गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर 53 में बाल मेला आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 फरवरी :

                        बच्चों को पढ़ाना एक उपलब्धि है, बच्चों को सीखने के लिए उत्साहित करना एक दृष्टि से उपलब्धि है।  इसे ध्यान में रखते हुए गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर 53 में प्री प्राइमरी सेक्शन के लिए ‘बाल मेला’ का आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन छात्रों द्वारा साल भर में किए गए काम को प्रदर्शित करने के लिए किया गया था। इसमें माता-पिता को शिक्षण सीखने की पद्धति की एक झलक भी दी, जिसका उपयोग शिक्षक करते हैं।

                        इन पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापन।  मंच का उपयोग बाजरा के महत्व के संदेश को व्यक्त करने के लिए भी किया गया था और यह कैसे सभी आयु वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य और वेल बिंग को प्रभावित करता है।  वर्ष 2023 का मुख्य फोकस बाजरे के उपयोग पर है। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि एरिया काउंसलर जसवीर सिंह बंटी थे। 

                        स्कूल के एसएमसी सदस्यों ,राज कुमार शर्मा,पवन सिंगला, ऋतिक शर्मा ने वी कार्यक्रम में भाग लिया और सभी ने इतने अच्छे आयोजन के लिए इसकी सराहना की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करना था। 

                         स्कूल की प्रधान अध्यापिका सुमन जायसवाल ने पूनम और परविंदर कौर, एनटीटी की शिक्षिकाओं को एक शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही माता-पिता और एसएमसी सदस्यों को इस अनूठी पहल का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया।

जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : श्रम मंत्री अनूप धानक

गांव पाबड़ा व कनोह गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी

कहा, मार्च महीने में पंचायतों से मिली सूची पर गांवों में नए विकास कार्य आरम्भ होंगें

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 11 फरवरी :

                        हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक ने शनिवार को गांव पाबड़ा व कनोह का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी। गाँव में पहुँचने पर श्रम मंत्री अनूप धानक का ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर व फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी निजी और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को उनके सामने रखा, जिस पर मंत्री अनूप धानक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।

                        इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें ताकि ग्रामीणों को  भटकना न पड़े। इसके साथ ही अपने संबोधन में उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

                        श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि सरकार ने पीपीपी के माध्यम से आयुष्मान भारत व बीपीएल लाभार्थियों के दायरे को बढ़ाकर लगभग 45 प्रतिशत आबादी को कवर किया है। इसलिए सभी पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि नवगठित पंचायतों की ओर से करोड़ो रूपये के विकास कार्यों की सूची सरकार को मिली है, इन पर मार्च महीने में कार्य आरम्भ करवा दिए जाएंगे।

                        इस मौके पर नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा, एसडीओ कुलदीप सिंह, एसडीओ रण सिंह, जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजू राम, हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया, सरपंच दर्शन सिंह, सरपंच काला कनोह, रवि सरपंच, सुदेश कुमार, बिंदर सरपंच, बधेवाराम नंबरदार, जिला पार्षद कमल कायत, वाईस चेयरमैन विकास सोनी, कृष्ण मैनेजर, बलवंत सिंह, हरदीप सरपंच, विनोद कंडूल, नन्ना किरोड़ी, अमरजीत, बबलू गोदारा, राजा सरहेड़ा, संदीप कुंडू, जगदीप कुंडू, मनदीप कुंडू, सतीश पूनिया, शमशेर भूरिया, धूप सिंह थाकन, धर्मबीर बोबुआ, बली सरसाना, सुनील बोबुआ, नेकीराम श्योराण, जैकी सिवानी आदि मौजूद रहे।

पीजीजीसी – 46 में इंटर कॉलेज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला  –  11 फरवरी

                        पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 में अरुणा आसफ अली मेमोरियल ट्रस्ट, सेक्टर 44, चंडीगढ़ के सहयोग से इंटर कॉलेज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘मनुष्य चरित्र बनाता है या चरित्र मनुष्य बनाता है’ विषय पर आधारित था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंग्रेजी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और लेखक डॉ इंदु बाला सिंह थीं।

