रिफाईंनरी के निकलने वाले धुंए से फैल रही है बीमारिया

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  कालांवाली    05 अप्रैल :

हरियाणा पंजाब सीमा के साथ लगते गांव कनकवाल व रामां मंडी में स्थापित गुरु गोविंद सिंह तेल शोधक कारखाने का आर्थिक लाभ तो पंजाब राज्य को हो रहा है, लेकिन परेशानियां हरियाणा के लोगों को झेलनी पड़ रही है। इसकी चिमनी से उठने वाली आग की लंबी लंबी लपटों के कारण गांव रामसरा देसू हस्सू खोखर,असीर,माखा सहित कई गांवों के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि तेल शोधक कारखाने के शोर-शराबे और कारखाने की चिमनी से निकलने वाले प्रदूषित धुए के कारण ग्रामीणों को सांस लेने में दिक्कत पेश आ रही है वहीं से निकलने वाली बदबू से रहना भी मुश्किल हो गया है। वही ग्रामीणों में सांस दमा खांसी जैसी बीमारियां के शिकार हो रहे हैं।

 किसानों ने बताया कि रिफाइनरी से दूषित धुएं व शोर शराबे के कारण मजदूर साथ लगते खेतों में काम करने को तैयार नहीं होते।अगर इसका जहरीला धुआं इसी तरह निकलता रहा तो आस-पास के गांव में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा हो सकता है। इस मामले को लेकर रिफाइनरी (तेल शोधक कारखाना) के अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस शोर-शराबे का स्थाई हल किया जाए।  

उन्होंने बताया कि नियमों के अनुसार जब कोई तेलशोधक कारखाना लगाया जाता है तो इसके आसपास कई किलोमीटर क्षेत्र में हरियाली के वृक्ष लगाने होते है। लेकिन इस मामले को लेकर जहां सारे नियम ताक पर रख दिए है।कारखाने के आसपास कहीं भी हरियाली नजर नहीं आती जिसके चलते क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ रहा है लोगों की बात है इस प्रदूषण को शीघ्र ही बंद करवाया जाए ताकि लोगों को कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तरफ से ‘ सी. एम. दी योगशाला’ का आग़ाज़

  • मुफ़्त योग प्रशिक्षण के लिए लोग टोल फ्री नंबर 76694-00500 या https://cmdiyogshala.punjab.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं
  • ‘सी. एम. दी योगशाला’ सेहतमंद, गतिशील और ख़ुशहाल पंजाब बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी : भगवंत मान
  • यह जन हितैषी प्रोजैक्ट पंजाबियों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा
  • युवाओं को यू. पी. एस. सी. का प्रशिक्षण देने के लिए 10 अत्याधुनिक सैंटर खोलने का ऐलान
  • राज्य के विकास पर लोगों की भलाई के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह वचनबद्ध
  • केजरीवाल की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री की कई मिसाली पहलकदमियों के लिए सराहना
  • भगवंत मान को पंजाब और पंजाबियों की सच्ची आवाज़ बताया
  • राज्य सरकार की पुरज़ोर कोशिशों के साथ पंजाब आज देश भर में अमन की मिसाल बना

