मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 29मार्च :
स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता हिसार के चौधरी देवी लाल टाउन पार्क का रखरखाव हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के एचएसवीपी विभाग हरियाणा हिसार से करवाने का कार्य करवाए ।हरियाणा सरकार द्वारा विभागो का गठन व विभागो मे अधिकारियों की नियुक्तियां जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रयास किए जाते हैं । यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाड़ियों की खेल सुविधाओं के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रेस रिलीज मे दी ।
समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहा कि हिसार के चौधरी देवी लाल टाउन पार्क को जिस प्रकार हुड्डा विभाग हिसार के चौधरी देवी लाल टाउन पार्क हिसार का नंबर वन पार्क हिसार के चौधरी देवी लाल टाउन पार्क बनाया था । हिसार के सभी नगर निगम हिसार के पार्षद , नगर निगम हिसार के मेयर गौतम सरदाना व हिसार के विधायक व हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता जब तक हरियाणा में एचएसवीपी विभाग रहेगा तब तक हुड्डा विभाग द्वारा बनाया गया हिसार के चौधरी देवी लाल टाउन पार्क हिसार का नंबर वन पार्क हिसार के चौधरी देवी लाल टाउन पार्क का रखरखावहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के एचएसवीपी विभाग हरियाणा हिसार से करवाने का कार्य करवाए । न कि नगर निगम हिसार के अंतर्गत रखरखाव नगर निगम हिसार अन्य पार्को की तरह आरडब्ल्यूए से कार्य करवाने के प्रयास करें।
समाजसेवी योगराज शर्मा ने बतायि कि गत दिनों सॉय लगभग 7:00 बजे हिसार के चौधरी देवी लाल टाउन पार्क में लाइट कुछ हिस्से में चल रही थी व हिसार के चौधरी देवी लाल टाउन पार्क में लाइट कुछ हिस्से में खम्बो पर लाइट न हाने की वजह से चौधरी देवी लाल टाउन पार्क में घूमने वाले व्यक्तियों को सॉय अंधेरे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । हिसार के चौधरी देवी लाल टाउन पार्क में कुछ घूमने वाले व्यक्ति अपनी मोबाइल फोन की टॉर्च जला कर घूम रहे थे। समाजसेवी योगराज शर्मा ने बीते दिनों सॉय 7:24 को एचएसवीपी इलेक्ट्रिकल कार्यकारी अभियंता देवेंद्र कौशिक को इसकी जानकारी दी।
एचएसवीपी इलेक्ट्रिकल कार्यकारी अभियंता देवेंद्र कौशिक ने शीघ्र ही लाइट ठीक करने के लिए बीते दिनों सॉय एचएसवीपी इलेक्ट्रिकल के जे ई शमशेर सिह को कहा । बीते दिनों सॉय एचएसवीपी इलेक्ट्रिकल के जे ई शमशेर सिह शीघ्र ही कार्य करवाया । चौधरी देवी लाल टाउन पार्क में घूमने वाले व्यक्तियों की परेशानी हिसार के चौधरी देवी लाल टाउन पार्क में लाइट कुछ खम्बो की बंद लाईटों को टीक करवाने उपरांत कार्यकारी अभियंता देवेंद्र कौशिक ने लगभग बीते दिनों सॉय 8:38 पर हिसार के चौधरी देवी एचएसवीपी इलेक्ट्रिकल टाउन पार्क में सभी खम्बो पर लाइट जलने की फोटो व्हाट्सएप किया गया ।