पंजाब सरकार नौजवानों को रोज़गार के नये मौके मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही : अमन अरोड़ा

रोज़गार उत्पत्ति मंत्री द्वारा कुशल मानवीय शक्ति और उद्योगों की ज़रूरतों के बीच की खाई को भरने के लिए सी. आई. आई. और अन्य औद्योगिक ऐसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

राज्य में कुशल मानवीय शक्ति और उद्योगों की ज़रूरतों के बीच की खाई को भरने के लिए पंजाब के रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने यहाँ पेडा कंपलैक्स में भारतीय उद्योग परिसंघ(सी. आई. आई.) और अन्य औद्योगिक ऐसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया।

 अमन अरोड़ा ने उद्योग जगत की प्रमुख शख्सियतों को संबोधन करते हुये कहा कि इस विचार-विमर्श का मुख्य उद्देश्य उद्योगों में रोज़गार सम्बन्धी मौजूदा ज़रूरतों और अन्य मुद्दों के बारे जानकारी हासिल करना था जिससे उद्योगों में कुशल मानवीय शक्ति मुहैया करवाने के साथ-साथ पंजाब के नौजवानों के लिए रोज़गार के उचित मौके पैदा किये जा सकें।

इस मौके पर ओपन हाऊस सैशन के दौरान उद्योगपतियों से सुझाव लेते हुये पंजाब के रोज़गार उत्पत्ति मंत्री ने कहा कि उनके कीमती सुझावों के साथ विभाग को उद्योगों की माँगों अनुसार ज़रुरी कोर्स शुरू करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धी किसी भी समस्या के समाधान के लिए वह हर समय मौजूद हैं।

रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग के डायरैक्टर दीप्ति उप्पल ने कहा कि पंजाब कौशल विकास मिशन (पी. एस. डी. एम.) का मुख्य फोकस कौशल कोर्सों के लिए उद्योगों को सूचीबद्ध करना रहेगा। उन्होंने नेशनल अप्रैंटिसशिप प्रमोशन स्कीम, पी. एस. डी. एम. के साथ सूचीबद्ध उद्योग, उद्योग में नौकरियों की माँग अनुसार चलाए जा रहे प्रशिक्षण प्रोग्रामों और विभाग के अन्य प्रोग्रामों संबंधी भी जानकारी दी।

इस मौके पर सी. आई. आई. के चेयरमैन और टायनर ऑर्थोडोंटिक्स के मालिक  पी. जे. सिंह, मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन अनुराग अग्रवाल, चीमा बॉयलरज़ लिम. के एच. एस. चीमा, मुंजाल बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के कार्यकारी डायरैक्टर डा. प्रेम कुमार, बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ैसर जूलियन बीयर, के. सी. ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के  विकास, जरयु इंजीनियरिंग लिम. के मैनेजिंग डायरैक्टर रोहित ग्रोवर भी उपस्थित थे।

जीएमसीएच की प्रोफेसरडॉ. सुबीना नारंग को मिला उत्कृष्ट नेत्र शिक्षक पुरस्कार

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 07  अप्रैल :

सेक्टर-32 के जीएमसीएच में नेत्र विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. सुबीना नारंग को सम्मान मिला है। सुबीना पीजीआईएमएस रोहतक के क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान में आयोजित सम्मेलन का हिस्स बनीं जहां उन्हें फोरम ऑफ ओफ्थल टीचर्स ऑफ इंडिया (एफओटीआई) द्वारा उत्कृष्ट नेत्र शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया है।

गुड फ्राइडे के पावन अवसर पर क्राइस्ट द किंग चर्च ने खुड्डा लाहौरा पूल के पास किया लंगर का अयोजन 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   07  अप्रैल :

शुक्रवार को गुड फ्राइडे के पावन अवसर के उपलक्ष्य में क्राइस्ट द किंग चर्च नया गांव द्वारा खुड्डा लाहौरा पूल के पास  लंगर का अयोजन किया गया। इससे पहले अनुयायियों ने चर्च में उपवास रख कर  12 बजे से 3 बजे तक प्रार्थना की।