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उम्मीद जतायी कि ‘सी. एम. दी योगशाला’ सेहतमंद, गतिशील, ख़ुशहाल और प्रगतिशील पंजाब की सृजना करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस प्रोग्राम ‘सी. एम. दी योगशाला’ के लिए पोर्टल जारी करने के बाद में इक्ट्ठ के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की हाज़िरी में मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक अनुकूल यह अहम प्रोजैक्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री के मन की उपज है और इसने लोगों के बीच काफ़ी मकबूलियत हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस जन हितैषी पहलकदमी का राष्ट्रीय राजधानी की बड़ी संख्या में जनता लाभ ले रही है। भगवंत मान ने कहा कि सिर्फ़ पंजाब ने इस स्कीम को राज्य में लागू किया है जिससे हर पंजाबी को इसका लाभ मिलना यकीनी बनाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुफ़्त में योग प्रशिक्षण लेने के लिए लोग टोल फ्री नंबर 76694- 00500 या  https://cmdiyogshala.punjab.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं। उन्होंने मील का पत्थर साबित होने वाले इस कदम को सेहतमंद और ख़ुशहाल पंजाब की सृजना करने के लिए लोक लहर पैदा करने का सबब बताया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि भारत की इस गौरवमयी पुरानी रिवायत पर चलते हुये यह योगशालाएं पंजाबियों को शारीरिक और मानसिक तौर पर सेहतमंद बनाने में मददगार साबित होंगी। भगवंत मान ने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत प्रशिक्षित योग इंस्ट्रक्टर खुले पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को मुफ़्त में योग प्रशिक्षण देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका प्रारंभिक मंतव्य पंजाब को सेहतमंद, ख़ुशहाल और प्रगतिशील बनाने के लिए योग को लोक लहर बनाना है। उन्होंने कहा कि शरीर एवं दिमाग़ को तंदुरुस्त रखने के लिए योग बहुत ज़रूरी है और हर व्यक्ति को सेहतमंद रहने के लिए योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। भगवंत मान ने कहा कि ‘सी. एम. दी योगशाला’ मुहिम योग आसनों के द्वारा अच्छी सेहत एवं साफ़-सफ़ाई यकीनी बनाने के बारे लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए अहम भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि न सिर्फ़ लोगों की सेहत को अच्छा रखना, बल्कि रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कई चुनौतियों का सामना करने वाले लोगों को चिंता मुक्त करना समय की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि बढ़ता मानसिक तनाव हरेक के लिए चिंता का बड़ा विषय है और योग इससे लोगों को बचाने के लिए अहम भूमिका निभा सकता है। भगवंत मान ने कहा कि मानक जीवन के लिए योग के आसनों के द्वारा जीवन शैली में कुछ ज़रूरी तबदीलियाँ लाकर सही मानसिक और शारीरिक संतुलन बैठाना ज़रूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी ने लोगों को कई सबक सिखाए और लोगों को कुदरत के साथ प्यार करते हुये जीवन जीने का सलीका सिखाया। उन्होंने कहा कि चाहे इस महामारी के गंभीर नतीजे हमारे सामने हैं परन्तु इसने वातावरण प्रदूषण घटाने में मदद की। भगवंत मान ने लोगों को कुदरत का सम्मान करने और कुदरत के नियमों के मुताबिक ज़िंदगी जीने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि विद्यार्थियों को मुकाबले वाली परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाने के लिए राज्य सरकार 10 अत्याधुनिक सैंटर खोलेगी। भगवंत मान ने कहा कि यह सैंटर यू. पी. एस. सी. परीक्षाओं के लिए युवाओं को मानक प्रशिक्षण मुहैया करेंगे जिससे वह राज्य और देश के अहम पदों पर पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मंतव्य युवाओं को देश के सबसे सम्मानजनक पदों पर पहुंचाना है, न कि गैर-कानूनी गतिविधियों में धकेल कर जेलों में। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं की अथाह शक्ति को रचनात्मक दिशा में लाने के लिए खेल को बड़े स्तर पर उत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए ‘ खेडां वतन पंजाब दियां’ जैसे प्रतिष्ठित खेल करवाये गये, जिसमें लाखों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भगवंत मान ने आगे कहा कि पंजाब सरकार राज्य भर के 14 हज़ार खेल और यूथ क्लबों का पुर्नोद्धार कर रही है जिससे युवाओं की भलाई हर सूरत में यकीनी बने। