आज रामदरबार कम्युनिटी सेंटर‌‌ में अपने नए वार्ड आफिस का उद्घाटन किया

विनोद कुमार तुषावर/मीना राणा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़  19  अप्रैल :

 आज वार्ड नः 19 की पार्षद नेहा मुसावत ने स्वर्गीय दलीप कुमार को  याद करते हुए उनके पुत्र को अपनी कुर्सी पर बैठाया , इस मौके पर उन्होंने डेमोक्रेटिक फ्रंट से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि पिछले डेढ़ साल से अपने घर से वार्ड वासियों का सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ अब वार्ड के आधिकारिक कार्यलय से भी सेवा जारी रहेगी , इस खुशी के मौके पर वार्ड के सम्मानित गणमान्य एवं साथीगण मौजूद रहे जिन्होंने नए पार्षद आफिस के उद्घाटन पर अपनी शुभकामनाओं के साथ साथ अपना आशीर्वाद दिया, इस शुभ अवसर पर एक ज़रूरतमंद परिवार की राशन  देकर मदद की गई हैं,नेहा मुसावत सदैव आपके अपने वार्ड में हमेशा सक्रिय रहतीं है, जिस किसी मेरे बहन ,भाई को किसी भी प्रकार की हेल्प चाहिए तो वह मुझे आकर मिल सकता है ।

महाराजा दलीप सिंह की बादशाह के तौर पर आखिरी रात को याद कराती बस्सियां कोठी को

  • सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाऐगी पंजाब सरकार – अनमोल गगन मान
  • सांसद संजीव अरोड़ा द्वारा बस्सियां कोठी के विकास के लिए 20 लाख रुपए देने का ऐलान


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 19 अप्रैल :

विश्व विरासत दिवस के मौके पर बीती शाम ज़िला प्रशासन, लुधियाना और महाराजा दलीप सिंह मेमोरियल ट्रस्ट रायकोट बस्सियां (लुधियाना) की तरफ से सांझे तौर पर बस्सियां (रायकोट) में करवाए समागम की अध्यक्षता करते हुये पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले संबंधी मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा है कि 200 साल पुरानी इस अनमोल विरासती इमारत और इसके कैंपस को राज्य सरकार सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाऐगी। उन्होंने कहा कि इस जगह पर सिख राज के आखिरी महाराजा दलीप सिंह की तरफ से आखिरी रात बिताने के कारण इस जगह का पंजाब के लिए ऐतिहासिक महत्व बहुत ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि बस्सियां कोठी के विकास के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से दिए अनुमान मुताबिक सब कार्य पूरे किये जाएंगे। पंजाब में पर्यटन विकास के लिए जल स्त्रोतों, धार्मिक यात्रा, कला महत्व वाले स्थानों सम्बन्धी योजना बनाई जा रही है।

इस मौके पर उन्होंने पंजाब से राज्य सभा सदस्य संजीव अरोड़ा का बस्सियां कोठी के विकास कामों के लिए 20 लाख रुपए देने संबंधी किये ऐलान के लिए धन्यवाद किया।

पंजाब से राज्य सभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने इस मौके पर बोलते हुये कहा कि लुधियाना में लालन-पोषण होने के बावजूद मैं इस स्थान के महत्व से वाकिफ नहीं था परन्तु आज के बाद मैं पूरे हक के साथ देश के लोगों को इस स्थान के दर्शनों के लिए लेकर आऊँगा।

अरोड़ा ने इस मौके पर ज़िला प्रशासन को इस स्थान के विकास के लिए 20 लाख रुपए जारी करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस जगह के विकास के लिए भविष्य में और साधन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्व विरासत दिवस पर मेरा परिवार समेत बस्सियां कोठी आना हमारे लिए शुभ दिन है।

