पंचकुला-चंडीगढ़ सीमा पर पुलिस-सरपंचों की झड़प, लाठियां भांजी, बॉर्डर पर लगाया पक्का धरना

CM मनोहर लाल खट्‌टर ने अपने OSD भूपेश्वर दयाल को सरपंचों से बातचीत के लिए भेजा। मगर, सरपंचों ने उनकी कोई बात सुनने से इनकार कर बैरंग लौटा दिया। अब वे वहीं चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर पक्का धरना लगाकर बैठ गए हैं। जिस वजह से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

पंचकूला में सरपंचों को घेरकर पीटते पुलिस वाले।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 01 मार्च :

हरियाणा में ई-टेंडरिंग के विरोध में चंडीगढ़ कूज करने जा रहे सरपंचों को पुलिस ने पंचकूला में ही रोक लिया। इस दौरान पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स पर सरपंच चढ़ गए। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हल्के बल का प्रयोग भी किया। जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारी सरपंचों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी और नवीन जयहिंद भी सरपंचों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। प्रदर्शन से हरकत में आई सरकार ने CM के OSD भूपेश्वर दयाल को सरपंचों से बातचीत के लिए भेजा है।

पुलिस के द्वारा पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद सरपंच धरने पर बैठ गए हैं। प्रदर्शनकारी सरपंचों ने कहा है कि अब यह पक्का धरना तभी उठेगा जब उनकी सभी मांगे मान ली जाएंगी। उन्होंने ई-टेंडरिंग पर सरकार के रवैये को लेकर मुख्यमंत्री की हठधर्मिता को जिम्मेदार ठहराया।

ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास घेरने के लिए कूच कर रहे हैं। सरपंचों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें पुलिस के द्वारा रोका जाता है तो वह वहीं पर पक्का धरना लगाएंगे। हरियाणा में ई-टेंडरिंग के विरोध में आंदोलन कर रहे सरपंचों और पंचायत मंत्री के बीच वार्ता विफल होने के बाद सीएम आवास घेरने की चेतावनी दी थी।

सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान रणबीर समैण ने इस आंदोलन को गांव देहात बचाओ आंदोलन नाम दिया है। वह मंगलवार को एक वीडियो जारी कर प्रदेशभर के सरपंचों, ग्रामीणों व मनरेगा वर्करों से 1 मार्च को पंचकूला पहुंचने की अपील कर चुके हैं। वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की धक्काशाही के खिलाफ लड़ाई है। वह इस लड़ाई को मिलकर ही जीत पाएंगे।

सरपंच एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि कल लाखों की संख्या में लोग पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शालिग्राम ग्राउंड में जुटेंगे, जहां से 12 बजे सभी पैदल मार्च करते हुए CM आवास चंडीगढ़ की तरफ बढ़ेंगे। उन्होंने बताया 28 फरवरी 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन सरकार का कोई जवाब नहीं आया, इसलिए वे चंडीगढ़ कूच करने को मजबूर हुए।

सरपंचों के चंडीगढ़ कूच को देखते हुए पंचकूला के साथ ही चंडीगढ़ पुलिस अलर्ट हो गई है। सीमाओं पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ ही अग्निशमन वाहनों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग भी एक्टिव हो गया है, जिसके द्वारा हर पल की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और हरियाणा CMO तक दी जाएगी।

मीत हेयर की तरफ से राज्य के यूथ क्लबों का पुनरुत्थान करने का न्योता

युवा सेवाएं विभाग की तरफ से क्लबों की गतिविधियों के लिए 1.50 करोड़ रुपए की राशि जारी

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह युवा पुरस्कार के चयन को दिया अंतिम रूप

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के युवा सेवाएं मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने राज्य के यूथ क्लबों का पुनरुत्थान करके ज़मीनी स्तर पर अपनी गतिविधियों का दायरा बढ़ाने और नौजवानों की ऊर्जा सही तरफ़ लगाने का न्योता दिया है। इस सम्बन्धी युवा सेवाएं विभाग की तरफ से क्लबों की गतिविधियों के लिए समूह जिलों को 1.50 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की गई।

