धीरेद्र कृष्ण शास्त्री पर उदयपुर पुलिस ने दर्ज किया भावनाएं भड़काने का केस

उदयपुर में नवसंवत्सर और चेटीचंड के मौके पर गांधी ग्राउंड में धर्मसभा का आयोजन हुआ। धर्मसभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इससे पहले शहरभर में शोभायात्रा निकाली गई थी। इसके बाद धर्मसभा शुरू हुई। धर्मसभा में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, उत्तम स्वामी और देशभर में चर्चित बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संबोधित किया था।

बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री पर उदयपुर में केस दर्ज, भड़काऊ भाषण  देने का आरोप। – Hint

दिनेश पाठक, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जयपुर – 24 मार्च :

उदयपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर केस दर्ज किया है। एक दिन पहले हुई धर्मसभा में उनके एक बयान को लेकर पुलिस ने यह एक्शन लिया है। धर्मसभा में उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा था कि राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में जो 100 हरे झंडे लगे हैं, वहां भगवा झंडा लगवाओ।

पुलिस ने इसे धार्मिक हिंसा भड़काने वाला माना है। उनके इस बयान पर संज्ञान लेते हुए शहर के हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि उनका बयान भड़काऊ और विवादित है।

एडिशनल एसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने समुदायों के बीच विवाद बढ़ाने वाले भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया। इसी बयान के बाद गुरुवार रात कुछ युवाओं ने कुम्भलगढ़ किले पर उत्पात मचाने की कोशिश भी की। इनमें से 5 युवाओं को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ केलवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

धीरेंद्र शास़्त्री ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा- क्षमा कीजिएगा, एक कन्हैया धोखे से चला गया। अब घर-घर कन्हैया बैठा है।
धीरेंद्र शास़्त्री ने उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा- क्षमा कीजिएगा, एक कन्हैया धोखे से चला गया। अब घर-घर कन्हैया बैठा है।

बता दें कि उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में गुरुवार को एक धर्मसभा की गई थी। इसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ कथा मर्मज्ञ पंडित देवकीनंदन ठाकुर और बांसवाड़ा के संत उत्तम स्वामी सहित कई संत-महात्मा मंच पर मौजूद थे।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कुम्भलगढ़ किले में भगवा झंडा लगवाने का मंच से तीन बार जिक्र किया। कहा, ‘डरते तो हम किसी के बाप से नहीं हैं। डरते तो वो हैं, जो बुजदिल होते हैं। हम तो वो हैं, जो कुम्भलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे। युवाओं की भीड़ को आह्वान करते हुए शास्त्री बोले- तुम चाहते हो कि वहां भगवा झंडा गड़े। क्या ये बात सही है, अगर सही है तो चुप क्यों बैठे हो।’

वरिष्ठ इतिहासकार प्रो. जीएल मेनारिया ने बताया कि महाराणा कुम्भा ने कुम्भलगढ़ दुर्ग बनवाया। इसी दुर्ग में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ। सैकड़ों साल से इस दुर्ग की तलहटी में एक विशेष धर्म के 25 से 30 परिवार रहते हैं। ये परिवार हरे रंग का धार्मिक झंडा लगाते हैं। इस जगह पर अब तक कोई सांप्रदायिक घटना नहीं हुई है।

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘मेवाड़ में रहने वाले सनातनियों को जातियों में बंट कर नहीं, बल्कि एक होकर हिंदुत्व के लिए लड़ना चाहिए। अगर भारत में रहना होगा तो सीता-राम कहना होगा। उदयपुर में धोखे से एक कन्हैया चला गया, लेकिन अब तो घर-घर में कन्हैया है। अब हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहा जाएगा। हिंदू को जागना होगा। देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए। मेवाड़ तो महाराणा प्रताप, मीराबाई और हाड़ी रानी जैसी वीरांगनाओं की धरती है। कुम्भलगढ़ में भी भगवा फहराना है।’

उन्होंने धर्मसभा में आए लोगों को शपथ दिलाई कि राम-श्रीकृष्ण का विरोध करने वालों को जवाब देंगे, संतों की रक्षा करेंगे और जब तक भारत हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं होता, चैन से नहीं बैठेंगे। सभा में मौजूद मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ये आए तो लगा कि प्रताप की खुशबू आई है। ये वो मेवाड़ है, जहां का घोड़ा चेतक भी वीर था और हाथी रामप्रसाद भी। मैं यहां भाषणबाजी या राजनीति करने नहीं आया हूं। केवल सनातन के लिए काम करता हूं और इसके लिए अपने प्राण भी न्यौछावर करूंगा।’

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने कहा- धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। यह धारा धर्म, जाति, भाषा या निवास आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने और सद्भावना बिगाड़ने के मामले में लगाई जाती है। इसमें 3 साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।

लेबर असिस्टेंट कमिश्नर की सख्त चेतावनी ??