इस मौके पर पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले के मंत्री अनमोल गगन मान, सांसद संजीव अरोड़ा, पंजाब आर्टस कौंसिल के चेयरमैन डा सुरजीत पातर, पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी लुधियाना के वाइस चांसलर डा. सतिबीर सिंह गोसल, पंजाब पुलिस के आई जी डॉ. कौसतुभ शर्मा, पंजाब फार्मरज़ कमीशन के पूर्व चेयरमैन स. अवतार सिंह ढींडसा, लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स. मनदीप सिंह सिद्धू, कंवरदीप सिंह सोनू नीलीबार, महाराजा दलीप सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी पिरथीपाल सिंह, परमिन्दर सिंह जट्टपुरी और सिख चिंतक डा. अनुराग सिंह ने बस्सियां कोठी के बारे हरप्रीत सिंह संधू द्वारा तैयार की दस्तावेज़ी फ़िल्म भी लोकार्पण की गई।

इससे पहले इस स्थान पर स. हरप्रीत सिंह संधू की तरफ से विकसित सैल्फी प्वाइंट का भी मेहमानों की तरफ से उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर स्वागती शब्द बोलते हुये महाराजा दलीप सिंह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट बस्सियां-रायकोट के चेयरमैन प्रो. गुरभजन सिंह गिल ने कहा कि यह कोठी वह जगह है जहाँ शेर- ए- पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के सबसे छोटे पुत्र महाराजा दलीप सिंह ने अपनी आखिरी रात (31 दिसंबर, 1849) को पंजाब में प्रभु सत्ता सम्पन्न बादशाह के तौर पर बिताई थी।

उन्होंने कहा कि महाराजा दलीप सिंह को 21 दिसंबर, 1849 को लाहौर से काबू करने के बाद में काहना-काछा, लल्यानी, फ़िरोज़पुर, मुद्दकी, बाघा पुराना, बद्धनी, लोपों, मल्लहा, माणूके संधूआं और जट्टपुरा के द्वारा बस्सियां कोठी लाया गया।

पंजाब आर्टस कौंसिल के चेयरमैन डा. सुरजीत पातर ने संबोधन करते हुये महाराजा रणजीत सिंह के सिख राज के हवाले के साथ मूल्यवान बातें की और अपनी नयी कविता ताजपोशी भी श्रोताओं के साथ सांझा की।

इस स्थान पर महाराजा दलीप सिंह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विशाल पंजाबी लोक कला मेला करवाया गया जिसका उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर, लुधियाना सुरभी मलिक ने किया। रायकोट हलके के विधायक स. हाकम सिंह ठेकेदार ने उद्घाटन समागम की अध्यक्षता भी की।

एसडीएम स. गुरबीर सिंह कोहली और ट्रस्ट के सचिव परमिन्दर सिंह जट्टपुरी ने समागम की रूप रेखा को संपूर्ण करने में दिन-रात एक कर दिया।

हलका विधायक हाकम सिंह ठेकेदार के इलावा इस समागम में विधायक राजिन्दरपाल कौर छीना, अशोक पराशर, डी एम सी लुधियाना के डा. विश्व मोहन, उद्योग संस्थाओं के प्रमुख स. उपकार सिंह आहूजा, स. गुरमीत सिंह कुलार, अमरीका में खालसा यूनिवर्सिटी बैलहिंगम और अपने गाँव चौकीमान में दस एकड़ क्षेत्रफल में दीवान टोडर मल्ल अस्पताल स्थापित करने वाले स. मनजीत सिंह धालीवाल, प्रसिद्ध ट्रांसपोर्टर स. करमजीत सिंह ग्रेवाल, प्रसिद्ध लेखक बूटा सिंह चौहान, रिटायर्ड कमिश्नर पुलिस, गुरप्रीत सिंह तूर, सवरनजीत सवी, राजदीप तूर, प्रभजोत सोही, बलबीर कौर रायकोटी भी शामिल हुए।
 
स. नवजोत सिंह मंडेर (जरग) चेयरमैन जैनको के नेतृत्व अधीन लोक संगीत पेशकारियां, अहमदढ़ मंडी के निवासी और प्रसिद्ध कवि और लोक फ़नकार अमृतपाल सिंह पाली ख़ादिम के नेतृत्व अधीन लोग साज़ वादन और मलवई से संबंधित गिद्दा पेश किया गया जबकि स. हरजीत सिंह ग्रेवाल चेयरमैन, इंटरनेशनल सिख मार्शल आर्ट कौंसिल की तरफ से मार्शल आर्ट गत्तका के जौहर दिखाऐ। सुरजीत मेमोरियल फाउंडेशन बटाला की तरफ से प्रो. बलवीर सिंह कोयला के नेतृत्व में लोक नाच भंगड़ा रिवायती सियालकोटी पेशकारी को मुख्य मेहमान संजीव अरोड़ा मैंबर राज्य सभा और कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने बहुत सराहा। इस मौके पर महाराजा दलीप सिंह मैमोरियल ट्रस्ट के अधिकारियों की तरफ से कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान, सांसद संजीव अरोड़ा, हाकम सिंह ठेकेदार विधायक, डी सी लुधियाना सुरभी मलिक और फोटो कलाकार हरप्रीत सिंह संधू को सम्मानित किया गया।

