Saturday, December 21

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 25 फरवरी :

चंडीगढ़ काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं डोर टू डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी के चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी ने  चनङीगढ पुलिस के डीजीपी प्रवीर रंजन  से सैक्टर 25 कालोनी में गश्त बढाने की मांग की हैं, आपको बता दे कि पिछ्ले एक महीने में इस कालोनी में 2 मर्डर हो चूके हैं,लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, यहाँ के लोगों की बहु बेटिंया शाम को घरों से बाहर नहीं निकल पा रही,कारण है जो बीट बाक्स बना हुआ है,कई बार उसमें पुलिस कर्मचारी मौजूद नहीं रहते, जिस कारण कई बार जान माल की हानि हो चुकी हैं।

औम प्रकाश सैनी ने मृतक परिवार के बच्चे के संस्कार में पहुंचे हुए थे,उन्होंने पीङित परिवार को दिलासा दिया कि उनके बच्चे के इंसाफ के लिए वह हमेशा उनके साथ खङे हैं, साथ ही उन्होंने मांग की है सैक्टर 24 पुलिस चौकी को थाना बनाया जाए ओर उसमें मुलाजिमो की संखया बढाई जाए महीने के आखिर में पुलिस अधिकारियों को जनता के बीच आकर पुलिस पब्लिक मीटिंग ली जानी चाहिए,जिससे कि लोगों में पुलिस और जनता के बीच एक आपसी संवाद कायम हो सकें,साथ ही पुलिस बीट बाक्स में एक शिकायत पेटी रखी जानी चाहिए ताकि जो लोग अपने पास की कोई जानकारी अधिकारियों तक पहुँचाना चाहतें हैं वह उन तक पहुँच सकें ,आपको बताते चलें कि सैक्टर 25 कालोनी में नशा का कारोबार दिनों दिन फल फूल रहा हैं,जिसके कारण यहाँ आए दिन कोई ना कोई वारदात होती रहतीं है, औम प्रकाश सैनी की 247 सुपरफासट समाचार-पत्र के साथ विशेष मुलाकात के आधार पर ।