वयं का चेहरा नही देख पा रही है।

लालच की पत्रकारिता किसी देश की ग़ुलाम बनाने के लिए पर्याप्त है। यही तो विभीषिका है। जहाँ नागरिक ही ग़ुलाम बन जाता है। यह किसी देश का परिदृश्य नही, वैश्विक विनाश लीला है जहाँ सच, न्याय, ईमानदारी रोज़ झूठ, अन्याय, और बेईमानी के हाथों शर्मिंदा  होते है। दर्द से उभरती चीखे मधुर संगीत बन जाती है। अन्याय से निकली कराह में मंदिरो की घंटिया सुनायी पड़ती है।

भाजपा, इनेलो और आप छोड़कर दर्जनभर नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान के नेतृत्व और कांग्रेस की नीतियों में जताई आस्था
  • हरियाणा में बाकी है महज चुनावी औपचारिकता, बदलाव के मूड में है जनता- हुड्डा
  • प्रदेश में बड़े बहुमत से बनेगी कांग्रेस सरकार- उदयभान 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   28   अप्रैल :

हरियाणा में इसबार चुनाव की महज औपचारिकता बाकी है। जनता ने पहले ही बदलाव का मन बना लिया है। इस बार लोग बीजेपी-जेजेपी को सत्ता से बेदखल करके बड़े बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व चौधरी उदयभान का। लगातार कांग्रेस में अन्य दलों के नेताओं की जॉइनिंग से उत्साहित दोनों नेताओं ने यह दावा किया। पिछले कुछ महीनों में बीजेपी, जेजेपी, इनेलो, आम आदमी पार्टी व अन्य दलों को छोड़कर 50 से ज्यादा बड़े नेता अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं।

इसी कड़ी में आज भी बीजेपी, इनेलो और आप छोड़कर दर्जन भर नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा। इंडियन नेशनल लोकदल की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) निर्मला सिकरीवाल ने कांग्रेस ज्वाइन की। साथ ही आम आदमी पार्टी के एससी सेल के हरियाणा उपाध्यक्ष (मध्य जोन) और महिला एवं बाल विकास विभाग के रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट रमेश सिकरीवाल ने भी कांग्रेस का दामन थामा।

इसके अलावा विशेष तौर पर सुभाष पांचाल (भाजपा जिला उपाध्यक्ष, फरीदाबाद), अनिल (भाजपा ब्लॉक समिति सदस्य), अमित (भाजपा मंडल अध्यक्ष, पानीपत) आम आदमी पार्टी के खरखौदा हल्का अध्यक्ष सुरेश सैन आदि भी कांग्रेस में शामिल हुए। सभी नेताओं ने कांग्रेस की नीतियों, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की। इन नेताओं ने बताया कि बीजेपी-जेजेपी से परेशान जनता अब कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। इसबार प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी और हरियाणा फिर से विकास के मामले में नंबर वन बनेगा।

हुड्डा और चौधरी उदयभान से पार्टी में शामिल सभी नेताओं का स्वागत किया और उन्हें पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।

शालबी ने आंगनवाड़ी व आशा वर्कर के लिए आयोजित किया फर्स्ट एड एवम ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट’ ट्रेनिंग सेशन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   28   अप्रैल :

शालबी लिमिटेड के सौजन्य से 27 अप्रैल को सेक्टर 42 के कंम्यूनिटी सेंटर में फर्स्ट एड एवम ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट’ (बीएलएस) प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी और आशा वर्कर के लिए विशेष तौर पर इस ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी और आशा वर्कर सहित काफी संख्या में वार्ड निवासियों ने भी हिस्सा लिया। 

शालबी लिमिटेड, लर्निंग एंड डेवलपमेंट- क्लीनिकल, के राहुल गौतम ने इस मौके डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से उपस्थित लोगों को फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) और बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया कि यह होता क्या है और इसकी जानकारी से हम किस प्रकार किसी की जान बचा सकते हैं।

 क्या है बीएलएस?