विश्व पंजाबी सभा ट्रांटो के चेयरमैन स. दलबीर सिंह कथूरिया की तरफ से बलबीर कौर रायकोटी कलाकारों और मेहमानों को पगड़ियां भेंट की गई।

इस मौके पर विरसासत संभाल सीरदारी लहर पंजाब के सहयोग स्वरूप पगड़ी मुकाबले भी करवाए गए जिसके विजेताओं को साहिल अमरीका की तरफ से नगद इनाम बाँटे गए।

ज़िला प्रशासन की तरफ से पंजाब के प्रसिद्ध उद्योगपतियों के साथ कला की सरप्रस्ती सम्बन्धी मिलनी भी की गई। डिप्टी कमिश्नर सुरभी मलिक ने समूचे लोक उत्सव में हिस्सा लेने वाले कलाकारों, प्रबंधकों और मेहमानों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस समागम में शामिल होकर विश्व विरासत दिवस की पेशकारियों को देखा और आनंद लिया।

नॉर्थ ज़ोन कल्चरल सैंटर पटियाला की तरफ से प्रसिद्ध सूफ़ी गायक मुहम्मद इरशाद ने इस मौके पर सुरमयी सूफ़ी और लोक संगीत नमूने पेश किये।

प्रसिद्ध फोटो आर्टिस्ट स. हरप्रीत सिंह संधू द्वारा महाराजा दलीप सिंह यादगारी कोठी संबंधी बनाई दस्तावेज़ी फ़िल्म को दर्शकों के सामने प्रदर्शित किया गया।

सात हज़ार रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन राजस्व पटवारी और उसके साथी के खि़लाफ़ विजीलैंस द्वारा केस दर्ज

दोषी पहली किश्त के तौर पर 5000 रुपए रिश्वत कर चुके थे वसूल

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 19 अप्रैल :

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के अंतर्गत बुधवार को ज़िला लुधियाना की तहसील साहनेवाल के गाँव धरौड़ में तैनात राजस्व पटवारी अमनप्रीत सिंह और उसके निजी साथी इन्द्रजीत सिंह के विरुद्ध 7000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन मुकदमा दर्ज किया है। इस केस में इन्द्रजीत सिंह को रंगे हाथों काबू कर लिया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गाँव नन्दपुर, तहसील साहनेवाल के निवासी सरबजीत भाटिया की शिकायत पर उक्त दोनों दोषियों के खि़लाफ़ यह केस दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त पटवारी और उसका निजी साथी उसकी नयी कालोनी से सम्बन्धित रिपोर्ट देने के एवज में 20,000 रुपए की माँग रहे हैं जिससे ज़मीन का प्रयोग सम्बन्धित तबादला और एतराज़हीणता सर्टिफिकेट हासिल किया जा सके। प्रवक्ता ने आगे बताया कि सौदा 12,000 रुपए में तय हुआ। मुलजिमों ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 5000 रुपए पहले ही ले लिए हैं और दोषियों की तरफ से बकाया रकम की माँग की जा रही है।

प्राप्त सूचना की बारीकी से जांच करने के उपरांत लुधियाना रेंज की विजीलैंस टीम ने उक्त पटवारी के साथी इन्द्रजीत सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से दूसरी किश्त के तौर पर 7000 रुपए की रिश्वत लेते हुये मौके पर ही काबू कर लिया। दोषी पटवारी अपने दफ़्तर में मौजूद नहीं था और उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु टीमें बनाईं गई हैं।