यह जानकारी मीत हेयर ने आज पंजाब भवन में युवा सेवाएं विभाग की बुलायी उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करने के उपरांत जारी प्रैस बयान में दी। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से पंजाब को फिर रंगला बनाने का सपना लिया गया है जिसको पूरा करने में नौजवान सबसे बड़ी और अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नौजवानों को बेहतर समाज के निर्माण के लिए रचनात्मक गतिविधियों में लगाया जायेगा।

मीत हेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से किये ऐलान के अंतर्गत इस बार लम्बे अरसे के बाद नौजवानों को दिए जा रहे शहीद-ए- आज़म भगत सिंह युवा पुरस्कार के चयन को अंतिम रूप दिया गया। जल्द ही चुने गये नौजवानों के नामों का ऐलान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नौजवानों में लीडरशिप गुण पैदा करने के लिए नौजवानों को राज्य के पर्यटन वाले स्थानों, विरासती, धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों पर टूर करवाया जायेगा।

युवा सेवाएं मंत्री ने आगे कहा कि राज्य में यूथ क्लबों की संख्या बहुत है परन्तु बहुत से क्लबों की गतिविधियां बिल्कुल बंद हैं। ऐसे क्लबों की पहचान करके इन्हें एक्टिव किया जाये। उन्होंने कहा कि यूथ क्लबों की गतिविधियों में नशों की रोकथाम, खेलों में हिस्सा लेना, पराली जलाने के खि़लाफ़ किसानों को जागरूक करना, सांस्कृतिक गतिविधियों आदि को प्रमुखता दी जाये।

मीटिंग में पंजाब युवा विकास बोर्ड के चेयरमैन परमिन्दर सिंह गोलडी, युवा सेवाएं विभाग के डायरैक्टर अमित तलवार, डिप्टी डायरैक्टर डॉ. कमलजीत सिंह सिद्धू, सहायक डायरैक्टर रुपिन्दर कौर, नेहरू युवा केंद्र के स्टेट डायरैक्टर सुरिन्दर सैनी और समूह फील्ड अधिकारी उपस्थित थे।

राज्य में 21 और नईं सार्वजनिक रेत खदानें लोगों को की जाएंगी समर्पित : मीत हेयर

खनन मंत्री ने समीक्षा मीटिंग के दौरान 15 मार्च तक कुल 50 सार्वजनिक खदानें चलाने का लक्ष्य रखा
सार्वजनिक खदानों से लोगों ने अब तक 19516 ट्रॉलियों के द्वारा 2 लाख मीट्रिक टन रेत इस्तेमाल की
खनन के लिए कोई भी व्यक्ति अपनी ज़मीन देने के लिए विभाग के पास पहुँच कर सकता : मीत हेयर
भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार लोगों को सस्ती दरों पर रेत की सप्लाई के लिए वचनबद्ध

