केजरीवाल ने BRS को भिजवाए ₹15 करोड़, कोड वर्ड ‘15 किलो घी’ था : महाठग सुकेश का नया दावा

                      भ्रष्टाचार के कई आरोपों का सामना कर रहे हैं और मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आरोपी कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने केजरीवाल पर दक्षिण समूह और बीआरएस पार्टी के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया है। सुकेश ने दावा किया कि उनके और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख केजरीवाल के बीच चैट के स्क्रीनशॉट हैं और ये उक्त चैट टीआरएस कार्यालय को 15 करोड़ रुपये की डिलीवरी के संबंध में केजरीवाल के निर्देशों को दिखाते हैं। सुकेश ने दावा किया कि चैट स्पष्ट रूप से आपके (केजरीवाल) सांठगांठ को ‘साउथ ग्रुप’ और टीआरएस के नेता के साथ पुष्टि करेगा, जो शराब घोटाले में जांच के दायरे में है। साथ ही, चैट में यह भी है कि कैसे टीआरएस के नेता के सहयोगी अरुण पिल्लई को 15 करोड़ रुपए 15 किलो घी की डिलीवरी का निर्देश दिया। 

BRS दफ्तर में केजरीवाल ने भिजवाए थे ₹15 करोड़' : महाठग सुकेश चंद्रशेखर
₹15 करोड़, कोड वर्ड ‘15 किलो घी’

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/ नई दिल्ली – 07 अप्रैल :

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर अपने लेटर के जरिए बड़ा खुलासा किया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। उसने अपनी और टीआरएस के एक नेता की वाट्सएप चैट की बात की है और दावा किया है कि इस चैट से साफ पता चल सकता है कि कैसे अरविंद केजरीवाल ने 15 करोड़ रुपए टीआरएस ऑफिस में भिजवाने के लिए कहा था। इतना ही नहीं टीआरएस के नेता ने सीएम केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के कहने पर ही इस रकम को स्वीकार करने की पुष्टि की थी।

सुकेश ने हाल ही के दिनों में ऐसे कई आरोप लगाए हैं, हालांकि इन दावों की कोई पुष्टि नहीं हुई है। सुकेश ने यह पत्र अधिवक्ता अनंत मलिक के माध्यम से जारी किया है। जारी किये गए बयान में कहा गया है। केजरीवाल जी मैं 2020 से जुड़ी एक चैट का ट्रेलर जारी करने जा रहा हूं जिसमें 15 किलो घी करोड़ के लिए आपके और मिस्टर जैन (जेल में बंद दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन) की ओर से तय किया गया कोड वर्ड जिसे मैंने व्यक्तिगत तौर पर भेजा था यानी आपकी ओर से राजनीतिक पार्टी टीआरएस के दफ्तर में आबकारी मामले में आरोपी एक शख्स को 15 करोड़ रुपये दिए गए थे

इस चैट से केजरीवाल और दक्षिण भारतीय ग्रुप के बीच के संबंधों पर मुहर लगती है। खत में सुकेश का दावा है कि चैट में 15 करोड़ रुपए को कोड वर्ड में 15 किलो घी कहा गया है। उसका दावा है कि केजरीवाल और बीआरएस के नेता लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में हैं। केजरीवाल और बीआरएस नेताओं के बीच कई बार पैसों का लेनदेन हो चुका है।

इतना ही नहीं सुकेश ने कहा है कि यदि उसकी बातों पर किसी को भरोसा नहीं है तो वो नार्को या पॉलीग्राफ टेस्ट या किसी भी तरह का परीक्षण कराने को तैयार है। उसने कहा, “मैं सिर्फ बातें ही नहीं कर रहा बल्कि हर बात के सबूत पेश करने वाला हूँ। सुकेश का दावा है कि उसके पास अरविंद केजरीवाल के साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैट के कुल 700 पेज सुरक्षित हैं। उसने कथित तौर पर साल 2020 में बीआरएस कार्यालय को 75 करोड़ रुपए देने की भी बात कही है।

 प्रधान मंत्री का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए खतरा : मनीष सिसोदिया