प्रवक्ता ने बताया कि दोनों दोषियों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 और 7ए और आई. पी. सी की धारा 120बी के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए मुलजिम को कल अदालत में पेश किया जायेगा और इस मुकदमे की आगामी पूछताछ जारी है।

रंजीत मिश्रा का कर्मचारियों से रैली को सफल बनाने का आहवान 

विनोद कुमार तुषावर/ मीना राणा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़  19  अप्रैल :

यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन द्वारा 3 मई को 21% डीसी रेट बढ़ोतरी की मांग को लेकर होने वाली रैली की तैयारियां जोरों पर, आज भी फेडरेशन से संबंधित अलग-अलग विभाग की यूनियन के साथ हुई बैठक।

यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन द्वारा चंडीगढ़ में कार्यरत आउट सोर्स एवं डीसी रेट वर्करों के वर्ष 2023-24 के लिए बढ़ाएं जाने वाले डीसी रेट बढ़ोतरी की मांग को लेकर फेडरेशन द्वारा 3 मई 2023 को एक महा रैली का आयोजन सेक्टर 17  डीसी कार्यालय के बाहर किया जाएगा इसी संबंध में फेडरेशन द्वारा आज पंजाब यूनिवर्सिटी में कार्यरत मेंटेनेंस के वर्करों एवं मलेरिया कांटेक्ट वर्कर यूनियन के सैकड़ों वर्करों के साथ बैठक हुई और सभी वर्करों ने इस रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने पर अपनी सहमति जताई,

फेडरेशन के प्रधान रणजीत मिश्रा ने बताया चंडीगढ़ में 18 से 20 हजार के करीब outsource एवं डीसी रेट के तहत वर्कर अलग-अलग विभागों में कार्यरत है और इन वर्करों को 1 अप्रैल 2023 से महंगाई को ध्यान में रखकर जो डीसी रेट बढ़ाया जाना है वह डीसी रेट 21% की दर से बढ़ाया जाए, चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष जो इन गरीब वर्करों के साथ जो भेदभाव किया वह भेदभाव इस बार ना किया जाए इसलिए सभी वर्करों का एक सम्मान 21% प्रतिशत की दर से डीसी रेट बढ़ाया जाए, और अगर इन वर्करों का जल्दी डीसी नहीं बढ़ाया गया तो आने वाली 3 मई 2023 को फेडरेशन एवं फेडरेशन से संबंधित सभी यूनियन के हजारों वर्कर डीसी कार्यालय के बाहर एक रोष रैली करके अपना रोष व्यक्त करेंगे और संघर्ष को और तेज किया जाएगा।

पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल 21 अप्रैल को जनता दरबार में सुनेंगे समस्याएं

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 19  अप्रैल :

पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इस जनता दरबार में नगर निगम के सभी अधिकारी और पार्षदगण मौजूद रहेंगे। मौके पर ही लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निपटान करवाने का प्रयास किया जाएगा। नगर निगम वार्ड नंबर 1 और 2 के लोगों की समस्याओं के निपटान हेतु 21 अप्रैल सुबह 11 बजे सामुदायिक केंद्र मनसा देवी कंपलेक्स सेक्टर 5 में जनता दरबार लगाया जा रहा है। इस जनता दरबार में लोग अपने ही नगर निगम से संबंधित किसी भी समस्या जैसे प्रापर्टी टैक्स, प्रापर्टी आइडी, गली, नाली, सडक़, स्ट्रोम वाटर, स्ट्रीट लाइट, आवारा पशु से संबंधित समस्याएं लेकर पहुंच सकते हैं। नगर निगम बनने के बाद यह पहला मौका होगा, जब कोई मेयर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेगा। अब तक किसी भी महापौर ने लोगों की समस्याएं हल करने के लिए जनता दरबार नहीं लगाया। पंचकूला में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या अधिक है, इसलिए वह बार-बार नगर निगम कार्यालयों के चक्कर नहीं लगा सकते। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश पर फैसला लिया गया है कि हर सप्ताह जनता दरबार लगाकर लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं का निदान किया जाए।

