राजस्थान के बाद अब हिमाचल की कॉन्ग्रेस सरकार ने अडानी से की डील

अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। आज कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता संसद से लेकर सड़क तक विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। संसद परिसर में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर पार्टी की यूथ विंग, भारतीय युवा कांग्रेस अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार, यूपी सहित कई राज्यों में कांग्रेस के कार्यकर्ता एलआईसी और बैंकों के दफ्तरों के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन हिमाचल में हिमाचल प्रदेश में अदानी ग्रुप के दो सीमेंट प्लांट और ट्रक ऑपरेटर का विवाद कॉंग्रेस के रहते थम नहीं रहा था। सोलन जिला के डार्लाघाट और बिलासपुर के बरमाना में सीमेंट प्लांट करीब 68 दिन से बंद पड़े सत्ता परिवर्तन के बाद उपजे इस विवाद को सुलझाना सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के लिए सरकार इस मामले में समाधान निकालने में प्रयासरत तो है लेकिन मामले को लेकर दोनों पक्षों में सहमति नहीं बना पा रही।

गतिरोध टूटा है, डिस्पैच का मुद्दा अभी बाकी – रामकिशन
  • ‘अदानी’ कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ता संसद से लेकर सड़क तक विरोध – प्रदर्शन कर रहे है
  • हिमाचल में डीजल मंहगा है, माल भाड़ा भी अधिक होगा इसीलिए सीमेंट भी अधिक महंगा होगा

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/शिमला – 20 फरवरी :

हिमाचल प्रदेश में बीते ढाई महीने से बंद चल रही अंबुजा और एसीसी सीमेंट  कंपनियों दोबारा खुल जाएंगी. कंपनी और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया है। सोमवार को शिमला में सीएम सुक्खविंदर सिंह, कंपनी के पदाधिकारियों और ट्रक ऑपरेटर्स के नेताओं के बीच मीटिंग में विवाद खत्म करने को लेकर सहमति बन गई है।

जानकारी के अनुसार, हिमाचल में नई सरकार के गठन के ठीक बाद बिलासपुर के बरमाणा और  सोलन के अर्की में एसीसी और अंबुजा कंपनी ने उत्पादन बंद कर दिया था। कंपनी ने ट्रक ऑपरेटर्स के ज्यादा मालभाड़ा लेने के चलते कंपनी पर तालाबंदी कर दी थी। इस दौरान लगातार सरकार, कंपनी और ऑपरेटर्स के बीच बातचीत चलती रही। कई बार बात के बाद विवाद सुलझ नहीं रहा था। (हिमाचल में डीजल मंहगा है, माल भाड़ा भी अधिक होगा इसीलिए सीमेंट भी अधिक महंगा होगा )

सोमवार (20 फरवरी, 2023) को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हुआ। समझौते के अनुसार, मालभाड़े के नए रेट 9.30 रुपए प्रति किलोमीटर प्रति टन और 10.30 रुपए प्रति किलोमीटर प्रति टन तय किए गए। ट्रक ऑपरेटर्स ने इस दौरान कहा कि राज्य की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए वो नए रेट को स्वीकार कर रहे हैं। हालाँकि, उन्होंने दावा किया कि इसके कारण उन्हें सालाना 5-7 लाख रुपए का नुकसान होगा।

फिर उन्होंने ये भी कहा कि जनहित के लिए वो इस नुकसान को झेलने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही मंगलवार से ही अडानी समूह की दोनों सीमेंट कंपनियाँ अम्बुजा और ACC अपने-अपने प्लांट्स में प्रोडक्शन शुरू कर देंगी। ट्रक यूनियन वाले भी कल से काम पर लौट जाएँगे। हालाँकि, उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में आपस में और चर्चा अभी बाकी है। 15 दिसंबर से 2 प्लांट्स बंद होने के कारण 35,000 लोग बेरोजगार हो गए थे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद इस मामले पर निगरानी रख रहे थे और उन्होंने ये तीसरे दौर की वार्ता की। ट्रक ऑपरेटर्स के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनके बाकी मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत चलती रहेगी। दोनों पक्षों के बीच सहमति बनाने के लिए सरकार के साथ अब तक 16 दौर की वार्ताएँ हो चुकी हैं। सीएम ने CEO लेवल के अधिकारियों को भी बुलाया था। इस विवाद से दोनों पक्षों को नुकसान हुआ। सीएम सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार आने के 5 दिनों बाद ही ये मामला सामने आया था।

सावधान चनङीगढ नगर  निगम देने जा रहा हैं झटका ??