                       भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख विजेंद्र सचदेवा ने ‘आआपा’(आम आदमी पार्टी) नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि दूसरों की शैक्षणिक योग्यताएं पूछने से पहले, सिसोदिया अपनी शैक्षणिक योग्यता बताएं। सचदेवा ने दावा किया कि सिसोदिया के शिक्षा मंत्री होने के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों के प्रदर्शन में गिरावट आई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने आठ साल तक स्कूलों के एक कार्यक्रम प्रबंधक के तौर पर काम किया, शिक्षा मंत्री के तौर पर नहीं। इसका परिणाम ये हुआ कि सरकारी स्कूल के नौंवी और 11वीं कक्षा के 40 प्रतिशत बच्चे या तो अनुत्तीर्ण हुए या उन्होंने पुन: परीक्षाएं दीं. 10वीं और 12वीं के छात्र भी असमंजस में हैं।

Delhi: 10 साल में AAP के सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया समेत अबतक कई मंत्री  जा चुके हैं जेल - Republic Bharat
10 साल में AAP के सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया समेत अबतक कई मंत्री जा चुके हैं जेल

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 07 अप्रैल :

                       जेल में बंद ‘आआपा’(आम आदमी पार्टी) के नेता मनीष सिसोदिया ने देशवासियों को पत्र लिखते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिक्षा का महत्व नहीं समझते। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सिसोदिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे होने के बाद वह अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता खो चुके हैं और अपने पत्र लिखकर खबरों में बने रहने की कोशिश कर रहे थे। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया का पत्र ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा ‘मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखी है।’

मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखी है

                       मनीष सिसोदिया शराब नीति केस में CBI और ED के केस में आरोपी हैं। वे अभी तिहाड़ में बंद हैं। वे राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत के लिए अपील कर चुके हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत पर 12 अप्रैल को सुनवाई होगी। कोर्ट उनकी न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा चुकी है।

                       दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया की जमानत याचिका पर अब 12 अप्रैल को सुनवाई होगी। इसके अलावा कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी। सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था।

हिन्दवान गांव में मंत्री बबली का सम्मान

हिसार/पवन सैनी


आपने मुझे सम्मानपूर्वक जो पगड़ी भेंट की है उसे मैं सदैव संजो कर रूखूंगा व सदैव आपके सुख-दुख में सदा खड़ा मिलंूगा। यह कहना था हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली का। वे निकटवर्ती गांव हिन्दवान में पूर्व सरपंच साधुराम के आवास पर आयोजित उनके सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण आंचल में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि गांवों में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने म्हारा गांव-जगमग गांव योजना को प्रभावशाली ढंग से शुरु किया है। बिजली सुधारीकरण की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर निगम द्वारा बिजली के पोल, केबल, ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्य करवाने के लिए आगे आएं।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों में ई-लाईब्रेरियां स्थापित की जा रहीं हैं ताकि युवा इस प्रतिस्पर्धा के दौर में मेहनत कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। शिक्षा के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नर्सरियां स्थापित की जा रही हैं। आमजन से रूबरू होते हुए जन समस्याओं को सुना तथा मौके पर अधिकारियों को उनके निपटान के दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर पूर्व सरपंच साधुराम के अलावा रामप्रसाद झाजडिय़ा, गौशाल प्रधान, रतन सिंह पूर्व सरपंच, विनोद, रामेशवर, रमेश दादरवाल,ऋषिलाल, राजेन्द्र, अनूप, राकेश राकू, शीलू, कर्मबीर, जयबीर बैनीवाल, मोर सिंह, संदीप, प्रदीप झाजडिय़ा, बलराज बलौदा, गोगूल जाखड़ व मोनू सीगड़ इत्यादि उपस्थित रहे।

