Sunday, December 22

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 01 मार्च :

चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ब्लॉक नं.9 इंचार्ज ज्योति मनचंदा ने जनसभा में थामा न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का दामन

न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की जनसभा सैक्टर -26 बापूधाम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रजनी खोसला की अध्यक्षता में हुई | जिसमें 800 से अधिक परिवारों ने न्यू कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता का फॉर्म भरा इस मौके चंडीगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस ब्लॉक नं.9 इंचार्ज ज्योति मनचंदा ने भी जनसभा में न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का प्राथमिक सदस्यता फॉर्म भरकर कांग्रेस को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया | इस मौके जनसभा को सम्बोधित करते ज्योति मनचंदा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों से दूर होती जा रही है | शहर में पानी की क़ीमतों में बढ़ोतरी पर भी कांग्रेस भाजपा व आम आदमी के बईमान नेता राजनीतिक रोटियां सेक कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं | शहर की जनता इन पूँजीपति लोगों की राजनीति समझ चुकी है | पूँजीपति नेता वहीं हैं जो पिछले कई सालों से राज़ कर रहें हैं ये लोग वक़्त आने पर सिर्फ पार्टी बदलते हैं | लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए लिए |

न्यू कांग्रेस पार्टी वार्ड नं.33 इंचार्ज गरिमा हंस ने भाषण देते कहा कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की हालत अब यह बन गई है। लोग इनको देख कर अपने घर के दरवाजे बंद कर लेते हैं और लोग इनको मुँह तक नहीं लगा रहे। कांग्रेस व आम आदमी के बरसाती मेंढक इस बार चंडीगढ़ में डबल इंजन से मेयर बनाना चाहते थे और जो पिछले नगर – निगम चुनाव से विकास रुका हुआ है इस बार भी चंडीगढ़ नगर – निगम में कांग्रेस व आम आदमी की हार निश्चित रूप से हुई |

लगातार युवाओं व शहर के वरिष्ठ नेताओं, अध्यापकों का “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल होना आगामी लोकसभा चुनावों की ओर संकेत करता है इससे चुनावी समीकरण जरूर बदलेंगे हाल ही में बसपा छोड़ “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल हुए अनिल मनचंदा के बाद प्रिंसिपल तीर्थ राम सल्होत्रा जो कि शहर के अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ावर्ग में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं जिन्होंने सिटी ब्यूटीफुल के हज़ारों युवाओं को शिक्षित किया | प्रिंसिपल तीर्थ राम सल्होत्रा के बाद बजरंग दल के वरिष्ठ नेता गगन आंगरस का 500 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ चंडीगढ़ सैक्टर -32 में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल होना और गगन आंगरस के बाद मोनिका मसीह का “न्यू कांग्रेस पार्टी” के माध्यम से राजनीतिक रणभूमि में उतरना उसके बाद वार्ड नं.33 से आम आदमी पार्टी छोड़ गरिमा हंस का “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल होना और आज 800 से अधिक परिवारों के साथ कांग्रेस की ज्योति ने आज ये साफ कर दिया कि कांग्रेस की ज्योति, अब “न्यू कांग्रेस पार्टी” को रोशन करेगी | इस बात का संकेत है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार निश्चित है। क्योंकि कांग्रेस की नीतियों से नाखुश कार्यकर्ता अलग – अलग राजनीतिक दलों के दामन थाम रहें हैं | पूरे शहर में इस समय सोशल मीडिया व अंदरूनी तौर पर “न्यू कांग्रेस पार्टी” की लहर है और चंडीगढ़ के लोगों को ” न्यू कांग्रेस पार्टी ” सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा जी की राजनीतिक नीतियों से खुश हो कर 2024 लोकसभा चुनावों में “न्यू कांग्रेस पार्टी” [NCP] को वोट देना चाहते हैं |

इस मौके पर न्यू कांग्रेस पार्टी वार्ड नं.35 इंचार्ज मोनिका मसीह ने कहा कि न्यू कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो प्रतेक जाति, वर्ग व समुदाय को साथ लेकर चलती है कांग्रेस पार्टी व आम आदमी पार्टी के नेताओं को देश और चंडीगढ़ वासियों से कोई लगाव नहीं हैं, उनकी लालसा सत्ता की कुर्सी प्राप्ति की है। इन बातों को देखते हुए चंडीगढ़ की जनता इस बार कांग्रेस व आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ करके इनका बिस्तर गोल करके इन्हे घर भेज देगी।

न्यू कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने प्राथमिक सदस्य्ता फॉर्म भरने वाले सभी साथियों का पार्टी में जोरदार स्वागत किया उन्होंने कहा कि आप सभी के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी |