सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 26 अप्रैल :
हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर के वार्ड संख्या 5 के भारतसेवक नगर में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया व वार्ड में आगे होने वाले विकास कार्यों के विषय में स्थानीय वासियों से चर्चा की,
भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर जरूरी सरकारी कार्यो की वजह से चंडीगढ़ सचिवालय में गए हुए हैं ,वार्ड नम्बर 5 में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए आज उन्होंने निरीक्षण किया व चल रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया, भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर लगभग 40 लाख रुपए से ज्यादा के विकास कार्य वार्ड नम्बर 5 में चल रहे है व आगे भी जिन विकास कार्यों की मांग नागरिकों द्वारा की जाएगी वह विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द करवाए जाएंगे,
भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने बताया कि जगाधरी शहर में सीवरेज क्षमता को बढ़ाया जा रहा है,हर कालोनी में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है,जगाधरी शहर की लगभग सभी सड़कों व गलियों को आगामी 3-4 माह में बना दिया जाएगा, जगाधरी शहर के मुख्य रास्तो पर आकर्षक डेकोरेटिव लाईटें लगाकर सौंदर्यीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है
इस दौरान भाजपा युवा नेता रोबिन चौधरी जगाधरी,हर्ष विग,जिला सचिव संजीव गर्ग, भाजपा नेता अजय मंगला टोनी, ललित काम्बोज,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।