शिव मंदिर, एम.सी. कालोनी में हनुमान जन्मोत्सव पर भजन संध्या

बालाजी म्हारै कीर्तन म्ह आईयो जी.. .. ..
हिसार/पवन सैनी

शिव मंदिर ट्रस्ट, एम.सी. कालोनी के तत्वाधान में शिव मंदिर में गत सायं हनुमान जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान रामअवतार अग्रवाल ने बताया कि ज्योत प्रचंड करने के बाद श्यामा श्याम ग्रुप की कमल अग्रवाल व सखियों ने बालाजी का गुणगान किया जिन पर श्रद्धालु झूम उठे। गाये गये भजनों में कई भक्तां का काम बनाया, इबकै म्हारी बारी है, कीर्तन की है रात, बाबा आज थ्हानै आना है, बालाजी म्हारै कीर्तन म्ह आईयो जी, सजा दो घर को गुलशन सा, अवध में राम आये हैं सहित अनेक भजनों का गुणगान किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रशाद वितरित किया गया।
       इस अवसर पर विरेन्द्र गुप्ता, अमरनाथ, प्रवीन बंसल, आर.एस.पानु, राजू सोनी, रामनिवास गोयल, रामनिवास आदमपुरिया, डॉ. अनिल शर्मा, सुभाष मित्तल, राकेश अग्रवाल, चंद्रप्रकाश, सीताराम, संजय आदमपुरिया, तारासिंह, बंसीलाल मल्हौत्रा, अनिल बंसल, राजेश सैनी, प्रमोद गोयल, राजू तंवर, नरेश गोयल, सुशील, निपुण, बहन ऊषा, कैलाश आदि भी उपस्थित रहे।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 07 April, 2023

लोहे के प्लेट चोरी के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 07 अप्रैल  : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी मौली उप.नि. विजय कुमार व उसकी टीम नें लोहे की प्लेट चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साहिल पुत्र सुरेश कुमार वासी गाँव भगवानपुर जिला पंचकूला तथा गुरसेवक पुत्र दलबीर सिंह नयाँ गाँव बरवाला जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 06.04.2023 को शिकायतकर्ता संजु वासी गांव बबक्कारपुर जिला संभल उतरप्रदेश हाल इन्द्रपाल एंड कंपनी लुक प्लांट नटवाल रायपुररानी नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह लुट प्लाटं गाँव नटवाल में काम करता है औऱ यही पर अपनें परिवार के साथ रहता है दिनांक 06.04.2023 को शाम करीब 4.30 बजे वह अपनें ड्राईवर के साथ ककरानी मार्किट में समान खरीदनें के लिए जा रहे थे । तो देखा कि लुक प्लांट के अंदर से रास्ते की तरफ वहां से दो व्यकित कूद कर भाग गये जिन्होनें मोटरसाईकिल पर लोहे की प्लेट रखी हुई थी । जिस बारे पुलिस चौकी मौली में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया  ।

हैरोइन उपलब्ध करवानें वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 07 अप्रैल  : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें दिनांक 04.04.2023 को सेक्टर 20 पंचकूला के पास से आरोपी रिंकू पुत्र ओम प्रकाश वासी खड़क मंगोली पुराना पंचकूला को अवैध नशीला पदार्थ हैरोइन 10 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी रिकूं की नशीला पदार्थ हैरोइन उपलब्ध करवानें वाले सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 06.04.2023 को सेक्टर 20 की मार्किट से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरज पुत्र गुम्मा वासी राम नगर अम्बाला शहर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

हैरोइन उपलब्ध करवानें वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 07 अप्रैल  : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें दिनांक 04.04.2023 को सेक्टर 20 पंचकूला के पास से आरोपी रिंकू पुत्र ओम प्रकाश वासी खड़क मंगोली पुराना पंचकूला को अवैध नशीला पदार्थ हैरोइन 10 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी रिकूं की नशीला पदार्थ हैरोइन उपलब्ध करवानें वाले सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 06.04.2023 को सेक्टर 20 की मार्किट से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरज पुत्र गुम्मा वासी राम नगर अम्बाला शहर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

लोकहित सेवा समिति द्वारा आज विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

अजय सिंगला डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 07 अप्रैल :

लोकहित सेवा समिति द्वारा आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आइवी हस्पताल मोहाली, यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली एवं वेलकेयर क्लिनिकल लैब ढकोली के सहयोग से एक मेगा हैल्थ चैकअप कैम्प एवं किडनी तथा मूत्र रोगों के समस्या पर एक सेमिनार का  मोतिया हाइट्स सोसायटी में आयोजन किया गया.

इस कैम्प का उद्घाटन महाराजा अग्रसैन चेरिटेबल ट्रस्ट एवं हेल्थकेयर सेंटर के महासचिव जगमोहन गर्ग ने किया. लोकहित सेवा समिति की प्रधान महासचिव डॉक्टर राशि अय्यर ने बताया कि इस कैम्प में करीब 150 महिलाओं एवं पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य जाँच एवं परीक्षण करवाया. 