                        महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि प्रो. इंदु बी. सिंह व अन्य गणमान्य लोगों का इस अवसर पर स्वागत किया। शहर के विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागियों ने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-46 ने ट्रॉफी जीती। पहले चार सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को 5000/- रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए(प्रथम – रु. 2000/-, द्वितीय – रु. 1500/-, तृतीय – रु. 1000/-, चतुर्थ – रु. 500/-) । पीजीजीसी-46 के अर्जुन ने पाया पहला स्थान; पीजीजीसी-46, चंडीगढ़ के अंश ने द्वितीय पुरस्कार, पीजीजीसीजी-42 की वाटिका ने तीसरा तथा पीजीजीसी-46, चंडीगढ़ के शैलेंद्र सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

                        अंग्रेजी विभाग की प्रमुख सुश्री रिजू शर्मा द्वारा प्रस्तावित धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। डॉ. राजेश कुमार, डीन, डॉ. बलजीत सिंह, वाइस प्रिंसिपल और डॉ. राजिंदर सिंह कौरा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

वीरेश शांडिल्य की हत्या की नीयत से आए 2 नकाबपोश अम्बाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार

  • पुलिस ने मांगा दोषी प्रवीन चौहान व मनजिंद्र सिंह का रिमांड, वीरेश शांडिल्य ने खुद की कोर्ट में अपने केस की पैरवी, वीरेश शांडिल्य की दलीलों के बाद जज रवनीत की कोर्ट ने दोनों आरोपियों का दिया पुलिस रिमांड
  • अम्बाला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस में धारा 120-बी भी जोड़ी, पुलिस को कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद
  • रिमांड के दौरान होंगे कई सनसनीखेज खुलासे, किसके इशारे पर रची गई थी शांडिल्य की हत्या की साजिश

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला  –  11 फरवरी

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या की साजिश रचते हुए नकाबपोशों ने उन पर हमला किया लेकिन वीरेश शांडिल्य की किस्मत अच्छी थी जो 4 फरवरी को दोपहर 12.20 पर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने खालिस्तान व कौमी इंसाफ मोर्चा के खिलाफ ज्ञापन देने का समय दिया था। अगर वीरेश शांडिल्य 4 फरवरी को अपने दफ्तर अम्बाला शहर पालिका विहार होते तो उनकी नकाबपोशों द्वारा हत्या करना तय था।

https://youtu.be/RCdfOkyN1hY

                        आज अम्बाला पुलिस ने एसएचओ राम कुमार के नेतृत्व में नकाबपोश 2 आरोपियों जिनकी पहचान मनजिंद सिंह उर्फ मन्नी पुत्र जसबेग सिंह व प्रवीन चौहान पुत्र राजपाल को आज गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। और अम्बाला पुलिस ने जहां इस मामले में 452, 506, 427, 34 के तहत 4 फरवरी 2023 को मामला दर्ज किया था लेकिन अम्बाला पुलिस ने इस मामले में धारा 120 भी जोड़ दी है।

                        नकाबपोश आरोपियों को आज अम्बाला पुलिस ने जज रवनीत की कोर्ट में पेश किया, जहां आरोपियों की तरफ से प्रमोद चौहान वकील पेश हुए जबकि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अपने केस की बहस खुद की, जहां आरोपियों का वकील पुलिस रिमांड का विरोध कर रहा था कि किसी किस्म की कोई रिकवरी प्रवीन चौहान से नहीं करनी तो इस पर वीरेश शांडिल्य ने अदालत को पुख्ता दलीलें दी और कहा कि प्रवीन चौहान काम प्रॉपर्टी डीलर का करता है और लोगों की हत्या करवाने के लिए भाड़े के लोग भेजता है। हथियार उपलब्ध करवाता है।

                        वीरेश शांडिल्य ने जज रवनीत कौर से कहा कि ऐसे लोग समाज में कोरोना से भी खतरनाक है जो पैसे लेकर हत्या करवाते हैं, हत्यारे उपलब्ध करवाते हैं। वीरेश शांडिल्य ने अदालत को बताया कि वह लगातार पुलिस को हमले की आशंका बता रहे थे लेकिन पुलिस ने उस पर गंभीरता नहीं दिखाई और अगर 4 फरवरी को वह पंजाब के राज्यपाल के पास न होते, न केवल वह खुद बल्कि उनका छोटा बेटा भी मौत के घाट उतार दिया जाता।

