Monday, January 27

                      भ्रष्टाचार के कई आरोपों का सामना कर रहे हैं और मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आरोपी कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने केजरीवाल पर दक्षिण समूह और बीआरएस पार्टी के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया है। सुकेश ने दावा किया कि उनके और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख केजरीवाल के बीच चैट के स्क्रीनशॉट हैं और ये उक्त चैट टीआरएस कार्यालय को 15 करोड़ रुपये की डिलीवरी के संबंध में केजरीवाल के निर्देशों को दिखाते हैं। सुकेश ने दावा किया कि चैट स्पष्ट रूप से आपके (केजरीवाल) सांठगांठ को ‘साउथ ग्रुप’ और टीआरएस के नेता के साथ पुष्टि करेगा, जो शराब घोटाले में जांच के दायरे में है। साथ ही, चैट में यह भी है कि कैसे टीआरएस के नेता के सहयोगी अरुण पिल्लई को 15 करोड़ रुपए 15 किलो घी की डिलीवरी का निर्देश दिया। 

BRS दफ्तर में केजरीवाल ने भिजवाए थे ₹15 करोड़' : महाठग सुकेश चंद्रशेखर
₹15 करोड़, कोड वर्ड ‘15 किलो घी’

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/ नई दिल्ली – 07 अप्रैल :

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर अपने लेटर के जरिए बड़ा खुलासा किया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। उसने अपनी और टीआरएस के एक नेता की वाट्सएप चैट की बात की है और दावा किया है कि इस चैट से साफ पता चल सकता है कि कैसे अरविंद केजरीवाल ने 15 करोड़ रुपए टीआरएस ऑफिस में भिजवाने के लिए कहा था। इतना ही नहीं टीआरएस के नेता ने सीएम केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के कहने पर ही इस रकम को स्वीकार करने की पुष्टि की थी।

सुकेश ने हाल ही के दिनों में ऐसे कई आरोप लगाए हैं, हालांकि इन दावों की कोई पुष्टि नहीं हुई है। सुकेश ने यह पत्र अधिवक्ता अनंत मलिक के माध्यम से जारी किया है। जारी किये गए बयान में कहा गया है। केजरीवाल जी मैं 2020 से जुड़ी एक चैट का ट्रेलर जारी करने जा रहा हूं जिसमें 15 किलो घी करोड़ के लिए आपके और मिस्टर जैन (जेल में बंद दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन) की ओर से तय किया गया कोड वर्ड जिसे मैंने व्यक्तिगत तौर पर भेजा था यानी आपकी ओर से राजनीतिक पार्टी टीआरएस के दफ्तर में आबकारी मामले में आरोपी एक शख्स को 15 करोड़ रुपये दिए गए थे

इस चैट से केजरीवाल और दक्षिण भारतीय ग्रुप के बीच के संबंधों पर मुहर लगती है। खत में सुकेश का दावा है कि चैट में 15 करोड़ रुपए को कोड वर्ड में 15 किलो घी कहा गया है। उसका दावा है कि केजरीवाल और बीआरएस के नेता लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में हैं। केजरीवाल और बीआरएस नेताओं के बीच कई बार पैसों का लेनदेन हो चुका है।

इतना ही नहीं सुकेश ने कहा है कि यदि उसकी बातों पर किसी को भरोसा नहीं है तो वो नार्को या पॉलीग्राफ टेस्ट या किसी भी तरह का परीक्षण कराने को तैयार है। उसने कहा, “मैं सिर्फ बातें ही नहीं कर रहा बल्कि हर बात के सबूत पेश करने वाला हूँ। सुकेश का दावा है कि उसके पास अरविंद केजरीवाल के साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैट के कुल 700 पेज सुरक्षित हैं। उसने कथित तौर पर साल 2020 में बीआरएस कार्यालय को 75 करोड़ रुपए देने की भी बात कही है।