महिलाओं एवं पुरुषों में किडनी एवं पेशाब के रोगों की समस्या के सम्बन्ध में सेमिनार के दौरान चर्चा करते हुये डॉक्टर नितिन अग्रवाल ने बताया कि मूत्र का बार -बार रूककर आना, मूत्र का फ्लो न होना एवं पेशाब के दौरान जलन का अनुभव होने किडनी एवं मूत्र रोगों का संकेत हो सकता है. उन्होंने पेशाब को न रोकने एवं स्वस्थ व्यक्ति को दिन में दो से तीन लीटर पानी पीने की सलाह दी.

उन्होंने दालों के सेवन अथवा टमाटर आदि बीज वाली फल एवं सब्जियों से स्टोन बनने की समस्या को सिरे से नकारते हुये इसे कोरी अफवाह बताया. सेमिनार सत्र में समाजसेवी विक्रम मुख्य अतिथि एवं भाजपा पंजाब प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाज सेवी एडवोकेट मुकेश गाँधी एवं ज्वाइनट एक्शन कमेटी जीरकपुर के अध्यक्ष सुखदेव चौधरी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुये.

यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष के. आर. शर्मा के अनुसार कैम्प के दौरान ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ई. सी. जी, यूरिक एसिड, कॉलोस्ट्रॉल, पी. एस. ए तथा हड्डियों की मजबूती की जाँच के लिये बोन मिनरल डेंसिटी टैस्ट मुफ्त किये गये. मोतिया हाइट्स सोसायटी के प्रधान एस. के. मेहता के अनुसार कैम्प के आयुर्वेदिक,  यूरोलॉजी, हड्डियों, जनरल मेडिसिन, दांतों एवं फिजिओथेरेपी के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मौके  पर रोगियों की समस्याओं की जाँच करके रोगों की निवारण के उपाय सुझाये.

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सतीश भारद्वाज, बलवीर सिंह राजपूत, रेशमा मखलोगा, मनमीत कौर, ऋचा गुप्ता, रविंदर सोखल, नवीन मनचंदा,सतीश दुग्गल, अशोक जिंदल, नमोनारायण शर्मा, राजेश पठानिया, रामगोपाल सैनी, डॉक्टर जगदीश मिनोचा, डॉक्टर ज्योति शर्मा, गुरनाम सिंह एवं ओमवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा.

समाजसेवी  पुनीत चौपड़ा  द्वारा सराहनीय कार्य हेतु कैम्प में शामिल सभी डॉक्टरों की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. लोकहित सेवा समिति द्वारा जल्दी ही ढकोली की कामधेनु सोसायटी में हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया जायेगा.

वीरेश शांडिल्य ने तेलंगाना राज्य में की एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के अध्यक्ष की घोषणा,मोदी होंगे तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष

  • हैदराबाद निवासी एव हिन्दू सेवा संघ के अध्यक्ष प्रमोद मोदी तेलंगाना राज्य के एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष एव डेंटल सर्जन डॉ किरण प्रदेश महासचिव नियुक्त
  • नवनियुक्त अध्य्क्ष प्रमोद मोदी को महाराष्ट्र का भी फ्रंट सुप्रीमो शांडिल्य ने प्रभारी नियुक्त किया
  • वीरेश शांडिल्य का नारा,न डरेंगे, न झुकेंगे,तिरँगे की तरफ बुरी नजर से देखने वाले की आंख फोड़ देंगे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला  – 07  अप्रैल :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हैदराबाद के उधोगपति एव हिन्दू सेवा संघ के अध्यक्ष प्रमोद मोदी को तेलंगाना राज्य का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया और वहीं डेंटल सर्जन डॉ किरण को फ्रंट का तेलंगाना राज्य का महासचिव नियुक्त किया। वही शांडिल्य ने तेलंगाना में सनातन धर्म को मजबूत करने वाले एव हिंदुस्तान को आतंकवाद मुक्त सोच रखने वाले तेलंगाना के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद मोदी को महाराष्ट्र का प्रभारी भी नियुक्त किया है और उन्हें तेलंगाना की ग्राम स्तर से शहरी व जिला व राज्य स्तर पर पदाधिकारी बनाने का अधिकार भी दिया है।

