केन्द्र व हरियाणा सरकार ने पेश किया आम जनता को राहत देने वाला बजट : सुभाष बराला

  • मोदी व नड्डा के मजबूत नेतृत्व की बदौलत मिली पूर्वोत्तर राज्यों में जीत
  • देश में नहीं बचा कांग्रेस का नामलेवा, आपस में झगड़ रहे कांग्रेस के लोग

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 04 मार्च :

हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट को आम जनता को राहत देने वाला व देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी केन्द्र की परिपाटी पर चलते हुए बिना टैक्स वाला बजट पेश करके रिकॉर्ड कायम किया है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्वोतर राज्यों में हुई भाजपा व सहयोगी दलों की जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मजबूत नेतृत्व का परिणाम बताया।सुभाष बराला भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, महामंत्री प्रवीण पोपली व मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा सहित अन्य पार्टीजनों ने उनका स्वागत किया। बातचीत में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगभग आठ वर्ष के कार्यकाल में दौरान हर बार आम जनता के हित में बजट पेश किए हैं। इसी का परिणाम है कि जहां हर वर्ग मोदी सरकार की नीतियों से संतुष्ट है वहीं देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आज नित नई बुलंदियों को छू रहा है। विश्व के देश भी मानने लगे हैं कि भाजपा अब विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने भी केन्द्र की तर्ज पर आम जनता को राहत देने वाला बजट पेश किया है, जिसकी चहुंओर सराहना हो रही है। बिना किसी टैक्स का बजट पेश करने के साथ – साथ मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के हित में नई योजनाओं का ऐलान भी बजट में किया।

यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि हरियाणा के बजट में हर वर्ष वृद्धि की गई है। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने का भाव बढ़ाने, प्रदेश में लिंगानुपात की दर में सुधार होना, एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने, श्रमिकों की पुरस्कार राशि 51 हजार से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने, गांवोें में प्रयाप्त बिजली देने, नागरिक अस्पतालों की संख्या बढ़ाने, मिडल स्कूलों की संख्या बढाने, फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा देने, पैंशन सम्मान राशि में बढ़ोतरी करने, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने, महिला पुलिस थाने खोलने, शहीदों के परिवार में नौकरी देने, भूतपूर्व सैनिकों को आर्थिक सहायता देने, राजकीय महिला कॉलेज की संख्या बढ़ाने, दिव्यांग होने पर श्रमिकों की सहायता राशि बढ़ाने व हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय बढ़ने पर प्रसन्नता व्य​क्त करते हुए इसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व वाली नीतियों का परिणाम बताया।सुभाष बराला ने पूर्वोत्तर राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा व सहयोगी दलों को मिली सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अब देश व प्रदेश में कोई नामलेवा नहीं बचा है और इस पार्टी के लोग आपस में भी एक—दूसरे को नीचा दिखाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व के फलस्वरूप आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाकर रिकॉर्ड कायम करेगी।

खालसा कॉलेज मोहाली में दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट आयोजित

  • विजेता रहे विद्यार्थियों को किया प्रिंसीपल ने किया सम्मानित
  • कोई भी खेल, इंसान का मनोबल बढ़ाने  में सक्षम: डॉ हरीश कुमारी, प्रिंसीपल कॉलेज


डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली – 04 मार्च : 

खालसा कॉलेज (अमृतसर) आफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस 3ए में दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शॉट-पुट,लॉग जंप, टग ऑफ वार तथा शतरंज में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जबकि स्पोर्ट्स मीट अंतिम दिन कॉलेज विद्यार्थियों ने 100 मीटर रेस, थ्री-लेग रेस, लैमन रेस, स्लो साइकिलिंग, पिठू  जैसे खेलों में पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन व उत्साह दिखाया।

विद्यार्थियों को खेलों के अहमियत के बारे में जानकारी देते हुए प्रिंसीपल डा. हरीश कुमारी ने बताया कि खेल का हमारे जीवन में बड़ी ही अहम् भूमिका है। खेल हमें अनुशासन व एकता में रहना सिखाता है साथ ही खेल शरीर को स्वस्थ व फुर्तीला रखता है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुण का विकास होता है जिससे वे भविष्य में अपने आप को दूसरों के समक्ष बेहतर साबित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज में पढ़ाई के साथ विभिन्न रोचक गतिविधियों में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को समय समय पर प्रोत्साहित किया जाता रहा है। 

