Do not click on the link of fake message of power cut: Amit Khatri

Democratic Front / Pawan Saini
Hisar. Amit Khatri, Managing Director of Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam, has advised all electricity consumers to beware of thugs. He said that if any electricity consumer gets a message that ‘Deposit the electricity bill, Otherwise your electricity connection will be disconnected in few hours’ so be alert. Do not click such links and beware of cyber crimes. In such fake messages, the account number and balance amount of the consumer are not mentioned. He told that cyber thugs are adopting new methods everyday to cheat the consumers. These days, under the efforts of cyber thugs to trap people in a new way, many electricity consumers are getting a message on mobile that your electricity bill is due and in lieu of this your connection will be disconnected. Not only this, it is also being told that the connection will be disconnected tonight. Later a number is being sent and it is being advised to talk on it. Many consumers call the number given in the message and ask why this would happen, then on talking, fraud is detected. The Managing Director told that South Haryana Electricity Distribution Corporation will not send any such message. Does not send to consumer. Corporation does not warn anyone to cut off electricity connection and does not ask to contact on any number.

आयुर्वेदिक न्यूरोपैथी चिकित्सा कैम्प में 160 लोगों ने करवाया उपचार  

डेमाक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी

हिसार। भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा बैक एंड नैक केयर के सहयोग से ऋषि नगर में दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेदिक न्यूरोपैथी चिकित्सा कैम्प के दूसरे दिन लगभग 160 लोगों ने उपचार करवाया। बैक एंड नैक केयर के स्वामी डॉ. लोकदत्त के नेतृत्व में पूरे भारत वर्ष से आई 10 डॉक्टरों की टीम ने रोगियों की जांच की। कैम्प में सरवाइकल, कब्ज की समस्या, गर्दन दर्द, चक्कर आना, कमर दर्द, माइग्रेन, मांसपेशियों का दर्द, टांगों व हाथों में दर्द व सुन्नापन, जोड़ों व घुटनों के दर्द, कान में आवाज आना, सायाटिका, पैरालिसिस, नाभी धारण, नसों का दबना आदि से सम्बंधित रोगियों का उपचार किया गया व यथासंभव दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई। कैम्प में सीनियर स्टॉफ सुमन व रवीना द्वारा रोगियों की थैरेपी की गई। इस अवसर पर परिषद के क्षेत्रीय सचिव महिपाल यादव, प्रकल्प संयोजक ऋषिराज बुड़ाकिया, शाखा अध्यक्ष राजेश जैन एडवोकेट, कोषाध्यक्ष सीताराम मंगल, शाखा महिला प्रमुख मधु गोयल, प्रांतीय संयोजक मनीष जैन आदि उपस्थित रहे।    