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब में मानक सेहत सेवाएं मुहैया करानं के लिए 500 से अधिक आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किये हैं। उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक लोगों को विश्व स्तरीय इलाज और डायग्नौस्टिक सेवाएं मुफ़्त में मुहैया कर रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि अब तक 21.21 लाख मरीज़ इन आम आदमी क्लीनिकों का लाभ ले चुके हैं और कुछ ही महीनों में लाखों ही और मरीज़ मुफ़्त में अपने टैस्ट करवा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के किसानों को बड़ी राहत देने के लिए फ़सल के नुकसान का मुआवज़ा राज्य सरकार ने 25 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की 75 प्रतिशत से अधिक फ़सल ख़राब हुई है, उनको राज्य सरकार 15 हज़ार रुपए प्रति एकड़ मुआवज़ा देगी। भगवंत मान ने कहा कि इसका उद्देश्य किसी भी कीमत पर किसानों की भलाई यकीनी बनाना है। उन्होंने कहा कि इसलिए राज्य भर में विशेष गिरदावरी चल रही है और वैसाखी से पहले मुआवज़ा बांटा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस मुश्किल की घड़ी में पूरी तरह अन्नदाता के साथ खड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि एक अन्य बड़ी किसान हितैषी पहलकदमी में राज्य सरकार ने प्राइमरी कृषि सहकारी सोसायटियों के कर्ज़े की फिर अदायगी रोकने का फ़ैसला किया है। भगवंत मान ने कहा कि सरकार किसानों के हुए नुकसान की पूर्ति करने के लिए वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को मानक शिक्षा देने के लिए राज्य के 23 जिलों में 117 ‘स्कूल आफ एमिनेंस’ स्थापित किये गए हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह स्कूल विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, लॉ, कामर्स, यू. पी. एस. सी. और एन. डी. ए जैसे पेशेवर और मुकाबले वाले कोर्सों के लिए तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि यह स्कूल युवाओं को विश्व स्तर पर अन्य मुल्कों के युवाओं के साथ मुकाबला करने के योग बनाऐंगे। अपने संबोधन में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि योगशाला का यह तजुर्बे राष्ट्रीय राजधानी में किया गया। उन्होंने कहा कि आम आदमी ने इन तजुर्बों को काफ़ी बड़ा समर्थन दिया। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की जन हितैषी पहलकदमियों को पंजाब के अन्य कई हिस्सों में भी लागू किया जायेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि मूलभूत पड़ाव में पटियाला, फगवाड़ा, अमृतसर और लुधियाना जैसे चार शहरों में योगशाला शुरू की जा रही हैं और इनको राज्य के अन्य हिस्सों तक बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत प्रशिक्षित योग इंस्ट्रक्टर लोगों को मुफ़्त में योग आसन सिखाएँगे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के उप राज्यपाल की तरफ से इनको रोक देने तक दिल्ली के 17 हज़ार व्यक्ति मुफ़्त में योग का प्रशिक्षण ले चुके थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि योग बीमारियों को दूर भगा कर पंजाबियों को सेहतमंद बनाऐगा। उन्होंने शिक्षा, सेहत एवं कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में से कई मिसाली पहलकदमियों के लिए भगवंत मान की सराहना की। केजरीवाल ने कहा कि राज्य सरकार की अथक कोशिशों से पिछली सरकारों के संरक्षण प्राप्त ज़्यादातर गैंगस्टर आज सलाखों के पीछे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की पुरज़ोर कोशिशों से बेअदबी के मामलों में इंसाफ़ यकीनी बनेगा। उन्होंने कहा कि नशों से राज्य की पीढ़ियों को तबाह करने वाले राजनीतिज्ञों, नौकरशाहों और नशा तस्करों का गठजोड़ जल्द सलाखों के पीछे होगा। केजरीवाल ने देश के अन्य हिस्सों में विद्रोह के बावजूद पंजाब में कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए राज्य सरकार की तारीफ़ की। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने फसलों के नुकसान के मुआवज़े में 25 प्रतिशत वृद्धि के साथ किसानों के ज़ख्मों पर मरहम लगाने के लिए भी राज्य सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि भगवंत मान पंजाब और पंजाबियों के असली हितैषी हैं क्योंकि वह समाज के हर वर्ग की भलाई के साथ सरोकार रखते हैं। केजरीवाल ने राज्य के सामाजिक- आर्थिक विकास में युवाओं को सक्रिय सहयोगी बनाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री की तरफ से उठाये गये कदमों की भी सराहना की। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सभी मेहमानों का समागम में पहुँचने के लिए धन्यवाद किया। समागम के दौरान कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तरफ से ‘ सी. एम. दी योगशाला’ का आग़ाज़ मुफ़्त योग प्रशिक्षण के लिए लोग टोल फ्री नंबर 76694-00500 या https://cmdiyogshala.punjab.