                        वीरेश शांडिल्य ने अदालत को बताया कि उनका सुरक्षा का मामला 2018 से हाईकोर्ट में विचाराधीन है। और उन्होंने कहा कि अभी भी कोर्ट परिसर में आरोपियों के साथ भारी संख्या में अज्ञात लोग आए हुए थे। हो सकता है कोई इनमें से नकाबपोश भी हो जिसकी अभी गिरफ्तारी होनी है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आरोपियों का वकील कह रहा है कि कोई बरामदगी नहीं है, इस पर वीरेश शांडिल्य ने अदालत को कहा कि इस केस को धाराओं से जोड़कर या रिकवरी से जोड़कर न देखा जाएं। यह मामला मेरी हत्या का था। और इसमें कई मगरमच्छ शामिल है। और पुलिस ने अभी गाड़ी बरामद करनी है और जांच अधिकारी ने बताया कि इसमें 2 गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ है। वहीं वीरेश शांडिल्य ने जज रवनीत कौर एक एप्लीकेशन अपनी सुरक्षा के लिए दी और दूसरा एप्लीकेशन में कहा कि जांच अधिकारी को आदेश दिए जाएं कि दोनों आरोपियों का इतिहास क्या है, वो पेश किया जाएं।

                        उन्होंने कोर्ट को बताया कि प्रवीन चौहान एक गैंगस्टर किस्म का व्यक्ति है और जिस सतपाल उर्फ सत्ता को पुलिस ने प्रवीन चौहाल की निशानदेही पर गिरफ्तार करना है, वह सतपाल उर्फ सत्ता उत्तर भारत के कई गैंगस्टरों के संपर्क में है। वीरेश शांडिल्य ने अपील की कि गैंगस्टरों का मेरी हत्या करने का मोटिव क्या था, वो तभी जाना जा सकता है कि जब आरोपी पुलिस रिमांड में होगा। अदालत में आरोपियों के वकीलों की दलीलों को खारिज करते हुए वीरेश शांडिल्य की पुख्ता दलीलों के बाद नकाबपोश हमलावरों प्रवीन चौहान व मनजिंद्र सिंह का एक दिन का पुलिस रिमांड दिया। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि मामले की जांच सीआईए स्टाफ भी करें तो रिमांड के दौरान कई सनसनी खुलासे वीरेश शांडिल्य की हत्या को लेकर हो सकते हैं और हमलावर किन गैंगस्टरों के संपर्क में है पता चल सकता है।

‘आर्किटेक्चर में लोगों की बदलती जरूरतों के साथ बदलाव आया है’: विशेषज्ञ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –  11 फरवरी

                   बदलती आर्थिक परिस्थितियों, नई सामग्रियों और प्रौद्योगिकियों के आगमन और लोगों के रहन-सहन की आदतों के कारण पिछले कुछ वर्षों में आर्किटेक्चर पेशे में कई बदलाव आए हैं। एफएसएआई, चंडीगढ़ चैप्टर के प्रेसिडेंट सुरिंदर बाहगा ने कहा कि “नेक्स्ट जनरेशन: न्यू आर्किटेक्चर” विषय पर आधारित सेमिनार विशेष रूप से पिछले एक दशक में नई आर्किटेक्चर में रुझानों को प्रदर्शित करने के लिए किया गया था। यह पहली बार है कि युवा आर्किटेक्ट्स के काम इस क्षेत्र में शहरवासियों को एक्सपो में दिखाए जा रहे हैं।

                        सुरिंदर बाहगा सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में 10 से 13 फरवरी तक इंटीरियर, एक्सटीरियर और कंस्ट्रक्शन मटेरियल पर लगने वाली चार दिवसीय आर्कएक्स एग्जीबिशन में बोल रहे थे। यह सेमिनार एग्जीबिशन का हिस्सा थी।

                        चंडीगढ़ के पुलिस अधीक्षक मृदुल कुमार, आईपीएस ने इस सेमिनार मैं बतौर मुख्य अतिथि  के रूप में शिरकत की। उन्होंने आयोजकों के इस पहल की सराहना की। सेमिनार का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स, चंडीगढ़ चैप्टर और माइंड्स मीडिया एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि विनाशकारी भूकंप के कारण तुर्की और सीरिया में हुए विनाश से आधुनिक आर्किटेक्चर के महत्व को देखा जा सकता है।

