Wednesday, January 22

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़  31   मार्च :

कांग्रेस सेवादल की चंडीगढ़ इकाई ने अमीर उद्योगपति गौतम अदानी पर लग रहे गम्भीर आरोपों की जांच की मांग करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को परेशान किए जाने को लेकर अपना ज़ोरदार विरोध व्यक्त किया और कल देर शाम धनास के छोटे फ्लैटों में कैंडल मार्च निकाला , इस मार्च का आयोजन चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष डॉ. ओ.पी. वर्मा ने काग्रेंस सेवा दल के अन्य नेताओं अच्छे लाल गौड़, सुनीत कुमार, किशोर कुमार, आफताब, आर राजा, सुनयना, प्रकाशो रानी, रोहित और आर. कुशवाहा के साथ मिल कर किया।

काग्रेंस सेवा दल नेताओं ने धनास की सड़कों, गलियों से गुज़रते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इस अवसर पर बोलते हुए स्थानीय सेवा दल इकाई के चेयरमैन डॉ. ओपी वर्मा ने कहा कि हमारे देश के आम नागरिक बेलगाम महंगाई और बेरोजगारी से इसलिए त्रस्त हैं क्योंकि मोदी सरकार केवल अपने अमीर दोस्तों को ही लाभ देना चाहती है और मध्यम वर्ग को ख़त्म करना चाहती है , उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की अपने राजनीतिक फ़ायदे के लिए बनाई गई ऐसी नीतियों से ही देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही है।

वर्मा ने उद्योगपति गौतम अडानी, जिसकी कम्पनियों पर कथित रूप से कई आर्थिक अपराध करने और देश के बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थानों का धन लूटने के आरोप हैं, का नाजायज़ बचाव करने के लिए भी प्रधान मंत्री मोदी की आलोचना की, सेवा दल नेता ने कहा कि इससे पहले भी गुजरात के कई रईस कारोबारी जनता के हजारों करोड़ रुपये लेकर देश छोड़कर भाग चुके हैं, लेकिन मोदी सरकार ने उनके द्वारा जनता का लूटा हुआ पैसा वापस लाने के लिए कभी भी कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए, इस बीच काग्रेंस सेवा दल कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों की चाबियाँ उस वक्त अपने नेता राहुल गांधी को सौंपने का फ़ैसला किया जब,वह अपना दिल्ली स्थित सरकारी आवास ख़ाली करेंगे, इससे पहले चण्डीगढ़ सेवा दल अध्यक्ष ओपी वर्मा इस आशय का एक पत्र राष्ट्रीय कांग्रेसाध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिख चुके हैंं ।