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं ‘सी. एम. दी योगशाला’ सेहतमंद, गतिशील और ख़ुशहाल पंजाब बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी : भगवंत मान यह जन हितैषी प्रोजैक्ट पंजाबियों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा युवाओं को यू. पी. एस. सी. का प्रशिक्षण देने के लिए 10 अत्याधुनिक सैंटर खोलने का ऐलान राज्य के विकास पर लोगों की भलाई के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह वचनबद्ध केजरीवाल की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री की कई मिसाली पहलकदमियों के लिए सराहना भगवंत मान को पंजाब और पंजाबियों की सच्ची आवाज़ बताया राज्य सरकार की पुरज़ोर कोशिशों के साथ पंजाब आज देश भर में अमन की मिसाल बना पटियाला, 5 अप्रैलः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उम्मीद जतायी कि ‘सी. एम. दी योगशाला’ सेहतमंद, गतिशील, ख़ुशहाल और प्रगतिशील पंजाब की सृजना करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस प्रोग्राम ‘सी. एम. दी योगशाला’ के लिए पोर्टल जारी करने के बाद में इक्ट्ठ के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की हाज़िरी में मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक अनुकूल यह अहम प्रोजैक्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री के मन की उपज है और इसने लोगों के बीच काफ़ी मकबूलियत हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस जन हितैषी पहलकदमी का राष्ट्रीय राजधानी की बड़ी संख्या में जनता लाभ ले रही है। भगवंत मान ने कहा कि सिर्फ़ पंजाब ने इस स्कीम को राज्य में लागू किया है जिससे हर पंजाबी को इसका लाभ मिलना यकीनी बनाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुफ़्त में योग प्रशिक्षण लेने के लिए लोग टोल फ्री नंबर 76694- 00500 या https://cmdiyogshala.punjab.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं। उन्होंने मील का पत्थर साबित होने वाले इस कदम को सेहतमंद और ख़ुशहाल पंजाब की सृजना करने के लिए लोक लहर पैदा करने का सबब बताया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि भारत की इस गौरवमयी पुरानी रिवायत पर चलते हुये यह योगशालाएं पंजाबियों को शारीरिक और मानसिक तौर पर सेहतमंद बनाने में मददगार साबित होंगी। भगवंत मान ने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत प्रशिक्षित योग इंस्ट्रक्टर खुले पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को मुफ़्त में योग प्रशिक्षण देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका प्रारंभिक मंतव्य पंजाब को सेहतमंद, ख़ुशहाल और प्रगतिशील बनाने के लिए योग को लोक लहर बनाना है। उन्होंने कहा कि शरीर एवं दिमाग़ को तंदुरुस्त रखने के लिए योग बहुत ज़रूरी है और हर व्यक्ति को सेहतमंद रहने के लिए योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। भगवंत मान ने कहा कि ‘सी. एम. दी योगशाला’ मुहिम योग आसनों के द्वारा अच्छी सेहत एवं साफ़-सफ़ाई यकीनी बनाने के बारे लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए अहम भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि न सिर्फ़ लोगों की सेहत को अच्छा रखना, बल्कि रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कई चुनौतियों का सामना करने वाले लोगों को चिंता मुक्त करना समय की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि बढ़ता मानसिक तनाव हरेक के लिए चिंता का बड़ा विषय है और योग इससे लोगों को बचाने के लिए अहम भूमिका निभा सकता है। भगवंत मान ने कहा कि मानक जीवन के लिए योग के आसनों के द्वारा जीवन शैली में कुछ ज़रूरी तबदीलियाँ लाकर सही मानसिक और शारीरिक संतुलन बैठाना ज़रूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी ने लोगों को कई सबक सिखाए और लोगों को कुदरत के साथ प्यार करते हुये जीवन जीने का सलीका सिखाया। उन्होंने कहा कि चाहे इस महामारी के गंभीर नतीजे हमारे सामने हैं परन्तु इसने वातावरण प्रदूषण घटाने में मदद की। भगवंत मान ने लोगों को कुदरत का सम्मान करने और कुदरत के नियमों के मुताबिक ज़िंदगी जीने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि विद्यार्थियों को मुकाबले वाली परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाने के लिए राज्य सरकार 10 अत्याधुनिक सैंटर खोलेगी। भगवंत मान ने कहा कि यह सैंटर यू. पी. एस. सी. परीक्षाओं के लिए युवाओं को मानक प्रशिक्षण मुहैया करेंगे जिससे वह राज्य और देश के अहम पदों पर पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मंतव्य युवाओं को देश के सबसे सम्मानजनक पदों पर पहुंचाना है, न कि गैर-कानूनी गतिविधियों में धकेल कर जेलों में। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं की अथाह शक्ति को रचनात्मक दिशा में लाने के लिए खेल को बड़े स्तर पर उत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए ‘ खेडां वतन पंजाब दियां’ जैसे प्रतिष्ठित खेल करवाये गये, जिसमें लाखों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भगवंत मान ने आगे कहा कि पंजाब सरकार राज्य भर के 14 हज़ार खेल और यूथ क्लबों का पुर्नोद्धार कर रही है जिससे युवाओं की भलाई हर सूरत में यकीनी बने। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब में मानक सेहत सेवाएं मुहैया करानं के लिए 500 से अधिक आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किये हैं। उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक लोगों को विश्व स्तरीय इलाज और डायग्नौस्टिक सेवाएं मुफ़्त में मुहैया कर रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि अब तक 21.21 लाख मरीज़ इन आम आदमी क्लीनिकों का लाभ ले चुके हैं और कुछ ही महीनों में लाखों ही और मरीज़ मुफ़्त में अपने टैस्ट करवा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के किसानों को बड़ी राहत देने के लिए फ़सल के नुकसान का मुआवज़ा राज्य सरकार ने 25 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की 75 प्रतिशत से अधिक फ़सल ख़राब हुई है, उनको राज्य सरकार 15 हज़ार रुपए प्रति एकड़ मुआवज़ा देगी। भगवंत मान ने कहा कि इसका उद्देश्य किसी भी कीमत पर किसानों की भलाई यकीनी बनाना है। उन्होंने कहा कि इसलिए राज्य भर में विशेष गिरदावरी चल रही है और वैसाखी से पहले मुआवज़ा बांटा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस मुश्किल की घड़ी में पूरी तरह अन्नदाता के साथ खड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि एक अन्य बड़ी किसान हितैषी पहलकदमी में राज्य सरकार ने प्राइमरी कृषि सहकारी सोसायटियों के कर्ज़े की फिर अदायगी रोकने का फ़ैसला किया है। भगवंत मान ने कहा कि सरकार किसानों के हुए नुकसान की पूर्ति करने के लिए वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को मानक शिक्षा देने के लिए राज्य के 23 जिलों में 117 ‘स्कूल आफ एमिनेंस’ स्थापित किये गए हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह स्कूल विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, लॉ, कामर्स, यू. पी. एस. सी. और एन. डी. ए जैसे पेशेवर और मुकाबले वाले कोर्सों के लिए तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि यह स्कूल युवाओं को विश्व स्तर पर अन्य मुल्कों के युवाओं के साथ मुकाबला करने के योग बनाऐंगे। अपने संबोधन में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि योगशाला का यह तजुर्बे राष्ट्रीय राजधानी में किया गया। उन्होंने कहा कि आम आदमी ने इन तजुर्बों को काफ़ी बड़ा समर्थन दिया। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की जन हितैषी पहलकदमियों को पंजाब के अन्य कई हिस्सों में भी लागू किया जायेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि मूलभूत पड़ाव में पटियाला, फगवाड़ा, अमृतसर और लुधियाना जैसे चार शहरों में योगशाला शुरू की जा रही हैं और इनको राज्य के अन्य हिस्सों तक बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत प्रशिक्षित योग इंस्ट्रक्टर लोगों को मुफ़्त में योग आसन सिखाएँगे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के उप राज्यपाल की तरफ से इनको रोक देने तक दिल्ली के 17 हज़ार व्यक्ति मुफ़्त में योग का प्रशिक्षण ले चुके थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि योग बीमारियों को दूर भगा कर पंजाबियों को सेहतमंद बनाऐगा। उन्होंने शिक्षा, सेहत एवं कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में से कई मिसाली पहलकदमियों के लिए भगवंत मान की सराहना की। केजरीवाल ने कहा कि राज्य सरकार की अथक कोशिशों से पिछली सरकारों के संरक्षण प्राप्त ज़्यादातर गैंगस्टर आज सलाखों के पीछे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की पुरज़ोर कोशिशों से बेअदबी के मामलों में इंसाफ़ यकीनी बनेगा। उन्होंने कहा कि नशों से राज्य की पीढ़ियों को तबाह करने वाले राजनीतिज्ञों, नौकरशाहों और नशा तस्करों का गठजोड़ जल्द सलाखों के पीछे होगा। केजरीवाल ने देश के अन्य हिस्सों में विद्रोह के बावजूद पंजाब में कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए राज्य सरकार की तारीफ़ की। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने फसलों के नुकसान के मुआवज़े में 25 प्रतिशत वृद्धि के साथ किसानों के ज़ख्मों पर मरहम लगाने के लिए भी राज्य सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि भगवंत मान पंजाब और पंजाबियों के असली हितैषी हैं क्योंकि वह समाज के हर वर्ग की भलाई के साथ सरोकार रखते हैं। केजरीवाल ने राज्य के सामाजिक- आर्थिक विकास में युवाओं को सक्रिय सहयोगी बनाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री की तरफ से उठाये गये कदमों की भी सराहना की। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सभी मेहमानों का समागम में पहुँचने के लिए धन्यवाद किया। समागम के दौरान कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा, राज्य सभा मैंबर राघव चड्ढा, मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रमुख सचिव ए. वेनू प्रसाद और अन्य उपस्थित थे। राज्य सभा मैंबर राघव चड्ढा, मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रमुख सचिव ए. वेनू प्रसाद और अन्य उपस्थित थे।