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 24  मार्च :

ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्क्स ने एसिस्टेंट लेबर कमिश्नर को शिकायत की थी कि हॉर्टिकल्चर विभाग में कार्यरत आउटसोर्स वर्कर्स को ठेकेदार समय पर वेतन का भुगतान नहीं करते , और कई ठेकेदार दो तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं कर रहे जिस कारण वर्कर्स को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार ने बताया कि एसिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए सभी ठेकेदार को हदायत दी थी कि वर्कर्स को बकाया वेतन का भुगतान जल्द करो नही तो जुर्माना लगाया जाएगा, कई ठेकेदार ने वेतन का भुगतान कर दिया है पर तीन ठेकेदार ने अभी भी भुगतान नहीं किया, जिस में गिल एंटरप्राइज, जियोनेक्स और रियल अलाइंस है।

एसिस्टेंट लेबल कमिश्नर नवीन शर्मा ने 22 मार्च को आदेश दिया है कि 30 दिन से पहले बकाया वेतन का भुगतान किया जाए नहीं तो जुर्माना लगाया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी ने दी कश्मीर के उप राज्यपाल की शिकायत  ??

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 24  मार्च :

भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की चण्डीगढ़ शाखा के अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक और तिरस्कार पूर्ण टिप्पणी करने के लिए  जम्मू – कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के खिलाफ आज एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में दाखिल इस शिकायत में कहा गया कि कल शहीदी दिवस के अवसर पर आईटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर के परिसर में  बोलते हुए सिन्हा ने राष्ट्रपिता का मख़ौल उड़ाते उनकी शैक्षिक योग्यता पर संदेह जताया और कहा कि महात्मा के पास केवल एक हाई स्कूल डिप्लोमा था और उन्होंने कभी कोई डिग्री नहीं पास की,

जाखड़ ने आरोप लगाया कि उन्हें और देश भर में महात्मा गांधी के अनुयायियों को आरोपी की इस अपमानजनक टिप्पणी से गहरा दुख हुआ है और उन्होंने कानून के अनुसार उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है, इस बीच, चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने उम्मीद जताई कि चंडीगढ़ पुलिस जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल पर लगे आरोपों की फ़ौरी और निष्पक्ष जांच करेगी और  भाजपा और केंद्र में उसकी सरकार के दबाव में आकर मामले को दबाने का प्रयास नहीं करेगी।

नशा समाज की जड़ों को खोखला करता जा रहा है :  गजन सिंह

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  कालांवाली    24  मार्च :

 शुक्रवार  को श्रीकांत जाधव अतरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल हिसार, डॉ अर्पित जैन पुलिस अधीक्षक सिरसा वा नोडल अधिकारी श्री कुलदीप बैनीवाल उप पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा निर्देशानुसार नशा मुक्ति टीम प्रभारी उ. नि. गजन सिंह वा नशा मुक्ति के सदस्य ई एस आई चेतराम, ई एच सी विनोद कुमार,महिला सिपाही सुखविंद्र कौर वा महिला सिपाही सुमन रानी, एस पी ओ रमेश कुमार जिला सिरसा ने ड्रग्स एवम हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान के तहत गोद लिए गांव में लोगो को नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित कर रहे है और जो लोग नशा छोड़ना चाहते है उन्हें दवाई दिलवा रहे हैं।