                        आर्कएक्स को फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, ग्रीन एंड इको-फ्रेंडली मूवमेंट (जेम), चंडीगढ़ चैप्टर का समर्थन प्राप्त है।

                        मुख्य भाषण डॉ. हरवीन भंडारी, डीन रिसर्च एंड स्कोलास्टिक डेवलपमेंट, चितकारा स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर द्वारा दिया गया था, उन्होंने भारत में पिछले 10-15 वर्षों से काम कर रहे होनहार युवा आर्किटेक्ट्स के बारे में विचार-विमर्श किया।

                        शीतल शर्मा, युवा आर्किटेक्ट ने कहा कि ऐसा आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइन जिसमें नए कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का इस्तेमाल सही तकनीक के साथ करके ऐसी जगह तैयार की जाए जहां पर कुदरत का किरदार बखूबी दिखे। एक जिंदा इंसान के जैसे जीवन के रंग उसमें मौजूद हों। ऐसा आर्किटेक्चर समय की मांग है।

                        प्रैक्टिसिंग आर्किटेक्ट अमन सोहल ने कहा कि सेमिनार ने हमारी आर्किटेक्चर को समझने के रूप में प्रदर्शित किया है कि आर्किटेक्चर का अनुभव बनाने में “इनसाइड” कैसे संबंधित हो जाता है। नेचुरल लाइट के उपयोग पर जोर देकर और आर्किटेक्चर में बदलाव करके, मैंने अपनी हाल ही में पूरी की गई कुछ परियोजनाओं को साझा किया”।

                        आर्किटेक्ट नूर दशमेश ने इमारतों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप डिजाइन करने पर जोर दिया। सेमिनार में कई प्रमुख आर्किटेक्चर कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, बिल्डर्स ने हिस्सा लिया। धन्यवाद प्रस्ताव आईआईए, चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन शिव देव सिंह ने प्रस्तुत किया।

आर्किटेक्ट्स को क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पुरस्कृत भी दिए गए।

                        इनमें परमजीत विर्दी (लाइफटाइम अचीवमेंट), सुमित कौर (गवर्नमेंट सर्विसेस), तरसेम सिंह (आर्टवर्क), परवीन चोपड़ा (स्टील बिल्डिंग), भूपिंदर सिंह संधू (फायर सेफ्टी), राजन मित्तल (एमईपी सर्विसेज), गगनदीप सिंह घई, विकास दुबे(रेसिडेंशियल आर्किटेक्चर), डॉ. बलकार सिंह (एनर्जी कंसर्वशन), हरीश गांधी (कमर्शियल आर्किटेक्चर), एन.के. नेगी (हिल्स आर्किटेक्चर), डॉ. संजय शर्मा (स्ट्रक्चरल इंजीनियर) और नंद लाल चंदेल (हिल्स आर्किटेक्चर) शामिल हैं।

फिजी में 12 वें विश्व हिन्दी सम्मेलन को संबोधित करेंगे डाॅ. विपिन कुमार 

विश्व हिन्दी परिषद के महासचिव डाॅ. विपिन कुमार 12 वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में भारत सरकार के प्रतिनिधि मण्डल में बतौर वक्ता के रूप में आमंत्रित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –  11 फरवरी

                        12 वें विश्व हिंदी सम्मेलन विदेश मंत्रालय द्वारा  फ़िजी  सरकार के सहयोग से 15-17 फरवरी ,2023 तक फ़िजी  में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन का मुख्य विषय “हिंदी-पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम मेधा तक ” है। सम्मेलन का आयोजन स्थल देनाराऊ आइलैंड कन्वेंशन सेंटर, नांदी, फिजी है।  पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 1975 में नागपुर, भारत में आयोजित किया गया था। तब से, विश्व के अलग-अलग भागों में, ऐसे 11 सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है। इस सम्मेलन में भारत सरकार के प्रतिनिधि मण्डल में विश्व हिन्दी परिषद के महासचिव डाॅ. विपिन कुमार को  बतौर वक्ता के रूप में आमंत्रित  किया गया है डाॅ. विपिन कुमार के संबोधन का विषय “‘ मीडिया और हिन्दी का विश्व बोध’ ” है।

