Saturday, March 15

आज 17-03-23 को महिला मोर्चा की मासिक मीटिंग पार्टी ऑफिस कालका मे की गयी, यह मीटिंग जिला अध्यक्ष अजय शर्माजी की उपस्थिति मे हुई।

इस मीटिंग मे जिला उपाध्यक्ष व् जिला महिला मोर्चा प्रभारी श्रीमती पूनम कोहली ,जिला महामंत्री प्रीति जसल जी , सुनीता सिंह, कालका महिला मोर्चा प्रभारी वन्दना जिन्दल जी एवम कालका महिला मोर्चा की बहनें उपस्थित रही इस मीटिंग में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई और अजय शर्मा जिला अध्यक्ष जी ने आगामी कार्यक्रमों से अवगत करवाया l

आप सभी का इस मीटिंग मे उपस्थिति के लिए मेरा आभार एवम धन्यवाद।