1 अगस्त 2023 से दिल्ली संसद भवन से जलियावाला बाग तक खालिस्तानी विरोधी रथयात्रा , यात्रा से पहले बदलेगी फ्रंट की टीम
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला – 17 फरवरी :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की राष्ट्रीय एव प्रदेश सभी प्रदेश इकाईयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है ये जानकारी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अपने निवास पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहे।
शांडिल्य ने कहा कि 1 अगस्त 2023 को दिल्ली संसद भवन से जलियांवाला बाग तक खलिस्तान विरोधी रथ यात्रा निकालेंगे ।इस रथ पर शहीद भगत सिंह,राजगुरु सुखदेव, अशफाक उल्ला खान, उधम सिंह , मदन लाल ढींगरा, खुदी राम बोस, लाला लाजपत राय , रानी झांसी, वीर हकीकत राय सहित 26/11, कारगिल के शहीदों, संसद भवन के शहीदों , पुलवामा हमले में शहीदों के चित्र होंगे ।
ATFI प्रमुख शांडिल्य ने कहा उनका संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ऐसा आतंकवाद विरोधी संगठन है जो 2002 में भी दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा लेकर जा चुका है । उन्होंने कहा आज फ्रंट की राष्ट्रीय, राज्य व प्रदेश कार्यकारिणी रद्द कर दी है और चार चरणों में प्रदेश अध्यक्षो की घोषणा होगी और उनके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन होगा ।
शांडिल्य ने कहा उससे पहले वह हरियाणा, पंजाब , चंडीगढ़ , हिमाचल , दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों का दौरा करेंगे और उन युवाओं को फ्रंट के साथ जोडेंगे जिनमे क्रांतिकारियों जैसा जज्बा हो और जो देश मे आतंकवाद को खुलेआम चुनौती दे सकें और उनकी आतंकवाद के खिलाफ मुहिम मजबूत करेंगे । उन्होंने कहा फ्रंट से जुड़ने के लिए कोई सदस्यता शुल्क नही है बस राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव रखने वाले लोग फ्रंट से जोड़े जाएंगे ।
उन्होंने कहा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब में खालिस्तान को पनपने नही देगा । कुछ मुट्ठी भर खालिस्तानी हिन्दू-सिख भाईचारे को कमजोर करने का काम कर रहे है जो मंसूबे फ्रंट कामयाब नहीं होने देगा ।