                        सम्मेलन स्थल पर हिंदी भाषा के विकास से संबंधित कई प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। सम्मेलन के दौरान शाम को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, नई दिल्ली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

                        दैनिक सम्मेलन-समाचार पत्र (सम्मेलन-समाचार), सम्मेलन-स्मारिका और शैक्षिक सत्रों में हुई चर्चाओं और सुझावों के आधार पर एक सम्मेलन रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाएगी। परंपरा के अनुरूप सम्मेलन के दौरान भारत एवं अन्य देशों के हिंदी विद्वानों को हिंदी के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए “विश्व हिंदी सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।

                        विश्व हिन्दी परिषद हिन्दी के संवर्द्धन के लिए अपने स्तर पर पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में संवाद, समन्वय और सामंजस्य स्थापित कर हिन्दी का प्रचार-प्रसार विभिन्न कार्यशालाओं और गोष्ठियों के माध्यम से करती आ रही है। ऐसे कार्यक्रमों में मुख्य वक्ता रूप में राष्ट्रवादी हिन्दी विद्वानों को व्याख्यान एवं पुरस्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है। विश्व हिन्दी परिषद राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के  कार्यक्रम हिन्दी दिवस 14 सितम्बर को और विश्व हिन्दी दिवस 10 जनवरी को आयोजन करती आ रही है। विश्व हिन्दी परिषद बहुत ही सशक्त एवं व्यवस्थित तरीके से पूरे भारत में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए दृढ़ संकल्पित है।

                        डाॅ. विपिन कुमार, (पी.एच.डी.) प्रख्यात स्तंभ लेखक एवं राष्ट्रवादी विचारक हैं। विश्व हिन्दी परिषद के महासचिव के रूप में संस्था का सफल नेतृत्व कर रहे हैं। इन्होंने 20 से अधिक वर्षों से हिन्दी साहित्य एवं राष्ट्र भाषा की पूरे समर्पण के साथ सेवा तथा प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मेलनों में विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। कार्पोरेट कार्यालयों एवं विभिन्न मंत्रालयों में अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित एवं हिन्दी भाषा में व्याख्यान दिए हैं। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन में हिन्दी के कार्यक्रमों के अतिथि वक्ता रहे हैं। नेहरू युवा केन्द्र संगठन, भारत सरकार के विभिन्न राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक युवा महोत्सव को संबोधित किया है। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित हिन्दी कार्यक्रमों में अतिथि वक्ता के रूप में सेवा दी है।

                        डाॅ. विपिन कुमार ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न आनुषांगिक संगठनों में विभिन्न दायित्वों का सफल निर्वहन किया है। विश्व हिन्दी परिषद के विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन करते हुए हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु हिन्दी दिवस समारोह, विश्व हिन्दी दिवस समारोह एवं कवि सम्मेलनों का सफल आयोजन करते आ रहे हैं। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन एवं भारतीय कला संस्कृति संगम जैसे दर्जनों सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं से सक्रिय जुड़ाव एवं सार्थक उत्थान की दिशा में लगे हुए हैं।डाॅ. विपिन कुमार की पुस्तक ‘‘हिन्दी और समाज’’ सबका साथ, सबका विकास पुस्तक – विश्व हिन्दी परिषद द्वारा प्रकाशित हुई है। हिन्दी दिवस पत्रक एवं विश्व हिन्दी पत्रक का नियमित प्रकाशन करते हैं। दैनिक जागरण में नियमित छपे आलेखों का संग्रह कर सम्पूर्ण योग पुस्तक का प्रकाशन एवं प्रख्यात योग गुरु स्वामी रामदेव जी द्वारा विमोचन हुआ है। मानव संसाधन विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा बिहार की माध्यमिक विद्यालयों के लिए पूर्व राष्ट्रपति महामहिम डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पांच पुस्तकों के साथ डाॅ. बिपिन कुमार की पुस्तक माइन्ड पावर मेमोरी की अनुशंसा हुई है।