आज नशा मुक्ति टीम सिरसा पुलिस ने गांव बनी के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर नशे के प्रति विचार विमर्श किया गया जिसमे गांव के मौजूदा सरपंच वा आशा वर्कर वा गांव के लोग भी वहा उपस्थित रहे जो नशा मुक्ति टीम ने नशे से होने वाले नुकसानों व बीमारियों के बारे में ग्राम वासियों व नशा पीड़ितो को जागरूक किया गया वा नशे से दूर रहने बारे प्रेरित किया गया व गांव के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय खेलों व सामाजिक कार्यों में लगाने बारे प्रेरित किया गया वा गांव के सरपंच को नशा बेचने वालो का व नशा करने वालो का रिकार्ड पूरा करने बारे फॉर्म उपलब्ध करवाया गया फिर नशा मुक्ति टीम गांव खेरेंका में पहुंचकर डोर टू डोर जाकर सर्वे किया गया व नशा पीड़ितो को नशे से होने वाले नुकसानों व बीमारियो के बारे मे जागरूक किया गया

शहीदों की याद में नाटक मेले का आयोजन किया गया

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  कालांवाली    24  मार्च :

हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव सिंह, की याद में बढ़ रहे नशे को लेकर कल नाटक मेले का आयोजन किया गया इस नाटक में कालावाली थाना प्रभारी रामफल व समाजसेवी राजेश गर्ग उर्फ काका असीर ने इस नाटक मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की इस नाटक मेले में चेतना केंद्र बरनाला के निर्देशक हरविंदर दीवाना की टीम द्वारा भगत सिंह की जीवनी पर आधारित नाटक का आयोजन किया गया और बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए बढ़िया नाटक प्रस्तुत किया

हरविंदर दीवाना की टीम द्वारा प्रस्तुत नाटक में यह संदेश दिया गया कि किस प्रकार नौजवान अपनी जवानी को नशे में बर्बाद कर रहे हैं और घर वालों को भी तंग करते हैं और अपना सब कुछ लुटा देते हैं बहुत ही सुंदर ढंग से नाटक प्रस्तुत किया गया सभी मंडी वासियों ने इस नाटक की सराहना की मुख्य अतिथि रामपाल ने कहा कि हमें अपने बच्चों को नशे से दूर रखना चाहिए और और अपने बच्चों को खेलकूद में की तरफ बढ़ाना चाहिए

इस मौके पर हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट के प्रधान लखवीर सोढ़ी, सुखा कंडा, हरप्रीत सिंह उर्फ टीटू, मास्टर फूल सिंह लुहानी, पूर्व पार्षद होशियार सिंह, गुरतेज सिंह सोढ़ी, कालावाली के सरपंच अजैब सिंह, ब्लॉक समिति मेंबर अमर सिंह नूना, अमरजीत तखत्तमल, ओमप्रकाश लुहानी,गुरप्यार सरा,अमन धालीवाल आदि उपस्थित थे

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 24 March , 2023

जुआ खेलनें के मामलें में 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पुलिस चौकी सेक्टर 16 पंचकूला उप.नि गुरपाल सिंह के नेतृत्व में सेक्टर 16 पंचकूला क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिऱप्तार किये गये आऱोपी की पहचान सुरेश पुत्र शंकर वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ को गिरप्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध जुआ राशि 1740/- रुपये बरामद करके आऱोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । 

पुलिस नें पकडी अवैध की अफीम खेती, 128 पौधे लिये कब्जे में

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ की कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत आज दिनांक 24.03.2023 को थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ मन्दीप सिंह ढाण्डा व उसकी टीम सदस्य स.उप.नि मलकीत सिंह, मुख्य सिपाही कशमीरी सिंह नें मिलकर गाँव बुंगा में अवैध अफीम खेती पकडी गई । अफीम की खेती के करीब 128 पौधे बरामद किए  जिनका कुल वजन करीब 6 किलो 308 ग्राम हुआ । पुलिस नें अवैध खेती करनें वाले आऱोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए सलिप्त आरोपियो को गिऱफ्तार किया जायेगा ।

 जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 24.03.2023 को पुलिस चौकी इन्चार्ज मन्दीप सिंह ढाण्डा को गुप्त सूचना मिली कि गाँव बुगां में एक व्यकित अवैध अफीम की खेती की कर रहे है जो वह अफीम तैयार करके अलग – अलग जगहों पर सप्लाई करते है । जिस बारे सूचना तैयार करके पुलिस चौकी इन्चार्ज नें अधिकारी के सज्ञान में डालकर एक टीम तैयार करके गाँव बुंगा में छापामारी की गई । छापामारी के दौरान गांव बुंगा में अफीम के काफी पौधे उगाये पाए गये जिन पर सफेद रंग के फूल व डौडे दिखाई दिय़े । जो मौके पर एनडीपीएस अधिकारी श्री अभिनव नायब तहसीदार को सम्पर्क किया गया । और मौका पर फोटोग्राफर बुलाकर विडियोग्राफी करवाई गई जहांपर अफीम के पौधे लगनें पाएं गये जो कुल 128 पौधे हुए जिनका कुल वजन 6 किलो 308 ग्राम पाया गया । पुलिस चौकी इन्चार्ज नें आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।  जो मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए सलिप्त आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा । 

सही खानपान के अभाव और बदलते लाइफस्टाइल ने बीमारियों को दिया बुलावा: डॉ. अमित सोनी

हिसार/पवन सैनी

 विमेन्स  इंडिया द्वारा सैक्टर 9-11 में 28 मार्च तक लगाए जा रहे चिकित्सा शिविर में देहरादून से आए डॉ. अमित सोनी व उत्तराखंड से डॉ. कुमारी स्वाति ने लोगों का आयुर्वेदिक न्यूरो थैरेपी से इलाज किया। यह शिविर 28 मार्च तक चलेगा। इस मौके पर डॉ. अमित सोनी ने कहा कि न्यूरो थैरेपी से बिना दवा के सेवन से इलाज किया जाता है। इस इलाज से पूरे शरीर की नसें काम करना शुरू कर देती है। डॉ. सोनी ने कहा कि न्यूरो थैरेपी के दौरान जड़ी-बूटियों से बनी दवा का प्रयोग किया जाता है। छोटी उम्र में घुटने का दर्द, कमर दर्द, जोड़ों  का दर्द समेत अन्य बीमारियों के बारे में डॉ. सोनी का कहना है कि सही खानपान न होना बीमारियों का मुख्य कारण है। छोटी उम्र में ऐसी बीमारियों होना चिंता का विषय है। आज हम फास्ट फूड पर ज्यादा जोर देते हैं जो कि शरीर के लिए काफी हानिकारक है। साथ ही रहन-सहन की प्रक्रिया भी बदल गई है। डॉ. सोनी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सबसे पहले हमें अपने खानपान पर ध्यान देते हुए हुए अपने रहन-सहन की दिनचर्या को ठीक करना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, गोवा, हरियाणा, दिल्ली समेत कई राज्यों में 40 से 50 शिविर लगा चुके हैं। इस मौके पर रिटायर्ड महाप्रबंधक हेफेड त्रिलोक शर्मा, ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवंत गोयल दादरीवाला आदि मौजूद थे। 

पंजाब विधान सभा स्पीकर ने विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रेरित किया

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने युवा वर्ग को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी शमूलियत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है।  

विधान सभा देखने पहुँचे ज़िला बठिंडा के एक प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते हुए स. संधवां ने कहा कि राजनीति में आए पतन पर रोक लगाने के लिए युवाओं का राजनीति में आना ज़रूरी है, तभी देश की तरक्की सुनिश्चित बनाई जा सकती है।  

उन्होंने कहा कि इस मकसद की पूर्ति के लिए पिछले दिनों सत्र के दौरान मुख्यमंत्री स. भगवंत मान भी सदस्यों को अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों से विद्यार्थियों को विधान सभा का दौरा कराने की अपील कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जब सदन की कार्यवाही देखेंगे तो उनमें भी राजनीति के प्रति रुचि पैदा होगी।  

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से किए गए इस दौरे के दौरान विद्यार्थियों द्वारा विधान सभा की कार्यवाही, प्रस्ताव पेश करने और बिल पास करने की कार्यवाही के बारे में जाना गया। विद्यार्थियों को इस बात से भी अवगत करवाया गया कि कैसे एक बिल के पास होने से पहले उस पर विचार-विमर्श कर यह फ़ैसला लिया जाता है कि यह बिल पास होने योग्य है या नहीं।  

विद्यार्थियों के साथ उनके कोऑर्डीनेटर मैडम हरवीर कौर, अध्यापक वरुण शुक्ला, मैडम नवप्रिंस कौर, रतनदीप सिंह आदि भी उपस्थित थे।

