Friday, January 3

: गांव पीपली माजरा से अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के 20 से ज्यादा लोग हुए भाजपा में शामिल हुए : अशोक चौधरी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 23 मार्च :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के छोटे भाई वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादुरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव पीपली माजरा में भाजपा नेता विरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गांव पीपली माजरा के अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के इनाम ,निसार, आशिक अली सदस्य ब्लॉक समिति ,सलमान,नसीम ,अरबाज ,अनीस ,फारुख ,मुन्ना ,अरसद, परवेज ,नाजिम, दिलशाद, शौकत, मुनव्वर,इकबाल,जिसान,फरहान, तासिन,नोमिन,नाजीम,लियाकत, शमशद, साजिद आदि लोगों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर अपने परिवार व साथियों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की,वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादूरपूर ने कहा कि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल की विकास नीतियों से प्रभावित होकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भाजपा में शामिल हुए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रहे है,वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल हर गांव व शहर के हर कालोनी में जाकर विकास कार्यों का स्वयं जायजा ले रहे हैं और  सड़क ,नाली ,बिजली ,पानी आदि आम आदमी की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। इस दौरान चेयरमैन विरेंद्र चौधरी गुलाबगढ़, पिपलीमाजरा सरपंच यासीन,बलिंद्र नम्बरदार, गोपाल कुमार, अरूण शर्मा,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा नेता मुदित बंसल प्रतापनगर, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।