                        डाॅ. विपिन कुमार को भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ एवं विश्व हिन्दी विद्यापीठ के संयुक्त  तत्वावधान में ‘‘विश्व हिन्दी सेवा सम्मान’’ – 2017 मिला है। स्वर्णिम भारत निर्माण द्वारा हिन्दी के क्षेत्र में सम्मान – 2017, साहित्य पुष्प सम्मान – 2012, डाॅ. रामधारी सिंह दिनकर सम्मान – 2005, हिन्दी साहित्य सेवा सम्मान – 2004 इत्यादि सम्मान प्राप्त हुए हैं।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, आईटीबीपी, भानू में सैनिक सभा में विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को महानिरीक्षक प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्‍मानित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला –  11 फरवरी

                        प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में संस्‍थान के मुख्‍या श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, की अध्‍यक्षता में सैनिक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, श्री विक्रान्‍त थपलियाल, सेनानी (प्रशिक्षण) एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के समस्‍त पदाधिकारी उपस्थित थे, जैसा कि प्रत्‍येक अर्द्धसैनिक बलों की प्रत्‍येक इकाई द्वारा किये जा रहे देश सेवा के कार्यो में लिप्‍त अर्द्धसैनिक बलों के सैनिकों के कार्यालय अध्‍यक्ष द्वारा उसके अधीन कार्य करने वाले पदाधिकारियों के कल्‍याणार्थ एवं अनुशासनात्‍मक कार्यो के लिए प्रत्‍येक पदाधिकारी से आमने सामने वार्तालाप एवं उनकी समस्‍याओं को सुनने तथा उनका समाधान करने के उददेश्‍य से माह के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में सैनिक सभा के माध्‍यम से सभी पदाधिकारियों को अवगत करवाया जाता है। 

                           सैनिक सभा के दौरान महोदय ने माह के दौरान प्राप्‍त उच्‍च कार्यालयों से प्राप्‍त आदेशों से सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी। महोदय ने सभी पदाधिकारियों को अवगत करवाया है कि प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में दिनांक- 28.02.2023 से 04.03.2023 तक अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जिसमें विभिन्‍न राज्‍यो के पुलिस एवं केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों की की लगभग 25 टीमें भाग लेगी इसके लिए हमें विभिन्‍न स्‍तरों पर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इस दौरान महोदय ने तनाव होने के कारणों तथा उसकों कैसे दूर करना है इसके बारे में सभी पदाधिकारियों को विभिन्‍न प्रकार से टिप्‍स दिये।

                        इस अवसर पर संस्‍थान के मुखिया श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र,भानू, पंचकुला के डॉयमंड जुबली के अवसर पर विभिन्‍न गतिविधियां आयोजित की गई जिसके सफल आयोजन में बीटीसी, आईटीबीपी, भानू के अधिकारियों, अधीनस्‍थ अधिकारियों तथा अन्‍य पदाधिकारी को महानिरीक्षक, प्रशस्ति पत्र से सम्‍मानित किया तथा सभी पदाधिकारियों को शुभकानाएं दी।

चन्द्रमोहन ने कहा बी पी एल कार्ड अगर जल्द ही न बनाए तो एक बहुत बड़ा आंदोलन हौगा

  • पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के नेतृत्व में  पानी के बेतहाशा रेट बडोतरी को ले कर उपायुक्त महोदय को उनके निवास पर ज्ञापन दिया
  • उपायुकत की गेर मोजुदगी मे तेहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
  • साथ ही बि पी एल कार्ड बनाने बारे भी ज्ञापन सौंपा
  • चन्द्रमोहन ने पानी के रेट बडोतरी की कड़े शब्दों में निंदा की है ओर सरकार तुरंत वापस ले पानी के बड़े  रेट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला –  11 फरवरी

                        पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने हरियाणा सरकार के उस फ़ैसले की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमें पानी के बिल दो से तिन गुणा रेट बड़ा कर लोगों के घर भेज दिये है रेज़ीडेंशियल, कमर्शियल,ओर इंडस्ट्रीयल हर केटागरी में रेट आनन फ़ानन में बड़ा दिये है।

