हनुमान जन्मोत्सव पर वीरेश शांडिल्य ने किए भगवा झंडे, टी शर्ट व टोपियां लॉंच

  • हनुमान जन्मोत्सव विशाल बाइक रैली शोभा यात्रा में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे शांडिल्य , तीन दिवसीय तेलंगाना दौरे पर शांडिल्य
  • हैदराबाद पहुंचने पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का जोरदार स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला/ हैदराबाद  – 05 अप्रैल :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया  के रास्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का बुधवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचने पर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर हिन्दू सेवा संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मोदी व हिन्दू संघ के सदस्यों ने शांडिल्य का फूलमालाएं पहनाकर व भारत माता की जय के नारों के साथ हार्दिक अभिनंदन किया गया । बता दें शांडिल्य तीन दिवसीय हैदराबाद दौरे पर है और वह इस दौरान हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल मोटर साईकल शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे और हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे ।

शांडिल्य इस दौरान हनुमान जन्मोत्सव पर हैदराबाद में स्तिथ श्री सालासर धाम में भी शीश नवाएँगे और शोभा यात्रा से पहले हैदराबाद में भगवा झंडे , टी-शर्ट समेत अन्य सामग्री लांच की । इस दौरान शांडिल्य हैदराबाद के कई उद्योगपतियों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के गणमान्यों से मुलाकात करेंगे और एंटी टेरोरिस्ट कॉउंसिल व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की राज्य इकाई का भी गठन करेंगे ।

हिन्दू सेवा संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मोदी ने शांडिल्य का हैदराबाद की धरती पर पधारने पर जहां स्वागत किया और शांडिल्य को सनातन की प्रखंड एवं मजबूत आवाज बताया और कहा कि आज सनातन धर्म को शांडिल्य जैसे वीर योद्धाओं की जरूरत है तो आतंकवाद को चुनौती देने के साथ-साथ सनातन धर्म व आदि शंकराचार्य की सोच को जन-जन तक पहुंचा रहे है ।

इस अवसर पर वासु रंजन शाण्डिल्य, विष्णु अग्रवाल, संतोष, पवन जांगिड़, विनोद, संजीव कुमार, गोवर्धन सिंह, जीतू जोशी, रवि बंजारी, उत्तम, अजय, शुशीला, यादम्मा, सुमन,गीता,रीना, प्रिया, गीता एवम अन्य मौजूद रहे ।

आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर द्वारा 9 अप्रैल से पुनः चलाया जाएगा पोस्टर अभियान

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  05 अप्रैल :

आम आदमी पार्टी यमुनानगर ईकाई के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के दलीप दड़वा, रघुबीर सिंह छिंदा,दिनेश दड़वा ने बताया कि युवाओं की की टीम द्वारा आने वाली 9 अप्रैल को यमुनानगर जगाधरी वर्कशाप से यमुनानगर कमानी चौंक तक “मोदी हटाओ देश बचाओ” के पोस्टर लगाए जाएंगे।

दलीप दड़वा ने बताया कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरमसीमा पर है और केन्द्र सरकार की नीति और नीतियां जनता की अपेक्षाओं के विपरीत है।

दलीप दड़वा ने कहा कि हरियाणा की बात करें तो हरियाणा में 5 लाख के करीब सरकारी विभागों में पद खाली पड़े हैं,और हरियाणा की जजपा,भाजपा गठबंधन सरकार रोजगार देने में असफ़ल है। हरियाणा का युवा पढ़ लिखकर बेरोजगार घूम रहा है, और कोई रोजगार न मिल पाने के कारण विदेशों की तरफ भाग रहे हैं।

हरियाणा में आम आदमी पार्टी का  सदस्यता अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत हरियाणा में पिछले 1 महीने में 8 लाख 40 हजार लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। हरियाणा का युवा अब हरियाणा मे आम आदमी पार्टी आम आदमी पार्टी की तरफ ही निगाहें टिकाए बैठा है।

रघुबीर सिंह छिंदा ने कहा कि पंजाब में  मुख्यमंत्री भगवंतमान सिंह ने 1 साल में ही 40 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया,और 40 हजार नईं नौकरियां  दी है, जिस तरह पंजाब में आम आदमी पार्टी रोजगार दे रही है ,उसी तरह हरियाणा में भी रोजगार मिलना चाहिए।

मौके पर राजिंदर काम्बोज साबापुर, विशाल अत्री, सुशील जैन, कुलविंदर राणा, जसविंदर काला, दीपचंद बाजीगर, आप नेत्री रचना दड़वा, आप नेत्री, रूक्मणि कश्यप उपस्थित रहे।

यूथ कांग्रेस ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान, मोदी-अडानी के संबंध पर जवाब

  • षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की सदस्यता की गई रद : दिव्यांशु बुद्धिराजा
  • यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बोले, हर प्रदेशवासी पीएम के नाम पोस्टकार्ड भेजकर पूछेगा तीन सवालों के जवाब