एनुअल स्पोर्ट्स मीट के अंतिम दिन विभिन्न खेलों में विजेता रहे विद्यार्थी खिलाडिय़ों को कॉलेज प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी व मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित हुए इन्कम टैक्स के डिप्टी कमीश्रर (आईआरएस) जगपाल सिंह, जो कि टेनिस के खिलाड़ी व मार्क टेनिस एकेडमी के संचालक भी हैं, ने प्रशस्ति पत्र व मैडल्स देकर सम्मानित किया और उनके मनोबल को बढ़ाया।

सरपंचों पर सरकार द्वारा किया गया लाठीचार्ज निंदनीय : धर्मबीर

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 04 मार्च :  

पंचकूला में अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से रोष प्रकट कर रहे सरपंचों पर हरियाणा सरकार ने जो लाठीचार्ज किया है वह बहुत ही निंदनीय है। जिन लोगों पर लाठीचार्ज किया गया है वह सभी लोग जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं। सरकार को उनके पद व प्रतिष्ठा के बारे में भी सोचना चाहिए था कि जिन लोगों पर लाठी चार्ज हो रहा है वह छोटी सरकार के चुने हुए लोग हैं।

 बसपा नेता धर्मवीर शेरपुर ने सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि अपना हक मांगने वाले को डरा धमका कर चुप कराने का कार्य इस सरकार ने शुरू से ही किया है। इस सरकार में जिसने भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है। उसके खिलाफ सीबीआई व अन्य जांच एजेंसियों से जांच कराकर दबाव बनाने का कार्य किया गया है। इसी तरह प्रदेश के सरपंच इकट्ठा होकर सरकार के पास अपनी बात रखने के लिए जा रहे थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरपंचों की बात सुनने की बजाय उन पर लाठीचार्ज करवा दिया। जिसमें प्रदेश के लगभग 4000 सरपंचों के उपर मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया है। लाठीचार्ज चार्ज में 20 से ज्यादा सरपंच गंभीर रूप से घायल है। बसपा नेता धर्मवीर शेरपुर ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से सरपंचों के साथ उनके हक के लिए उनकी आवाज उठाने का कार्य करेगी।

फोर्टिस मोहाली के डॉक्टरों ने घुटने के जटिल फ्रैक्चर वाली 39 वर्षीय महिला का किया सफलतापूर्वक इलाज

  • फ्रैक्चर डिस्लोकेशन घुटने की एक गंभीर चोट है जिसे समय पर इलाज न मिलने पर हो सकती है बड़ी हानि

प्रवीण कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सिरसा – 04 मार्च :

एक 39 वर्षीय महिला जो सडक़ दुर्घटना के बाद अपने दाहिने घुटने के फ्रैक्चर के कारण व्हीलचेयर से बंधी हुई थी और दुर्बल दर्द में पीडि़त थी। इस परेशानी और दर्द के बीच वे एक स्थानीय अस्पताल गई, जहां जांच के बाद उसे एक ब्रेस दिया गया। हालांकि, मरीज के घुटने में असहनीय दर्द होता रहा। अंतत: रोगी ने फोर्टिस अस्पताल मोहाली के आर्थोपेडिक्स (स्पोर्ट्स मेडिसिन) के डायरेक्टर डॉ रवि गुप्ता से संपर्क किया। जांच में पता चला कि रोगी के घुटने में एक गंभीर फ्रैक्चर डिस्लोकेशन थी। फ्रैक्चर डिस्लोकेशन में चोटें गंभीर रूप से टूटी हुई पैर की हड्डी (टिबिया), घुटने के दो टूटे हुए मुख्य लिंगामेंटस (एसीएल और एमसीएल) और घुटने के पोस्टरोमेडियल कॉर्नर की चोट भी थीं। घुटने के फ्रैक्चर डिस्लोकेशन में मुख्य रक्त वाहिका और पैर की आपूर्ति करने वाली नसों को चोट लगने का खतरा हो सकता था और इसलिए इसे अत्यधिक गंभीर चोट माना जाता है, जिसका अगर ठीक से इलाज न किया जाता तो उस अंग का नुकसान सहना पड़ सकता था।