                        इंडस्ट्री के पहले पानी के 10-32 रुपये प्रति किलोलीटर की दरों से पानी का बिल चार्ज किया जाता था लेकिन अब एचएसवीपी की ओर से 23.28 रुपये प्रति किलोलीटर की दरों से पानी के बिल भेजे गए हैं रेज़ीडेंशियल एरिया में पहले 7 रुपये प्रति किलोलीटर के हिसाब से बिल चार्ज किया जा रहा था जिसे बड़ा कर 12.50 रुपये प्रति किलोलीटर के हिसाब से कर दिया है।

                        भाई चन्द्रमोहन ने कहा एचएसवीपी को इतना ज़्यादा पानी की दरें बडाने  की बजाय इन्फ़्रास्ट्रक्चर में सुधार करना चाहिए ओर चन्द्रमोहन ने कहा पानी पिलाना पुण्य का काम है सरकार शहर में इतना प्रोपर्टी टेक्स इकट्ठा कर रही है आख़िर यह प्रोपर्टी टेक्स जा कहाँ रहा है यहाँ भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

                        चन्द्रमोहन ने यह भी कहा इंडस्ट्री एरीआ में पानी का प्रेशर लो आ रहा है उस तरफ़ किसी का कोई ध्यान नहीं है रेज़ीडेंशियल एरिया में उपरी मजीलं पर पानी लो प्रेशर आता है पर सरकार का इस तरफ कोई  ध्यान नहीं दे रही हरियाणा सरकार को तुरंत पानी के बड़े रेट वापस लेने चाहिए।

                        पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन के नेतृत्व में सेक्टर 20 के वार्ड न 15 के पार्षद गोतम प्रशाद ने उपायुक्त की गेर मोजुदगी मे उनके निवास पर तेहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसमें पार्षद गोतम प्रशाद ने अपने वार्ड की समस्याओं के बारे सेक्टर 20 में एक मरला वा आशियाना फलेट मे सिवरेज की हालत बहुत ख़राब है उस को तुरंत ठिक कराया जाए ओर गोतम प्रशाद के वार्ड में छोटे फ़्लैटों में गरीब लोग रहते हैं उनके बि पी एल कार्ड जल्दी से जल्दी बना कर दै।

                        पिछले दिनों पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन के नेतृत्व में पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी,नगर निगम में कांग्रेस पार्षद विपक्ष दल के नेता सलीम डबकोरी,पार्षद पंकज,पार्षद संदीप सोही पार्षद गोतम प्रशाद व अन्य ने बी पी एल कार्ड न बनने के कारण कई धरने प्रदर्शन किये थे जिसमें ए डी सी , सिटी मजिस्ट्रेट, व अन्य अफ़सरों ने आश्वासन दिया था के जल्द ही एक कमेटी बनाकर जो अनियमिताएँ है उस दुर करेंगे पर चन्द्रमोहन ने कहा है न तो अभी तक कोई कमेटी बनाई है न ही कोई बि पी एल कार्ड बनाने के लिए को अनियमिताएँ अभी तक दुर की है जल्द ही बि पी एल कार्ड न बनाएँ तो जल्दी ही एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

                        इस मोके पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके व पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी,नगर निगम में कांग्रेस पार्षद विपक्ष दल के नेता सलीम डबकोरी,पार्षद पंकज,पार्षद संदीप सोही पार्षद गोतम प्रशाद, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका सिंह हुड्डा,एडवोकेट पुनीत कपुर, राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) के  ज़िला अध्यक्ष ओम शुक्ला ,सुनील सरोहा जिला उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस , युवा कांग्रेस नेता राजीव बुकल,अमरिंदर धीमान (राजू)इंटक ज़िला उपाध्यक्ष, कांग्रेस नेता सोमपाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्राण शर्मा ,कांग्रेस नेता राहुल खड्ग मगोली ,धर्मवीर,राजा राम,मंजु,व अन्य भी उपस्थित थे

PPP की त्रुटियों पर यूथ कांग्रेस का “घंटी बजाओ सरकार जगाओ” अभियान

  • 2023 अंत्योदय नहीं काला वर्ष – दिव्यांशु बुद्धिराजा 
  • PPP – परिवार पहचान पत्र नहीं परिवार परेशान पत्र
  • 1 जनवरी को हरियाणा सरकार ने 9 लाख गरीब परिवारों के पेट पर मारी लात 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ –  11 फरवरी