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से राज्य निवासियों को सस्ती दरों पर रेत की सप्लाई की वचनबद्धता पर पहरा देते हुये खनन विभाग की तरफ से आम लोगों के लिए शुरू की सार्वजनिक खदानों की संख्या 15 मार्च तक 32 खदानों से बढ़ा कर 50 तक करने का लक्ष्य निश्चित किया गया है।
यह जानकारी खनन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहाँ पंजाब भवन में विभाग के समूह ज़िला अधिकारियों के साथ सार्वजनिक खदानों के काम की समीक्षा के लिए रखी मीटिंग के दौरान किया। मीटिंग के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री की तरफ से 6 फरवरी को सार्वजनिक खदानों से लोगों को 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट रेत की सप्लाई देने के उद्घाटन के बाद तीन हफ़्तों के छोटे समय के दौरान आम लोगों ने अब तक 19516 ट्रॉलियाँ के द्वारा 1,99,991.67 मीट्रिक टन रेत इस्तेमाल की है। लोगों की तरफ से जहाँ भरपूर समर्थन मिला है वहीं स्थानीय श्रमिकों को भी काम मिला है। इससे बहुत से नौजवानों को प्रत्यक्ष और परोक्ष तौर पर रोज़गार मिला है।
मीत हेयर ने आगे कहा कि यदि खनन के लिए कोई भी व्यक्ति अपनी ज़मीन देना चाहता है तो वह विभाग के ज़िला खनन अधिकारी के पास पहुँच कर सकता है। इसके इलावा विभाग के टोल फ्री नंबर 18001802422 पर संपर्क कर सकता है या बीपमिउपदपदहचइ/ हउंपस. बवउ पर ईमेल कर सकता है। मीटिंग में लोगों की माँग को देखते और राज्य निवासियों को सस्ते रेत की सप्लाई बढ़ाने के लिए आज ज़िला अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में और सार्वजनिक खदानों की शिनाख़त करने के लिए कहा। लुधियाना राज्य का केंद्र होने के कारण इस जिले में अधिक से अधिक सार्वजनिक खदानें स्थापित करने के लिए कहा।
खनन मंत्री ने एक बड़ी जन हितैषी पहलकदमी के अंतर्गत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से पिट हैड से 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट रेत की सप्लाई देने के निर्देशों की पालना के लिए अब तक 14 जिलों में 33 रेत खदानें लोगों को समर्पित की गई हैं और राज्य सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए 150 सार्वजनिक रेत खदानें चालू करने का लक्ष्य रखा है जिसके अंतर्गत 15 मार्च तक 50 का लक्ष्य है।
मीटिंग में हर सार्वजनिक खदान के काम क बारे जानकारी ली और जहाँ भी कोई दिक्कत आ रही है, उसके बारे विचार किया गया। इस मौके पर कुछ स्थानों पर पंचायत की तरफ से काम में अड़चन डालने का मामला सामने आया जिस पर खनन मंत्री ने उच्च अधिकारियों को पंचायत विभाग के साथ बात करने के लिए कहा। नयी खनन नीति भी जल्द आ रही है। नाजायज खनन के खि़लाफ़ सरकार की ज़ीरो टालरैंस है।
मीटिंग में विभाग के प्रमुख सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह, डायरैक्टर डीपीएस खरबन्दा, चीफ़ इंजीनियर एन. के. जैन, एस. ई. मनोज बांसल और समूह जिलों के खनन अधिकारी और ज़ोनल डीएसपी उपस्थित थे।

मनीमाजरा में लग रही फडिय़ों पर दुकानदार खफा, प्रदर्शन कर आयुक्त और पार्षदों के फूूंके पुतले