रोगी की जांच से पता चला कि फ्रैक्चर तत्काल सर्जरी के लिए उपयुक्त नहीं था क्योंकि आसपास की स्किन और सॉफ्ट टिश्यू में छाले और अत्यधिक सूजन थी। इस प्रकार सॉफ्ट टिश्यू के ठीक होने तक सर्जरी को टाल दिया गया। उपचार प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए, डॉ गुप्ता ने फफोले की डीरूफिंग की (नीचे के वाइबल टिश्यू को उजागर करने के लिए छाले की ऊपरी हिस्से को हटाकर) और स्पेशल लॉग नी ब्रेस के साथ घुटने को स्थिर किया।

कुछ समय पहले रोगी के घुटने के कार्य और स्थिरता को बहाल करने के लिए, डॉ गुप्ता के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने 4 घंटे तक लंबी सर्जरी की, जिसमें पैर की हड्डी में ब्रेक की मरम्मत के लिए प्रोक्सिमल टिबियल फ्रैक्चर फिक्सेशन, एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट फिक्सेशन, मेडिकल कोलेटरल लिगामेंट रिपेयर के साथ पोस्टोमेडियल कॉर्नर रिपेयर किया गया। सर्जरी के बाद, सॉफ्ट टिश्यू की प्रारंभिक खराब चोट के कारण घाव के उपचार में देरी हुई थी, इसलिए सर्जरी के बाद सॉफ्ट टिश्यू उपचार को बढ़ाने के लिए वैक्यूम-अस्सिटेडकम्प्रेशन (वीएसी) का उपयोग किया गया था।

फोर्टिस मोहाली में अच्छी देखरेख के बाद रोगी धीरे-धीरे अपने घुटनों को पूरी तरह से मोडऩे में सक्षम हो गया और वॉकर के साथ चलने में सक्षम हो गया। सर्जरी के करीब दो हफ्ते बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। नियमित फिजियोथेरेपी और व्यायाम ने रोगी को पूर्ण गति प्राप्त करने में मदद की और सर्जरी के 12 सप्ताह के भीतर, उन्हें भार उठाने तक की अनुमति दी गई। रोगी आज पूरी तरह से ठीक हो गई है और सामान्य जीवन जी रही हैं।

उपचार पर चर्चा करते हुए, डॉ गुप्ता ने कहा, घुटने का फ्रैक्चर डिस्लोकेशन एक जटिल स्थिति है और चिकित्सा उपचार में देरी से अंग का नुकसान हो सकता है। इस तरह की उच्च ऊर्जा वाली दर्दनाक चोटों में सॉफ्ट टिश्यू निक्रोसिस की प्रारंभिक जटिलता आम है और सर्जिकल/कैमिकल डिब्राइडमेंट द्वारा सावधानीपूर्वक उपचार की आवश्यकता होती है। वैक्यूम असिस्टेड कंप्रेशन (वीएसी) ड्रेसिंग अपेक्षाकृत एक नई तकनीक है जो घाव भरने में मददगार है। रोगी ने अपनी सामान्य दिनचर्या फिर से शुरू कर दी है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन के कौशल केंद्र का उद्घाटन किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 04 मार्च :

जिला कौशल विशेषज्ञ अधिकारी राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही सूर्या स्कीम के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की ,मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जिला यमुनानगर में शिव एजुकेशन सॉसायटी द्वारा संचलित कौशल केंद्र का उद्घाटन किया।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा पूरे हरियाणा में निशुल्क कोर्स करवाए जा रहे है। और ज्यादा से ज्यादा  बच्चो को इसका लाभ उठाना चाहिए,जिला कौशल अधिकारी राहुल और शिव एजुकेशन सोसाइटी से मनोज धीर ,सतीश शर्मा, विवेक गुप्ता ,साहिल ,एकता ,पूजा ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया व धन्यवाद किया ,जिला कौशल विशेषज्ञ अधिकारी राहुल ने बच्चों को हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन के द्वारा चलाए जा रहे कोर्सों के बारे में अवगत कराया और बताया की इन छात्रों को कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स करवाया जाएगा और कोर्स करवाने के बाद रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएँगे। ये कोर्स छात्रों के लिए निःशुल्क रहेगा और सारा ख़र्चा हरियाणा सरकार के द्वारा किया जाएगा।