वीरेश शांडिल्य ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले डेढ़ महीने से एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की राष्ट्रीय व प्रदेश इकाईयों को भंग किया हुआ था आज फ्रंट की पहली नियुक्ति तेलंगाना राज्य की हुई और प्रमोद मोदी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये गए। शांडिल्य ने बताया कि वह अब आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र , कर्नाटक,तमिलनाडू ,ओडिशा में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की प्रदेश इकाइयों को गठित करेंगे। उन्होंने कहा कि अगस्त 2023 तक उत्तर भारत व साउथ में फ्रंट को मजबूत किया जाएगा और 25 जून 2023 तक हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ हिमाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड , बिहार, राजस्थान,के इकाइयों का गठन कर दिया जाएगा।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 10 अगस्त तक एक लाख फ्रंट के एक्टिव सदस्यों को जोड़ा जाएगा और एक फ्रंट की ऐसी फोर्स तैयार की जाएगी जो आतंकवाद, खालिस्तानी ताकतों, सहित देश विरोधी लोगो के खिलाफ अभियान शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2023 के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एक राष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम बनाने की मांग करेंगे जिन शहीदों की बदौलत आज देश के 132 करोड़ लोग आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। और उनका संगठन सिर्फ उन लोगो को जोड़ेंगे जो अपनी भारत माता व मातृभूमि के लिए सीने पर गोली खाने को तैयार रहें।

साथ ही वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका अब रास्ट्रीय स्तर पर अभियान शुरू करेंगे कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव को शहीद का दर्जा दिया जाए इसके लिए देश की संसद के बाहर एक मार्च निकालेंगे क्योंकि आज भी इस देश मे सिमरनजीत सिंह जैसे सांसद सदस्य होते हुए भी भगत सिंह को आतकवादी बताते हैं। शांडिल्य ने कहा कि एन्टी टेरोरिस्ट 15 अगस्त 2023 को खलिस्तान विरोधी रथ यात्रा निकालेंगे क्योंकि खालिस्तानी मुहिम सीधा देश के संविधान, तिरंगे व कानून पर हमला बोल रहे ऐसी मांग करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी है और उनका जिंदा रहना राष्ट्र के लिए बड़ा खतरा है।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख शांडिल्य ने कहा अमृतपाल सिंह का जिंदा रहना देश के लिए करोना से ज्यादा खतरनाक है इसलिए सरकार उसे देखते ही गोली मारने के आदेश दें । शांडिल्य ने मोदी ,अमित शाह व भगवंत मान से मांग की है कि आई एस आई के एजेंट अमृतपाल सिंह को जिंदा गिरफ्तार न किया जाए इसे मौत के घाट उतार किया जाए अमृतपाल सिंह हिन्दू सिख भाईचारे के लिए कोरोना से भी खतरनाक है।

जो ईश्वर ने दिया, उसमें संतोष करें : आचार्य योगेन्द्र याज्ञिक

जिस दिन घमंड अपने सिर से उतार देगा, उस दिन विधाता तुझको अनमोल प्यार देगा.. ..
हिसार/पवन सैनी

 आर्य समाज, मॉडल टाऊन में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में चल रही वेद कथा के तीसरे दिन बोलते हुए होशंगाबाद से पधारे आचार्य योगेन्द्र याज्ञिक ने कहा कि सुखी होने के लिए उन वस्तुओं को देखें, जो ईश्वर ने आपको दी हैं। जो वस्तुएं आपको ईश्वर की न्याय व्यवस्था से मिली हैं। यदि आप उन्हीं से लाभ उठा कर संतोष का पालन करें, तब तो आप सुखी हो सकते हैं और जो वस्तुएं आप को नहीं मिल पाई, उनको उस समय तो भूल जाएं। उनकी शिकायत न करें। उन वस्तुओं को प्राप्त करने के लिए फिर से बुद्धिमत्ता से और अधिक पुरुषार्थ करें। आलसी न बनें। यदि आप ऐसा करेंगे, तभी आप सुखी हो सकते हैं, अन्यथा नहीं। पंजाब से पधारे जगत वर्मा ने कण-कण में जो रमा है, हर दिल में है समाया, उसकी उपासना ही कर्तव्य है बताया, जिस दिन घमंड अपने सिर से उतार देगा, उस दिन विधाता तुझको अनमोल प्यार देगा.. .. भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन आर्य समाज के आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने किया।
      कथा से पूर्व प्रात: हुए हवन में डॉ. वैभव बिदानी, अरविंद गिल, विजयपाल, कृष्ण कुमार खुराना सपत्नीक यजमान बने। इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौ. हरिसिंह सैनी, जगदीश प्रसाद आर्य, पवन रावलवासिया, रामकुमार रावलवासिया, गंगादत्त अहलावत, वीरेंद्र आर्य, रामपाल आर्य, सुरेन्द्र बेरवाल, मांगेराम आर्य, विजयपाल,  तहसीलदार महावीर, आनन्द गर्ग, राजेश, विक्रम, श्याम सुंदर, निर्मला देवी, शशि कला आर्या, रश्मि, सुनीता सहारण, सविता, अर्चना, सौम्या, सीमा काठपाल सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे। आर्य समाज के आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने बताया कि 8 अप्रैल तक प्रात: 9 से 10 बजे तक हवन, 10.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक भजन व प्रवचन होंगे। 9 अप्रैल को कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक भजन-प्रवचन होंगे। उसके बाद ऋषिभोज दिया जाएगा।