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   05 अप्रैल :

संसद में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बोलने न देने के विरोध में हरियाणा यूथ कांग्रेस ने पोस्ट कार्ड अभियान की शुरूआत की है। पोस्टकार्ड के जरिये यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मोदी और अडानी के संबंध में पूछा है। यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार संसद में मनमानी कर रही है, राहुल गांधी को बोलने से पहले ही माइक बंद कर दिया है। हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी के खिलाफ पोस्टकार्ड अभियान की शुरूआत की गई है। देश और प्रदेश का हर नागरिक भाजपा सरकार से मोदी और अडानी के संबंध में जबाव मांगेंगा। 

उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद की गई है। उसके विरोध में पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया है। पोस्टकार्ड के जरिये आम आदमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी की सदस्यता रद करने और अडानी के संबंध में पूछेगा। 

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने मांग कि जिस तरह से षड्यंत्र के तहत उनके नेता की सदस्यता रद की गई है, उसको लेकर पीएम को देश की जनता और राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए। पूरे प्रदेश में सोमवार से पोस्टकार्ड अभियान की शुरूआत हो चुकी है। हर प्रदेशवासी प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर उनसे अडानी की बढ़ी सपंत्ति और उन्हें मिले ठेकों के बारे में पूछेगा। 

यूथ कांग्रेस ने यह लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

प्रिय प्रधानमंत्री मोदी,

चूंकि हमारे निर्वाचित प्रतिनिधि संसद में ये प्रश्न नहीं पूछ सकते हैं, हम आपसे सीधे ये पूछ रहे हैं अडानी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है?

आपके आधिकारिक विदेशी दौरों के बाद अडानी को कितने ठेके मिले?

कृपया हमें भी वह सूत्र बताएं, जिसकी बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया में 609वें स्थान से 8 वर्षों में दूसरा सबसे धनी व्यक्ति बना?

उस सांसद की ओर से, जो अब सांसद नहीं है लेकिन एक मतदाता जो अभी है।

पत्रकार वार्ता की अद्यक्षता हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेश अद्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने की । पत्रकार वार्ता के दौरान HPCC मीडिया प्रभारी केवल ढींगरा , विजय रैना, युवा कांग्रेस मीडिया कोर्डिंटर मनदीप सिंह लाम्बा व अभिमन्यु , अंकुश निषाद , मुनीश्वर शर्मा तथा नयाब चौधरी मौजूद थे ।

Police Files, Panchkula – 05 April, 2023

साइबर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन, साइबर थाना प्रभारी नें साइबर अपराधों से बचनें हेतु किया जागरुक

  • साइबर अपराधो से बचनें हेतु तुरन्त 1930 डॉयल करें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 05 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेशभर हर महीनें के पहले बुधवार के दिन साइबर राहगिरी कार्यक्रम अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिह के नेतृत्व में आज बुधवार को साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार व उसटी टीम नें गर्वमेन्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 06 पंचकूला में साइबर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के तहत साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार नें स्कूल में अध्यापको, विधार्थियो तथा अन्य स्टाफ स्टाफ को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी जैसे एटीएम कार्ड, बैंक खाता संबधी, मोबाइल नम्बर, ओटीपी, इत्यादि किसी भी प्रकार की सांझा ना करें । इसके अलावा जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्रिमनल आपके फायदे के लिए आपके पास कॉल करते है और आपको अपनी बातो में लुभाकर आपसे आपके निजी जानकारी हासिल करके आपके साथ ठगी का अन्जाम देते है इसलिए फोन पर किसी अन्जान व्यकित के साथ बातचीत ना करें ना ही किसी अन्जान व्यकित के बहकावें आएं क्योकि साइबर क्रिमनल आपको आपकी लॉटरी, विदेश में नौकरी इत्यादि का झांसा देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ।

इसके अलावा साइबर थाना प्रभारी नें कहा कि आज के इस डिजिटल युग में मोबाइल, कम्पयूटर, इंटरनेट का प्रयोग करनें हेतु सावधानिया बर्तनें की आवश्यकता है क्योकि कुछ साइबर क्रिमनल भोले-भाले लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ साइबर धोखाधडी को अन्जाम देते है । साइबर थाना प्रभारी नें बताया कि इंटरनेट बैंकिग, सोशल मीडिया, ईमेल का मजबूत पासवर्ड रखें और अलग –अलग साईटो पर अपनें पासवर्ड ना दोहराएं और नियमित रुप से अपनें पासवर्ड को बदलते रहें । इसके साथ ही अपनें  बच्चों द्वारा इंटरनेट प्रयोग करते समय निगरानी रखें ताकि बच्चो को साइबर ग्रूमिंग का शिकार होनें से बचाएं ।