शिव एजुकेशन सॉसायटी के डायरेक्टर मनोज धीर ने बताया के ये कार्यक्रम छात्रों को निशुल्क कराया जाता है ताकि उनमें हुनर आ सके ओर वो आगे अपने जीवन में रोज़गार के साथ कामयाब हो सकें।यमुना नगर मैं कुल 840 छात्रों को विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर में 80 लाख रुपए से बनी सड़कों का उद्घाटन किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 04 मार्च :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर को विकसित बनाने में पूरी मेहनत से लगे हुए हैं आज इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने जगाधरी शहर में वार्ड नं 4 की विजय नगर कालोनी में पहुंचकर लाखों रूपये की लागत से नवनिर्मित सड़कों व जगाधरी शहर के वार्ड नम्बर 1 में बीडीओ ऑफिस से मेन रोड जगाधरी पुरानी कोर्ट रोड पर लगभग 41 लाख रुपए से बनी नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया व आमजन को समर्पित की साथ में नगर निगम मेयर मदन चौहान व सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी साथ रहें,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि  इन दोनों सड़कों के बनने से हजारों नागरिकों को फायदा होगा, जल्द ही जगाधरी शहर में कई अन्य सड़कों का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व  मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाजपा सरकार डिजिटल ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा दे रहे हैं,डिजीटली युपीआई पेमेंट में हमारा देश विश्व में नम्बर एक है इसका पूरा श्रेय वर्ष 2015 में मोदी सरकार द्वारा लागू की गई डिजीटल नीति को जाता है ,इसके अंतर्गत आमजन के करोड़ों जनधन खातें खोले गए व इन करोड़ों जनधन खातों में भाजपा सरकार द्दारा सब्सिडी का सीधा हस्तांतरण किया गया जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है ,पूरें देश में लगभग 46 करोड़ जनधन खाते खोले गए है इसमें बहुत सी प्रकार की पैंशन, किसानों की फसल कीमत आदि का भुगतान सीधे लाभन्वित व्यक्ति को हो रहा है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हमारे हरियाणा की जनता मेहनतकश है, बड़े राज्यों के मुकाबले में हमारी हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा है,प्रति व्यक्ति जीएसटी टैक्स क्लेकशन भी सबसे ज्यादा हरियाणा राज्य का है, विकास के लिए भाजपा सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचे यह कार्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुनिश्चित किया,परिवार पहचान पत्र के जरिये अंत्योदय के सिंद्धांत पर काम किया जा रहा है,पात्र लाभार्थियों की पेंशन आटोमेटिक तरीके से बने ये कार्य भी भाजपा सरकार ने सुनिश्चित किया है।

नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि जगाधरी शहर शिक्षा मंत्री कंवरपाल का निर्वाचन क्षेत्र है यहां पर विकास कार्यों में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी, नगर निगम द्वारा जगाधरी शहर में सफाई व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था,स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को सुधारने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है, शिक्षा मंत्री कंवरपाल के मार्गदर्शन में जो भी कार्य नगर निगम को बताया जाएगा वह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

इस दौरान नगर निगम मेयर मदन चौहान,सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,पार्षद संजय राणा, मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग,सीएमविंडो सदस्य अशोक मेंहदीरत्ता, जिला सचिव संजीव गर्ग,प्रधान मनोज गुप्ता,भाजपा नेता अजय मंगला टोनी,मंडल उपाध्यक्ष वरूण बतरा,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रिंकू धीमान, भाजपा नेता नरेंद्र राणा,अमरजीत सिंह, महामंत्री प्रियंक शर्मा, ललित काम्बोज, सोमप्रकाश,परदुमन सिंह लाड्डी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