कोरोना काल के आर्डर कोरोना काल हटने के बाद भी नही हुए रद्द
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : मनीमाजरा इलाके में लग रही अवैध फडिय़ों के खिलाफ मनीमाजरा के दुकानदारों के सब्र का बांध बुधवार को टूट गया। मनीमाजरा व्यपार मंडल के बैनर तले शहर के सैकड़ों दुकानदारों ने व्यपार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह और जनता रेहड़ी मार्केट के प्रधान वसीम मोहम्मद के नेतृत्व में लोकल बस स्टेंड पर सडक़ जाम कर नगर निगम की आयुक्त आनंदिता मित्रा, वार्ड नंबर 5 की पार्षद दर्शना रानी और वार्ड नंबर 6 की पार्षद एवं पूर्व मेयर सरबजीत कौर का पुतला फुंक का विरोध जताया।व्यापार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह ने आरोप लगाते कहा कि मनीमाजरा में लोकल बस स्टेंड, मोटर मार्केट, शांति नगर, राणा हवेली चौंक, गोबिंदपुरा, मार्डन हाऊसिंग कांप्लेक्स में शरेआम रेहड़ी फडी सडक़ो, फुटपाथों पर लगाई जा रही है जिसके विभाग नही हटाता जबकि मनीमाजरा के दुकानदारों के चालान करके उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फडी वाले रोजाना हजारों रूपए के फु्रट, कपड़े बेचते है लेकिन कोई भी जीएसटी या टैक्स नहीं भरता, जबकि दुकानदार टैक्स भी भरते है और जीएसटी भी देते है। इसके अलावा दुकानो का किराया भी देते है लेकिन फिर भी विभाग उन्हें परेशान करता है।उन्होंने कहा कि व्यपार मंडल ने एक सप्ताह पूर्व धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी जिसके बाद नगर निगम प्रशासन ने अस्पताल, स्कूल और कब्रिस्तान के फुटपाथ पर लग रही फडिय़ों हटवा दिया , लेकिन अभी भी कोरोना नियमों की आड़ में शहर में फल, सब्जी , गन्ने का जूस व अन्य फडिय़ा लग रही है जिनके खिलाफ विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है, जबकि कोरोना काल खत्म हुए साल हो गया और आम जनजीवन सुचारू रूप से चल रहा है। जनता मार्केट के प्रधान वसीम मोहम्मद ने कहा कि इंफोर्समेंट विभाग जानबूझ कर फड़ी वालों को नहीं हटाता जोकि सडक़ और फुटपाथ घेर कर बैठे है जिसके कारण आवाजाही बाधित होती है।  शहर के दुकानदारों ने कहा कि अगर कार्यवाही न हुई तो यह प्रदर्शन भविष्य में भी जारी रहेगा। दुकानदारों ने आयुक्त से मांग की है कि कोरोना काल में किए गए आर्डर वापिस लिए जाये क्योकि इन आर्डरों की आड़ में ऐसे लोग भी फडी लगा कर बैठे है जिन्हें निगम ने अन्य स्थानों पर वेंडर लाईसेंस देकर वेंडर जोन में जगह अलॉट कर रखी है। इस मौके पर मनीमाजरा के दुकानदारों श्याम लाल मौड़, आरपी शर्मा, मतलूब खान, अनिल वर्मा ने भी नगर निगम प्रशासन की फडी वालों को न हटाए की निंदा की। मौके पर पुलिस बल भी तैनात था।फोटो-फडिय़ों के खिलाफ रोष जताते दुकानदार ।

विजीलैंस ब्यूरो ने ग़ैर कानूनी हिरासत के एवज में 50,000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन थानेदार और हवलदार को किया काबू

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बुधवार को भ्रष्टाचार विरोधी शुरु की मुहिम के दौरान थाना सदर फगवाड़ा ज़िला कपूरथला के एक सब इंस्पेक्टर (एसआई) रछपाल सिंह, जो पहले वहां थानेदार लगा हुआ था और हवलदार सुखजीत सिंह को इक लड़के की ग़ैर कानूनी हिरासत से रिहाई के एवज 50,000 रुपए की रिश्वत मांगने और लेने के दोष अधीन काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त एस. आई. रछपाल सिंह, जोकि अब पुलिस लाईन कपूरथला में तैनात है और हवलदार को राजवंत कौर निवासी फ़ौजी कालोनी (रणधीरपुर), सुल्तानपुर लोधी की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। इस सम्बन्धी उक्त महिला ने मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर शिकायत दर्ज करवाई थी।
विवरण देते हुये उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने आनलाइन शिकायत में दोष लगाया है कि उक्त पुलिस मुलाजिमों ने उसके लड़के को छोड़ने के एवज में 2,50,000 रुपए रिश्वत के तौर पर माँगे थे, जिसको उनकी तरफ से थाने में नाजायज तौर पर बंद किया गया था परन्तु सौदा 50,000 रुपए में तय हुआ और उक्त मुलाजिमों ने उसके लड़के को 20 घंटे बाद पैसे लेकर छोड़ा।
प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो ने शिकायत की जांच की है और इस मामले में शिकायतकर्ता महिला और अन्यों से उक्त महिला के लड़के को रिहा करने के लिए 50,000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष में दोषी पाये जाने के बाद दोनों मुलजिमों को गिरफ़्तार कर लिया है।
इस सम्बन्धी दोनों मुलजिमों के खि़लाफ़ आइपीसी की धारा 347, 389, 120-बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की आगे जांच जारी थी।