कुलभूषण गोयल ने कहा कि वह हमेशा जनता की समस्याओं को हल करने के लिए प्रयासरत हैं। लोगों द्वारा जो भी समस्याएं मौके पर बताई जाएं, उन्हें हल करने के लिए अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने को कहा जाएगा। कुलभूषण गोयल ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के सहयोग से पंचकूला में करोड़ों रुपए की विकास योजनाएं चल रही हैं। नगर निगम द्वारा भी पिछले 2 साल में 100 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य करवाए गए हैं। कई प्रोजेक्ट अभी शुरू होने वाले हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह जनता दरबार में समस्याएं लेकर पहुंचे और हम उन्हें कराने का प्रयास करेंगे।

चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने लोक संपर्क अधिकारियों को मान सरकार की नयी जन हितैषी पहलकदमियों का दृढ़ता से प्रचार करने के लिए कहा

लोक संपर्क विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता की, प्रचार मुहिमों के लिए लक्ष्य किये निर्धारित

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

केवल एक साल के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने आम आदमी की भलाई के उद्देश्य से कई नयी पहलकदमियों को लागू करके एक नया रिकार्ड कायम किया है। मुख्यमंत्री ने राज्य में एक बड़ी प्रगतिशील तबदीली का आधार बांधा है, जिसके अंतर्गत 23 जिलों में 117 स्कूल आफ एमिनेंस, 500 आम आदमी क्लीनिक, हरेक परिवार के लिए 300 यूनिट प्रति महीना मुफ़्त बिजली जैसे नवीन प्रयासों ने लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने शुरू कर दिए हैं, इसको ज़मीनी स्तर पर भी देखने की जरूरत है।

चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री का पद संभालने के बाद पहली मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये इस बात पर ज़ोर दिया कि पंजाब सरकार की प्राप्तियों को ख़ास तौर पर ज़मीनी स्तर पर लोगों तक पहुँचाने की ज़रूरत है जिससे राज्य के दूर-दूराज वाले इलाकों तक भी सूचना का प्रसार उचित ढंग से किया जा सके।

विभाग को और भी जोश और सक्रियता के साथ काम करने की ताकिद करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को गेहूँ के चल रहे सीजन के दौरान भगवंत मान सरकार की तरफ से पंजाब भर में उपलब्ध कराए किसान अनुकूल बुनियादी ढांचे के इलावा कुछ और अहम पहलूओं पर केंद्रित एक सकारात्मक प्रचार मुहिम को लागू करने की अपील की। इसके इलावा आम आदमी क्लीनिकों में किये गए टैस्टों की संख्या, बाग़बानी और पूर्व सैनिक भलाई के क्षेत्रों में अन्य भलाई स्कीमों का प्रचार-प्रसार भी शामिल है।

उन्होंने लोक संपर्क अधिकारियों को कहा कि वे सभी सोशल मीडिया हैंडलज़ की एक मज़बूत साधन के तौर पर प्रयोग करें और लोगों को ज़मीनी स्तर पर राज्य सरकार की अलग-अलग पहलकदमियों और अन्य विकास कामों के बारे पहले की अपेक्षा भी तेज़ी से जानकारी प्रसारित करने को यकीनी बनाएं।

इससे पहले विभाग के सचिव स. मालविन्दर सिंह जग्गी ने विभाग के प्रैस सैक्शन, सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया आदि के कामकाज के बारे मंत्री को अवगत करवाया और भरोसा दिया कि मंत्री द्वारा दिए गये दिशा-निर्देशों की पूरी ईमानदारी के साथ यथावत पालना की जायेगी।

इस मौके पर दूसरों के इलावा डायरैक्टर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग श्री सन्दीप सिंह गढ़ा, अलग-अलग शाखाओं के मीडिया प्रमुख और मुख्यालय के लोक संपर्क अधिकारी/सहायक लोक संपर्क अधिकारी और जिलों के लोक संपर्क अधिकारी/ सहायक लोक संपर्क अधिकारी भी उपस्थित थे।

अमन अरोड़ा द्वारा महाराजा रणजीत सिंह और माई भागो आर्म्ड फोर्सिज़ इंस्टीट्यूटस के कैडेटों के साथ मुलाकात

रोज़गार उत्पत्ति मंत्री ने कैडेटों को रक्षा सेवाओं में स्थायी कमीशन हासिल करने के अपने सपने को साकार करने के लिए सख़्त मेहनत करने के लिए प्रेरित किया