( विनोद कुमार तुषावर ) चनङीगढ ।।
जी हाँ चनङीगढ नगर निगम मानों जैसें चनङीगढ शहरवासियो का खून प्यासा हो गया है,नगर निगम कमिश्नर मैडम ने आज गीला,सूखा कूड़े के साथ साथ अब दो कूड़े को नया नाम दिया गया है जहरीला कूङा  ?? इतना ही नहीं घरों,होटल,ढाबो,रेस्तरां से निकलने वाले कूड़े पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा,यदि दोबारा चूक हुई तो फिर से जुर्माना वसूल किया जाएगा,चनङीगढ शहरवासियो को पहले ही निगम के टैकसों की वजह से परेशान होना पङ रहा हैं ऊपर से निगम के आदेश जनता को रास नहीं आ रहें,ऐसा लगता है कि शायद चनङीगढ नगर निगम कूड़े के चालान काटकर ही अपनी आमदनी बढाने पर तुला हुआ है  ?? आपको बता दे कि चनङीगढ नगर निगम द्वारा गीला,सीखा कूङा डालने के लिए पहलें ही नीले ओर हरे रगं के डस्टबिन लगवाए गए है,जिनकी हालत किसी से छिपी नहीं है,यह तुगलकी आदेश से तो यही लगता है कि अब निगम को एक नहीं दो नहीं बल्कि चार चार डस्टबिन रखनें पङेगे ??      निगम का कहना है कि बिना अलग किए कचरा आगे देने पर सख्ती से कार्यवाई कर चालान काटे जाएंगे,बता दे कि निगम ने 4 प्रकार के कचरे को अलग अलग करनें के आदेश जारी किए हुए है ,इनमें गीला,सूखा,सेनेटरी ओर घरेलू ख़तरनाक कचरा शामिल है,ऐसे में लोगों को खुद ही कचरा अलग अलग करके देना होगा,कूङा अलग-अलग करके ना दिए जानें पर रिहायशी घरों से 232/- रूपये,प्रत्येक चूक के लिए,5 हजार फीट से कम वाले मैरिज हाल,प्रदर्शनी हाल,बैकवेंट हाल,मलटीपरपज हाल आदि से 11576/- रूपये वसूले जाएंगे,रिहायशी संस्था जिनका एरिया 5 हजार वर्ग फीट से कम है,उनसे 1158/- रूपये निगम वसूल करेगा ।

मेधावी ने जांच अधिकारी पर उठाए सवाल ??