एडवोकेट एपी सिंह ने उठाए जजों की भर्ती पर सवाल

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 01 मार्च :
 
जजों की भर्ती पर सवालिया निशान उठाते हुए एडवोकेट एपी सिंह ने कहा कि जजों की भर्ती में इंटरव्यू की वीडियोग्राफी क्यों नहीं होती , यही कारण है कि चहेते कैंडिडेट को इंटरव्यू में जितने मर्जी अंक प्राप्त हो सकते हैं ।

वकील डॉक्टर ए पी सिंह ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कायदे से इंटरव्यू की वीडियोग्राफी होनी चाहिए हाल ही में हुई हरियाणा सिविल सर्विसेज एचसीएस (ज्यूडिशियल) भर्ती में यह कैसे संभव है कि लिखित परीक्षा में 59% अंक लेने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू में महज 3% अंक मिले हैं उन्होंने कहा कि ऐसे कई उम्मीदवार हैं, जो लिखित परीक्षा में अच्छे अंक होने के बावजूद इंटरव्यू में कम अंक मिलने की वजह से भर्ती प्रक्रिया से ही बाहर हो गए , और लिखित परीक्षा में कम अंक होने पर भी इंटरव्यू में 72 अंक मिलने पर कईयों का चयन हो गया ,डॉ सिंह का कहना है कि देश के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है इंटरव्यू में अगर अभ्यर्थियों से पूछा जाता है कि आप हमारे खिलाफ रिट में क्यों आए हैं ? ऐसे सवाल इंटरव्यू का हिस्सा नहीं हो सकते और इस संदर्भ में ए पी सिंह जल्द ही राष्ट्रपति पीएमओ राज्यपाल व सीजेआई से मिलकर देश की युवा पीढ़ी की भर्तियों में पारदर्शिता लाने की पुरजोर कोशिश करेंगे ।

चंद्रमोहन के नेतृत्व में सैकड़ों लोगो ने पिंजोर  जिला सचिवालय घेराव

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ :

कालका से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी व पूर्व मेयर मनवीर कोर गिल ने कहा की कालका के विभिन्न गावों के भी गरीब परिवारों की आय बहुत ही कम है जिन लोगों के पहले से गरीब परिवारों के बी.पी.एल. कार्ड बने हुय थे उनको रद्द कर दिये गये है परिवारों की आय की वेरीफिकेशन सही तरीके से की जाये, कहा ऐसे बहुत से लोग गरीब परिवार के है जो विध्वा, विकलांग जिनके बी. पी. एल. कार्ड बने ही नहीं, कई गरीब परिवारों ने अपने परिवार पहचान पत्र ठीक करवाने के लिए सी0एस0सी0 सेन्टर पर अप्लाई कर रखा है लेकिन उनकी इनकम अभी तक वेरिफाई नहीं की है,जिला प्रशासन उनकी एक कमेटी बनाकर सभी को ठीक किया जाये , डिपू पर राशन कार्ड लेने के लिए राशन कार्ड धरक डिपू का पता गलत दिया गया है वो भी अभी तक सहीं नहीं किया वो भी जल्दी किया है , जिनकी इनकम 1 लाख 80 हजार है उनके भी बी0पी0एल कार्ड नहीं बनाये जा रहे है जबकी सरकार ने आदेश दे रखे है कि 1 लाख 80 हजार की इनकम तक बी0पी0एल कार्ड बनाएं जाएँ ।