इसके अलावा साइबर थाना प्रभारी नें सार्वजनिक स्थान बस स्टेण्ड सेक्टर 05 पंचकूला में बसो इत्यादि में जागरुक पोस्टर बांट कर लोगो को जागरुक किया । जागरुक करते हुए कुछ सावधानिया बर्तनें हेतु जागरुक किया गया ।

  • अगर आपके पास कोई ऑफर आ रहा है तो उसको स्वीकार ना करें
  • कोई व्यकित आपसे दोस्ती करना चाहता है या आपसे चैट करना चाहता है पहले देखिए क्या आप उस व्यकित को जानते है या आपके अन्य दोस्त उस व्यकित के सम्पर्क में है पुरी वेरिफिकेशन करनें बाद ही बातचीत करें
  • जितना हो सके किसी भी अन्जान व्यकित के साथ बातचीत ना करें ना ही अपनी निजी जानकारी उस व्यकित के साथ शेयर करें
  • सोशल मीडीया अकाऊँट पर प्रोफाइल पिक्चर की प्राईवेसी सेटिंग करके अपनें अकाउंट को सिक्योर रखें
  • इसके अलावा ध्यान रखें जिस बात के लिए आपनें प्रयास नही किए वैसा ऑफर आपके पास क्यो आ रहा है अगर आपनें नौकरी के लिए अप्लाई नही किया तो आपके पास नौकरी का ऑफर नही आयेगा । अगर आपनें कोई लॉटरी नही खरीदी तो उसका इनाम भी नही मिलेगा । इस तरह के ऑफर से बच कर रहें और किसी भी अन्जान लिंक पर क्लिक ना करें

साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार नें बताया कि अगर आपके साथ किसी प्रकारी ठगी हो जाती है या कोई अन्जान व्यकित आपसे आपसे कोई निजी जानकारी पुछ रहा है तो उस बारे शिकायत तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें इसके अलावा साइबर शिकायत पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । 

हैरोइन तस्कर को किया काबू, 10 ग्राम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 05 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में अवैध नशीला पदार्थ 10 ग्राम हैरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान रिंकू पुत्र ओम प्रकाश वासी खडक मगोंली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 04 अप्रैल 2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 पंचकूला मौजूद थी तभी वहां से एक व्यकित पैदल घुमता दिखाई दिया जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से भागनें लगा । जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपना नाम पता रिकू पुत्र ओम प्रकाश वासी खड़क मंगोली पुराना पंचकूला बतलाया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर अवैध नशीला पदार्थ 10 ग्राम हैरोईन बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना में सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को पेश अदालत 2 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस मिली कामयाबी, नाकांबदी के दौरान पकडा अग्रेजी शराब से भरा टैम्पु, अग्रेजी शराब की 178 पेटी बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 05 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 04.04.2023 को थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि. मनदीप सिंह ढाण्डा व उसकी टीम नें अवैध अग्रेजी शराब की 178 पेटिया सहित टैम्पु को चालक सहित काबू किय । काबू किये गये आरोपी की पहचान निशान पुत्र सविन्द्र सिंह वासी गांव डुम सेडी ,तहसील चम्कौर साहिब जिला रोपड पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 04.04.2023 को पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ गस्त पडताल करते हुए रामगढ के पास मौजूद थे तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की काफी मात्रा में अवैध शरा से भरा टैम्पु बरवाला की तरफ से पंचकूला की तरफ आ रहा है जिस बारे सूचना प्राप्क करके पुलिस चौकी इन्चार्ज नें गाँव माण्क्या के पास नाकाबंदी शुरु कर दी  तभी कुछ समय बाद नाका की तरफ एक टैम्पु आता दिखाई दिया जिस टैम्पु को रुकवाकर पुछताछ की गई । जो पुछताछ में टैम्पु चालका नें अपना नाम पता निशान पुत्र सविन्द्र सिंह वासी गांव डुम सेडी ,तहसील चम्कौर साहिब जिला रोपड पंजाब बतलाया । जिस टैम्पु को शक का आधार पर आबकारी अधिकारी व पुलिस की टीम नें टैम्पु से तरपाल हटाकर चैक करनें पर टैम्पु से अलग अलग ब्रांड की अग्रेजी शराब की 178 पेटिया बरामद की गई । जो अग्रेजी शराब रोयल स्टैग, ब्लैण्डर प्राईड, ब्लेक लेबल, ब्लैक डॉग, एंटी क्यूटि, मैक डॉवल, वोडका, इम्पैरियल ब्लु अलट्र बीयर इत्यादि की बरामद की गई । पुलिस नें आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मौका से आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

वीरेश शांडिल्य पर हमला करवाने वाले सतपाल सिंह से फोन पर अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की हुई बातचीत

  • सतपाल सिंह सत्ता ने दिया वीरेश शांडिल्य को शपथ पत्र कि सुंदर ढींगरा ने कहा था हमले के लिए, कल सौंपेंगे एसपी को शपथ पत्र

