Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 25 February, 2023

क्राइम ब्रांच नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा देसी शराब के 108 पव्वो सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतपाल उर्फ पाण्डे पुत्र राम लौटे वासी गाँव भुज कवंर टिक्कर माफी सुलतानपुर उतर प्रदेश हाल खडक मगोंली पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब के 108 पव्वे बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना 7 पंचकूला मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार किया गया 

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 196 वाहन चालको के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन, एसीपी श्री मति ममता सौदा के नेतृत्व में जिला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु विशेष जागरुक कैंप आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों बारे जागरुक किया जा रहा है परन्तु इसके साथ –साथ ट्रैफिक नियमों की पालना ना करनें वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना भी किया जा रहा है । ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा ट्रैफिक नाकाबंदी करते हुए ट्रैफिक वाहन चालको द्वारा नियमों बारे उल्लंघना करनें वालों पर कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस नें बीते दिन करीब 196 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया । जिनमें से 51 चालान सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में किए गये है इसके अलावा 36 बिना हेल्मेट वाहन चालको पर जुर्माना किया औऱ 21 बिना पैर्टन नम्बर प्लेट वाहन तथा 25 गलत दिशा में वाहन चलानें चालको पर जुर्माना किया गया । एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को और दुसरो के जीवन को भी सुरक्षित रखें ।