Saturday, January 4

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06 मार्च :

हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद ने आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा यमुनानगर के पन्नाप्रमुख सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हमीदा में पड़ने वाले दो शक्ति केंद्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस विशेष बैठक में वर्कशॉप मंडल के अध्यक्ष नीरज गुप्ता जी अनुसूचित मोर्चा के जिला प्रभारी जंगशेर साथ रहे इस बैठक के उपरांत मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि यह बैठक आगामी दिनों में होने वाले पन्नाप्रमुख सम्मेलन की तैयारियों हेतु ली गई है।

उन्होंने कहा कि हमारा संगठन धरातल से जुड़ कर काम करता है इसलिए हमारे संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने पन्नाप्रमुख जैसी एक अच्छी योजना हर प्रदेश में शुरू की है।  संगठन की इस योजना के पीछे एक ही सोच है कि हमारे नेता व कार्यकर्ता जनता से जुड़े रहे और संगठन व सरकार से जुड़ा प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच रह कर सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर सके और समाज की मुख्य धारा से टूटे हुए व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का काम करे।

 यह योजना जनता को सीधे सीधे सरकार से जोड़े रखने का काम करेगी। सगठन का लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद की ज़रूरत पूरी की जा सके हर भूखे को रोटी हर तन पर वस्त्र व सर पर छत मिल सके। मलिक ने कहा कि भाजपा संगठन एक परिवार है और कार्यकर्ता इस संगठन की नींव है।

बैठक में शक्ति केंद्र प्रमुख योगेश चौधरी शक्ति केंद्र प्रमुख रोहित शर्मा पालक  कमल देव सैनी उपाध्यक्ष बाँके अरोड़ा, सुनील कालड़ा, प्रवीण धीमान, वीर सिंह,धर्मपाल मामा, गुलशन मेंदीरत्ता, मिथिलेश, मुकेश दत्त,राजकुमार पाहुजा,विवेक शर्मा,  अनिल चोपड़ा,दीपक पासवान,अशोक, अवध लाल सैनी,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।