बीएलएस बुनियादी चिकित्सा सहायता है, जो लोगों को अस्पताल पहुंचने से पहले या उन स्थितियों में दी जाती है, जहां चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध नहीं होती है।

मौके पर घायल को सीधा लिटा दें। उसकी नब्ज देखें, गर्दन की नाड़ी, नाक पर हाथ लगा देखें कि उसकी सांसें चल रही हैं।

इसके बाद उसकी छाती खत्म होने व पेट शुरू होने वाली जगह पर अपने एक हाथ की हथेली पर दूसरे हाथ को रख कर उसे प्रेस करें। एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचा दें।

एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि अगर कोई हादसे में घायल हो जाए या चलते-चलते सड़क पर बेहोश होकर गिर जाए तो किसी भी व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य उसकी जान बचाना होगा। इसके लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) का ज्ञान होना जरूरी है। ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट’ बीएलएस प्रशिक्षण कार्यक्रम, जो कार्डिएक अरेस्ट, घुटन और सड़क यातायात दुर्घटनाओं जैसी आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने के लिए सभी को सक्षम और सशक्त बनाने के लिए है। प्रशिक्षण में विभिन्न सत्रों के माध्यम से हाई आंगनवाड़ी आशा वर्कर सहित आमजन को भी इस बारे में जानकारी दी गयी है।

इस मौके पर मोनिका प्रोजेक्ट ऑफिसर, दीपिका सिंगला,उपेंद्र सिंह जसवाल, गरिमा, गुरप्रीत कौर, मौसमी, दिलजीत, अनमोलप्रीत सिंह,राज कुमार शर्मा धरमशीला , मीनाक्षी और राजू भी उपस्थित थे।

अल्प संख्यक आयोग के पैनल सदस्य ने सुनी जैन समाज की समस्याएं सभी समस्याओं को सरकार तक पहुँचा कर जल्द समाधान का किया जायेगा प्रयास : डा. जैन   

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 28   अप्रैल :

मॉडल टाऊन जैन स्थानक के सभागार में अल्प संख्यक आयोग के माध्यम से जैन समाज की समस्याएं सरकार तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस. एस. जैन सभा के प्रधान राकेश जैन ने की तथा संचालन पूर्व मंत्री सतीश जैन व मंत्री संदीप जैन ने किया।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अल्प संख्यक आयोग के पैलन सदस्य डा. आर. के. जैन ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पुन: धार्मिक स्थल घोषित करवाने के लिए सकल जैन समाज सरकार व अल्प संख्यक आयोग का आभारी है।

सम्मेद शिखर जी को धार्मिक स्थल घोषित करवाने का अध्यादेश शीघ्र अति शीघ्र सम्बन्धित सरकारों द्वारा जारी करवाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने सरकार से मांग रखते हुये कहा कि जैन साधु-साध्वी जी महाराज पैदल विहार करते हैं और आज के आधुनिक युग में तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है जिससे कई साधु-साध्वी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। जैन साधु-साध्वियों के विहार के दौरान सरकार को पुलिस इत्यादि का प्रबन्ध करके जैन संतों की समुचित सुरक्षा का प्रबन्ध करना चाहिए।

अल्पसंख्यक का प्रमाण पत्र लेने में जैन समाज के सदस्यों को बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कई अधिकारियों को तो पता ही नहीं होता कि अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र जारी करने के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है। हर जिला व तहसील स्तर पर ऐसे अधिकारियों का नाम, पद व पता एक सूचना पट्ट पर लिखा जाना चाहिए। अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए वजीफा प्राप्त करने के लिए पारिवारिक आय की सीमा बहुत कम है। इसे बढ़ाकर कम से कम आठ लाख किया जाना चाहिए। अभी तक सभी राज्य सरकारों ने अल्पसंख्यक आयोग का गठन नहीं किया गया है। सरकार से अनुरोध है कि जिन-जिन राज्यों में अल्पसंख्यक आयोग का गठन नहीं हुआ है उन राज्यों में अल्पसंख्यक आयोग का गठन करवाकर सभी अल्पसंख्यक समुदायों को उसमें प्रतिनिधित्व दिलवाया जाए। अल्पसंख्यक समुदाय से सम्बन्धित सभी योजनाओं को उनके धार्मिक स्थलों पर लगाया जाए ताकि इन योजनाओं-सुविधाओं की सभी को जानकारी मिल सके और इन योजनाओं की पात्रता को पूरा करने वाला परिवार लाभान्वित हो सके। हरियाणा में सभी शहरों में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ही धार्मिक स्थलों का आबंटन करता है और कोई भी धार्मिक संस्था निर्धारित स्थान के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर अपना पूजा स्थल (धार्मिक स्थान) नहीं बना सकता।