ट्रैक्टर चालक आत्माराम मर्डर की गुत्थी सुलझी

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तारडीएसपी कप्तान सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारीबेटे का फोन सुनने लगा तो आरोपी ने आत्माराम को मारीगोलीट्रैक्टर चालक की हत्या कर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया आरोपी
डेमाक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनीहिसार। पुलिस ने मिल गेट के विनोद नगर वासी ट्रैक्टर चालक आत्मराम मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पंजाब के भामेकलां निवासी गुरविन्द्र, सिरसा के धिकतानिया निवासी सरवन तथा उत्तर प्रदेश के चित्रकूट वासी श्याम राज शामिल है। गुरविंदर लगभग पिछले एक से डेढ़ साल से मिलगेट में किराये पर रहा था और चिनाई मिस्त्री का काम करता था। पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आत्माराम गोरखपुर निवासी विनोद के ट्रैक्टर पर ड्राईवरी करता था। गुरविंदर 4 फरवरी को आत्माराम से मिला और कहा कि लक्कड़ लाने है। गत 4 फरवरी को दिन में गुरविंदर लक्कड़ लेने के बहाने से आत्माराम को ट्रैक्टर सहित अग्रोहा बाइपास आदि स्थानों पर घुमा कर ले आया और कहा कि आज तो लक्कड़ नहीं मिले। हम कल बकरियांवाली गांव सिरसा चलेंगे और वहां से लक्कड़ लेकर आएंगे। साथ ही गुरविंदर ने आत्माराम को दिन भर का किराया भी दिया। गत 5 फरवरी को गुरविन्दर ट्रैक्टर चालक आत्माराम को लक्कड़ लेने के लिए बकरियांवाली गांव के लिए लेकर चल पड़ा। ये दोनों बकरियांवाली लगभग शाम के 8 बजे पहुंच गए थे।कप्तान सिंह ने बताया कि इसी दौरान आत्माराम के पास उसके छोटे बेटे का फोन आ गया। फोन में ठीक से नेटवर्क न होने के कारण आत्माराम गांव बकरियांवाली में खुदे नाले के पास खड़ा होकर फोन पर बातें कर रहा था, उसी समय पीछे से गुरविंदर ने देसी पिस्तौल से आत्माराम की गर्दन में गोली मार दी। गोली लगते ही आत्माराम नाले में गिर गया। आत्माराम को वहीं छोड़ गुरविंदर ट्रैक्टर-ट्रॉली को धिकतानिया, सिरसा लेकर गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सरवन के घर खड़ा कर रात में वहीं रुका। अगले दिन जल्द सुबह गुरविंदर और सरवन ट्राली बेचने के लिए पंजाब गए। वहा इन्होंने ट्राली बेचने की कोशिश की, परंतु ट्राली बिना दस्तावेजों के नहीं बिकी। वहा से ये ट्रैक्टर ट्राली लेकर सरदूलगढ़ आ गए। वहा उन्होंने एक मिस्त्री को ट्रॉली 42 हजार 500 रुपए में बेच दी और ट्रॉली खरीददार द्वारा आईडी मांगने पर गुरविंदर ने अपना आधार कार्ड और अपना मोबाइल नंबर दे, ई रिक्शा के पीछे लगने वाली रेहड़ी बनाने का ऑर्डर दिया व 2500 रुपए का अग्रिम भुगतान किया। ट्राली बेचने के बाद गुरविंदर ने सरवन को 4 हजार रुपए दिए। सरवन वही से अपने गांव वापस चला गया। इसके बाद गुरविंदर ट्रैक्टर लेकर भटिंडा, करनाल होते हुए श्याम राज के पास उसके गांव वीर घुमई, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश पहुंच गया। वहा इसके ट्रैक्टर बेचने को कोशिश की, परंतु ट्रैक्टर बिना कागजात के नहीं बिका। फिर वहा से गुरविंदर और श्यामराज ट्रैक्टर लेकर गुरविंदर के शाढू के चाचा के पास कुरेहा पुरवा, जिला बांदा, उत्तरप्रदेश पहुंचे। दोनों वहा 2 से 3 दिन रुके और ट्रैक्टर छोडक़र वापस आ गए। गुरविंदर और श्यामराज की पहले से जन पहचान थी। श्याम राज ने गुरविंदर को पहले कारतूस दिलवाए थे। गुरविंदर मिलगेट, हिसार में किराए पर रहता था। ये दोनो वापस हिसार अपना सामान लेने एक लिए आए थे । पुलिस ने इन्हे मिजार्पुर रोड से गिरफ्तार किया और सरवन को गांव धिकतानिया, सिरसा से गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि मृतक आत्माराम के पुत्र उमेश ने आत्माराम की गुमशुदगी के बारे में 7 फरवरी को एचटीएम थाना में शिकायत दी थी। शव मिलने पर परिजनों ने नागरिक अस्पताल में धरना दिया। पुलिस ने आरोपियों को पांच दिन मेंं गिरफ्तार करने का समय मांगा था।

स्पीकर संधवां द्वारा सिक्किम विधान सभा में 19वीं वार्षिक सी.पी.ए. भारतीय क्षेत्रीय ज़ोन-III कॉन्फ्रेंस में शमूलियत