कांग्रेस की ज्योति, अब “न्यू कांग्रेस पार्टी” को दिखाॅएगी ज्योति

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 01 मार्च :

चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ब्लॉक नं.9 इंचार्ज ज्योति मनचंदा ने जनसभा में थामा न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का दामन

न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की जनसभा सैक्टर -26 बापूधाम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रजनी खोसला की अध्यक्षता में हुई | जिसमें 800 से अधिक परिवारों ने न्यू कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता का फॉर्म भरा इस मौके चंडीगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस ब्लॉक नं.9 इंचार्ज ज्योति मनचंदा ने भी जनसभा में न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का प्राथमिक सदस्यता फॉर्म भरकर कांग्रेस को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया | इस मौके जनसभा को सम्बोधित करते ज्योति मनचंदा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों से दूर होती जा रही है | शहर में पानी की क़ीमतों में बढ़ोतरी पर भी कांग्रेस भाजपा व आम आदमी के बईमान नेता राजनीतिक रोटियां सेक कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं | शहर की जनता इन पूँजीपति लोगों की राजनीति समझ चुकी है | पूँजीपति नेता वहीं हैं जो पिछले कई सालों से राज़ कर रहें हैं ये लोग वक़्त आने पर सिर्फ पार्टी बदलते हैं | लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए लिए |

न्यू कांग्रेस पार्टी वार्ड नं.33 इंचार्ज गरिमा हंस ने भाषण देते कहा कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की हालत अब यह बन गई है। लोग इनको देख कर अपने घर के दरवाजे बंद कर लेते हैं और लोग इनको मुँह तक नहीं लगा रहे। कांग्रेस व आम आदमी के बरसाती मेंढक इस बार चंडीगढ़ में डबल इंजन से मेयर बनाना चाहते थे और जो पिछले नगर – निगम चुनाव से विकास रुका हुआ है इस बार भी चंडीगढ़ नगर – निगम में कांग्रेस व आम आदमी की हार निश्चित रूप से हुई |

लगातार युवाओं व शहर के वरिष्ठ नेताओं, अध्यापकों का “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल होना आगामी लोकसभा चुनावों की ओर संकेत करता है इससे चुनावी समीकरण जरूर बदलेंगे हाल ही में बसपा छोड़ “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल हुए अनिल मनचंदा के बाद प्रिंसिपल तीर्थ राम सल्होत्रा जो कि शहर के अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ावर्ग में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं जिन्होंने सिटी ब्यूटीफुल के हज़ारों युवाओं को शिक्षित किया | प्रिंसिपल तीर्थ राम सल्होत्रा के बाद बजरंग दल के वरिष्ठ नेता गगन आंगरस का 500 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ चंडीगढ़ सैक्टर -32 में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल होना और गगन आंगरस के बाद मोनिका मसीह का “न्यू कांग्रेस पार्टी” के माध्यम से राजनीतिक रणभूमि में उतरना उसके बाद वार्ड नं.33 से आम आदमी पार्टी छोड़ गरिमा हंस का “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल होना और आज 800 से अधिक परिवारों के साथ कांग्रेस की ज्योति ने आज ये साफ कर दिया कि कांग्रेस की ज्योति, अब “न्यू कांग्रेस पार्टी” को रोशन करेगी | इस बात का संकेत है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार निश्चित है। क्योंकि कांग्रेस की नीतियों से नाखुश कार्यकर्ता अलग – अलग राजनीतिक दलों के दामन थाम रहें हैं | पूरे शहर में इस समय सोशल मीडिया व अंदरूनी तौर पर “न्यू कांग्रेस पार्टी” की लहर है और चंडीगढ़ के लोगों को ” न्यू कांग्रेस पार्टी ” सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा जी की राजनीतिक नीतियों से खुश हो कर 2024 लोकसभा चुनावों में “न्यू कांग्रेस पार्टी” [NCP] को वोट देना चाहते हैं |