Police Files, Panchkula – 04 March, 2023

साइबर अपराधो से बचनें हेतु साइबर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित

  • साइबर सबंधी शिकायत साइबर हेल्मलाईन नम्बर 1930 दें

कोरल ‘पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में साइबर एक्सपर्ट की टीम नें साइबर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित करके बरवाला क्षेत्र में मार्किट, स्कूल, बस इत्यादि स्थानों पर साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया ।

साइबर राहगिरी कार्यक्रम के दौरान साइबर एक्सर्पट सुखबीर सिंह नें स्कूल के विधार्थियो को साइबर अपराध से बचनें हेतु जानकारी देते हुए कहा कि अपनी पर्सनल जानकारी जैसे मोबाइल नम्बर, बैंक खाता नम्बर या ओटीपी इत्यादि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें । इसके अलावा अपनें सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इन्सटाग्राम अकाउंट पर प्राईवेसी सिक्यूरिटी लगाकर रखें । क्योकि आज की इस डिजिटल दुनिया में तरह -2 साइबर क्रिमनल लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है इससे बचनें के लिए खुद को जागरुक करनें की आवश्यकता है क्योकि साइबर क्रिमनल अपनें आपको बैक का अधिकारी बताकर आपसे आपके बैंक खाता की जानकारी लेकर आपके बैंक खाता को खाली कर देते है इसके अलावा कुछ साइबर क्रिमनल आपके आपकी लॉटरी, विदेश में जॉब इत्यादि का लोभ- लालच देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे साइबर क्रिमनलो से बचकर रहे औऱ साइबर सबंधी किसी भी प्रकार जानकारी या शिकायत करनें हेतु तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें ।

इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट एएसआई दीदार सिंह नें बस मे मौजूदा लोगो को जानकारी दी कि साइबर अपराधो से बचनें का प्राथमिक उपचार खुद को जागरुक रखें किसी प्रकार की निजी जानकारी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें । इसके अलावा बताया कि आज कि इस डिजिटल दुनिया में हर व्यकित मोबाइल के साथ जुडा है परन्तु कुछ जागरुकता की कमी के कारण साइबर क्रिमनल आपको लालच देकर आपको ठग लेते है इसलिए किसी अन्जान व्यकित की बातों में मत आएं ना ही किसी प्रकार की जानकारी शेयर करें इसके अलावा बताया कि कुछ साइबर क्रिमनल आपको आपके आधार कार्ड, पेन कार्ड को आधार से लिंक करनें तथा बैंक खाता की केवाईसी करवानें हेतु आपके कॉल करके आपसे आपकी निजी जानकारी लेकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ।

सिल्वर तार चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में सेब मंडी पिन्जोर से करीब 5-6 क्विंटल सिल्वर तार चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संजीव कुमार पुत्र जयपाल वासी गाँव रामपुर सियूडी सुरजपुर पिन्जोर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.02.2023 को शिकायतकर्ता विशाल पुत्र दलबीर वासी रोहतक नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह विजन इंडिया प्राईवेट लिमिटेड में सुपरवाईजर काम करता है और उनका कार्य पिन्जोर सेब मण्डी में लाईन शिफ्टिंग का काम चला हुआ है । जहा से किसी अन्जान व्यकित नें करीब 5-6 क्विटलं सिल्वर तार को किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया गया है इसके अलावा अन्य लोहे के चैनल 22 पीस इत्यादि चोरी कर लिये गये है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए सिल्वर तार चोरी करनें वाले आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी से चोरी किया हुआ समान बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

