Wednesday, January 1
  • पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा : वीरेश शांडिल्य हरियाणा में एक मात्र एक व्यकित हैं जो आतंकवादियो व खालिस्तानियों को खुले आम ललकार रहे, केंद्र व राज्य सरकार शांडिल्य को जैड सुरक्षा दें
  • पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल को आतंकवादियो ने 2 बार आरडीएक्स मारने की साजिश रची: चंद्रमोहन
  • अगर सरकार व पुलिस गंभीर ना हुई तो करूँगा अमित शाह, खट्टर व विज से मुलाकात : चंद्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला – 17 फरवरी :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य जो पंजाब सहित पूरे देश मे आतंकवाद व खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ लड़ रहे हैं और खालिस्तानी मुहिम के लिए हरियाणा में एक मात्र वीरेश शांडिल्य लड़ रहे हैं और उनकी हत्या की साजिश रचने की मंशा से जो उन पर हमला हुआ व बहुत गंभीर विषय है। उपरोक्त शब्द हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम एव पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे चंद्रमोहन ने आज वीरेश शांडिल्य के निवास पर कहे। इस मौके पर उनके साथ ओम शुक्ला व एडवोकेट पुनीत कपूर भी थे।

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन पहले घटना स्थल पर गए और घटना के सीसीटीवी कैमरे देख हैरान हुए की नकाबपोश हमलावर शांडिल्य की हत्या के लिए ही आये थे। उन्होंने कहा उनके पिता पूर्व सीएम भजन लाल जब सीएम थे पंजाब में आतकवाद चरम सीमा पर था और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सहित बेअंत सिंह के साथ मिलकर आतंकवाद का सफाया किया जिस कारण भजन लाल को बब्बर खालसा के आतंकवादियों ने अमेरिका में भी मारने की साज़िश रची और यही नही दो बार भजन लाल पर आरडीएक्स लगाकर उन्हें मारने की साजिश रची एक बार तो अम्बला – हिसार रोड पर मटेडी के समीप भजन लाल के ऊपर आरडीएक्स लगाकर उड़ाने की साजिश रची थी जिस पर अंबाला सदर थाना में मामला भी दर्ज हुआ था चंद्रमोहन ने कहा आतंकवादियों के खिलाफ बोलना कोई आसान बात नही है और हरियाणा जो भगवान कृष्ण की धरती है वहाँ से अकेले खुले आम खलिस्तान की मुहिम को वीरेश शांडिल्य ललकार रहे है जिस कारण उन्हें खालिस्तानी समर्थक, आतंकी संगठन बब्बर खालसा के समर्थक , खालिस्तानी की मुहिम चलाने वाले अमृतपाल के समर्थक मौत के घाट उतारना चाहते है इस बात को केंद्र व राज्य सरकार गंभीरता से ले और वीरेश शांडिल्य इसे पहले पंजाब हरियाणा दिल्ली व अन्य राज्यों में खलिस्तानि व आतंकवादियों का निवाला बन जाये उससे पहले शांडिल्य को जैड कैटगिरी की सुरक्षा सरकार को देनी चाहिए।

पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने कहा कि यदि सरकार ने शांडिल्य की सुरक्षा को लेकर गभीरता न दिखाई तो वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व गृहमन्त्री अनिल विज को पत्र भी लिखेंगे व उनको मिल कर शांडिल्य व उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व गृह मंत्री अनिल विज बताएँ कि वीरेश शांडिल्य के अलावा हरियाणा में कौन खालिस्तान की मुहिम के खिलाफ खुले आम बोल रहा है ।