अत: हरियाणा सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि हरियाणा के प्रत्येक शहर में अल्पसंख्यकों के लिए कम से कम एक-एक प्लाट धार्मिक स्थल के लिए सुरक्षित किया जाए, तथा हरियाणा राज्य अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड स्थापित किया जाये। इस अवसर पर भारी संख्या जैन समाज के गणमान्य पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।

अंध विश्वास से दूर रहकर वैदिक मार्ग अपनाएं : यादव

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 28   अप्रैल :

स्थानीय के.एल.आर्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में विद्यालय का 41वां स्थापना दिवस अत्यंत श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया। ज्ञात हो कि आज ही के दिन सन 1983 में डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के द्वारा इस विद्यालय की स्थापना की गई थी। स्थापना दिवस के उपलक्ष में वैदिक परंपरा का निर्वहन करते हुए सर्वप्रथम 11 कुंडीय यज्ञ किया गया जिसमें विद्यालय के सभी कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा विश्व शांति एवं विद्यालय की उन्नति के लिए प्रार्थना की गई।

       विद्यालय की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य ओ.पी. यादव ने बताया कि विद्यालय अपने स्थापना काल से ही शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाये हुए है। इस विद्यालय का क्षेत्र के शैक्षणिक व सामाजिक उन्नयन में विशेष योगदान है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने डीएवी मैनेजिंग कमेटी, दिल्ली के प्रधान पद्मश्री पूनम सूरी, विद्यालय के निदेशक जे.पी. शूर, विद्यालय की स्थानीय कमेटी के अध्यक्ष महेश चोपड़ा, प्रबंधक अजय ऐलावादी, सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी सुनीता बहल एवं अन्य सदस्यों, अभिभावकों शिक्षकों एवं कर्मचारियों का विद्यालय की प्रगति व मार्गदर्शन में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व स्कूल की प्राचार्या रही आशा भंडारी व रश्मि मैंगी का भी आभार व्यक्त किया गया। साथ ही उन्होंने छात्रों को अंधविश्वास से दूर रहकर वैदिक मार्ग पर चलने एवं वैदिक विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया। उन्होंने ईश्वर से विद्यालय के चहुंमुखी विकास के लिए प्रार्थना की।

 सरकार का एक-एक दाना खरीदने का दावा फेल : बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 28   अप्रैल :

व्यापारियों की एक मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में अनाज का उठान धीमी गति से होने व सरसों की सरकारी खरीद कम होने पर चिंता प्रकट की। गर्ग ने कहा कि सरकार जान बूझकर सरसों की सरकारी खरीद 28 मार्च से लेट शुरू की। सरसों का एमएसपी 5450 रुपए प्रति क्विंटल होने के बावजूद किसानों ने मजबूरी में अपना सरसों 4500 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल तक ओपन बाजार में बेचकर भारी नुकसान उठाना पड़ा है जबकि सरकार पोर्टल-पोर्टल खेल रही है ।

सरकार का पोर्टल काम ना करने के कारण काफी किसानों की सरसों पोर्टल पर दर्ज तक नहीं हुई है।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल दावा कर रहे हैं कि किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और 48 घंटे में अनाज का उठान व किसान का 72 घंटे में भुगतान करने के सभी दावे फेल सिद्ध हुए हैं ना तो अनाज का 48 घंटे में उठान हो रहा है ना ही 72 घंटे में भुगतान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले ही बेमौसमी बारिश के कारण किसान बर्बादी  के करार पर है। ऊपर से सरकार द्वारा किसानों की अनदेखी करने से किसान बड़ा भारी परेशान है।