दो मोबाइल स्नैचरो को 5-5 साल की सजा

कोरल ‘पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 04.03.2023 को हरबीर सिंह दहिया सत्र न्यायाधीश पंचकूला अदालत नें मोबाइल स्नैचिंग मामलें में दो आरोपियों को 5-5 साल की सजा व 25000/- रुपये जुर्माना किया गया । सजा पानें वालें आरोपियों की पहचान जसविन्द्र पुत्र गुरनाम सिंह वासी गाँव भबात जीरकपुर जिला मौहाली तथा रोहित कुमार पुत्र कर्मजीत सिंह वासी जिमीदारा इन्कलेव, गाँव भबात जीरकपुर जिला मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.07.2021 को पीडित सुभाष यादव वासी गांव नगला जिला बंदायु उतर प्रदेश हाल गाँव कुण्डी सेक्टर 20 पंचकूला लेबर का काम करके जब वह मार्किट सेक्टर 20 पंचकूला की तरफ जा रहा था तो रास्ते में पीछे 1 मोटरसाईकिल पर 2 व्यकित सवार होकर आये और हाथ से मोबाइल छीनकर तेज रफ्तार से मोटरसाईकिल को भगानें लगे तो सामनें आती कार से उनकी मोटरसाईकिल टकरा गई और उसी समय दोनों आरोपियो को पकड लिया गया । जिस बारे थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि जिस शिकायत पर भा.द.स. की धारा 279/379-ए के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान एएसआई देवेन्द्र सिंह के द्वारा अमल मे लाया गया । जिस मामलें में आगामी पैरवी कानूनी कार्रवाई  उप जिला न्यायवादी पकंज गर्ग के मार्गदर्शन में करते हुए आरोपियो के खिलाफ सबूत तथा गवाहिया करवाई गई ।

जिस मामलें में आज शनिवार को हरबीर सिंह दहिया सत्र न्यायाधीश पंचकूला अदालत नें दोनो आरोपियो को 5-5 साल की सजा व 25-25 हजार रुपये जुर्माना किया गया ।

मोटर साईकिल चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विक्रम सिह उर्फ विक्की पुत्र गुरमीत सिंह वासी गाँव बलोपुर लालडू जिला एसएएस नगर मौहाली के रुप में हुई ।

 जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता भुपिन्द्र सिंह वासी गाँव पंडवाला नें थाना सेक्टर 5 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 08.02.2021 को वह सेक्टर 10 मार्किट में किसी काम से आया और अपनी मोटरसाईकिल को पार्किंग करके चला गया जब वह वापिस आया तो वहां पर उसे मोटरसाईकिल नही मिली जिसको आसपास जगह पर तलाश किया गया । जिस बारे थाना सेक्टर 5 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

हरियाणा वासियों को गृहमंत्री के रूप में इंसाफ देने वाले अनिल विज का पत्रकार सुमन भटनागर के कार्यालय पर जोरदार स्वागत

गृहमंत्री अनिल विज ने वरिष्ठ पत्रकार सुमन भटनागर के नए दफ्तर का उद्घाटन करते हुए कहा कि सुमन भटनागर का दफ्तर 50 प्रतिशत मेरा दफ्तर है, महिन्द्र भटनागर, वीरेश शांडिल्य, अनुभव अग्रवाल, सतपाल ग्रोवर ने जोरदार स्वागत किया, शांडिल्य ने बताया अनिल विज को हरियाणा के लिए अवतार

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 04 मार्च :

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला शहर के बांस बाजार के समीप वरिष्ठ पत्रकार सुमन भटनागर के दफ्तर का उद्घाटन किया।

सुमन भटनागर के नवनिर्मित कार्यालय पहुंचने पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य, महिन्द्र भटनागर, भाजपा के कोषाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, शिव रंजन, विवेक भटनागर, वैभव भटनागर, सतपाल ग्रोवर, डा. मनोज अग्रवाल, सुदेश जैन मिट्ठा, सतीश सिंगला, राकेश गोयल, नरेंद्र सिंह भाटिया ने पुष्पगुच्छ देकर गृह मंत्री अनिल विज का स्वागत किया। अपने कार्यालय के उद्घाटन के बाद सुमन भटनागर व उनके भाई महिन्द्र भटनागर ने दोशाला व स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर गृह मंत्री अनिल विज का स्वागत वीरेश शांडिल्य व सतपाल ग्रोवर ने किया व उन्होंने कार्यालय के उद्घाटन समारोह में आए लोगों को संबोधित किया। शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज एक अवतार हैं। और हरियाणा की जनता को जस्टिस देने के लिए इनका जन्म हुआ है। उन्होंने अनिल विज की दीर्घायु की कामना की और शांडिल्य ने कहा कि वह राजनीतिक बुलंदियों को छूए।

