Sunday, December 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर 20 फरवरी :

शिवसेना दल की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष मुकेश बावा द्वारा की गई। इस दौरान यमुनानगर से सुनील चौहान को शिव सेना का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बावा ने यमुनानगर के जिलाध्यक्ष के पद पर कार्य करने हेतु नियुक्ति किया।

मुकेश बावा ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय एकनाथ सिंदे के नेतृत्व में हरियाणा मे हिन्दुत्व, राष्ट्रवादी सोच एवं विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया है। इस अवसर पर सुनील चौहान ने जिलाध्यक्ष के पद पर रहकर पार्टी का प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। मुकेश बावा ने सुनील चौहान पर भरोसा जताया कि वह समाज के हित में पूर्ण समर्पित भाव से कार्य करेंगे और शिव सेना को यमुनानगर में विस्तार देंगे।

मुकेश ने कहा कि शिवसेना एकनाथ सिंदे के नेतृत्व में पूरे हरियाणा प्रदेश मे एक बड़ी पार्टी बनके उभरेगी। उन्होंने बताया कि सभी ने हिन्दू ह्रदय सम्राट श्री बाला साहब ठाकरे के हिन्दू राष्ट्र के सपने को पुरा करने के शिवसेना के अभियान को पूरा करने के लिए तन मन से कार्य करने का संकल्प लिया और हरियाणा प्रदेश में निरंतर मानव कल्याण के कार्यों के लिए शिवसेना पूर्णतः वचनबद्ध है।

इस अवसर पर शुभम राजपूत,अजीत,भरत,सुरजीत,सचिन,अभिषेक,सिमरन कौर, आशा, माया,मंजीत कौर,राजेन्द्र कौर,सुरेन्द्र कौर,जसविन्द्र कौर,अमर नाथ,गुरविंदर कौर आदि उपस्थित रहे।