Monday, December 23

तसवीर 11 दिनों में 14 लाख लोगों ने दिया प्यार केक काटकर हुई सेलेब्रेशन 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 23 मार्च :

इजीवे एंटरटेनमेंट के गुरतेज संधू ने कहा कि सालों से पंजाब के स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेज रहे हैं तो उन्हें कहीं न कहीं ऐसा महसूस होता था कि पंजाब के स्टूडेंट बाहर जाकर अपने कल्चर से दूर हो रहे हैं इसलिए उन्होंने इजीवे एंटरटेनमेंट बैनर के तले यह दूसरा गीत सिंगर बॉबी बाजवा की आवाज़ में मॉडल गीत व मनिंदर गिल को फीचर कर फिल्माया है ।  11 दिनों में 14 लाख व्यूज  ने सिद्ध किया है कि साफ सुथरे खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माए गीत सदाबहार रहेंगे ।

सिंगर बॉबी बाजवा ने कहा की साफ-सुथरे रोमांटिक गीत सदा से ही हिट रहे हैं। 900 से अधिक गानों की विडियो को डायरेक्शन दे चुके बॉबी बाजवा अब तक पंजाब की इंडस्ट्री के लगभग हर बड़े कलाकार के साथ काम कर चुके हैं चाहे वह सुरेंद्र शिंदा हो या फिर लेजेंड हंस राज हंस जिनके साथ उनका गाना बहुत जल्द आ रहा है।