इस अवसर पर गृह मंत्री अनिल विज ने बोलते हुए कहा कि सुमन भटनागर उनके 40 वर्ष से दोस्त है। यह दफ्तर सुमन भटनागर और अनिल विज दोनों का है और यहां वह चाय पीने आते रहेंगे। इस बात पर लोगों ने जोरदार तालियां बजाई। उन्होंने कहा कि सुमन भटनागर का शिक्षक के रूप में भी लम्बा सफर है और पत्रकारिता क्षेत्र में भी लम्बा व बेदाग सफर है। अम्बाला नहीं हरियाणा की मीडिया को सुमन भटनागर पर गर्व है और सुमन भटनागर ने कभी भी पत्रकारिता में पत्रपात नहीं किया। उन्होंने हमेशा समाज, सरकार व प्रशासन में सेतु का काम किया है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा इसी तरह समाज को दिशा देते रहे।

जालंधर लोकसभा उपचुनाव, भाजपा ने 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी किए नियुक्त

उल्लेखनीय है कि पंजाब में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ के दौरान कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। चौधरी संतोख सिंह के निधन के बाद लोकसभा सीट खाली हो गई थी। इसे देखते हुए कांग्रेस को सहानुभूति वोटों का सहारा दिख रहा है। इसमें कोई दो राय भी नहीं कि कांग्रेस सहानुभूति वोटों के सहारे इस चुनाव को जीतने की रणनीति पर काम कर रही है।

अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में परिवार के साथ सांसद चौधरी संतोख सिंह। (फाइल फोटो)
अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में परिवार के साथ सांसद चौधरी संतोख सिंह। (फाइल फोटो)

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 04 मार्च :

जालंधर में लोकसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने जोर-शोर से तैयारियां करनी शुरू कर दी है। इसके चलते जालंधर की जिम्मेदारी हिमाचल के डिप्टी सी.एम. मुकेश अग्निहोत्री को सौंपी गई। कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा उपचुनाव का प्रभारी नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव वेणुगोपाल ने इसे लेकर पत्र जारी किया है। बता दें कि पार्टी के अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को लोकसभा उपचुनाव का प्रभार सौंपा है। 

पंजाब के जालंधर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी लोकसभा चुनाव में यह सीट जीतने के लिए लगातार मेहनत कर रही है. जीत के लिए हर पहलू पर बारीकी नजर रखी जा रही है। इतना ही नहीं, अब तो एक केंद्रीय मंत्री की भी नियुक्ति कर दी गयी है, जो चुनाव के दौरान हर पहलू पर नजर रखेंगे और पार्टी को जीत दिलाने के लिए रणनीति बनाएंगे और उसे जमीन पर उतारेंगे भी।

जालंधर शहर में आते विधानसभा क्षेत्र नॉर्थ में भाजपा ने जिम्मेदारी राज्य कार्यकारिणी सदस्य अरुणेश शाकर को सौंपी है। जालंधर सेंट्रल का प्रभार होशियारपुर से पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, जालंधर वेस्ट की जिम्मेदारी पूर्व विधायक अरविंद खन्ना को सौंपी है। जालंधर कैंट में दो प्रभारी राज्य उपाध्यक्ष जगदीप सिंह नकई और पूर्व विधायक प्रेम मित्तल को लगाया गया है।

भाजपा द्वारा नियुक्त किए गए प्रभारी।

 

इसी तरह से आदमपुर में भी दो प्रभारी राज्य सचिव परमिंदर सिंह बराड़ और राज्य कार्यकारिणी सदस्य दलबीर सिंह वेरका को लगाया गया है। करतारपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभार भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राणा गुरमीत सिंह सोढी और राज्य कार्यकारिणी सदस्य बलविंद्र सिंह लाडी को सौंपा गया है।

नकोदर में पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी, शाहकोट में अकाली से कांग्रेसी और फिर भाजपाई बने पूर्व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को प्रभार सौंपा गया है। जबकि फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री एवं पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष बलवीर सिंह सिद्धू को सौंपी गई है।