टैगोर थियेटर में लगी लंबी कतारें ऑडिशंस देने पहुंचे शहर के युवा लेकिन यह रियल नहीं रील निकला

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 05 अप्रैल :


 असल मैं यह कलर टीवी चैनल के सीरियल जुनूनियत की शूटिंग का हिस्सा था

अंकित गुप्ता , गौतम सिंह विग और नेहा राणा चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में ‘जुनूनियत’ के लिए अपने लेटेस्ट सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए दिखे

कलर्स के लोकप्रिय शो जुनूनियत मे बेसब्री से इंतज़ार किए जाना  वाला सीन हाल ही में चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में शूट किया गया। सबसे लोकप्रिय भारतीय संगीत जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा टंडन हमारे दर्शकों और प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह कलर्स के ‘जुनूनियत’ में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। सचेत-परंपरा शो ‘द ग्रेट इंडियन वॉयस’ में गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन के पहले दौर को जज करते नजर आएंगे।

इलाही, जहान और जॉर्डन के जीवन में यह दौर एक प्रमुख अवसर होगा, क्योंकि वे प्रोफेशनल गायक बनने के अपने सपनों को हासिल करने की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ा रहे हैं। हाल ही में इन वास्तविक जीवन के संगीतकार सचेत-परंपरा को गायन प्रतियोगिता के सीक्वेंस के लिए जज के रूप में शामिल करने के साथ, शो अपने अगले स्तर पर जाने में कामयाब रहा है। पूरी कास्ट और क्रू इस शूट से रोमांचित हैं और शो के प्रशंसक इस एपिसोड के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 युवा कांग्रेस ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 05 अप्रैल :

हिसार। राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने के मुद्दे को लेकर हरियाणा युवा कांग्रेस ने राज्यभर में पोस्टकार्ड अभियान की शुरूआत की है। यह जानकारी देते हुए हरियाणा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष कृष्ण सातरोड़ ने बताया कि अभियान की शुरूआत आज हिसार से की गई है।  

पोस्टकार्ड अभियान में  युवा कांग्रेस के शहरी जिला प्रधान रोहित राड़ा, महिला कांग्रेस की शहरी जिलाध्यक्ष स्नेहलता निम्बल, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ग्रामीण संतोष जून, युवा कांग्रेस के हिसार हल्का प्रधान मोनू राड़ा, प्रवीन सहरावत, सुनील फौगाट, अनिल बिश्रोई, मनीष, मनोज टाक माही, दिनेश पूनिया आदि मौजूद थे।

कृष्ण सातरोड़ ने आरोप लगाया है कि मौजूदा भाजपा सरकार संसद में मनमानी कर रही है, जिससे दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र खतरे में है। तानाशाहीपूर्ण ढंग से विरोध की आवाज़ को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं, परंतु कांग्रेस पार्टी इससे डरेगी नहीं। पूरे देश का युवा राहुल गांधी के साथ है और हरियाणा के आम जनमानस में इस मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने यह अभियान चलाया है।

सातरोड़ ने बताया कि पोस्टाकार्ड में भाजपा से सवाल किया गया है कि अडानी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है, आपके आधिकारिक विदेशी दौरों के बाद अडानी को कितने ठेके मिले, कृपया हमें भी वह सूत्र बताएं जिसकी बदौलत आपके प्रिय मित्र अडानी दुनिया में 609 स्थान से 8 वर्षों में दूसरा सबसे धनी व्यक्ति कैसे बना, आप अडानी मामले में जेपीसी का गठन क्यों नहीं कर रहे?

भाजपा ओबीसी मोर्चा के गांव-गांव, घर-घर चलो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे चौधरी रणबीर सिंह गंगवा व गजेंद्र यादव : मालवाल

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  –  05 अप्रैल :

 भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा पूरे देश व प्रदेश में चलाए जा रहे गांव-गांव व घर-घर चलो अभियान के दौरान 7 अप्रैल को भाजपा ओबीसी मोर्चा हिसार द्वारा बहबलपुर (बरवाला) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी स्पीकर चौधरी रणबीर सिंह गंगवा एवं ओबीसी मोर्चा हरियाणा के प्रभारी गजेंद्र यादव होंगे। मोर्चा के जिला प्रभारी सतबीर सिंह वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारेंग।े यह बात ओबीसी मोर्चा हिसार के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह मालवाल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गांव खेड़ी बर्की में कही।

         गांव धिकताना, बुगाना, बाड़ोपट्टी, बहबलपुर, खेड़ी बर्की, जेवरा, सरसौद, बिचपड़ी आदि गांवों का दौरा करते हुए मालवाल ने बताया कि इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकारों ने ओबीसी मोर्चा के उत्थान के लिए जो जन कल्याणकारी नीतियां चलाई हुई हैं, उनका ज्ञान आम जनता तक पहुंचाने का है तथा ओबीसी मोर्चा को सरकार से ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया करवाने का है। इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टी स्पीकर एवं भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं द्वारा आम जनता की समस्याओं को सुना जाएगा। मालवाल ने बताया कि जिला प्रभारी सतवीर वर्मा भी प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए निरंतर लोगों से संपर्क साध रहे हैं।

इस मौके पर इनके साथ सोमबीर धिकताना, कश्मीर खेड़ी बर्की, रजनीश गुरी, भूपेंद्र बाडो, छोटू ठेकेदार, मास्टर जयवीर बहबलपुर आदि युवाओं की टीम साथ रही।

