Sunday, December 22

 डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 27 फरवरी :

नगरपालिका कालावाली के प्रांगण में उपमंडल अधिकारी, तहसील काला वाली ,खंड विकास अधिकारी ओढ़ा उपायुक कार्यालय के प्रतिनिधि पर निर्धारित कमेटी के समक्ष गांव कालावाली को नगर पालिका सीमा में शामिल करने वाले व्यक्ति व्यक्तिगत पेश होकर दावे आपत्तियां देने वाले सुनवाई हेतु गांव कालावाली वासियों को बुलाया गया था इससे पहले गांव के लोगों ने 24 फरवरी को बुलाया गया था लेकिन उस दिन टीम का कोई अधिकारी नहीं आया तो गांव के लोग वापस लौट गए लेकिन आज फिर गांव कालावाली के सरपंच अजेब सिंह व पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अपजीत सिंह ,ब्लॉक समिति ओढ़ाअमर सिंह मेंबर,गुरतेज सिंह सोढी की अध्यक्षता में भारी संख्या में ग्राम वासी नगरपालिका कार्यालय में पहुंचे परंतु कोई कमेटी सदस्य मौके पर सुनने के लिए नहीं आया जिस पर उपस्थित लोगों में रोष बढ़ गया और लोग धरने पर बैठ गए फिर कालावाली के मैं तो नायाब तहसीलदार अजय मालिक कार्यालय पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि आपकी बात उपर तक भेज दी जाएगी गुरतेज सिंह सोढी ने कहा कि हमारे सारे गांव वासियों को नगरपालिका कालावाली में शामिल किए जाने बारे आपतिया इतराज हैं।

इस पर मौके पर गुरतेज सिंह सोढ़ी, गुरप्रीत सिंह ,गुरदीप सिंह हरप्रीत सिंह पंच,अवतार सिंह गमदूर सिंह , निका सिंह,काला सिंह बलजीत सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे