Friday, January 24

मातृत्व वंदना योजना के तहत ऑनलाईन पोर्टल हैक करके 34.20 लाख की धोखाधड़ी में 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार आर्थिक अपराध शाखा इन्चार्ज उप.नि. रामकरण के नेतृत्व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के पोर्टल को हैक करके झूठे केसों की भरके करीब 34. 20 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी सुदेशवर राय पुत्र परमेश्वर राय वासी गाँव चक हबीब समस्तीपुर बिहार के रुप में हुई  ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.07.2021 की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पिन्जोर की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 420/467/471 के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया था जिस मामलें में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नें शिकायत दर्ज करवाई कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना विभाग द्वारा चलाई जा रही थी । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर को दो मेल आईडी प्रदान की गई थी । इसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा गर्भवती महिला को पहला बच्चा होने पर तीन किश्तों में (1000, 2000 व 2000) कुल 5000 रुपये कि राशि प्रदान की जाती है । उसके बाद डब्ल्यूसीडीपीओ द्वारा अप्रूव होने के बाद लाभार्थी के खाते में यह राशि आती है ।जिसको चैक करनें पर पाया कि पोर्टल पर करीब कुछ फेक पाये गये है डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा योजना की पेमेंट स्टेटस चेक किया गया कि 1319 किश्तें (439 केस) जोकि ब्लॉक के अलग – अलग आंगनवाड़ी केन्द्रों से भरे गये है  चेक करने पर पाया गया कि ये सभी केस उन सम्बंधित आंगनवाड़ी केन्दों के नहीं हैं और ना ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा भरे गये, ये केस सुपरवाइजर ने भी वेरीफाई नहीं किये थे, ना ही पोर्टल पर डाटा ओप्रटर दवारा भरे गये है जिस पोर्टल को किसी अन्जान व्यकित द्वारा हैक करके करीब 34 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधडी होनी पाई गई है जिसकी शिकायत पर थाना पिन्जोर में 420/467/471 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें में आगामी अनुसधान आर्थिक अपराध शाखा के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में आगामी जांच करते हुए सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 16.04.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपी से पुछताछ करके अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जायेगा ।

पुलिस नें चलाया विशेष सर्च चेकिंग अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार थाना प्रभारी सेक्टर -7 सोमबीर ढाका के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर -1 इन्चार्ज उप.नि. आशिष कुमार द्वारा अवैध गतिविधियो पर रोकथाम लगानें व नशे की रोकथाम हेतु खडक मगोंली में आसपाल के जगली क्षेत्र में सर्च चेकिंग अभियान चलाया गया है जिस सर्च अभियान के तहत खडक मंगोली , साथ लगते जगली क्षेत्र इत्यादि में चेकिंग करके छानबीन की गई । इसके साथ ही सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें, अवैध शराब की तस्करी इत्यादि पर कडी रोकथाम हेतु सर्च ऑपरेशन चलाकर पुलिस चौकी सेक्टर -1 इन्चार्ज आशिष नें अपनी टीम के साथ अवैध ठिकानों की पुरी तरह से छानबीन की गई ।

पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर -1 आशिष कुमार नें बताया कि नशा आज के समय युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन नशा है औऱ नशा हमारे स्वास्थय को ही नही बल्कि हमारे सुखी जीवन को भी बर्बाद कर देता है इसके बचनें पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयाजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला के मार्गदर्शन में जिला में नशा तस्करो को गिरफ्तार करनें तथा उन सख्त कार्रवाई करनें हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल गठित किया गया है इसके अलावा पुलिस नें आमजन से सहयोग लेनें हेतु ड्रग इन्फो व्टसअप नम्बर 708-708-1100 सचांलित किया हुआ है । जिस सबंध में आमजन से अपील है कि नशा सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचना दें और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा

बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, 459 काटे चालान : डीसीपी निकिता खट्टर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 अप्रैल :

पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त पंचकूला संजय कुमार आईपीएस के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर आईपीएस की अगुवाई में जिला में बिना नम्बर प्लेट वाहनों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान (10.04.2023 से 16.04.2023) तक चलाया गया था । जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर नें थाना यातायात शहर व सुरजपुर के साथ –साथ अन्य थानों को भी इस अभियान के तहत एकजुट होकर नाकाबंदी निगरानी करते हुए बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर शिंकजा कसा गया । जिस विशेष अभियान के तहत कुल 459 वाहनों के चालान काटे गये । जिसमें बिना नम्बर प्लेट 191 वाहन तथा बिना पैटर्न नम्बर प्लेट 268 वाहनों के मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत चालान काटे गये । इसके साथ-साथ सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम पंचकूला के द्वारा भी विशेष निगरानी करते हुए 45 वाहनों को बिना पैटर्न नम्बर प्लेट के पाया जानें पर चालान करके सीधा घर पर भेजा गये ।

पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था पंचकूला निकिता खट्टर आईपीएस नें बताया कि जिला में यातायात नियमों की उल्लंघना करके जिन्दगी के साथ खिलवाड ना करें और नां ही अपनें परिवार के साथ धोखा करें क्योकि यातायात में वाहन चलाते समय एक छोटी सी अचूक से जिन्दगी से हाथ धौना पड जाता है फिर सिर्फ पछतानें के सिवा कुछ नही रहता और आपके बाद आपका परिवार बर्बाद हो जाता है इसलिए यातायात नियमों की पालना हेतु बिल्कुल भी लापरवाही ना करें खुद भी नियमों के प्रति सर्तक रहे और अपनें परिवार के सदस्यो को भी नियमों बारे जागरुक करें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत सडक पर वाहन चलाते समय हर चालक के लिए नियम बनाए गये है चाहे वह साईकिल चला रहा, मोटरसाईकिल या कार अन्य वाहन उपयोग कर रहा है इसलिए आप सभी से अपील है कि यातायात नियमों की पालना करें और यातायात पुलिस का सहयोग करें ।

एंटी नारकोटिक्स नें महिला हेरोइन तस्कर को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व मे उसकी टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन सहित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान रजनी वासी झुग्गी खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 16.04.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए स्लीप रोड पुराना पंचकूला खडक मगोंली पंचकूला की तरफ मोजूद थे तभी एक महिला आती दिखाई दी जो महिला तभी पुलिस की गाडी को देखकर भागनें लगी जिस महिला को कुछ देर बाद काबू करके पुछताछ किया जिस महिला ने अपना पता रजनी वासी खडक मगोंली पंचकूला बतलाया जिस महिला की तलाशी महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा लेनें पर महिला के पास से अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन 6.15 ग्राम बरामद की गई जिस महिला से बरामद की गई हेरोइन बारे लाईसेंस बारे पुछा गया जो महिला कोई लाईसेंस पेश ना कर सकी । जिस महिला के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके महिला आरोपी को पेश अदालत 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अवैध चाकू सहित आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध गतिविधियो में शामिल आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी सेक्टर 7 हरिराम के नेतृत्व में कल दिनांक 16.04.2023 को अवैध असला सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान करण पुत्र राघव वासी मुबारकपुर डेरा बस्सी जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी कें मुताबिक कल दिनांक 17.04.2023 को पुलिस थाना सेक्टर 7 से पुलिस की टीम गस्त पडताल करते हुए बेला विस्टा चौंक की तरफ से स्लिप रोड पर नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 की तरफ जा रहे थे तभी रास्तें मे एक व्यकित पैदल आता दिखाई दिया । जिस व्यकित को शक की बुनाह पर काबू किया जिस व्यकित नें अपना नाम पता करण पुत्र राघव बतलाया जिस व्यकित तलाशी लेने पर व्यकित के पास से 7.5 इंच लम्बा चाकू बरामद किया जिस व्यकित से तेजधार चाकू से लाईंसेस बारे पुछा गया । जिस व्यकित के खिलाफ आर्मज एक्ट के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया । जिस व्यकित को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।