( विनोद कुमार तुषावर ) चनङीगढ ।।
चनडीगढ शहर के स्कूल की प्रिंसीपल द्वारा एक अध्यापक मेधावी को जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर उसे जलील किया जाता है,उसका कैरियर खराब करनें की धमकी दी जाती है,परेशान मेधावी ने चनङीगढ पुलिस एसएसपी को शिकायत दी,एसएसपी द्वारा  डीएसपी  पलक गौयल और सैक्टर 19 की एसएचओ मिनी भारद्वाज मामलें में छानबीन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने 26 और 27 जनवरी को घटित इस घटना की सीसीटीवी फुटेज नहीं चैक किए गए है, आज मेधावी को पुलिस स्टेशन बुलाया गया जिन अध्यापकों के सामने यह सब घटना घटी थी उन पर मेधावी से मिलीभगत का आरोप लगाया जा रहा हैं, इसे कहतें हैं उल्टा चोर कौतवाल का डांटे ?? परेशान मेधावी कल युनियन के साथ प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मिलनें जाएंगी ओर चनङीगढ एसएसपी से जांच अधिकारी बदलने के लिए गुहार लगाएगी ?? बङे ही शर्म की बात है कि चनङीगढ जैसें सभ्य कहें जानें वाले शहर में खुद पीङित को ही पीङा दी जा रही है  ?? तो आम जनता के साथ क्या होता होगा  ?? आप स्वयं अंदाजा लगा सकतें हैं ,आपकों बता दे कि डेमोक्रेटिक फ्रंट समाचार पत्र लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं,स्कूल की प्रिंसीपल राजबाला से कई बार समपर्क करनें की कोशिश की गई है,लेकिन उनकी और से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा,आखिर पूरे मामलें की सच्चाई जनता तक पहुंचाने के लिए कल सुबह पीङित मेधावी सामने आएंगी,उधर चनङीगढ नगर निगम की राजनीति भी तेज हो गई है,अपनें ही पार्टी के एससी पार्षदो से इस्तीफे की मांग उठ रहीं हैं,समाज सेवी कार्यकर्ता बलविंदर सिंह (बल्ली,विनोद कुमार तुषावर ने दोनों टीचरों को न्याय नहीं मिला तो वह चनङीगढ शिक्षा विभाग के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठेंगे,उधर कई टीचर से समपर्क करनें पर पता चला है कि वह मेधावी के साथ हैं,जबकि एक समाचार-पत्र में छपी रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि पीड़ित कमेटी के सामने कोई साक्ष्य पेश नहीं कर पाई,जबकि प्रिंसीपल सभी साक्ष्य के साथ मोजूद रहीं हैं, आखिर  पूरा मामला हैं क्या यह जानेंगे आमने-सामने  ??

फाइनेंस  कॉन्ट्रैक्ट कमेटी की पावरें बढ़ाने पर कुलभूषण गोयल ने जताया आभार

पंचकूला

स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक और पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता का नगर निगम की फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी की पावरें बढ़ाने पर आभार व्यक्त किया। हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एक करोड़ से 10 करोड़ तक रुपये के इंजीनियरिंग वर्क्स के कार्य करवाने की पावर अब नगर निगम फाइनेंस कमेटी को दी गई है। जबकि अधिशासी अभियंता को 50 लाख रुपये तक के काम और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक के काम करवाने के लिए पावर दे दी गई हैं। 10 करोड़ से लेकर 25 करोड़ तक के काम की स्वीकृति शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कर देंगे। जबकि 25 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों की मंजूरी के लिए फाइल मुख्यमंत्री तक जाएगी। नगर निगम आयुक्त से प्रशासनिक अनुमति के बाद अधिशासी अभियंता सरकारी फंड से हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल से 50 लाख रुपये तक कार्य करवा सकेंगे। डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडीज से प्रशासनिक अनुमति के बाद 50 लाख रुपये से ढाई करोड़ रुपये तक के कार्य के लिए चीफ इंजीनियर से तकनीकी अप्रूवल लेनी होगी। महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि एक्सईएन और एसई की पावरें बढ़ने के बाद कई विकास कार्यों को करवाने में काफी सहायता मिलेगी। नगर परिषद और नगर पालिका में भी प्रधान और एक्सईएन की पावरें बढ़ा दी गई है, जिससे छोटे शहरों में भी विकास की गति तेज होगी। 

सुधा भारद्वाज बनी एआईसीसी सदस्य

पंचकूला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई कार्यकारिणी सदस्यों की सूची में हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुधा भारद्वाज को बतौर नामजद सदस्य शामिल किया गया है। सुधा भारद्वाज पिछले लंबे समय से हरियाणा में कांग्रेस की मजबूती के लिए काम कर रही है। सुधा भारद्वाज के नेतृत्व में महिला कांग्रेस द्वारा कई मुद्दों पर प्रदर्शन करते हुए सरकार को घेरा गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति में शामिल किए जाने पर सुधा भारद्वाज ने आल इंडिया महिला कांग्रेस कमेटी के तमाम शीर्ष नेतृत्व तथा हरियाणा में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसका पूरी ईमानदारी व कत्तव्र्यनिष्ठा के साथ वहन करेंगी।

दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हुए त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री, गाड़ी के उड़े परखच्चे