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विधान सभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने सिक्किम विधान सभा द्वारा आयोजित की गई कॉमनवैल्थ पारलीमैंटरी एसोसिएशन (सी.पी.ए.), भारतीय क्षेत्रीय ज़ोन-III की 19वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया।  
गंगटोक में 23 और 24 फरवरी को हुई कॉन्फ्रेंस में ‘‘संसद और एसेंबली को नागरिकों के लिए और अधिक पहुंचयोग्य बनाना’’, ‘‘नशे रोकना और आगे बढ़ने के रास्ते तलाशना’’ और ‘‘साईबर बुलिंग’’ जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन लोक सभा स्पीकर श्री ओम बिरला ने किया।  
स. कुलतार सिंह संधवां ने बताया कि दो दिन चली यह कॉन्फ्रेंस काफ़ी सार्थक रही, जहाँ विभिन्न सामाजिक मुद्दों और नागरिकों के कल्याण सम्बन्धी चुनौतियों का गहराई से समाधान ढूँढा गया।उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस में पहुँचे डेलिगेट्स ने उद्घाटन एवं प्लेनरी सैशन के दौरान नशों की समस्या से सम्बन्धित कई सामाजिक और नैतिक मुद्दों संबंधी अपनी चिंताएं प्रकट कीं।
मुख्य मेहमान श्री ओम बिरला ने इस बात पर स्ंतुष्टी अभिव्यक्त की कि डेलिगेट्स ने नशों से सम्बन्धित समस्याओं को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु कुशल नीति बनाने और इसको लागू करने के लिए अपने कीमती सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि समूह सदस्यों को दो-दिन लम्बे सत्रों के दौरान विचार किए गए कीमती सुझाव ज़रूर अपनाने चाहिएं और उनको अपने-अपने राज्यों में लागू करने के लिए आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने फ़ैसले लेने की प्रक्रिया में सार्थक इन्पुट को प्रोत्साहित करने के लिए लोगों की भागीदारी के महत्व को भी उजागर किया।  
स्पीकर स. संधवां ने कहा कि समूह सदस्यों का मानना था कि नशाखोरी विश्व स्तर पर बड़ी सामाजिक समस्या बन गई है और नशों की समस्या को ख़त्म करने के लिए शिक्षा और जागरूकता बहुत ज़रूरी है।  उन्होंने उम्मीद जताई कि सी.पी.ए. भारतीय क्षेत्रीय ज़ोन-III कॉन्फ्रेंस, नीति और कानून निर्माताओं के लिए देश में अच्छे प्रशासन और लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए एक स्पष्ट रूप-रेखा का मूल्यांकन करने हेतु एक प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करेगी। कॉन्फ्रेंस ने मुद्दों को उठाने, विचार-विमर्श और समाधान के लिए नियमित तौर पर बहस करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया।

लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की बरामदगी की मांग को लेकर कुलवंत राय खा रहा है दर-दर की ठोकरें  

  • साढे 7 महीने बीतने के बाद भी लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की हुई चोरी का नहीं लगा कोई सुराग

मुनीश सलूजा,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार 25 फरवरी : 

लगभग साढ़े सात महीने पूर्व वार्ड नंबर 9 बरवाला में स्थित एक व्यक्ति के घर के ताले तोड़कर अलमारी में रखे लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की हुई चोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है| इस चोरी की घटना का शिकार व्यक्ति इस चोरी के मामले का सुराग लगवाए जाने और चोरीशुदा लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की बरामदगी करवाए जाने की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन और मंत्रियों के आवासो पर जा जाकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है|

इस चोरी की घटना का शिकार व्यक्ति वार्ड नंबर 9 बरवाला निवासी कुलवंत राय ने बताया कि वो इस चोरी की घटना का सुराग लगवाए जाने को लेकर एसएचओ, डीएसपी, एसपी, आईजी, डीजीपी पंचकूला व गृह मंत्री अनिल विज के दरबार मेंकई बार गुहार लगा चुका है और हाल ही में 18 फरवरी को बरवाला में आए पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह से भी इस चोरी की घटना का सुराग लगवाए जाने को लेकर गुहार लगाई जा चुकी है परंतु अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है|