इस मौके पर न्यू कांग्रेस पार्टी वार्ड नं.35 इंचार्ज मोनिका मसीह ने कहा कि न्यू कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो प्रतेक जाति, वर्ग व समुदाय को साथ लेकर चलती है कांग्रेस पार्टी व आम आदमी पार्टी के नेताओं को देश और चंडीगढ़ वासियों से कोई लगाव नहीं हैं, उनकी लालसा सत्ता की कुर्सी प्राप्ति की है। इन बातों को देखते हुए चंडीगढ़ की जनता इस बार कांग्रेस व आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ करके इनका बिस्तर गोल करके इन्हे घर भेज देगी।

न्यू कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने प्राथमिक सदस्य्ता फॉर्म भरने वाले सभी साथियों का पार्टी में जोरदार स्वागत किया उन्होंने कहा कि आप सभी के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी |

सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का इस्तीफा LG ने नहीं किया मंजूर

समाचार एजेंसी के ट्वीट के अनुसार, दिल्ली एलजी विनय सक्सेना ने 28 फरवरी को मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे को स्वीकार करने के लिए दिल्ली के सीएम से अनुरोध पर राष्ट्रपति से सिफारिश की है कि उनके इस्तीफे स्वीकार किए जा सकते हैं। एक लेटर के सामने आने के बाद अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि  क्या सीबीआई द्वारा पूछताछ और गिरफ्तार किए जाने से पहले उन्होंने पत्र पर हस्ताक्षर किए थे? क्या सत्येंद्र जैन का सादा और हस्तलिखित इस्तीफा उसके बाद लिया गया?

LG ने स्वीकार किया मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मनीष सिसोदिया का इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है। उनके कारण सत्येंद्र जैन का इस्तीफा भी स्वीकृत नहीं हो सका है। उपराज्यपाल ने इस्तीफों को अस्वीकार करने के साथ ही दोनों से विभागों की जिम्मेदारी ले ली है। उपराज्यपाल के दफ्तर से इस्तीफा अस्वीकार करने की वजहें भी बताई गई हैं।

उपराज्यपाल के दफ्तर से जो वजहें बताई गईं हैं उनमें सिसोदिया के इस्तीफे पर तारीख न लिखा होना कहा जा रहा है। बताया गया कि मनीष सिसोदिया का इस्तीफा बिना डेट का है और सत्येंद्र जैन का 27 फरवरी को लिखा गया है। दोनों ही इस्तीफे एलजी को 28 फरवरी को भेजे गए।

कहा जा रहा है कि सिसोदिया ने ये इस्तीफा जेल से तो टाइप नहीं किया होगा। तो क्या उन्होंने यह सीबीआई की पूछताछ पर जाने से पहले ही लिख दिया था। क्या जैन का प्लेन और हस्तलिखित इस्तीफा उसके बाद लिया गया है?

अगर सिसोदिया ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था और जैन ने 27 को दिया तो इस्तीफे की घोषणा इतनी देर से क्यों हुई? 

वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से नकाबपोश हमलावरों को सुपारी देकर भेजने वाले सतपाल सत्ता की जमानत रद्द

  • वीरेश शांडिल्य ने खुद की कोर्ट में अपने केस की पैरवी और कहा सतपाल सत्ता जैसे अपराधी समाज के लिए खतरा, पुलिस ने सतपाल सत्ता का अपराधिक रिकार्ड पेश किया और बताया कि सतपाल सत्ता पर 14 मामले हैं दर्ज

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 01 मार्च :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से सुपारी देकर नकाबपोश हमलावरों को भेजने वाले सतपाल उर्फ सत्ता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है और आज अम्बाला के सीजेएम सौरभ गुप्ता की कोर्ट ने सतपाल उर्फ सत्ता की नियमित जमानत रद्द कर दी।