  वह दिल्ली से चड़ीगढ़ की आ रह रहे थे। इस दौरान शहर के झटटीपुर के पास जीटी रोड पर एक गाड़ी ने उनके कार को टक्कर मार दी, लेकिन संयोग अच्छा रहा कि वह और गाड़ी में सवार बीजेपी की जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता सुरक्षित बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों गाड़ियों को टोचन करके ले गई।

पानीपत में त्रिपुरा के पूर्व सीएम की गाड़ी के एक्सीडेंट की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/ नई दिल्ली :

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा के बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव की गाड़ी पानीपत के जीटी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बचे गए। बता दें कि वह सड़क मार्ग से दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में ही यह घटना हो गई।  मिली जानकारी के अनुसार हादसे से पूर्व सीएम विप्लब देब को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पूर्व सीएम सुरक्षित हैं।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर ट्रैफिक थाना पुलिस, समालखा थाना पुलिस पहुंची। स्थिति को संभालते हुए यातायात को सुचारू करवाया। यहां से सांसद बिप्लब देव दूसरी गाड़ी में बैठकर जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता के आवास पर पहुंचे।

जानकारी देते हुए सांसद बिप्लब देव ने बताया कि वे सोमवार को दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए चले थे। दोपहर करीब 3:30 बजे का समय होगा, जब वे पानीपत की सीमा से गुजर रहे थे। उनकी गाड़ी के आगे पानीपत पुलिस की पायलट चल रही थी।

NH-44 से गुजरते वक्त अचानक पायलट के आगे एक टायर पंचर वाली गाड़ी खड़ी थी। पायलट और उनकी गाड़ी निर्धारित स्पीड में थी। इसी बीच अचानक पायलट से टायर पंचर गाड़ी के आगे से कट ले लिया। पायलट तो वहां से सुरक्षित निकल गई।

इसके बाद पायलट जिप्सी के आगे निकलते ही उनकी गाड़ी के ड्राइवर को पता लगा कि आगे टायर पंक्चर गाड़ी खड़ी है। जिससे बचाने के लिए गाड़ी चालक ने काफी प्रयास किए, मगर फिर भी उनकी गाड़ी उक्त कार से टकरा गई। हादसे में कार की ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे गनमैन को चोट लग गई। वह सुरक्षित हैं।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 20 February, 2023

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत स्कूल विधार्थियो को ट्रैफिक नियमों हेतु किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’। डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 20 फरवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में एसीपी ट्रैफिक श्री ममता सौदा के नेतृत्व में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत स्कूलों में विधार्थियो को परेड, ट्रैफिक इत्यादि नियमों की पालना हेतु विशेष योजना के तहत जागरुक किया जा रहा है जिस योजना के तहत आज सोमवार को गर्वमेन्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रज्जीपुर पिन्जोर में विधार्थियो को ट्रैफिक नियमों बारे जागरुक किया गया ।

स्कूल में ट्रैफिक सब इन्सपेक्टर रोशन लाल ने स्कूल के विधार्थियो को ट्रैफिक नियमों के इशारो तथा मोटर वाहन अधिनियम 1988 के नियमों बारे जागरुक किया । जागरुक करते हुए ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें बताया कि दो पहिया वाहन पर हेल्मेट पहनना बहूत जरुरी है जो हमारी जिन्दगी का सुरक्षा कवच है जिससे हम खुद को और दुसरो को भी सुरक्षित रख सकतें इसके अलावा चार पहिया वाहन जैसे कार इत्यादि में सीट बैल्ट बहुत जरुरी है । ये दोनो ट्रैफिक में प्राथमिक सुरक्षा कवच है । स्कूल के बच्चो को जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के विधार्थी को मोटरसाईकिल तथा कार चलाना बिल्कूल गल्त है जिस नियम की उल्लंघना करनें पर वाहन चालके माता-पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है जो कि 18 वर्ष से कम का हो तो कोई भी व्यकित 18 वर्ष से कम हो तो वाहन को बिल्कूल भी ना चलाएं और 16 से 18 वर्ष का व्यकित लाईंसेस बनवाकर सिर्फ 50 सीसी इन्जन की बाईक चला सकता है कार नही ।

महिला थाना प्रभारी नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु गुर सिखाएं