इस अवसर पर पवन गर्ग, रामअवतार गोयल, त्रिलोक कंसल, संजय गोयल, जगदीश गोदारा, संजय नागपाल, बजरंग असरावां, सत्य प्रकाश आर्य, निरंजन गोयल, अनिल जैन आदि मौजूद थे। 

डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम 30 को

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 28   अप्रैल :

 बाबा साहेब डॉ. बीआर अम्बेडकर की जयंती पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज द्वारा गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह आॅडोटोरियम में 30 अप्रैल को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।  

इस मौके पर पूर्व मंत्री व सीएम के राजनीतिक सलाहाकार कृष्ण बेदी मुख्य अतिथि के  तौर पर भाग लेंगे जबकि अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व वॉइस चेयरमैन डॉ. राज कुमार वेरका, महापौर गौतम सरदाना,  संयुक्त  आबकारी एवं काराधान आयुक्त कृष्ण कुमार, हिसार बार एसोसिएशन के प्रधान बंसीलाल गोदारा  विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सर्वोच्च निर्देशक वीरेश श्याम मकराक्ष करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान वाल्मीकि रत्न और वाल्मीकि धर्म रत्न की उपाधि से उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।  कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्याम मकराक्ष ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज में अनपढ़ता, नशाखोरी  व अंध विश्वास को खत्म करना है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 15 मई 2020 डीएससी वंचित अनुसूचित जाति की घोषणा की थी मगर इसके बारे में समाज के आखरी व्यक्ति तक इस की जानकारी  नहीं पहुंच पाई,  वे गांव-गांव जाकर लोगों को डीएससी के बार में जागरुक करने का काम करेगे। उनकी सरकार से मांग है कि डीएससी अब नौकरियो में लागू करना चाहिए।

 इस मौके पर प्रवीन सरवटे, दिलावर वाल्मीकि एडवोकेट राज रानी, गौरव भीम हरियाणा, गोल्डी गिल आदि मौजूद थे।

7 साल से खस्तहाल मिल गेट रोड की किसी ने नहीं ली सुध : समिति

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 28   अप्रैल :

 मिल गेट रोड के निर्माण में हो रही देरी के विरोध में मिल गेट संघर्ष समिति का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।

धरने को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक सुनील शर्मा ने हिसार और बरवाला के विधायकों के साथ मेयर गौतम सरदाना की कार्यशैली की निंदा करते हुए कहा कि मिल गेट एरिया के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। मिल गेट की सड़क 7 साल से टूटी हुई है मगर प्रशासन ने इसकी हालत सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बदतर होते हालात को देखते हुए मजबूरन लोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा, पूर्व पार्षद मानसिंह चौहान, सैक्टर 1-4 वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान दीपक सूरा, महेन्द्र मास्टर, राजकुमार पांचाल, पवन शर्मा, सुरेश शर्मा, जगदीश घिराईया, सुशील, संजय पेंटर, सुखदेव चहल, सूबेसिंह पहलवान, सतीश चौहान, जयपाल डिपोवाला, भजन सिंह भट्टी व अनिल वर्मा आदि मौजूद थे। 

हुड्डा के पार्को के रखरखाव के लिए हुड्डा निवासी रजिस्टर्ड कमेटी बनाएं : निश्चल चौधरी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 28   अप्रैल :


हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कँवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजपा नेता निश्चल चौधरी आज जगाधरी सैक्टर 18 में पहुंचे व सैक्टर 18 के निवासियों से मुलाकात की। भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि अभी कुछ समय पहले ही

शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा सैक्टर 18 के मन्दिर में 22 लाख की लागत से योगा केन्द्र के उद्घाटन के अवसर पर यह घोषणा की थी कि सैक्टर 18 की बाहर की मेन रोड़ कंक्रीट आरसीसी की बनाई जाएगी तथा आंतरिक सड़को का निर्माण इंटरलॉकिंग टाइल्स से किया जाएगा l शिक्षा मंत्री कंवरपाल  ने के प्रतिनिधि के तौर पर भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने कार्य की समीक्षा के लिए सेक्टर अट्ठारह की सभी सड़कों का अवलोकन किया उनके साथ एम ई तथा जे ई भी उपस्थित रहे l

भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने सेक्टर 18 वासियों को अवगत कराया की सेक्टर की बाहर वाली सड़क जोकि सीमेंटेड बनाई जानी है वह डिज़ाइन अप्रूव होने के लिए एनआईटी कुरुक्षेत्र गई है जो की तीन से चार दिन में अप्रूव हो कर आ जाएगी l इसके टेंडर होने में  लगभग 20 से 25 दिन लगेंगे तथा अंदर की सड़कें जोकि इंटरलॉकिंग टाइल से बनानी है उसमें ब्लॉक वन का बजट 48.80 लाख रुपए पास किया गया है और साथ ही ब्लॉक नंबर दो की आज ही पैमाइश करा दी गई है इसका भी बजट जल्दी ही पास कर दिया जाएगा इसके टैंडर में भी लगभग 20 से 25 दिन का समय लगेगा,इसके बाद भाजपा नेता  निश्चल चौधरी ने हुड्डा पार्को का भी दौरा किया तथा सुझाव दिया की सभी पार्कों की अलग-अलग कमेटी रजिस्टर करा ली जाए उस उस रजिस्टर्ड कमेटी को शिक्षा मंत्री कंवरपाल के द्वारा ग्रांट भी पार्को के सौंदर्य करण के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

इस दौरान जय सिंह सैनी ,बलवंत सिंह, सुधीर वर्मा ,राजेंद्र धीमान, रणबीर नेहरा, सुशील चौधरी, रंजीत सैनी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।

12th Steel Strips Group National Open Bridge Championship kick starts

  •        More than 200 players from 45 teams to participate in National Championship: K.R. Lakhanpal

Demokratic Front, Chandigarh – April 28   :

            The city beautiful and Hotel Mountview today witnessed commencing of a mega bridge event which would be from 28th to 30th April 2023. The National and International level bridge players of the country are expected to participate in the 12th Steel Strips Group National Open Bridge Championship being organized by the Punjab Bridge Association and sponsored by the Steel Strips Group.

The Ex Chief Secretary Punjab and Founder Chairman of the Punjab Bridge Association K.R. Lakhanpal, divulged that More than 200 players from 45 teams across the countries participated in the National Championship including 2018 Jakarta Asian Games Gold medalist Shibnath Dey Sarkar and International players like Subhash Gupta (he represented both India and Canada in international tournaments), Rajeev Khandelwal, Himani Khandelwal, Sumit Mukherjee, Maneesh Bahuguna, Asha Sharma, Nikita Kanwal.

Disclosing further, Mr. Lakhanpal, said that this is the 12th National level event being organized here at Chandigarh and we are encouraged by the increased participation of the top bridge talent from across the country.  Players from Maharashtra, Gujarat, West Bengal, Delhi, UP, Uttarakhand, Rajasthan, Himachal Pradesh, Haryana, Chandigarh UT and of course Punjab will be vying for top honors in this event. The total prize money is Rs. 7 lakhs under various categories. This year the organizers have created a special category of prizes for women and young players to encourage their participation.  The technical aspects of the tournament are being supervised by the renowned Bridge Technical Expert of India Mr. TC Pant.

The Chairman & Managing Director Steel Strips Group R.K. Garg said that they have been partnering the Punjab Bridge Association for the last 2 decades for the promotion of bridge in this region and across the country. 

Asian Games Gold medalist Shibnath Dey Sarkar termed such championships as the perfect platform for budding players in this innovative sport which involves utilizing the analytical faculties of the mind to the optimum extent.

Viswajeet Khanna proposed the vote of thanks and welcomed the players as well as dignitaries.