मानव कल्याण के लिये वेद पढ़ें : शास्त्री

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 05 अप्रैल :

आर्य समाज, मॉडल टाऊन में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आज हवन-यज्ञ से वेद कथा का शुभारंभ किया गया। हवन में जितेन्द्र श्योराण, कर्मवीर, अशोक कालरा व पार्थ मदान सपत्नीक यजमान रहे। यज्ञ के ब्रह्मा एवं मंच का संचालन आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने किया।

यजमानों ने व उपस्थित लोगों ने यज्ञ में आहुतियां डालीं। हवन उपरांत आर्य समाज, मॉडल टाऊन के प्रधान सेठ जगदीश प्रसाद आर्य ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सत्संग सभा का आयोजन किया गया। वेद कथा वाचक आचार्य चंद्र देव शास्त्री ने कथा करते हुए कहा कि वेद मानव मात्र के धर्म ग्रन्थ हैं, किसी संस्था विशेष या जाति विशेष के नहीं। इसीलिए प्रत्येक मानव को अपने कल्याण के लिए वेद पढऩे चाहिए। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए मंच संचालक आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने कहा कि वेद संस्कृत में हैं, और संस्कृत पढऩा-पढ़ाना छूट गया है, सभी को अपने कल्याण के लिए वेद कथा का यह कार्यक्रम सुनना चाहिए।

पंजाब से आये भजनोपदेशक जगत वर्मा ने भजन ये जीवन तुम्हारा तुम्हीं को है अर्पण, लगा दो किनारे ओ मेरे भगवन.. .. सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर जगदीश प्रसाद आर्य, पवन रावलवासिया, रामकुमार रावलवासिया, गंगादत्त अहलावत, वीरेंद्र आर्य, रामपाल आर्य, सुरेन्द्र बेरवाल, राकेश आर्य, विजयपाल, तहसीलदार महावीर, आनन्द गर्ग, अशोक मदान सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

अग्रोहा धाम में पूर्णिमा पर आज लगेगा छप्पन भोग  : गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 05 अप्रैल :

वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई।

इस बैठक में अग्रोहा के विकास व वैश्य समाज के संगठन के विस्तार करने व 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव, छप्पन भोग, भंडारा व भव्य भजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। गर्ग ने मंदिर में पूजा-पाठ करने के उपरांत कहा कि अग्रोहा धाम में 6 अप्रैल को भव्य हनुमान जन्मोत्सव में भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें दूर-दूर से भारी संख्या में लोग भाग लेंगे। हनुमान जन्मोत्सव बहुत बड़ा हिंदू पर्व है। यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। हनुमान जी का जन्म हुआ था और वे चिरंजीवी है। त्रेतायुग से अभी तक जीवित है और भगवान राम जी के नाम का जाप कर रहे हैं।

बाबा हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है। बाबा हनुमान जी को संकट मोचन माना जाता हैं जो सब का दुख हरते हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर हर महीने छप्पन भोग, भंडारा व भव्य भजन कार्यक्रम होता है और पूर्णिमा के पावन पर्व पर ही हनुमान जन्मोत्सव का शुभ दिन है। अग्रोहा धाम में माता महालक्ष्मी जी का भव्य शक्तिपीठ के साथ-साथ बाबा हनुमान जी का भव्य प्राचीन मंदिर बना हुआ है जो अग्रोहा धाम की खुदाई में बाबा हनुमान जी की मूर्ति निकली थी वह मूर्ति बाबा हनुमान जी के मंदिर में स्थापित की हुई है।

इस अवसर पर अनंत अग्रवाल बरवाला, चूडय़िां राम गोयल टोहाना, पवन गर्ग हिसार, जगमोहन अग्रवाल पंजाब, राजकुमार बंसल मथुरा, विनायक मोदी मध्य प्रदेश, मूलचंद अग्रवाल राजस्थान, रोहित अग्रवाल यूपी, राकेश अग्रवाल दिल्ली, नरेश अग्रवाल राजस्थान, रवि सिंगला अग्रोहा आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

एफसी कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 05 अप्रैल :

फतेहचन्द महिला महाविद्यालय हिसार की एनसीसी इकाई द्वारा आज ऑनलाईन एवं ऑफ लाईन क्लास विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. अनीता सहरावत ने की। कैडैट्स ने इस विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।

उन्होंने ऑनलाईन क्लासेज के लाभ व हानि बताये। प्रतियोगिता में कैडेट्स ने बताया कि कैसे हम ऑनलाईन क्लासेज के द्वारा नई तकनीकों से जुड़ते हैं तथा यह समय की बचत का भी अच्छा माध्यम है। हम जब चाहें, जहां चाहें पढ़ सकते हैं तथा हमें किसी भी कक्षा की जरूरत नहीं होती। कैडेट्स ने ऑनलाईन क्लासेज के अवगुण भी बताये कि कैसे बच्चे तकनीकों का तथा अपने समय का दुरूपयोग करते हैं। बच्चे पढऩे से ज्यादा दूसरी चीजे देखने में समय बर्बाद करते हैं।