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला  – 05 अप्रैल :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कल वह एसपी अम्बाला जश्नदीप सिंह रंधावा को सतपाल सिंह सत्ता का शपथ पत्र सौंपेंगे जिसमें सत्ता ने कहा कि उनकेय दफ्तर पर हमला हलवाई सुंदर ढींगरा ने करवाया, जिसकी पत्नी मीना ढींगरा अम्बाला नगर निगम की सीनियर डिप्टी मेयर है। शांडिल्य ने कहा कि सतपाल सत्ता के 97296-49890 पर सुंदर ढींगरा के मोबाइल नंबर 92156-68888 व अरविंद लक्की के साथ 94162-88888 पर बातचीत हुई। और यही नहीं, सतपाल सत्ता की सुंदर ढींगरा व अरविंद लक्की ने हमले की घटना वाट्सएप वीडियो कॉल से दोनों को दिखाई।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि गृह मंत्री अनिल विज के राज में उनके साथ अन्याय नहीं होगा। सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल ने जो उनकी हत्या की साजिश रची, उन्हें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई पुलिस एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा के नेतृत्व में करेगी। उन्हें पूरी उम्मीद है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 14 मार्च 2023 को वह अम्बाला के एसपी को अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की शिकायत दे चुके हैं कि हमले के मास्टरमाइंड यह दोनों है। इन्हें गिरफ्तार किया जाएं। जिसकी जांच अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस दीपक कुमार को दी और शांडिल्य ने बताया कि इस बारे वह एएसपी दीपक को बयान सबूतों सहित दे चुके हैं।

उन्होंने एक बार फिर मांग की कि अरविंद अग्रवाल लक्की और हलवाई सुंदर ढींगरा अगर सच्चे हैं तो अपनी कॉल डिटेल निकलवाकर सार्वजनिक करें और ख़ुद पुलिस के आगे आकर अपना नार्कों व ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने की मांग करें।

उन्होंने कहा कि वह मर जाते तो शायद सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल के नाम दफन हो जाते लेकिन वह जिंदा है। जब यह दोनों जेल नहीं जाते तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। शांडिल्य ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें सीजेएम सौरभ गुप्ता की अनुमति से आरोपी सतपाल सत्ता ने शपथ पत्र देकर कहा कि हमला सुंदर ने करवाया। सुंदर ढींगरा की गिरफ्तारी के बाद जांच में बहुत कुछ सामने आएगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सुंदर ढींगरा इससे पहले भी गुरमेल सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या में पटियाला जेल में 2 साल से ज्यादा रह चुके हैं और सुंदर ढींगरा के अपराधियों के साथ अच्छे संबंध है और सतपाल सत्ता सुंदर ढींगरा का पारिवारिक सदस्य है।

NCERT ने पाठ्यक्रम में किये बड़े बदलाव

एनसीईआरटी (NCERT) सिलेबस से मुगल इतिहास से जुड़े चैप्टर को हटाने को लेकर शिक्षा जगत में एक अनावश्यक विवाद खड़ा हो गया है। ये दावा किया गया है कि अब हमारे देश के बच्चों को मुगल काल का इतिहास नहीं पढ़ाया जाएगा। कई शिक्षाविदों का आरोप है कि इतिहास में सिलेबस में इस तरह के कई चुने हुए, लेकिन व्यापक बदलाव किए गए हैं। वहीं  एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी का कहना है कि कोरोना काल में बच्चों पर पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए कोर्स में कुछ बदलाव किए गए थे। यह कोई बड़ी बात नहीं है। 

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 05 अप्रैल :

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीबीएसई के छात्र अब कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं में इतिहास की नई पुस्तकें पढ़ेंगे। इन छात्रों को इतिहास की पुस्तकों में अब मुगल साम्राज्य, दिल्ली दरबार, अकबरनामा, बादशाहनामा और कई राजनीतिक दलों के उदय की कहानियां पढ़ने को नहीं मिलेंगी। हालांकि, पाठ्यक्रम से मुगल दरबार और अन्य अध्यायों को हटाने पर विवाद भी खड़ा हो गया है। कांग्रेस, सीपीएम, शिवसेना समेत (उद्धव गुट) के कई पार्टियों ने इस कदम का विरोध जताया है। 