क्राइस्ट द किंग चर्च के पास्टर लॉरेन्स मलिक ने बताया कि गुड फ्राइडे को लेकर मसीही समुदाय के लोगों मे काफी उत्साह है। यह दिन मानव जाति के उद्धार, पापों की माफी और छुटकारे के लिए प्रभु यीशु मसीह को सलीब पर चढ़ाया गया था  यह दिन हमें प्यार, मोहब्बत, माफी, शांति और सदभावना का संदेश देता है। लॉरेंस मलिक ने कहा कि यह दिन सभी मानव जाति के लिए क्षमा और पापों से मुक्ति लेकर आता है।  यह दिन हमें शांति और सदभावना का संदेश देता है। हम सब आपस मे मिलजुल कर रहें और अपने शहर के बेहतर भविष्य की कामना करें।

इस अवसर पर पादरी जैकब भट्टी, विजय कुमार, साहिल गिल, अक्षय कश्यप, आशीष कश्यप, साहिल भट्टी, प्रमोद मसीह, सतिंदर पूरी, लवलीन, मीनाक्षी और अनामिका भी उपस्थित थे।

 चोरी के जेवर पिंघलाने वाला ज्वैलर्स समेत चोरी के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार  07  अप्रैल :


सैक्टर 9/11 स्थित मकान से सोने के आभूषण और नकदी चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी सिरसा के जोधकां निवासी आरती, उकलाना निवासी अमित और राजस्थान ज्वैलर्स निवासी विकास सोनी को गिरफ्तार किया है।

     सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि थाना अर्बन एस्टेट में सैक्टर 9/11 निवासी निर्मल कुमार ने अपनी नौकरानी पर चोरी का शक जाहिर करते हुए शिकायत दी कि उसने अपने घर पर बुजुर्ग माता की देखभाल के लिए जोधका निवासी आरती को रखा हुआ था। शिकायत में उसने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 28 मार्च को सिलीगुड़ी चले गए और 3 अप्रैल को वापस आने पर देखा कि अलमारी का लॉक टूटा हुआ था और उसमे से नकदी और सोने के आभूषण गायब थे।

एएसआई ने बताया कि आरोपी नौकरानी आरती, उकलाना निवासी अमित के साथ लव इन रिलेशनशिप में रहती है। दोनों ने मिलकर चोरी का प्लान बनाया। आरोपी आरती को मालूम था कि घर में कहां क्या रखा हुआ है। आरोपी ने अमित के साथ मिलकर अलमारी का ताला तोड़ उसमे से सोने के आभूषण और नकदी चुराई थी। सोने के आभूषण चुराने के बाद दोनों आरोपियों ने राजस्थान ज्वैलर्स के विकास सोनी को आभूषण बेच दिए। जिसके बदले में विकास सोनी ने 1 लाख 32 हजार नकद, 1 लाख अमित के बैंक अकाउंट में और एक चांदी की चैन बनाकर दी और ज्वैलर्स विकास सोनी ने चोरीशुदा आभूषणों को पिंघला दिया।  पुलिस टीम ने उपरोक्त तीनों आरोपियों को  गिरफ्तार कर आरती से 72 हजार रुपए, एक मंगल सूत्र और चांदी की चैन बरामद की है व अमित से 60 हजार रुपए बरामद किए है साथ ही अमित के बैंक अकाउंट में ज्वैलर्स  विकास सोनी द्वारा जमा करवाए गए 1 लाख रुपए भी फ्रीज करवाए जायेंगे। इसके साथ ही पुलिस ने ज्वैलर्स विकास सोनी से 2 लाख रुपए नकद और सोने की चैन बरामद की है।  

आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है। 

आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में सैकड़ों लोग हुए शामिल : लालचंद

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर –  07  अप्रैल :

यमुनानगर विधानसभा के गांव दादूपुर में आम आदमी पार्टी यमुनानगर ईकाई की टीम ने सदस्य जोड़ों अभियान चलाया। जिसमे लालचंद एस सी बीसी पूर्व उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में दादूपुर,किशनपुरा का माजरा में सदस्य जोड़ों अभियान के अंतर्गत150 महिलाओं व पुरुषों को आप पार्टी से जोड़ा गया। दलीप दड़वा पूर्व जिला संगठन मंत्री यमुनानगर ने बताया कि आम आदमी पार्टी यमुनानगर जिला में दिन प्रति दिन बढ़ रही है।पिछले 1 महीने में 30 हजार से ज्यादा सदस्य आम आदमी पार्टी से जोड़े जा चुके हैं