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब के रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने यहाँ पंजाब भवन में महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सिज़ प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (ए. एफ. पी. आई.) (लड़के) और माईं भागो ए. एफ. पी. आई. (लड़कियों) के कैडेटों के साथ मुलाकात की। बताने योग्य है कि पंजाब सरकार द्वारा स्थापित इन दो प्रतिष्ठित संस्थाओं का उद्देश्य रक्षा सेवा अकैडमियों के द्वारा हथियारबंद सेनाओं में स्थायी कमीशन प्राप्त करने के लिए पंजाब के चुने हुए नौजवान लड़कों और लड़कियों को प्रशिक्षण देना है।

इन प्रतिष्ठित संस्थानों का हिस्सा बनने के लिए कैडेटों को बधाई देते हुये  अमन अरोड़ा ने सभी कैडेटों को सुनहरी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कैडेटों को रक्षा सेवाओं में स्थायी कमीशन की प्राप्ति के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और सख़्त मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

इन कैडेटों पर भरोसा प्रकटाते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनके माता-पिता को ही नहीं बल्कि राज्य और देश को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं क्योंकि उन्होंने रक्षा सेवाओं के बहादुरी और अनुशासन वाले क्षेत्र में कॅरियर बनाने का स्वप्न संजोया है।

माई भागो आर्म्ड फोर्सिज़ प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर मेजर जनरल जे. एस. संधू ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि मार्च, 2022 से अब तक इस इंस्टीट्यूट की 4 महिला कैडेटों को रक्षा सेवाओं में अफ़सर रैंक मिला है, दो महिला कैडेटों ने ओ. टी. ए./ए. एफ. ए. में ज्वाइन किया है, एक महिला कैडेट ने एन. डी. ए. में ज्वाइन किया है और 25 महिला कैडेट ए. एफ. सी. ए. टी. और सी. डी. एस. लिखती परीक्षाएं पास करने के उपरांत एस. एस. बी. से कॉल लेटरों के इन्तज़ार में हैं।

महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सिज़ प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर मेजर जनरल अजय एच चौहान ने अमन अरोड़ा को बताया कि मार्च 2022 से अब तक 18 कैडेटों ने एन. डी. ए. / और इसके बराबर के दर्जे की अकैडमियों में ज्वाइन किया है और 22 कैडेटों ने भारत के रक्षा बलों में अफ़सर रैंक पर ज्वाइन किया है। 14 कैडेटों ने अपनी एस. एस. बी. की परीक्षा पास कर ली है और मेरिट सूची और कॉल लेटरों के इन्तज़ार में हैं।
इस मौके पर सचिव रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण कुमार राहुल, डायरैक्टर श्रीमती दीप्ति उप्पल और विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

कंसल्टेंसी में प्रोफेशनल करियर पर एसडी कॉलेज में वेबिनार का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 19  अप्रैल :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के आशरा क्लब की ओर से इम्पैक्ट प्रोजेक्ट-जीजीडीएसडी चैप्टर के तहत ‘कंसल्टेंसी में प्रोफेशनल करियर बनाना’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने इस सत्र के संचालन के लिए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को करियर के विभिन्न अवसरों पर रिसर्च करने के लिए प्रोत्साहित किया। डायवर्सिटी ऐस बिजनेस कंसल्टिंग के संस्थापक और ह्यूमन कैपिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड चेंज मैनेजमेंट कंसल्टेंट हितेश गुलाटी सत्र के मुख्य वक्ता थे। क्लब की समन्वयक डॉ. मीनू गुप्ता ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया।

हितेश गुलाटी ने इस सत्र में छात्रों को कंसल्टिंग यात्रा का अनुभव करने के बारे में छात्रों का मार्गदर्शन किया और बताया कि कंसल्टेंट के पास क्या योग्यताएं होनी चाहिए और कंसल्टिंग की भावना को कैसे विकसित किया जा सकता है। उन्होंने एक कंसल्टेंट की खोज और अंतर विश्लेषण और व्यवहारिक दक्षताओं के बारे में भी चर्चा की। छात्रों को कंसल्टेंसी करियर में फायदे और नुकसान के साथ साथ चुनौतियों के बारे में भी बताया गया। इस ज्ञानवर्धक इंटरैक्टिव सत्र में लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया।