जहां तक पाठ्य पुस्तकों से हटाये गये संदर्भों की बात है तो आपको बता दें कि एनसीईआरटी की नये शैक्षणिक सत्र के लिए 12वीं कक्षा की राजनीतिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में ‘महात्मा गांधी की मौत का देश में साम्पद्रायिक स्थिति पर प्रभाव, ‘गांधी की हिन्दू मुस्लिम एकता की अवधारणा ने हिन्दू कट्टरपंथियों को उकसाया’ और ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जैसे संगठनों पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध’ सहित कई पाठ्य अंश अब मौजूद नहीं हैं। एनसीईआरटी ने हालांकि यह दावा किया है कि इस वर्ष पाठ्यक्रम में कोई काटछांट नहीं की गई है और पाठ्यक्रम को पिछले वर्ष जून में युक्तिसंगत बनाया गया था। हम आपको बता दें कि पिछले वर्ष पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाने और कुछ अंशों के अप्रसांगिक होने के आधार पर एनसीईआरटी ने गुजरात दंगों, मुगल दरबार, आपातकाल, शीत युद्ध, नक्सल आंदोलन आदि के कुछ अंशों को पाठ्यपुस्तक से हटा दिया था। हालांकि पाठ्यपुस्तक को युक्तिसंगत बनाने के नोट में महात्मा गांधी के अंश के बारे में कोई उल्लेख नहीं है।

थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री, थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट-2 में हुए ज्यादा बदलाव

नए पाठ्यक्रम के तहत इतिहास की किताब थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट-2 से द मुगल कोर्ट्स (16वीं और 17वीं सदी) को हटा दिया गया है। इसी तरह, सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स, संस्कृतियों का टकराव और औद्योगिक क्रांति से संबंधित पाठों को भी कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री से हटा दिया गया है।

कक्षा 12वीं की इतिहास की किताबों से छात्रों को अकबरनामा और बादशाहनामा, मुगल शासकों और उनके साम्राज्य, पांडुलिपियों की रचना, रंग चित्रण, आदर्श राज्य, राजधानियां और दरबार, उपाधियां और उपहारों, शाही परिवार, शाही नौकरशाही, मुगल अभिजात वर्ग, साम्राज्य और सीमाओं के बारे में भी पढ़ने को नहीं मिलेगा।

विश्व राजनीति में अमेरिकी दबदबे और एरा ऑफ वन पार्टी डोमिनेंस के चैप्टर भी हटाए

इसके अलावा विश्व राजनीति में अमेरिकी आधिपत्य और द कोल्ड वॉर एरा जैसे अध्यायों को भी कक्षा 12वीं की नागरिक शास्त्र की पाठ्यपुस्तक से पूरी तरह से हटा दिया गया है। कक्षा 12वीं की किताब पॉलिटिक्स इन इंडिया सिंस इंडिपेंडेंस से राइज ऑफ पॉपुलर मूवमेंट्स और एरा ऑफ वन पार्टी डोमिनेंस को भी हटाया गया है।

इनमें कांग्रेस, सोशलिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय जनसंघ और स्वतंत्र पार्टी के प्रभुत्व के बारे में बताया गया था। जबकि 10वीं कक्षा की किताब डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स-2 से लोकतंत्र और विविधता, लोकप्रिय संघर्ष और आंदोलन, लोकतंत्र की चुनौतियां जैसे पाठ भी हटा दिए गए हैं। 

2002 के गुजरात दंगों के सभी संदर्भ सभी एनसीईआरटी सामाजिक विज्ञान पाठ्यपुस्तकों से हटा दिए गए हैं। उदाहरण के लिए, 12वीं कक्षा की वर्तमान राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक के अंतिम अध्याय के दंगों पर दो पृष्ठ, जिसका शीर्षक है, पॉलिटिक्स इन इंडिया सिंस इंडिपेंडेंस, को हटा दिया गया है। दूसरे पृष्ठ के एक खंड में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रसिद्ध ‘राज धर्म’ टिप्पणी को भी हटा दिया गया है। वहीं हिंदू चरमपंथियों की गांधी के प्रति नफरत,महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर लगे प्रतिबंध जैसी बातें एनसीईआरटी कक्षा 12 की किताब में नहीं होंगी।

एनसीईआरटी की किताबों से यूं तो कई अध्याय हटे हैं लेकिन 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से मुगल दरबार की सामग्री और कुछ कवियों की रचनाओं को हटाने पर विवाद छिड़ गया है। इसको लेकर शिक्षाविदों का कहना है कि अब तक मुगलों को ही ज्यादा पढ़ाया गया है। बच्चों को हर शासक के बारे में इन किताबों के जरिए ही जानकारी मिल सकती है, इसलिए सभी शासकों के बारे में पढ़ाया जाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी इन शासकों के शौर्य और पराक्रम से परिचित हो सके और अपने देश के इतिहास को गहराई तक समझ सके।

कई नेताओं और शिक्षाविदों ने एनसीईआरटी की किताबों से मुगल दरबार का इतिहास हटाए जाने का समर्थन किया है। दिल्ली भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने एक बयान में कहा, ‘NCERT से मुगलों का झूठा इतिहास हटाना एक शानदार निर्णय है।’

वहीं शिक्षाविद डॉ. एससी शर्मा कहते हैं, ‘यह एक तरफ तो अच्छी पहल है। हमें अपनी वंशावली पढ़ानी चाहिए। हमें यह भी जानकारी भी देनी चाहिए कि मुगलों या अन्य किसी से युद्ध में हमारे योद्धाओं ने कितनी वीरता दिखाई। वास्तविकता को जरूर दिखाना चाहिए। देश के भावी कर्णधारों को पूरा इतिहास पता होना चाहिए, सत्य छपना चाहिए।’

शंकराचार्य ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा, ‘एनसीईआरटी ने मुगल दरबार के चैप्टर को निकालकर सही किया बच्चों को इन हत्यारों, बलात्कारियों, लुटेरों और दुश्चरित्र लोगों के बारे में क्यों पढ़ना?’