हर बूथ पर टीम तैयार की जा रही है। दलीप दड़वा ने कहा कि जल्द ही यमुनानगर में बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आम आदमी पार्टी करने वाली है सम्मेलन में यमुना नगर जिला के हर बूथ की टीम मौजूद रहेंगी। कार्यकर्ता  मेरा बूथ सबसे मजबूत सम्मेलन कार्यक्रम का नाम रखा गया है।

लालचंद एस सी बीसी पूर्व उतरी हरियाणा उपाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी में हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है, और 15 दिनों के बाद आम आदमी पार्टी का संगठन बनकर तैयार हो जाएगा। यमुनानगर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पिछले 6 महीनों में 3 बार आ चुके हैं, खट्टर साहब को यमुनानगर के टूटे फ़ूटे रोड़ दिखाई नहीं देते,

लालचंद ने कहा कि अब जब भी हरियाणा के मुख्यमंत्री यमुनानगर आएंगे तब तक रादौर रोड़ ,आई टी आई रोड़ ठीक नहीं हुआ या नहीं बना तो आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री का काले झंडे दिखाकर विरोध करेगी।

मौके पर दिनेश दड़वा, राजिंदर काम्बोज, साबापुर,आप नेत्री रचना दड़वा, मनदीप जाट दादूपुर,राजेश वाल्मिकी,सपना वाल्मिकी,सुनीता,सुषमा,रीना,सीमा, दीपचंद बाजीगर युवा नेताउपस्थित रहे।

दिव्यांगों का आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए कार्य करे समाज : डॉ अंजू बाजपेयी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  07  अप्रैल :

उत्थान संस्थान की कोशिश इकाई के मानसिक मंदित व मूक बधीर बच्चो ने नए सत्र का शुभारंभ श्री राम तीरथ पार्क मे  भ्रमण कर किया।जिसमे सभी बच्चो ने खूब मस्ती की। पार्क मे बने ओपन जिम का भी खूब आनंद उठाया।

उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने कहा कि कोई भी दिव्यांग  किसी की दया, कृपा, करुणा का पात्र नही होता। इन्हे दीनहीन न समझकर उन्हें अपना मित्र सहयोगी समझ कर उनका सहयोग करना चाहिए। उन्हें आत्म-निर्भर बनने का अवसर प्रदान करे। अतः हमारा कर्त्तव्य कि हम उनके आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए उनके साथ सहृदयता, सहानुभूति और सहयोग का आचरण कर, उनके आत्म सम्मान व पुनर्वास के लिए हर संभव उपाय करे।

कोशिश इकाई के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगो को शिक्षा व प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्म-निर्भर बनाने मे उन्हे समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ा जा सकता है। ये बच्चे भी किसी से कम नही होते है। सभी बच्चो के अंदर भी भगवान ने कई गुण देकर भेजे होते हैं बस जरूरत है उन गुणों को खोजकर उन्हे उजागर करने की। बस समाज के हर व्यक्ति का फर्ज है की इन बच्चो को भी सामान्य बच्चो की तरह देखे और इन्हे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे।

मौके पर उत्थान संस्थान से स्वाति ,सुमित सोनी और हनी तोमर मौजूद रहे।

डिब्रूगढ़ में आयोजित योग महोत्सव में हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास

  • डिब्रूगढ़ में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 75वें काउंटडाउन पर आयोजित ‘योग महोत्सव’ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के मैदान में कॉमन योगा प्रोटोकॉल (सीवाईपी) का अभ्यास किया।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   07  अप्रैल :

कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल ने कहा कि “यह बहुत खुशी और गर्व की बात है कि डिब्रूगढ़ इस अद्भुत वातावरण में ‘योग महोत्सव’ की मेजबानी कर रहा है। हम योग को स्वस्थ और बेहतर कल की दिशा में एक वैश्विक आंदोलन बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं।