हनुमान मंदिर, मोती बाजार में केक काटकर मनाया हनुमान जन्मोत्सव

हिसार/पवन सैनी

हनुमान मंदिर मूर्ति ट्रस्ट, मोती बाजार में हनुमान जन्मोत्सव, श्रीसुन्दरकाण्ड के संगीतमयी पाठ के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान रमेश कुमार लोहिया ने बताया कि सायंकाल मंदिर के पुजारी पं. राजेश शास्त्री एवं पं. शिवकुमार पराशर ने पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ अनूप गुप्ता, अमित गुप्ता, तिलक जैन, सज्जन गुप्ता, परसराम कपड़े वाले, प्रवीन बंसल, प्रदीप लोहिया, पवन कुमार, महेन्द्र बंसल आदि ने पूजन करवाकर पाठ का शुभारंभ करवाया। निशा एंड ग्रुप के नेतृत्व में संगीतमयी पाठ किया गया। पाठ उपरांत भजन गायकों द्वारा बालाजी का गुणगान किया गया। उपस्थित भक्तगण घंटों तक झूमते रहे। पूरा मंदिर प्रांगण हनुमानजी के जयकारों से गूंज उठा। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पूरे मंदिर को रंग-बिरंगी, मनमोहक व आकर्षक लाईटों से सजाया गया। भजन संध्या उपरांत केक काटकर पावन जन्मोत्सव मनाया गया। आरती एवं भोग के बाद भंडारा चलाया गया जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने प्रशाद ग्रहण किया।
     इस अवसर पर पूरे प्रोग्राम में व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर के पदाधिकारी शामस्वरूप मित्तल, इन्द्र सैन दवाई वाले, प्रमोद जैन, रोशनलल गोयल, ओमप्रकाश गर्ग, शामलाल चक्की वाले, त्रिलोक डालमिया, कैलाश चंद्र अग्रवाल, जयप्रकाश डालमिया, सुशील गोयल, विपिन गोयल, राहुल जैन, सुरेन्द्र जैन, सुभाष सोनी, अशोक जैन, संजीव शर्मा, राधेश्याम अग्रवाल, रणबीर चौधरी, विशाल गर्ग, प्रवीन लोहिया, युगल चौधरी, विनोद बंसल, रमेश गर्ग, अवनीश बंसल एडवोकेट, महेन्द्र सिंह एडवोकेट, ज्योति मिस्त्री, राजेश बंसल, शिवकुमार पंसारी, कृष्ण गोयल, गेपाल लोहिया, हरीश चंद्र टंडन, भारत भूषण बंसल, राजेश लोहिया, सुदेश सोनी, अमित बर्तन वाला, चंद्र प्रकाश घी वाले आदि ने अपनी सेवाएं दीं।

एफसी कॉलेज में व्याख्यान का आयोजन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 07 अप्रैल :

 फतेहचन्द महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा मनोवैज्ञानिक हस्तक्षेप  विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. अनीता सहरावत ने की। जिसमें शहर के प्रसिद्ध मनोविज्ञानिक डॉ. पवन कुमार द्वारा मनोविज्ञान के विभिन्न पक्षों जैसे मनोदशा परिवर्तन जीवन की महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के तरीके तथा मनोविकारों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।