विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 30 मार्च :
न्यू कांग्रेस पार्टी ( महिला प्रकोष्ठ ) चंडीगढ़ वार्ड नं.3 इंचार्ज ज्योति मनचंदा की ओर से शहर वासियों की सुख-शांति, समृद्धि, खुशियों के लिये माता रानी से आशीर्वाद प्राप्ति के लिये माता रानी की चौकी का आयोजन श्री सनातन धर्म हरि संकीर्तन मंदिर फेज -1, बापूधाम, सैक्टर -26, चंडीगढ़ में किया गया , इस मौके पर न्यू कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा मुख्य अतिथि रहे , अस्टमी के शुभ अवसर पर महाआरती, माता रानी की चौकी के इलावा कंजक पूजन भी किया गया , साय कालीन आरती 7:30 बजे की गई।
इस मौके पर न्यू कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट हरप्रीत सिंह, वार्ड नं.3 इंचार्ज ज्योति मनचंदा, राधिका, रजनी, आरती, पूनम, पूजा, कुसुम रेखा, ज्योति, रेनू, राखी, सुनीता, मोनी, सीमा, सुनीता रानी, कुसुम, अंजना, राजेश्वरी देवी, सीमा देवी इत्यादि मौजूद रहे सभी ने शहर वासियों की सुख-शांति, समृद्धि, खुशियों के लिये माता रानी से पूजा अर्चना द्वारा प्रार्थना की व आशीर्वाद प्राप्त किया , ताकि पार्टी के सभी सदस्य तन, मन धन से शहर वासियों की सेवा करें |