कोरल ‘पुरनूर’। डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 20 फरवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला के स्कूल, कॉलेज, ग्रामीण इत्यादि स्थानों पर पुलिस द्वारा विशेष जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है । इसी अभियान के तहत आज गर्वमेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सकेतडी में महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान व उसकी टीम द्वारा साईबर अपराधो तथा महिला सबंधी अपराधो बारे जागरुक किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान नें कहा कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का कोई साइबर अपराध घटित हो जाता है तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करके सूचना दें या इसके अलावा www.cybercrime.gov.in साईबर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । इसके अलावा जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस डिजिटल युग में हर व्यकित सोशल मीडिया के साथ कनेक्टड है जिसका प्रयोग बढता जा रहा है परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल सोशल मीडिया पर जिन व्यक्तियो के अकाऊंट सुरक्षित नही होते उन सोशल मीडिया अकाऊंट के साथ छेडछाड करके हैक करके या फर्जी अकाउंट बनाकर लोगो से पैसे इत्यादि पर डिमांड करते है । इसलिए हर व्यकित अपने फेसबुक अकाउँट या इंस्टाग्राम अकाऊंट पर प्राईवेसी लगाकार सुरक्षित रखें और अपनें सोशल मीडिया अकाऊंट पर टू फैक्टर अथोकिंट सिक्यूरिटी लगाकर रखें और किसी अन्जान व्यकित की फ्रैण्ड रिक्वेस्ट एक्सपैक्ट ना करें ना ही किसी अन्जान व्यकित के साथ बातचीत ना करें ।

इसके अलावा महिला थाना प्रभारी नेहा नें कहा कि साइबर अपराधो से बचनें खुद को अलर्ट रखनें की आवश्यकता है क्योकि साइबर क्रिमनल अलग –अलग  तरीके अपनाकर जैसे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवानें हेतु, केवाईसी अपडेट करवानें , पेन कार्ड को आधार के साथ अपडेट करनें ,विदेश में नौकरी तथा लॉटरी इत्यादि का झांसा देकर साइबर ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ कोई बातचीत ना करें ना ही किसी व्यकित के लोभ लालच या झांसे में आकर कोई निजी जानकरी से बचें । 

All India Police Badminton Championship 2022-23

Demokratic front, Chandigarh – 20 February :

The Chandigarh Police has been assigned with the responsibility to conduct the 15th All India Police Badminton Championship-2022-23 from 20th to 26th February 2023.

Today, an inaugural function of Chandigarh Police’sfirst “15thAll India Police Badminton Championship 2022-23”was held in full enthusiasm at Tiranga Park, Sector-17, Chandigarh. Sh. Dharampal, IAS, Advisor to the Administrator, UT, Chandigarh was the Chief Guest at the function. Sh. Nitin Kumar Yadav, IAS, Home Secretary, UT, Sh. Parveer Ranjan, IPS, DGP, UT, Chandigarh, Sh. Raj Kumar Singh, IPS, IGP/UT, Sh. Deepak Purohit, IPS, DIG/UT, Ms. Manisha Chaudhary, IPS, SSP/Security& Trafficand UT, Sh. Manoj Kumar Meena, IPS, SSP/Head Quarters and other senior police officers and members of All India Police SportsControl BoardSh. Surinder Mahajan, Secretary, Chandigarh Badminton Association, Sh. Sanjeev Sachdeva, Chief National Coach, India,Rajeev Tuli, Badminton Coach, Chandigarh Sports Department,Vishal Mehta, Badminton Coach, Ravi Singh, Chief Rafreewere present on this occasion. A march past along with 37 teams particpants was held with melodious symphonies of Chandigarh Police Band which also gave theblended musical performance.

Appreciating the efforts of Chandigarh Police, The Chief Guest on the occasion Dharampal, Advisor to the Administrator said, “He was very happy to be the part of inauguration function and such Police duty meets serve a very important purpose to promote mutual understanding and sportsmanship to commemorate the glorious History of People and culture of India. Fitness is integral to Police forces, which makes sports of a special significance to all the police forces of the country. All participants will take a pleasant memory back to their states of the tournament, Chandigarh Police and Chandigarh as a whole. The discipline, team spirit, fitness and mental alertness of a sportsperson are the essential qualities of a good policemen. The Chief Guest expressed gratitude towards all the Police Organizations in the country who have sent most excellent players to participate in this prestigous Badminton Championship.

Director General of Police, UT, Chandigarh, Parveer Ranjan gave the welcome speech and extended warm welcome to the Chief Guest Dharam Pal, IAS, Advisor to the Administrator UT, Chandigarh Administrator, Senior Police officers from the different Police organizations of the Country, Team Managers, Participants, Organizers, and other distinguished guests and expressed gratitude on behalf of the force for sharing his valuable time to encourage the sportsmen.On the occasion, the DGP/UT underlined that Badminton is a much admired sport which requires strength, endurance, as well as mental capabilities, which lead to self discipline and healthy lifestyle.

This is the first time ever that Chandigarh Police is holding a Championship to provide an opportunity to police personnel to showcase their skills in the field of Badminton. In this Championship, 37 Teams from 24-States, 5-UTs and 8-CPOs with the total 519-participants i.e 216-GOs, 123-NGOs and 178-ORs including women GOs-32, NGOs-26 and ORs-64 are participating with huge gaiety. Chandigarh Police has made all necessary arrangements for the guest players coming from other state for participation.

The matches of the tournament were opened at Badminton Hall, Sports Complex, Sector-7, Chandigarh with a rollicking start.

सुनील चौहान को शिवसेना का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर 20 फरवरी :

शिवसेना दल की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष मुकेश बावा द्वारा की गई। इस दौरान यमुनानगर से सुनील चौहान को शिव सेना का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बावा ने यमुनानगर के जिलाध्यक्ष के पद पर कार्य करने हेतु नियुक्ति किया।

मुकेश बावा ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय एकनाथ सिंदे के नेतृत्व में हरियाणा मे हिन्दुत्व, राष्ट्रवादी सोच एवं विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया है। इस अवसर पर सुनील चौहान ने जिलाध्यक्ष के पद पर रहकर पार्टी का प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। मुकेश बावा ने सुनील चौहान पर भरोसा जताया कि वह समाज के हित में पूर्ण समर्पित भाव से कार्य करेंगे और शिव सेना को यमुनानगर में विस्तार देंगे।

मुकेश ने कहा कि शिवसेना एकनाथ सिंदे के नेतृत्व में पूरे हरियाणा प्रदेश मे एक बड़ी पार्टी बनके उभरेगी। उन्होंने बताया कि सभी ने हिन्दू ह्रदय सम्राट श्री बाला साहब ठाकरे के हिन्दू राष्ट्र के सपने को पुरा करने के शिवसेना के अभियान को पूरा करने के लिए तन मन से कार्य करने का संकल्प लिया और हरियाणा प्रदेश में निरंतर मानव कल्याण के कार्यों के लिए शिवसेना पूर्णतः वचनबद्ध है।

इस अवसर पर शुभम राजपूत,अजीत,भरत,सुरजीत,सचिन,अभिषेक,सिमरन कौर, आशा, माया,मंजीत कौर,राजेन्द्र कौर,सुरेन्द्र कौर,जसविन्द्र कौर,अमर नाथ,गुरविंदर कौर आदि उपस्थित रहे। 

पन्ना प्रमुख तथा बूथ समिति से नियमित संवाद कायम रखें भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता : राजेश सपरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर 20 फरवरी :

भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा मंडल छछरौली की बैठक का आयोजन सामुदायिक केंद्र भन छछरौली में किया गया जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने की,बैठक की भाजपा मंडल छछरौली की बैठक की शुरुआत भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित करके की गई ,इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम के गगनभेदी नारे भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने भाजपा पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने भाजपा मंडल छछरौली के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित मंडल के सभी पदाधिकारी,शक्ति केन्द्र प्रमुख, बूथ प्रमूखो व पन्ना प्रमुखो से नियमित संवाद संपर्क बनाकर रखें ,बूथ समिति बैठक निरंतर अंतराल पर करते रहें ,सभी कार्यकर्ता 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम अवश्य सुने  और आसपास के लोगों को भी इकट्ठा कर कर अपने बूथ पर मन की बात कार्यक्रम सुनाएं,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि बूथ समिति के साथ-साथ शक्ति केंद्र प्रमुख ,मंडल पालक, शक्ति केन्द्र पालक,त्रिदेव सरंचना भी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का कार्यक्रम सुने व कार्यक्रम की फोटो ले व लिंक पर जरूर अपलोड करें,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सच्ची जनहितैषी पार्टी है,भाजपा स्वार्थ की राजनीति से दूर केवल जनता का काम करने में विश्वास रखती है ,प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में  वर्ष 2014 में स्थापित भाजपा की केंद्र सरकार का अनुसरण करते हुए हरियाणा की भाजपा मनोहर सरकार ने जनता में अटूट विश्वास बनाया है,वर्ष 2024 के आगामी चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां शुरू हो गई है,भाजपा को चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मजबूत होने के लिए आप अपने अपने बूथो को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करें और हर बूथ के प्रत्येक मतदाता पेज पर पन्ना प्रमुख की नियुक्ति करें, वर्ष 2014, वर्ष 2019 व अब वर्ष 2024 में भाजपा हरियाणा व केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएंगी, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात अवश्य सुने ,सभी कार्यकर्ता नमो ऐप को डाउनलोड करें और प्रधानमंत्री से सीधे जोड़कर उनके द्वारा बताए गए मन की बात का अनुसरण करें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के कार्यक्रम में देश के प्रत्येक राज्य के अलग-अलग विषय को छूते हैं जिसका पूरे विश्व में सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, आगामी अप्रैल माह में मन की बात के 100 एपिसोड पूरे हो जाएंगे जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सच्ची जन हितेषी संकल्पता को दर्शाता है, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व मंडल पालक दाता राम ने कहा कि ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट देश को आत्मनिर्भर तथा देश को विकसित देश बनाने वाला बजट है, सेना के बजट में 13 फ़ीसदी वृद्धि की गई है इससे सेना आत्मनिर्भर बनेगी ,बजट में महिला सम्मान बचत पत्र पर 7.5 प्रतिशत दर से ब्याज देने की घोषणा की गई है जिससे नारी सशक्तिकरण का नया आयाम मिला है, भारत जी-20 के देशों की अध्यक्षता कर रहा है यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बड़ी जीत है, सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के बजट के बारे में आमजन को बताएं, बैठक  में मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ने सभी आए हुए भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का बैठक में आने पर धन्यवाद किया व कहा कि  सभी कार्यकर्ता भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा द्वारा बताए गए कार्यों को पूरा करने में अभी से जुट जाएं, उन्होंने जिलाध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि भाजपा छछरौली मंडल की जिस कार्य के लिए ड्यूटी लगाई जाएगी वह कार्य तुरंत पूरा किया जाएगा, कार्यक्रम का मंच संचालन मंडल महामंत्री डॉ जगदीश धीमान ने किया

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  मंडल पालक दाताराम,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, मंडल महामंत्री शिवकुमार लेदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामपाल शाहजहांपुर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ,भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुनीता शर्मा ,बैंक डायरेक्टर रामजतन डमौली,भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलेख चंद कश्यप ,ओबीसी जिला महामंत्री संजीव सैनी ,शक्ति केंद्र प्रमुख कुलदीप राणा मांडखेड़ी,किसान मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी सचिन गुर्जर, युवा नेता विकास संखेड़ा,भाजपा नेता कर्मसिंह नरवाल,ब्लाक समिति सदस्य दया रानी, ब्लाक समिति वाईस चेयरमैन सुभाष चंद, किसान मोर्चा जिला महामंत्री प्रवीण खदरी,संजीव फेरुवाला,मैहमा सिंह, कालाराम सलेमपुर, चेयरमैन मंगतराम भिलपुरा,योगी जयकुमार,मालांगीर मानीपुर,राजकुमार तुगलपुर,कुलबीर खदरी,राजेश भारद्वाज, बाबूराम धीमान,रामपाल शर्मा, जंगशेर गनौली,रमेश दमोपूरा, आदि साथ रहे।