Sunday, December 22
  • भाजपा पदाधिकारियों ने लाइव देखा बजट भाषण, विकासपरक बजट बताया

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 23 फरवरी :

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने मनोहारी बजट पेश करके हर वर्ग के हितों का ख्याल रखा है। सरकार ने बजट में बढ़ोतरी के प्रदेश के विकास का खाका जनता के समक्ष रखा है वहीं कोई नया टैक्स न लगाकर जनता को राहत दी है।

यह भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने पार्टी जिला कार्यालय में पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए कही। वे पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बजट सत्र को लाइव देख रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के तौर पर यह चौथा बजट पेश किया है और हर बजट में जनता को राहत दी है। आज पेश हुए बजट में मुख्यमंत्री ने पूरे हरियाणा के विकास की तस्वीर जनता के समक्ष पेश की है वहीं हिसार को विशेष रूप से एलिवेटिड रोड के लिए 723 करोड़ रुपये देकर हिसार का विशेष रूप से सम्मान किया है। इसके अलावा बजट में कोई नया कर न लगाने, बुजुर्गों व अन्य श्रेणियों का सम्मान भत्ता बढ़ाने सहित हर वर्ग के हित में कोई न कोई निर्णय लिया गया है।

कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच सदैव जनहितैषी कार्य करने की रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बखूबी जनहितैषी कार्य कर रही है। देश की जनता जान चुकी है कि केवल भाजपा के हाथों ही देश के हित सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों को आम जन तक पहुंचा रहे हैं ताकि कोई भी वर्ग योजनाओं का लाभ लेने से अछूता न रहे।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र के अलावा पूर्व विधायक वेद नारंग, जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, कार्यालय प्रमुख हेमंत शर्मा, सोशल मीडिया प्रमुख अनिल कैरों, नरेश नैन, रामफल बूरा, राकेश गुलाटी, कैप्टन फकीरचंद, रतन सैनी, महेन्द्र सिंह पानू, राजेन्द्र ढांडा, राजकुमार इंदौरा, सुशील रेड्डू, सज्जन मित्तल, बहादुर सिंह नंगथला, भादर सिंह बिश्नोई, पीयूष पाहवा, डा. तरूण छाबड़ा, अंबिका प्रसाद, सुशील महंच, पवन सोनी, रोशनलाल नंगथला, एडवोकेट रोहित नंगथला, राजेश, नवीन सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।