दिल्ली में फ्री बिजली देने पर यू-टर्न, बड़ा झटका देने की तैयारी में केजरीवाल सरकार

दिल्ली वालों को 200 यूनिट बिजली देने का वादा कर सत्ता में आई दिल्ली सरकार इस गर्मी में फ्री बिजली का झटका देने वाली है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार 3 किलो वाट ज्यादा खपत करने वाले बिजली  उपभोक्ताओं  को सब्सिडी खत्म हो सकती है। दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक DIRC  ने दिल्ली सरकार को सुझाव दिया है कि उपभोक्ताओं को  खपत के आधार पर बिजली सब्सिडी देने के बारे में विचार किया जाएगा। इस व्यवस्था को प्रस्ताव तैयार करने के लिए उपभोक्ताओं को सब्सिडी से बाहर रखा जाए जिनकी बिजली की खपत 3 किलोवाट से ज्यादा है।  

  • तीन किलोवॉट से अधिक लोड होने पर बंद हो सकती है बिजली सब्सिडी
  • यह सिफारिश दिल्ली विद्युत बिजली नियामक आयोग की ओर से की गई है
  • बिजली विभाग जल्द ही मंजूरी के लिए दिल्ली कैबिनेट को प्रस्ताव भेज सकता है
हर परिवार को देंगे 300 यूनिट फ्री बिजली : केजरीवाल : The Dainik Tribune

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 04 मार्च :

दिल्ली में शराब घोटाले की हलचल के बीच केजरीवाल सरकार मुफ्त बिजली के नियम में बदलाव करके दिल्लीवालों को झटका देने की तैयारी में है। जिन घरों में तीन किलोवॉट से अधिक लोड का बिजली कनेक्शन लगा हुआ है, उन्हें बिजली सब्सिडी मिलनी बंद हो सकती है, भले ही उनकी महीने की बिजली खपत 400 यूनिट तक ही क्यों ना हो। सूत्रों ने कहा कि यह सिफारिश दिल्ली विद्युत बिजली नियामक आयोग (DERC) की ओर से आई है। दिल्ली बिजली विभाग जल्द ही दिल्ली कैबिनेट को प्रस्ताव भेज सकता है। अगर मंजूरी मिल जाती है तो इस कदम से सरकार को सालाना करीब 300 करोड़ रुपये की बचत होगी।

दिल्ली में करीब 58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें 47 लाख से अधिक घरेलू हैं। सर्दियों में तो 85 फीसदी से ज्यादा को उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिलता है। दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिजली सब्सिडी के लिए 3250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था।

दिल्ली सरकार का ऊर्जा विभाग इसको लेकर प्रस्ताव तैयार कर रहा है। जल्द ही इस प्रस्ताव को दिल्ली सरकार की कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने ऊर्जा विभाग को तीन किलोवाट से अधिक लोड वाले कनेक्शन को इस दायरे से बाहर रखने को कहा है।

पिछले साल 58 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं में से 48 लाख ने 15 फरवरी तक स्वैच्छिक सब्सिडी योजना का विकल्प चुना था। बिजली विभाग के सूत्रों ने कहा कि 55 लाख उपभोक्ताओं को 2021-22 में गैर-पीक महीनों के दौरान सब्सिडी का लाभ मिला, जब बिजली की खपत कम थी। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘कई लोगों ने पिछले साल सरकार से संपर्क किया था कि वे अपने बिजली बिलों का भुगतान करने में सक्षम हैं और सब्सिडी प्राप्त नहीं करना चाहते हैं। यही कारण है कि हम स्वैच्छिक सब्सिडी योजना लेकर आए हैं।’ अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली में कुल घरों में से 10 फीसदी से भी कम घरों में चार किलोवाट या उससे अधिक के स्वीकृत भार वाले बिजली मीटर हैं। उनमें से ज्यादातर पहले ही योजना से बाहर हो सकते हैं।’ एक अधिकारी ने कहा, ‘अगर अधिक लोग स्वैच्छिक सब्सिडी योजना के तहत पंजीकरण कराते हैं तो सब्सिडी का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ सकती है।’