 योग को जीवन के एक तरीके के रूप में बढ़ावा देने का हमारा प्रयास न केवल हमारे स्वास्थ्य को समृद्ध करेगा बल्कि हमारे प्रधानमंत्री के विजन ‘स्वस्थ भारत’ के निर्माण में भी निर्णायक भूमिका निभाएगा।”

केंद्रीय आयुष मंत्री ने आगे कहा कि “योग महोत्सव के इस विशेष अवसर पर जो ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ पर मनाया जा रहा है, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आयुष मंत्रालय डिब्रूगढ़ में 100 बिस्तरों वाला योग और प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल स्थापित करने जा रहा है। यह अस्पताल क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल के केंद्र के रूप में डिब्रूगढ़ को और मजबूत करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निरंतर समर्थन के साथ मैं असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा का उत्तर-पूर्व में अपनी तरह के एकमात्र केंद्र को पूर्ण समर्थन देने के लिए वास्तव में आभारी हूं। यह केंद्र असम के लोगों को योग और प्राकृतिक चिकित्सा आउट-पेशेंट और इन-पेशेंट उपचार प्रदान करके क्षेत्र की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा। एमडीएनआईवाई और डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के बीच योग चिकित्सकों का व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर हुआ, जो योग को हर किसी की स्वस्थ जीवन शैली का हिस्सा बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।”

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 75वें काउंटडाउन पर आयुष मंत्रालय ने आज डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय परिसर में ‘योग महोत्सव’ का आयोजन किया। तंजानिया, युगांडा, केन्या, टोगो, नेपाल, नाइजीरिया, लेसोथो, बोत्सवाना, मिस्र, नामीबिया और कोरिया के अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के अलावा हजारों छात्रों, योग के प्रति उत्साही लोगों ने आज यहां योग महोत्सव में भाग लिया और इसे शानदार सफलता दिलाई।  कार्यक्रम में एमडीएनआईवाई के निदेशक डॉ. ईश्वर वी. बसवराड्डी ने मौजूद लोगों को सीवाईपी का अभ्यास करने के लिए निर्देशित किया।

अमरता पाने के लिए रावण ने यहां बनाई थी ‘चमत्कारी सीढ़ी

  • पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन आज हिमाचल के नाहन स्थित इस प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक  करने पहुँचे (कहते हैं कि पौड़ीवाला स्थित इस शिवमंदिर में साक्षात शिव शंकर भगवान वास करते हैं और यहां आने वाले हर श्रद्धालु की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।)

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 07  अप्रैल :

शक्तिशाली होने के बावजूद रावण अमरता चाहता था। घोर तपस्या के बाद भगवान शिव ने उसे अमर होने का राज बताया जिसके बाद रावण ने यहां चमत्कारी सीढ़ी बना दी। मगर फिर भी उसका सपना पूरा नहीं हो पाया। आइए जानते हैं पूरी कहानी

अमरता पाने के लिए रावण ने यहां बनाई थी ‘चमत्कारी सीढ़ी

हिमाचल के नाहन स्थित इस शिव मंदिर का इतिहास लंकापति रावण के साथ जोड़ा जाता है। कहा जाता है की रावण ने अमरता प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की थी। कहते हैं ये कहानी उस समय की है जब श्रीराम अयोध्या के राजा बनने वाले थे।

उसी दौरान रावण ने भगवान शिव को प्रसन्‍न करने के लिए यहां शिवलिंग की स्‍थापना की। ये कोई आम शिवलिंग नहीं है। इसका आकार अब भी हर साल एक से दो इंच तक बढ़ जाता है।

रावण की घोर तपस्या से प्रसन्न होकर शिव शंकर भगवान प्रकट हुए और रावण से वरदान मांगने को कहा। रावण ने अमरता का वरदान मांगा तो भगवान शिव ने उसे अमर होने की तरकीब बताई।


ये तरकीब आसान नहीं थी। भगवान शिव ने कहा था कि रावण को एक ही दिन में पांच चमत्कारी सीढ़ियां बनानी होंगी। इसके बाद उसे अमरता और स्वर्ग में जाने का रास्ता मिल जाएगा।