बच्चों के दाखिले में आ रही दिक्क्तों को दूर किया नेहा ने

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 19  अप्रैल :

नए शैक्षणिक सत्र में रामदरबार फेस-2 (वार्ड नं 19) के राजकीय स्कूल में एडमिशन को लेकर अभिभावकों को आ रही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में शिकायतें मिलने पर स्थानीय पार्षद नेहा मुसावत सक्रिय हुईं व तुरंत एक्शन लेते हुए स्कूल के प्रिंसिपल से मिलकर बच्चों के एडमिशन को सुनिश्चित किया।

नेहा ने बताया कि वे पिछले दो सत्रों से निजी रूप से सुनिश्चित कर रही हूं कि सभी बच्चों को एडमिशन मिल सके। 

मेरी कुर्सी की कमाई, सिस्टम मनी

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सूरतगढ़ – 19 अप्रैल :

 ठेकेदारों और अन्य से कमीशन का हिस्सा जो मुझ चैयरमैन को पांच प्रतिशत मिलता रहा है। वह मेरी कुर्सी की कमाई है। कुर्सी है तो कमाई भी है। जब तक कुर्सी तब तक कमाई। मेरी कुर्सी के साथ और भी हैं कुर्सियां। सभी का हिस्सा रुतबे के मुताबिक। इस कुर्सी की कमाई को सिस्टम का पैसा नाम दे दिया गया है। रिश्वत कमीशन जैसे गंदे नाम अब नहीं लिया जाते। 

 नया नाम सिस्टम का पैसा अब पापुलर नाम हो गया है। कुर्सी की कमाई मेरी शान है ईज्जत है। कुर्सी से उतर जाओ तब भी पैसा फेंक तमाशा देख जैसे गेम चलाना और अपनी कुर्सी कमाई में से मामूली सी पुड़िया फेंक कर मीडिया पब्लिसिटी लेना मामूली बात है। इसी से दान पुन: और गिफ्ट भी इसलिए सभी के बीच में मेरा चेहरा रहता है और फोटो विडिओ सभी बनते हैं।

कुर्सी की कमाई तो शान है इसलिए शर्म कैसी! और ऊंची कुर्सी के लिए अभियान है, मुश्किलें तो हैं मगर मेरा रास्ता न्यारा है। 

 कुर्सी कमाई  लेना मेरा अधिकार बन गया है। 

चैयरमैन पद पर मेरा हिस्सा 5 प्रतिशत होता है।मेरा ईओ भी 5 प्रतिशत कुर्सी कमाई करता है।

मेरी संस्था का एक साल का बजट 125 करोड़। उसमें ऊपर को छोड़ो 100 करोड़ तो पक्के मान ही लो जिसमें मेरा चैयरमैनी हिस्सा 5 करोड़। पांच साल का बजट 600 और 700 करोड़। केवल शुद्ध मान लो 500 करोड़ तो मेरी चेयर का हिस्सा 25 करोड़। हर साल पांच मिनट में तालियों के साथ बजट पारित होता है। सच्च मेरी खूबी नहीं होती, असल में तालियां बजाने वालों को बजट का क ख ग ही नहीं आता। मानलो वे छोटे ठेकेदार और मैं बड़ा ठेकेदार। 

सिस्टम का कुल पैसा 20 से 25 प्रतिशत तक बिलों के भुगतान में से कट जाता है और उसी में अपने आप मेरे को पहुचा दिया जाता है। सभी को पहुंच जाता है।

सिस्टम का हक लेने से मेरी छवि  दागी नहीं कहलाई। मैं सारे दिन आप लोगों के साथ रहता हूं। मेरे फोटो मेरे विडिओ बनते हैं। 

समाजसेवी और संस्थाएं कभी उदघाटन कराती है कभी हरी झंडी दिखवाती है। 

चुनाव में खड़े होने और पार्टी की टिकट लेने की दिन रात की ट्राई है। बस इसलिए हर भीड़ हर आंदोलन में हाजिरी और फोटो विडिओ। 

मैंने पूरा पारदर्शिता से बता दिया है।