इतिहासकार और एएमयू के एमेरट्स प्रोफेसर इरफान हबीब ने एनसीईआरटी की किताबों से मुगल दरबार का इतिहास हटाए जाने पर कहा, विद्यार्थियों को कौन बताएगा कि ताजमहल किसने बनाया? उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में सात अजूबों में ताजमहल शामिल है। अब इसके इतिहास के बारे में नई पीढ़ी नहीं जान सकेगी।

इसके अलावा कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी विरोध किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस विवाद पर कहा कि इतिहास को बदलने की कोशिश हो रही है। सच को झूठ और झूठ को सच बनाया जा रहा है। राजयसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपी इतिहास और जीव विज्ञान का अपना संस्करण तैयार करेगा। अन्य राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी तंज कस्ते हुए कहा कि आधुनिक भारतीय इतिहास 2014 से शुरू होना चाहिए।  वहीं, माकपा नेता सीताराम येचुरी ने इस कदम की आलोचना की और इसे सांप्रदायिक बताया।

NCERT ने क्या प्रतिक्रिया दी?

एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा कि मुगलों के बारे में अध्याय नहीं हटाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘यह झूठ है। पिछले साल एक रेशनलाइजेशन प्रोसेस थी क्योंकि कोरोना के कारण हर जगह छात्रों पर दबाव था।’ एनसीईआरटी के निदेशक ने बहस को अनावश्यक बताते हुए कहा कि विशेषज्ञ समिति ने सिफारिश की है कि यदि अध्याय को हटा दिया जाता है, तो इससे बच्चों के ज्ञान पर कोई असर नहीं पड़ेगा और एक अनावश्यक बोझ को हटाया जा सकता है।

हनुमान जयंती पर न बिगड़े माहौल,  HC ने ममता सरकार से कहा- तैनात करें सेंट्रल फोर्स

आज कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को हनुमान जयंती समारोहों के दौरान शांति बनाए रखने में राज्य पुलिस की मदद के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की अपील करने का बुधवार को निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि हाल के दिनों में हुई घटनाओं को देखते हुए आम जनता को ये आश्वासन देने के लिए आदेश दिया जा रहा है कि वे सुरक्षित हैं और किसी तरह की पेरशानी का उन्हें सामना नहीं करना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हनुमान जयंती को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती से एक दिन पहले आज बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी मौजूद थे। दरअसल पिछले साल जहागीरपुरी क्षेत्र के जी ब्लॉक में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा पर हुए पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी।

माहौल बिगाड़ने वाली चीजों पर नजर रखें; कलकत्ता HC ने कहा- बंगाल सरकार केंद्र  से फोर्स मांगे | West Bengal Ram Navami Violence; Mamata Banerjee | Hanuman  Jayanti - Hooghly Janakpuri ...

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/कोलकत्ता – 05 अप्रैल :

 रामनवमी के मौके पर देश में कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी। रामनवमी पर हुई हिंसा को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। गृह मंत्रालय ने बुधवार को हनुमान जयंती की तैयारी के मद्देनजर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर अलर्ट रहने को कहा है। गृह मंत्रालय ने सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि वह ऐसे हर तत्व पर नजर रखे जिसके सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका हो सकती है।

उधर, कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी मंगलवार को बंगाल सरकार को इसी सिलसिले में निर्देश दिए। हाईकोर्ट ने कहा- अगर आपके पास पुलिस कम है तो आप केंद्र से फोर्स मांगिए। और केंद्र सरकार भी तुरंत आपकी अपील पर कदम उठाए। हमें लोगों की सुरक्षा करनी है। हनुमान जयंती 6 अप्रैल को है।

कोर्ट ने राम नवमी पर हुई हिंसा का हवाला देते हुए सरकार से सवाल किया। कोर्ट ने कहा- आप कह रहे हैं कि कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। हमारे पास कुछ जजों के खत आए हैं। उन्होंने कहा कि उनके घरों के पास दंगा हो रहा है। तब क्या होगा, जब ऐसा ही माहौल कोर्ट परिसर के भीतर भी हो जाए। कुछ तो करना होगा। आप शोभायात्रा के रास्तों पर बैरिकेड्स लगाइए। पुलिस शांति मार्च निकाल सकती है ताकि लोगों को यह लगे कि वह सुरक्षित हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट में शिबपुर और रिशरा में हुई हिंसा पर एक रिपोर्ट पेश की। कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि हनुमान जयंती के मद्देनजर राज्य में शांति बनाए रखने के लिए वह क्या कदम उठा रही है।

रामनवमी पर बंगाल समेत 5 राज्यों में हिंसा हुई थी, 5 दिन तक तनाव रहा

30 मार्च को रामनवमी पर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हिंसा हुई थी। इसके बाद 3 दिनों इन राज्यों के कुछ इलाकों में तनाव बना रहा था। इन राज्यों में करीब 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए थे। सबसे ज्यादा बिहार और बंगाल प्रभावित हुआ।

  • 30 मार्च: हावड़ा, उत्तरी दिनाजपुर और इस्लामपुर में शोभायात्रा के दौरान हिंसक झड़प हुई थी। यहां शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई। इसमें एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि पांच-छह पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने बताया था कि युवक की मौत हिंसा के दौरान हार्ट अटैक से हुई थी।
  • 31 मार्च: हावड़ा के शिबपुर में फिर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना सामने आई थी। यहां एक वर्ग ने मंदिरों में तोड़फोड़ की है। इसके बाद पूरे इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया गया था। इसके चलते दोनों घटनाओं में 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
  • 2 अप्रैल: रिसड़ा शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की और वाहनों में आग लगा दी। पथराव के दौरान भाजपा विधायक बिमान घोष घायल हुए। हुगली और आसपास के इलाकों में धारा 144 लगा दी गई।
  • 3 अप्रैल: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी पर हुई हिंसा और गिरती कानून व्यवस्था पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस पर रोक


दिल्ली में हनुमान जयंती से एक दिन पहले पुलिस ने जहांगीर पुरी में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी इलाके में जुलूस निकालने के लिए विश्व हिंदू परिषद और एक अन्य समूह को अनुमति देने से इनकार कर दिया।

हर घर ध्यान अभियान के द्वारा छात्राओं को बताया शारीरिक व  मानसिक स्वस्थ्य का महत्त्व

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  05 अप्रैल :

डीएवी महाविद्यालय मे स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में  मनोविज्ञान विभाग की ओर  से हर घर ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक स्वस्थ्य की देखभाल के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सांस्कृतिक मंत्रालय ने आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से हर घर ध्यान अभियान का शुभारंभ किया गया है। महाविद्यालय के प्रांगण में इस कार्यक्रम का पथ प्रदर्शन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ मीनू जैन व संचालन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष शालिनी छाबड़ा के द्वारा किया गया ! कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आर्ट ऑफ लिविंग के सीनियर मेडिटेशन कोच पोलमी मुखर्जी रहे। डॉ मीनू जैन ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा के शारीरिक स्वस्थ्य के साथ मानसिक स्वस्थ्य भी जीवन में अहम् भूमिका अदाकर्ता है ध्यान के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विचारों एवं भावनाओं को संतुलित करने में मदद मिलती है।

 पोलमी मुखर्जी  जो 20सालो से युवाओं से संबंधित मुद्दों के समाधान की कोशिश में लगे हुए है जैसे नशा मुक्ति ए मानवीय मूल्यों का महत्वए कौशल विकासए रचनात्मक और प्रतिमा के साथ साथ तकनीकी क्षमता को बढ़ावा देना। उनका मानना है कि हमें बुद्धिमत्ता लब्धि और भावनात्मक लब्धि के साथ साथ खुशी लब्धि को प्राप्त करना खुशहाल जीवन का सूचक है। ध्यान और योग प्राचीन भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहे है जिसे हर घर ध्यान अभियान द्वारा सामाजिक व्यवस्था में वापस लाने की कोशिश की जा रही है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की 1000 छात्रों को ध्यान का अभ्यास करवा गया और दिनचर्या में कैसे शामिल किया जाए उस पर बल दिया और सत्र के अंत में छात्राओं से उनके अनुभव एकत्रित किए गए।

उन्होंने बताया कि सत्र से उन्हें सकारात्मक ऊर्जा ए शांति की अनुभूति प्राप्त हुई।  पोलिमी मुखर्जी ने मनोविज्ञान विभाग के परामर्श एवं ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया। जहां छात्रों से संबंधित समस्याओं को सुना जाता है और उनके समाधान पर बल दिया जाता है। इस केंद्र का उद्देश्य छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य व्यवहारात्मक, विकासात्मक ए सामाजिक समस्या जैसे रिलेशनशिप संबंधित ए भावनात्मक ए अलगाव ए तनाव ए डिप्रेशन मन न लगना से संबंधित समस्याओं को हल करके छात्राओं को मजबूत ए जागरूक व्यक्ति बनाने और आवश्यकता पड़ने पर ध्यान और योग के माध्यम से उनकी समस्याओं को हल करवाने पर बल दिया जाता है।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राध्यापिका डॉ सुमन कुमारी, मीनाक्षी सैनी, और डोली मेहता ने अहम भूमिका निभाई।