वार्ड नंबर 9 बरवाला निवासी कुलवंत राय ने बताया कि उसके घर से 11– 12 जुलाई की रात को साढ़े 12 लाख रुपए की नकदी और 15 तोले के सोने के आभूषणों की चोरी हो गई थी| चोरी की वारदात के समय वो अपने मकान के ऊपर कमरे में सो रहे थे| पुलिस को चोरी करने वाले का नाम बताया जा चुका है| पुलिस द्वारा जब नामजद युवक के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषण भी बरामद हो चुके हैं| परंतु उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है| राजनीतिक पहुंच के चलते चोरी करने वाले युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है| इस मामले में उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है| पुलिस द्वारा इस चोरी की घटना के शिकार व्यक्ति कुलवंत राय और उसके बेटों को डराया धमकाया जा रहा है और चोरी के आरोपी के परिजनों द्वारा पारिवारिक दबाव डलवा कर एफआईआर वापस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है और पुश्तैनी जमीन में से बेदखल किए जाने का एफिडेविट और समाचार पत्र की कटिंग को सोशल मीडिया पर वायलर करके बदनाम किया जा रहा है|

वार्ड नंबर 9 बरवाला निवासी कुलवंत राय ने प्रशासन से इस चोरी की घटना का यथाशीघ्र सुराग लगवाकर चोरीशुदा लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की बरामदगी करवाए जाने और चोरी के आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है| जब इस बारे सीआईए स्टाफ इंद्र गोदारा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मौके से डंप का अध्ययन किया जा रहा है| उसी रात को ही बरवाला में एक अन्य व्यक्ति के घर भी चोरी हुई थी| उसकी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है| उस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जा रही है| उसकी फुटेज को पुलिस के अलग-अलग ग्रुपो में वायरल करक उसकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं|

युवा उद्यमियों को प्रोत्साहितव् करने हेतु “कारीगिरी से कारोबारी” कार्यक्रम आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – २५ फरवरी :

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद्, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से पोस्ट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर -46 के सामाजिक उद्यमिता स्वच्छता और ग्रामीण जुड़ाव प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय स्वयं सहायता समूह महोत्सव “कारीगिरी से कारोबारी” का आयोजन किया गया। उत्सव का उद्देश्य युवा उद्यमियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना था।

प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने कहा कि इस तरह के उपक्रम युवाओं में टीम वर्क और नवाचार का मूल्य पैदा करके स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देते हैं। डॉ. बलजीत सिंह, महोत्सव के नोडल अधिकारी ने कहा कि दिन के विशेष आकर्षण थे छात्रों के 16 स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थापित म्यूजिकल बैंड, फूड स्टॉल, हस्तशिल्प, बेकरी आइटम, मिट्टी के बर्तन, जैविक उत्पाद, पेंटिंग आदि की प्रदर्शनी और बिक्री थे।

डॉ. राजेश कुमार, डीन ने इस प्रयास की सराहना की।

कंवरपाल गुर्जर ने जनसंवाद करते हुए हरियाणा बजट की सराहना की  

  • हरियाणा के 894 सरकारी स्कूलों में 70427 डेस्क प्रदान किए जाएंगे : शिक्षा मंत्री

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25 फरवरी :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर अपने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम के तहत गांव गनौली, सलेमपुर खादर,नाहरपुर, हरनौली में पहुंचे,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने लोगों का आभिवादन स्वीकार करते हुए हरियाणा सरकार द्दारा पेश किए गए बजट की खूबियों के बारे में बताया।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा की हरियाणा  सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए बजट में ध्यान रखा है ,शिक्षा के लिए बजट में विशेष ध्यान रखा गया है, उसके लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैं ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के 894 सरकारी स्कूलों में 70427 डेस्क प्रदान किए जाएंगे ताकि बच्चों को जमीन पर ना बैठना पड़े, प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए 1000 स्नातक विद्यार्थियों को सरकारी कॉलेजों में कोचिंग प्रदान की जाएगी, ₹180000 तक की आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी तथा ₹180000 से ₹300000 तक की आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को 50% अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन में बढ़ोतरी करके सराहनीय कार्य किया है ,इसके साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना शुरू की है जो कि काबिले तारीफ है, प्रत्येक ब्लॉक में 2 पीएम श्री विद्यालय भी खोले जाएंगे,मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्ष 2023-24 के लिए युवा क्षेत्र को 1636 करोड़ आंवटित करने का प्रस्ताव करते हुए घोषणा की कि सरकारी आई टी आई में प्रवेश लेने वाली 3 लाख रुपये वार्षिक से कम पारिवारिक आय वाली प्रत्येक लड़की को 2500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।आज का बजट वर्ष 2023 वृद्ध,किसान, मजदूर,युवा, महिलाओं, उधमी,पर्यटन, रोजगार, श्रम,पंचायती राज,पशु चिकित्सालय, खेल ,मध्यम वर्ग समेत हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है।यह बजट ना केवल हरियाणा राज्य की अर्थव्यवस्था में तेज रफ़्तार देगा, बल्कि हरियाणा वासियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में भी कारगर सिद्ध होगा,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आधार पर हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में बजट वर्ष 2023 हरियाणा के निर्माण की मजबूत आधारशिला है। हरियाणा के विकास को समर्पित बजट आज विधानसभा में पेश किया है, वह निश्चित रूप से सशक्त, समृद्ध व संपन्न भारत का हमारा सपना साकार करने वाला है।इस विकासोन्मुखी बजट से किए प्रावधानों से देश को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए गति मिलेगी।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमूख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