इस वाद-विवाद के दौरान महाविद्यालय की ए.एन.ओ. कैप्टन सुनीता रहेजा भी प्रतियोगिता में उपस्थित रहीं। उन्होंने कैडेट्स को समय का मूल्य समझाया तथा उन्हे जीवन में समय का सदुपयोग करने के लिए तथा शिक्षा पाने के लिए हमेशा अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।

एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने किया शिविर का शुभारंभ

  • शिविर में 400 लोगों ने करवाई जांच

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार  05 अप्रैल :

शहर के जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ स्वर्गीय डॉ. वरूण क्वात्रा की पुण्यतिथि पर आज बुधला संत मंदिर, ऋषि नगर में आंखों व दांतों का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। डॉ. आशा क्वात्रा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ एडीजीपी हिसार रेंज श्रीकांत जाधव ने दीप प्रज्जवलित करके किया।

उन्होंने स्वर्गीय डॉ. वरूण क्वात्रा की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित करके उनकी याद में आंखों व दांतों का शिविर लगाकर रोगियों की सेवा किये जाने की प्रशंसा की। श्रीकांत जाधव ने प्राचीन हनुमान मंदिर में माथा टेका। मंदिर सभा के महासचिव टीनू आहुजा ने श्रीकांत जाधव को मंदिर के इतिहास से अवगत कराया। मंदिर सभा की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।  

डॉ. आशा क्वात्रा ने बताया कि शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ स्व. डॉ. वरूण क्वात्रा के दामाद व पुत्री डॉ. लक्ष्य डुडेजा एवं डॉ. इशानी डुडेजा, डॉ. गुलशन महता, डॉ. रिपन कामरा व डॉ. टिशा आहुजा द्वारा मरीजों की आंखों की जांच की गई। सी.एम.सी. अस्पताल के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चित तनेजा व सुखदा अस्पताल की दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संचिता तनेजा द्वारा दांतों के रोगियों की जांच की गई। मरीजों की नि:शुल्क जांच के साथ-साथ यथासम्भव दवाइयां भी दी गई। लगभग 400 रोगियों की जांच की गई तथा 35 रोगियों का चयन ऑप्रेशन के लिये किया गया।

शिविर में डॉ. आशा क्वात्रा, डॉ. इन्द्र मेहता, इंदु तनेजा, अपित तनेजा, डॉ. उमेश बत्रा, जवाहर गांधी, विकास ठकराल, टीनू आहुजा, मनोज नागपाल, शम्मी नागपाल, राजेश पाहवा, संजय तनेजा, हिमांशु के अलावा बुधला संत मंदिर सभा व लायन्स क्लब हिसार सैंट्रल का विशेष सहयोग रहा।

 महाविद्यालय मे मानवधिकार परिषद तथा ईको कलब का का गठन किया गया

वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालावाली – 05 अप्रैल :

आज राजकीय कन्या महाविद्यालय कांलावाली में उचतर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डा. बलबीर चन्द  कम्बोज व प्रोफेसर राम लाल बलजोत के संयोजन से मानवाधिकार परिषद, पयार्वरण कमेटी तथा इको क्लब का गठन किया गया |

महाविद्यालय में छात्राओं की रूचि के आधार पर मानवाधिकार कलब के कार्यकारणी का गठन किया गया| जिसमें मीनू कुमारी, बी. ए. प्रथम वर्ष को प्रेजिडेंट,  प्रियंका रानी,  बी. ए. द्वितीय वर्ष को को-प्रेजिडेंट, सरनदीप कौर, बी.ए. द्वितीय वर्ष को पी आर हैड, आरती बी.ए. द्वितीय वर्ष को खंजाची तथा ललिता  बी. ए. द्वितीय को सचिव नियुक्त किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. बलवीर चन्द कम्बोज व प्रोफेसर राम लाल बलजोत ने तीनो नव नियुक्त कार्यकारणी कमेटियो को बधाई दी।

इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो० जितेन्द्र, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो० दीपक राज, पंजाबी विभागाध्यक्ष प्रो० जसपाल सादर उपस्थित रहें। इन कमेटियो का मुख्य उदेश्य छात्राओं को मानवाधिकार तथा कर्तव्यो के बारे में जागरूक करना तथा साथ ही पयार्वरण से सम्बन्धित समस्याओ के प्रति जागरूक करना है |