सुप्रीम कोर्ट में 14 राजनैतिक दलों की याचिका खारिज

देश की 14 विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर की और कहा कि विपक्षी राजनीतिक दलों के ख़िलाफ़ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग किया जा रहा है। याचिका दाखिल करने वालों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, द्रमुक, राजद और तृणमूल कांग्रेस सहित 14 राजनीतिक दल शामिल हैं।

Supreme Court Denies Hearing To The Opposition Petition Against Misuse Of  Central Agencies - ED-CBI के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ 14 विपक्षी दलों की याचिका  पर सुनवाई से SC का इंकार, पढ़ें कोर्ट
  • विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ खटखटाया था सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
  • याचिका में ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किए जाने का लगाया था आरोप
  • सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्‍यक्षता वाली बेंच ने खारिज कर दी है याचिका

सारिका तिवारी डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 05 अप्रैल :

 सुप्रीम कोर्ट आज कांग्रेस समेत 14 राजनीतिक दलों की उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा है। विपक्षी दलों की याचिका पर प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन-सदस्यीय पीठ मामले में सुनवाई करेगी। इस याचिका में भविष्य के लिए दिशानिर्देश जारी करने की भी मांग की गई है।

बता दें कि कांग्रेस के नेतृत्व में 14 विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर CBI और ED के मनमाने इस्तेमाल का आरोप लगाया था। याचिका में इन दलों ने गिरफ्तारी, रिमांड और जमानत को लेकर नई गाइडलाइन जारी करने की मांग की थी।

याचिका में दिए ये तर्क

  • 2005 से 2014 तक जांच एजेंसियां किसी भी मामले में पहले छापे मारती थीं, फिर मिले हुए सबूतों पर कार्रवाई करती थीं। 93% मामलों में कार्रवाई की यही व्यवस्था थी। मगर 2014 से 2022 तक यह सिलसिला 93% से घटकर 29% हो गया।
  • PMLA कानून के बाद तक अभी तक केवल 23 लोगों को ही दोषी ठहराया गया है। जबकि ED इस कानून के तहत दर्ज किए जाने वाले मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 2013 में ED ने 209 मामले दर्ज किए थे। वहीं 2020 में 981 और 2021 में 1180 केस दर्ज किए।
  • 2004 से 2014 के बीच CBI ने 72 नेताओं के खिलाफ जांच की थी जिसमें 43 नेता उस समय विपक्षी दल के थे जो कि 60% से भी कम है। जबकि अब यह आंकड़ा 95% हो गया है।
  • ED भी CBI के पैटर्न पर काम कर रही है। 2014 से पहले विपक्षी दलों के नेताओं पर कार्यवाही का प्रतिशत 54% था जो कि अब 2014 से 2022 के बीच 95% से अधिक हो गया है।

विपक्षी दलों की अपील

  • गिरफ्तारी व रिमांड के लिए CBI व ED अधिकारी ट्रिपल टेस्ट का इस्तेमाल करें।
  • कोर्ट गंभीर शारीरिक हिंसा छोड़ अन्य अपराधों में गिरफ्तारी पर रोक लगाए।
  • अगर आरोपी तय शर्तों का पालन नहीं करता तो उन्हें कुछ घंटों की पूछताछ या फिर हाउस अरेस्ट की अनुमति ही दी जानी चाहिए।
  • जमानत एक अपवाद वाले सिद्धांत का पालन अदालतों द्वारा ED व CBI के केसों में भी किया जाना चाहिए।
  • जहां पर ट्रिपल टेस्ट का पालन किया गया है, वहां पर जमानत से इनकार किया जाना चाहिए।

याचिका दायर करने वाले 14 विपक्षी दल


सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने वाले विपक्षी दलों में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), द्रविड़ मुनेत्र कषगम, राष्ट्रीय जनता दल, भारत राष्ट्र समिति, झारखंड मुक्ति मोर्चा, जनता दल (यूनाइटेड), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस याचिका दायर करने वाले दलों में शामिल हैं।  

Special Lecture on ‘Data Journalism and Verification’ held at SCS, PU

Demokratic Front, Chandigarh – April 05 :

A special lecture was organized at School of Communication Studies on ‘Data Journalism and Verification’. Prof. Umesh Arya from Guru Jambheshwar University of Science and Technology, Hisar was the resource person who discussed the various aspects of digital tools available to journalists for newsgathering and verification. Dr. Bhavneet Bhatti, Chairperson, School of Communication Studies informed that April 2, 2023 is observed as the International Fact Checking Day and this lecture marks the significance of fact checking and data journalism in today’s day and age. Prof Arya in his lecture apprised the students with the digital tools like Google Trends, Google Pinpoint, that can not only be of use to journalists but also help in effective research work and thus students and faculty from various disciplines can benefit from these.