स्मॉल वंडर्स स्कूल में वार्षिक खेल दिवस मनाया गया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली – 25 फरवरी :  

स्मॉल वंडर्स स्कूल, मोहाली ने आज अपना वार्षिक खेल दिवस- Þस्पोर्टिंग वंडर्स’ मनाया। इस आयोजन को स्कूल के प्रमुख दृष्टिकोण- ‘हम सभी विजेता हैं’ के साथ मनाया गया।

इस मौके पर स्टूडेंट्स ने मशाल प्रज्वलन (टार्च लाइटिंग) समारोह, मार्च पास्ट, मोटिवेशनल डांस, एरोबिक्स, ड्रिल प्रदर्शन, योग-कम-जिम्नास्टिक, स्पोर्ट्स एंथम और प्लेज, ट्रैक दौड़, नॉवल्टी रेसेज और खेल गतिविधियों की एक सीरीज के माध्यम से अनुशासन, सुव्यवस्था और मर्यादा की भावना प्रदर्शित की। विजेता बच्चों को पदक देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के माता-पिता को समारोह में भाग लेने के लिए सौहार्दपूर्ण रूप से आमंत्रित किया गया था और इस तरह हमारे समाज के स्वस्थ और ऊर्जावान नेताओं को प्रोत्साहित करने और समर्थन करने के लिए स्कूल के निरंतर प्रयास में सक्रिय रूप से योगदान दिया।

इस मौके पर श्रीमति हरदीप के.नामा ने कहा कि ‘‘बच्चों को सकारात्मक विकास और भावनात्मक विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण समय की आवश्यकता होती है और स्मॉल वंडर्स इसे सुनिश्चित करने के लिए अपने बेहतरीन और हर संभव प्रयास करता है।’’

उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्टूडेंट में आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए प्रिंसिपल द्वारा प्रत्येक स्टूडेंट को ‘आई एम ए विनर’ कैप्शन वाले पदक से सम्मानित किया गया है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 25 February, 2023

क्राइम ब्रांच नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा देसी शराब के 108 पव्वो सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतपाल उर्फ पाण्डे पुत्र राम लौटे वासी गाँव भुज कवंर टिक्कर माफी सुलतानपुर उतर प्रदेश हाल खडक मगोंली पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब के 108 पव्वे बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना 7 पंचकूला मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार किया गया 

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 196 वाहन चालको के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन, एसीपी श्री मति ममता सौदा के नेतृत्व में जिला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु विशेष जागरुक कैंप आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों बारे जागरुक किया जा रहा है परन्तु इसके साथ –साथ ट्रैफिक नियमों की पालना ना करनें वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना भी किया जा रहा है । ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा ट्रैफिक नाकाबंदी करते हुए ट्रैफिक वाहन चालको द्वारा नियमों बारे उल्लंघना करनें वालों पर कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस नें बीते दिन करीब 196 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया । जिनमें से 51 चालान सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में किए गये है इसके अलावा 36 बिना हेल्मेट वाहन चालको पर जुर्माना किया औऱ 21 बिना पैर्टन नम्बर प्लेट वाहन तथा 25 गलत दिशा में वाहन चलानें चालको पर जुर्माना किया गया । एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को और दुसरो के जीवन को भी सुरक्षित रखें । 