सतपाल उर्फ सत्ता ने हाईकोर्ट के आदेश पर 23 फरवरी को एसपी ऑफिस में सरेंडर किया था। और 24 फरवरी को सतपाल उर्फ सत्ता को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को सीजेएम अम्बाला कोर्ट ने 3 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा। आरोपी सतपाल को 27 फरवरी को पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया जहां से उसे अदालत ने अम्बाला जेल भेज दिया। आरोपी के वकील शेलेंद्र शैली ने 27 फरवरी को आरोपी की नियमित जमानत याचिका दायर की। जिस पर आज सीजेएम सौरभ गुप्ता ने सुनवाई की।

वीरेश शांडिल्य ने अपने केस की पैरवी खुद की और कोर्ट को एक एप्लीकेशन दी और बताया कि वह एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के माध्यम से आतंकवाद व खालिस्तान के खिलाफ लड़ रहा है जिस कारण उसे लगातार खालिस्तानी मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहे हैं और मास्टरमाइंड सतपाल उर्फ सत्ता ने नकाबपोश हमलावरों को भेजकर मेरी हत्या की साजिश रची। उन्होंने कोर्ट को बताया कि सतपाल उर्फ सत्ता यह समझता था कि उसकी हत्या का नाम खालिस्तानियों व आतंकवादियों का आएगा। लेकिन पुरानी कहावत है अपराध करने वाला अपने निशान छोड़ जाता है और सतपाल उर्फ सत्ता नकाबपोश हमलावरों के साथ सीसीटीवी कैमरे की चपेट में आ गया । वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सतपाल उर्फ सत्ता ने फर्जी आधार कार्ड व फर्जी पते पर जगुआर गाड़ी चंडीगढ़ रजिस्टर्ड करवाई हुई है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने जिस फर्जी पते पर सतपाल ने गाड़ी रजिस्टर्ड करवाई है उस कोठी के बयान भी पुलिस पोस्ट नंबर 4 के अधिकारी रोहताश ने ले लिए हैं और वीरेश शांडिल्य ने कोर्ट को बताया कि सतपाल उर्फ सत्ता गैंगस्टरों के साथ जुड़ा हुआ है। वहीं पुलिस ने अदालत को सतपाल उर्फ सत्ता की बेल का विरोध करते हुए लिखित रिप्लाई दिया और कहा कि सतपाल उर्फ सत्ता अपराधिक छवि का है और उसके ऊपर इरादतन हत्या सहित धोखाधड़ी, घर में घुसकर मारपीट करने, अवैध शराब बेचने के 14 केस चल रहे हैं। साथ ही पुलिस ने अदालत को बताया कि सतपाल उर्फ सत्ता ने अपने इंशकाप में बताया कि वह वीरेश शांडिल्य की दिनचर्या से नफरत करता है, इसलिए उस पर हमला किया। लेकिन वीरेश शांडिल्य ने इस बात का विरोध किया और कहा कि अभी सच्चाई सामने नहीं आई। सत्ता को किसने मेरी हत्या के लिए भेजा? साथ ही वीरेश शांडिल्य ने एप्लीकेशन दी कि सतपाल उर्फ सत्ता का ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट करवाया जाए और उसके 6 नंबरों की कॉल डिटेल ली जाए। उन्होंने कहा कि इस केस की जांच साइंटिफिकली होनी चाहिए कि उनकी हत्या का फायदा किसको होना था। सतपाल उर्फ सत्ता के वकील शेलेंद्र शैली ने कहा कि उसके ऊपर कोई आरोप नहीं है। न उसके खिलाफ बाइनेम मुकद्दमा है और कहा कि वह 23 फरवरी से पुलिस हिरासत में है। सीजेएम सौरभ गुप्ता ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आज सतपाल उर्फ सत्ता की जमानत रद्द कर दी।