विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ :
कालका से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी व पूर्व मेयर मनवीर कोर गिल ने कहा की कालका के विभिन्न गावों के भी गरीब परिवारों की आय बहुत ही कम है जिन लोगों के पहले से गरीब परिवारों के बी.पी.एल. कार्ड बने हुय थे उनको रद्द कर दिये गये है परिवारों की आय की वेरीफिकेशन सही तरीके से की जाये, कहा ऐसे बहुत से लोग गरीब परिवार के है जो विध्वा, विकलांग जिनके बी. पी. एल. कार्ड बने ही नहीं, कई गरीब परिवारों ने अपने परिवार पहचान पत्र ठीक करवाने के लिए सी0एस0सी0 सेन्टर पर अप्लाई कर रखा है लेकिन उनकी इनकम अभी तक वेरिफाई नहीं की है,जिला प्रशासन उनकी एक कमेटी बनाकर सभी को ठीक किया जाये , डिपू पर राशन कार्ड लेने के लिए राशन कार्ड धरक डिपू का पता गलत दिया गया है वो भी अभी तक सहीं नहीं किया वो भी जल्दी किया है , जिनकी इनकम 1 लाख 80 हजार है उनके भी बी0पी0एल कार्ड नहीं बनाये जा रहे है जबकी सरकार ने आदेश दे रखे है कि 1 लाख 80 हजार की इनकम तक बी0पी0एल कार्ड बनाएं जाएँ ।