खेलों में लडकियां फहरा रही परचम : डाॅ मीनू जैन 

  • योगिता सैनी को मिला बेस्ट एथलीट का अवार्ड 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25 फरवरी :

महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं वार्षिक जयंती के उपलक्ष्य में डीएवी गल्र्स काॅलेज के खेल विभाग द्वारा 62वें वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया।

अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल मुख्य अतिथि रहीं। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विजेता  प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। एमएसएसी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष योगिता सैनी को बेस्ट एथलीट के खिताब से नवाजा गया।

इस दौरान विद्यार्थियांें ने योग, तलवारबाजी व जूडों की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। डाॅ मीनू जैन ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल में हार जीत से ज्यादा भाग लेना मायने रखता है। खेलों के क्षेत्र में लडकियां अपना परचम फहरा रही है। जो कि सभी के लिए गर्व की बात है। पीटी उषा, मैरी काॅम, साक्षी मलिक सहित अनेक महिलाएं हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुख्य अतिथि मनीषा अग्रवाल ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस प्रकार रहा परिणामः 100 मीटर दौड में एमएसएसी कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष की योगिता ने पहला, बीए अंतिम वर्ष की आस्था ने दूसरा तथा बीए प्रथम वर्ष की वंशिका ने तीसरा स्थान अर्जित किया। ब्रिक रेस में बीए प्रथम वर्ष की  निकिता ने पहला, बीए माॅस कम्यूनिकेशन प्रथम वर्ष की स्नेहा ने दूसरा व नेहा ने तीसरा स्थान अर्जित किया। रिले रेस में योगिता, भारती, आस्था व निकिता की टीम ने पहला, नीलम, गौरी, कोमल देवी व पूजा की टीम ने दूसरा स्थान अर्जित किया। सेक रेस में बी काॅम द्वितीय वर्ष की उमा ने पहला, एमएसएसी कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष की योगिता ने दूसरा तथा बी काॅम द्वितीय वर्ष की सिमरन ने तीसरा स्थान अर्जित किया।

थ्री लेग रेस में योगिता व गौरी ने पहला, निकिता व आस्था ने दूसरा तथा नीलम व वसुंधरा ने तीसरा स्थान अर्जित किया। स्किपिंग रेस 100 मीटर में योगिता ने पहला, निकिता ने दूसरा तथा नीलम ने तीसरा स्थान अर्जित किया। लेमन रेस में गौरी ने पहला, पवनीत ने दूसरा तथा नीलम ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बैलून रेस में आस्था ने पहला, प्रिया ने दूसरा व महक ने तीसरा स्थान अर्जित किया। चैटी रेस में रीतू ने पहला, उमा ने दूसरा तथा दिव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उंची कूद में वंशिका ने पहला, योगिता ने दूसरा तथा नीलम ने तीसरा स्थान अर्जित किया। लंबी कूद में नीलम ने पहला, भारती ने दूसरा तथा निकिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शाॅटपुट में कोमल ने पहला, सिमरन ने दूसरा तथा भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जैवलियन थ्रो में सिमरन ने पहला, भावना ने दूसरा तथा योगिता ने तीसरा स्थान अर्जित किया।

पोस्टर मेकिंग में अदिति ने पहला, नैंसी ने दूसरा तथा निकिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी में टीम ए ने पहला व टीम बी ने दूसरा स्थान अर्जित किया। बच्चों की दौड में आर्यन ने पहला, अयाना ने दूसरा तथा इशिका ने तीसरा स्थान अर्जित किया। गेस्ट की 100 मीटर दौड में अनुपमा ने पहला, पूनम ठाकुर ने दूसरा तथा मनीषा उज्ज्वल अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस में विनय अग्रवाल ने पहला, सुबीना अग्रवाल ने दूसरा तथा नीतू अग्रवाल ने तीसरा स्थान अर्जित किया।