रावण ने अमरता पाने के लिए अपना काम शुरू कर दिया। रावण ने पहली पौड़ी हरिद्वार में हर की पौड़ी, दूसरी पौड़ी (सीढ़ी)यहां पौड़ीवाला में, तीसरी पौड़ी चुड़ेश्वर महादेव और चौथी पौड़ी किन्नर कैलाश में बनाई।

मगर इसके बाद रावण इतना थक गया कि उसे नींद आ गयी। जब वह जागा तो अगली सुबह हो गयी थी। ऐसे में उसे अमरता नहीं मिल पाई। पौड़ीवाला स्थित इस जगह में आज भी दूसरी पौड़ी विद्यमान है। साथ ही वह बावड़ी भी है जहां से रावण पानी भरता था।

कहते हैं कि पौड़ीवाला स्थित इस शिवमंदिर में साक्षात शिव शंकर भगवान वास करते हैं और यहां आने वाले हर श्रद्धालु की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।

यहां हर साल शिवरात्रि पर मेला भी लगता है जिसमें दूर दूर से श्रद्घालु पहुंचते हैं।साथ में ज़िला युथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जैलदार आदर्श यादव व वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप जलौली व अन्य भी साथ थे

विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को करवाया ध्यान मैडिटेशन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली 07  अप्रैल :

विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर आज शुक्रवार को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रांगण में गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास जी द्वारा स्टूडेंट्स को ध्यान मैडिटेशन करवाया गया। मैडिटेशन करने से अपने मानसिक स्वास्थ्य में सुधार किया जा सकता है। मैडिटेशन आपको चिंता और तनाव से भी मुक्ति दिला सकता है। मैडिटेशन करने से आप नशे की लत से भी दूर रह सकते हैं।

साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने बताया कि मैडिटेशन आपके दिमाग को अपने विचारों पर ध्यान के केंद्रित करने और पुनर्निर्देशित करने के लिए प्रशिक्षित करने की आदत है। तनाव को कम करने के लिए मैडिटेशन हमारी काफी मदद करता है। मैडिटेशन चिंता को दूर करने में मददगार होता है। मैडिटेशन मन को शांत करने में काफी लाभकारी माना जाता है। मैडिटेशन आपके शरीर को आराम देने, तनाव मुक्त करने और आपको एक शांतिपूर्ण स्थिति में रखने में मदद कर सकता है। मैडिटेशन करने से आप अपने ध्यान में सुधार और सोचने की स्पष्टता आपके दिमाग को युवा रखने में मदद कर सकती है।

उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को तो मैडिटेशन की अति आवश्यकता है इससे उनके अंदर इचछा शक्ति, सद्बुद्धि, विवेक, बुद्धि, तार्किक बुद्धि का संचार होता है, जो आगे चलकर उनकी पढ़ाई के लिए बहुत सहायक होता है। उन्होंने स्टूडेंट्स को प्रतिदिन 15 मिनट की मैडिटेशन ध्यान करने का सुझाव दिया, जिससे वो पूरा दिन ऊर्जा से भरपूर रहेंगे व स्वस्थ रहें।

मैडिटेशन के इस कार्यक्रम में अडिश्नल डायरेक्टर सोशल वेल्फेयर विंग कमांडर जसबीर सिंह मिनहास, सहायक निदेशक प्रोफेसर जगवीन्द्र सिंह व प्रोफेसर गुरचेत ने भाग लिया और उन्होंने विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष का धन्यवाद भी किया। विंग कमांडर जसबीर सिंह मिनहास ने कहा कि भविष्य में भी चंडीगढ़ विश्व विद्यालय में स्टूडेंट्स को मैडिटेशन करवाने के लिए समय समय पर विश्वास फाउंडेशन को बुलाया जाएगा ताकि स्टाफ व स्टूडेंट्स के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार किया जा सके।

इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन की उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास, साध्वी दीप्ति विश्वास, ऋषि शाश्वत विश्वास व ऋषि सरल विश्वास मौजूद रहे।

डीप वेन थ्रोम्बोसिस से पीड़ित 48 वर्षीय व्यक्ति का फोर्टिस मोहाली में ‘मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी विद वेनोप्लास्टी’ के माध्यम से किया गया सफल इलाज

  • डीवीटी हृदय और फेफड़ों को प्रभावित करता है, यदि समय पर उपचार न किया जाए तो यह जानलेवा हो सकता है

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   07  अप्रैल :

48 वर्षीय व्यक्ति अपने बाएं टांग में धड़कते दर्द के साथ-साथ सूजन और दर्द वाले स्थान के आसपास की त्वचा का काला पड़ जाने के कारण लंबे समय से पीड़ित थे। रोगी का बाएं टांग बुरी तरह सूज गया था और उसका आकार उनके दाहिनी टांग से लगभग दोगुना था। इससे कार्य शक्ति सीमित हो गई थी और उन्हें चलने में भी बहुत परेशानी हो रही थी। असहनीय दर्द के चलते रोगी ने इस वर्ष फरवरी में फोर्टिस अस्पताल मोहाली में वैस्कुलर सर्जरी के डायरेक्टर डॉ. रावुल जिंदल से संपर्क किया।

रोगी की चिकित्सा मूल्यांकन और एक डॉपलर अल्ट्रासाउंड से पता चला कि रोगी के बाएं टांग में एक्यूट डीप वेन थ्रोम्बोसिस (डीवीटी) था – एक ऐसी स्थिति जब रक्त वाहिकाओं में क्लोट्स के कारण रक्त प्रवाह बाधित हो जाता है। यह हृदय और फेफड़ों को प्रभावित करता है, और समय पर इलाज न होने पर घातक साबित हो सकता है। वेनोग्राम टेस्ट ने गहरी नस में कई क्लोट्स दिखाए। जिंदल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस साल 17 फरवरी को रोगी के बाएं टांग में वेनोप्लास्टी के साथ मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी की।

वेनोप्लास्टी के साथ मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी एक मिनिमल्ली इनवेसिव प्रक्रिया है जिसमें उपकरण को नस में भेजा जाता है और सभी क्लोट्स को निकाला जाता है। फिर क्लॉट-ब्रेकिंग ड्रग्स (रक्त के थक्कों को भंग करने में मदद) के साथ थ्रोम्बोलिसिस किया जाता है, इसके बाद एंजियोप्लास्टी (नस को खोलने के लिए बैलूनिंग) की जाती है। यह बंद हुई नसों में सामान्य रक्त प्रवाह को बहाल करने में मदद करता है। इस प्रक्रिया से रोगी को दर्द और सूजन से तुरंत राहत मिली, और उन्हें एंटी-कॉगुलेंट दिया गया, जिसे ब्लड थिनर भी कहा जाता है। प्रक्रिया के तीन दिन बाद 20 फरवरी को मरीज को छुट्टी दे दी गई। मरीज अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और अब आराम से चल-फिर सकने में सक्षम हैं।

डीवीटी पर प्रकाश डालते हुए डॉ जिंदल ने कहा, “डीवीटी के प्रमुख कारकों में उम्र, चोट, अनुवांशिक कारक और लंबे समय तक बिस्तर पर आराम शामिल है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में इस बीमारी के होने का खतरा अधिक होता है। लंबे समय तक बिस्तर पर आराम करने वालों ने शारीरिक गति को प्रतिबंधित कर दिया है। इससे टांगो की पिंडलियों में रक्त के थक्के बन सकते हैं। यदि डीवीटी का समय पर इलाज नहीं किया जाता है, तो यह पल्मोनरी एम्बोलिज्म का कारण बन सकता है, जो एक गंभीर स्थिति है और इससे सांस फूलने और सीने में दर्द हो सकता है।

डीवीटी से बचाव के तरीकों के बारे में डॉ. जिंदल ने कहा, “हमें खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखना चाहिए। लंबी यात्रा के दौरान कम्प्रेशन स्टॉकिंग्स पहनें क्योंकि ये रक्त के थक्कों को बनने से रोकते हैं। हो सके तो टहलने के लिए छोटे-छोटे ब्रेक लें। डीवीटी के पारिवारिक इतिहास वाले लोगों को ढीले-ढाले कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि तंग कपड़े कमर या पैरों में रक्त के प्रवाह को बाधित कर सकते हैं।