Monday, December 23

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24   अप्रैल :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपने जगाधरी स्थित कार्यालय पर जनता की समस्याओं को सुना व फोन के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान करते हुए   अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द करें , इस कार्य में कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

गांव बेगमपुर के पंकज चौधरी, गांव मुजाफत के बलविंदर सिंह, गांव तुगलपुर के राजकुमार, यमुनानगर के विपिन,जगाधरी से विपूल गर्ग, गांव दड़वा से संजय,जगाधरी शहर से गौतम गर्ग, रोबिन, तेलीपुरा से सुनील,मानकपुर के अनिल,इंद्रा कालोनी से विजय शर्मा, मुखर्जी पार्क से नवीन मैहता ,जगाधरी से खैराती लाल बतरा, मानकपुर से मोहन,बोम्बैपूर से इरशाद आदि सैंकड़ों लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को शिक्षा मंत्री कंवरपाल के समक्ष रखा ,

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी की समस्याओं को एक एक करके ध्यान से सुना व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समस्याओं का समाधान किया, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार ने अभी मुख्यमंत्री  मनोहर लाल के विज़न के अनुरूप सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में जरूरत के अनुसार तत्काल मैनपावर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अनुबंध आधार पर नियमित अंतराल पर नियुक्तियां दी जा रही हैं।उन्होंने कहा कि राज्य भाजपा सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से सरकारी भर्तियां की जा रही हैं।

एचकेआरएन के माध्यम से दी जाने वाली नौकरियों में भी पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है, जिससे नागरिक बेहद प्रसन्न हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि राज्य भाजपा सरकार का ध्येय जरूरतमंद परिवारों अर्थात अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को एचकेआरएन के तहत प्राथमिकता देते हुए उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया करवाना है, ताकि ऐसे परिवारों का आर्थिक उत्थान हो सके और वे आगे बढ़ सकें।

उन्होंने कहा कि सरकार को लगातार आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत सेवा प्रदाताओं द्वारा रखे गए कर्मचारियों के शोषण की शिकायतें प्राप्त होती थी, इसलिए वर्तमान सरकार ने कौशल रोजगार निगम का गठन करने का निर्णय लिया था। अब सभी अनुबंध कर्मचारियों की नियुक्ति इस निगम के माध्यम से हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले डीसी रेट पर अस्थाई कर्मचारी रखे जाते थे। विभिन्न जिलों में अलग-अलग डिसी रेट के कारण कुछ परेशानी भी आती थी। अब एचकेआरएन में मासिक-पे को भी रेगुलराईज किया गया है और इन कर्मचारियों को ईपीएफ, ईएसआईसी का भी पूरा लाभ मिल रहा है,एचकेआरएन के माध्यम से अब तक लगभग 5600 से अधिक उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान किया जा चुका है। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि एचकेआरएन के माध्यम से रखे गए कर्मचारियों में एससी, ओबीसी इत्यादि श्रेणी के लिए आरक्षण का भी पूरा अनुपालन किया गया है। इतना ही नहीं, आरक्षण की सीमा से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं। अब तक लगाए गए कर्मचारियों में 30 प्रतिशत से अधिक एससी श्रेणी के हैं।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहे।