Sunday, December 22

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट पंचकुला – 17 फरवरी :

आज विधायक बलराज कुंडू की जन जागृति यात्रा पंचकूला के गांव रामगढ़ पहुंची। जहां रामगढ़ वासियों ने युवा नेता शिव धीमान की अगुवाई में बलराज कुंडू का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सभी ने जोरदार नारे लगाकर अपने प्रिय नेता बलराज कुंडू की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर युवा नेता शिव धीमान ने कहा कि बलराज कुंडू ही है जो हरियाणा में बदलाव ला सकते हैं और युवाओं के हितों व बेरोजगार तथा किसान की लड़ाई निस्वार्थ रूप से लड़ रहे हैं।

इस अवसर पर बलराज कुंडू ने सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आज सरकार ने युवाओ को हाशिए पर ला दिया है। सरकार नौकरियों के नाम पर कौशल रोजगार निगम बनाकर युवाओं का शोषण करने में लगी हुई है।उन्होंने कहा कि पहले खेलों के क्षेत्र में हरियाणा नंबर एक पर था,लेकिन मौजूदा सरकार ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निराश कर खेलों से दूर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले दो सरकार ने दो वर्ष बाद चुनाव कराकर जहाँ सरपंचों के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया,वही अब ई-टेंडरिंग जैसे नियम लागू कर उनके अधिकारों को छीनने का काम किया जा रहा है। कुंडू ने कहा कि आज हमें जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ने वाले पढ़े लिखे जनप्रतिनिधि चाहिए,तभी व्यवस्था परिवर्तन संभव है। वही उन्होंने पार्टी के गठन के सवाल पर कहा की यात्रा के समापन के बाद लोगों से चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

इस अवसर पर उनके साथ मौजूद थे आशीष जांगड़ा,रजत जांगड़ा, रोहित सैनी,शुभम वर्मा मुकेश शर्मा, रमन भारद्वाज, जोगिंदर कुंडू व चेतन धीमान मौजूद थे।