Wednesday, January 1

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 04 मार्च :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर को विकसित बनाने में पूरी मेहनत से लगे हुए हैं आज इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने जगाधरी शहर में वार्ड नं 4 की विजय नगर कालोनी में पहुंचकर लाखों रूपये की लागत से नवनिर्मित सड़कों व जगाधरी शहर के वार्ड नम्बर 1 में बीडीओ ऑफिस से मेन रोड जगाधरी पुरानी कोर्ट रोड पर लगभग 41 लाख रुपए से बनी नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया व आमजन को समर्पित की साथ में नगर निगम मेयर मदन चौहान व सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी साथ रहें,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि  इन दोनों सड़कों के बनने से हजारों नागरिकों को फायदा होगा, जल्द ही जगाधरी शहर में कई अन्य सड़कों का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व  मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाजपा सरकार डिजिटल ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा दे रहे हैं,डिजीटली युपीआई पेमेंट में हमारा देश विश्व में नम्बर एक है इसका पूरा श्रेय वर्ष 2015 में मोदी सरकार द्वारा लागू की गई डिजीटल नीति को जाता है ,इसके अंतर्गत आमजन के करोड़ों जनधन खातें खोले गए व इन करोड़ों जनधन खातों में भाजपा सरकार द्दारा सब्सिडी का सीधा हस्तांतरण किया गया जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है ,पूरें देश में लगभग 46 करोड़ जनधन खाते खोले गए है इसमें बहुत सी प्रकार की पैंशन, किसानों की फसल कीमत आदि का भुगतान सीधे लाभन्वित व्यक्ति को हो रहा है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हमारे हरियाणा की जनता मेहनतकश है, बड़े राज्यों के मुकाबले में हमारी हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा है,प्रति व्यक्ति जीएसटी टैक्स क्लेकशन भी सबसे ज्यादा हरियाणा राज्य का है, विकास के लिए भाजपा सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचे यह कार्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुनिश्चित किया,परिवार पहचान पत्र के जरिये अंत्योदय के सिंद्धांत पर काम किया जा रहा है,पात्र लाभार्थियों की पेंशन आटोमेटिक तरीके से बने ये कार्य भी भाजपा सरकार ने सुनिश्चित किया है।

नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि जगाधरी शहर शिक्षा मंत्री कंवरपाल का निर्वाचन क्षेत्र है यहां पर विकास कार्यों में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी, नगर निगम द्वारा जगाधरी शहर में सफाई व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था,स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को सुधारने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है, शिक्षा मंत्री कंवरपाल के मार्गदर्शन में जो भी कार्य नगर निगम को बताया जाएगा वह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

इस दौरान नगर निगम मेयर मदन चौहान,सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,पार्षद संजय राणा, मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग,सीएमविंडो सदस्य अशोक मेंहदीरत्ता, जिला सचिव संजीव गर्ग,प्रधान मनोज गुप्ता,भाजपा नेता अजय मंगला टोनी,मंडल उपाध्यक्ष वरूण बतरा,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रिंकू धीमान, भाजपा नेता नरेंद्र राणा,अमरजीत सिंह, महामंत्री प्रियंक शर्मा, ललित काम्बोज, सोमप्रकाश,परदुमन सिंह लाड्डी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।