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विश्व जल दिवस मनाया गया

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  दपर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों और सरकारी अधिकारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) ने आज विश्व जल दिवस मनाया।
‘विश्व जल दिवस 2023’ के अवसर पर एयरपोर्ट रोड स्थित ग्रेटर मोहाली एरिया डेवल्पमेंट अथॉरिटी (गमाडा) कार्यालय में एसटीपी के उपचारित अपशिष्ट जल के दो टैंकरों का उपयोग वृक्षारोपण के लिए किया गया।
गमाडा के अधिकारियों ने पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आश्वासन दिया कि पीने वाले सा$फ पानी की जगह उपचारित अपशिष्ट जल का अधिकतम उपयोग वृक्षारोपण के लिए किया जाएगा और इस संबंधी रिकॉर्ड भी रखा जाएगा।
पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पर्यावरण की रक्षा और पेयजल के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में लोग और औद्योगिक घराने शुद्ध पानी और मिट्टी को दूषित न करें, इसके लिए विभाग द्वारा कई नई पहलें की गई हैं।

उस वक्त क्यों की थी पुरानी पेंशन बंद उस पर अब मैं क्या बोलूं: शैलजा

  • खुद के वर्चस्व की लड़ाई लड़ने वाले वालों को पहले भी जनता ने दिखा दिया है आईना: शैलजा
  • राहुल की सदस्यता रद्द करना है लोकतंत्र की हत्या: शैलजा

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  उकलाना – 24 मार्च:

कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन करण सिंह लितानी  के नेतृत्व में हुआ।  पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में हुआ जिसमें कुमारी शैलजा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी की यात्रा में आप लोगों ने पहुंचकर सहयोग दिया उससे मान सम्मान भी आपका बढा है वहीं उन्होंने कहा राहुल गांधी पर मामले दर्ज कर और जो उनकी सदस्यता रद्द करने का काम किया लोकतंत्र की हत्या के समान है जो निचली अदालत में फैसला सुनाया है उसके खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील की जाएगी ।जल्दबाजी भाजपा दिखा रही है उसे लोकतंत्र खत्म होता जा रहा है ।राहुल गांधी ने श्रीनगर में कुछ कहा और डेढ़ माह बाद दिल्ली पुलिस पूछताछ करती है यह आप लोगों को स्पष्ट दिखाई दे रहा है क्या हो रहा है।

उन्होंने पार्टी को लेकर कहा कि संगठन का गठन हो जाना चाहिए था  उनके कार्यकाल में भी संगठन नहीं बना था। जिनकी गलती है उनको स्वीकार करने में गुरेज नहीं करना चाहिए संगठन होने पर पार्टी मजबूत होती है।

उन्होंने कहा कि खुद के वर्चस्व की लड़ाई लड़ने वालों को पहले भी आईना दिखा दिया था जो लोग समझते हैं कि वही सब कुछ है तो वह गलत है इससे खुद का भी नुकसान है पार्टी का भी नुकसान होगा। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पूछे जाने पर कहा कि यह लोकतांत्रिक पार्टी है अपने तरीके से हर कोई काम कर रहा है कोई किस तरीके से काम कर रहा है उसके लिए कोई गुरेज नहीं है।

पुरानी पेंशन बहाली स्कीम को लेकर कर्मचारियों के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार आई तो पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी उनसे पूछे जाने पर कि कांग्रेस ने ही पुरानी पेंशन को खत्म किया था तो उन्होंने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं बोलना चाहती जिन्होंने खत्म किया था वही बताएं। पीटीआई ,ड्राइंग टीचर सहित जो भी मामले हैं उनको न्याय दिया जाएगा। उन्होंने सरकार के बारे में कहा कि धरना प्रदर्शन प्रतिदिन होना और उन पर लाठी चलाना यह लोकतंत्र की हत्या है ऐसे में सरकार को जनहित की बातों पर ध्यान देना चाहिए।

इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी बाला ,देवी कुसुम सेलवाल, करण सिंह ,डॉक्टर रघुवीर, लाल बहादुर खोवाल, डॉ सुरेंद्र सेलवाल, मनोज कुमार, राजकुमार पातड, हरपाल सेलवाल, राजेश भुटानी, सुरेश गर्ग विनोद मित्तल ,राजेश बंसल ,सज्जन गैबीपुर सहित अनेक लोग मौजूद थे।