Saturday, January 18

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18  अप्रैल :

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के नए संयुक्त निदेशक एसएच। शंभु राठी एच.सी.एस. जी ने आज अस्पताल का कार्यभार संभाला है, और इस अवसर पर संपर्क सुरक्षा कार्यकर्ता UNION GMCH. Sec.32 Reg.No। (685/2021) मुखिया सरदार जगजीत सिंह, उप मुखिया सुरेंद्र सिंह एवं यूनियन कमेटी सदस्य रविन्द्र सिंह भागोमाजरा, अश्विनी कुमार, नवीन कुमार अरोड़ा, क्रिस्टोफर, हरविंदर सिंह 47 सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री ओम कैलाश जी एवं राकेश कुमार, रूप चंद , विपिन कुमार, सोनी, रमेश कुमार जी व ऑडिटोरियम हॉल केयर टेकर सुमित कुमार जी ने संयुक्त निदेशक महोदय को पुष्पगुच्छ एवं जेडीए देकर सम्मानित किया। मिले या न मिले और किसी भी कार्यकर्ता के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा।

संयुक्त निदेशक शंभू राठी सर ने संघ के सभी समिति सदस्यों को पूरा आश्वासन दिया है कि मैं आपकी सभी समस्याओं का समाधान करूंगा। इस अवसर पर संघ के सभी समिति सदस्यों ने संयुक्त निदेशक का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।