                        हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रदेश में परिवार परेशान पत्र बन चुका है। आमजन को सुविधाएं मिलने की बजाय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीपीपी कार्ड की त्रुटियों को दूर करवाने के लिए यूथ कांग्रेस ने प्रदेश में “घंटी बजाओ-सरकार जगाओ” अभियान की शुरुआत शुरुआत की है। इसके साथ ही यूथ कांग्रेस  व्हाट्सएप नंबर 8222024442 के जरिए भी आमजन की समस्याओं को सुनेगी। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा ने घंटी बजाओ सरकार जगाओ अभियान को लॉन्च किया , सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पीपीपी कार्ड की त्रुटियों को लेकर डीसी,एडीसी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों  के कार्यालयों में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पीड़ितों के साथ जाकर अधिकारियों के समक्ष घंटी बजा कर सरकार को जगाने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है व्हाट्सएप नंबर 8222024442 पर जिनके भी राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बुढ़ापा पेंशन कटी है वे अपनी Family ID की फ़ोटो भेजने का काम करें , यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश भर से यह डाटा इकट्ठा करके आगामी विधानसभा सत्र में सरकार के समक्ष पेश करेगी।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा ने खुलासा किया कि वर्ष 2011 में बीपीएल कार्ड का मानदंड 1 लाख 80 हजार तय किया गया था। 12 साल बीतने के बाद भी सरकार उसी क्राइटेरिया पर काम कर रही है। महंगाई, पेट्रोल,डीजल  व अन्य सामग्री रोजमर्रा के सामान का दाम 4 गुना बढ़ गया है। ऐसे में बीपीएल का क्राइटेरिया भी सरकार को बढ़ाना चाहिए। 

                        उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से परिवार परिवार पहचान पत्र की शुरुआत की गयी थी ताकि वोटर आईडी, आधार कार्ड , बैंक  आदि को एक साथ जोड़ा जा सके। लेकिन सरकार ने पीपीपी कार्ड बनाने के लिए जो सर्वे करवाया वे मात्र खानापूर्ति व ग़लत सर्वे थे , क्यूँकि अधिकांश सर्वे केवल टेलीफोन के माध्यम से किए गए , जिसमें गरीब परिवारों की आय वास्तविकता से ज्यादा दिखाई गई है। इसमें स्कूल व कॉलेज के छात्र- छात्राओं की आय को भी दर्शाया गया है व कई जगह तों 1 -2 वर्ष के छोटे बच्चों की भी लाखों रुपयों में आय दिखाई गई , पीपीपी की त्रुटियों ने आर्थिक रुप से गरीब वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया है।

अंतोदय नहीं काला वर्ष 2023

सरकार अंतोदय वर्ष मनाने का दावा कर रही है, लेकिन 1 जनवरी 2023 को ही लगभग 9 लाख परिवारों के राशन कार्ड काट दिए , इसलिए यह अंतोदय वर्ष नहीं बल्कि प्रदेश के लोगों के लिए काला वर्ष है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दावा किया था कि जिन परिवारों के परिवार पहचान पत्र में ग़लतियाँ हैं उन्हें 31 जनवरी तक ठीक किया जाएगा और उन्हें दोगुना राशन दिया जाएगा। लेकिन सरकारी दावे फिर एक बार फिर फेल हुए हैं ना ही दोबारा राशन कार्ड बने व ना ही राशन मिला 

यूथ कांग्रेस सरकार से यह भी सवाल पूछती है कि सरकार किसी व्यक्ति के किसी विषय पर खर्चे को कैसे कोई पैमाना बना सकती है , सरकार की ओर से सालाना 9000 रुपए बिजली के बिल का मानदंड तय किया गया है जो कि पूरी तरह गलत है , इसके इलावा प्रदेश में कुछ लोग किराए पर भी रहते हैं उनका मीटर ही नहीं है और फैमिली आईडी में बिजली बिल को अनिवार्य किया गया है। ऐसे में उन्हें मकान मालिक का बिल अटैच करना पड़ रहा है जिससे वह बीपीएल की श्रेणी से बाहर हो गए हैं।

हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेश के सभी ज़िलों में इस मुद्दे को ज़ोरों शोरों  से उठाएगी व लाखों लोग जो सरकार की निकम्मेपन की वजह से दर दर की ठोकरें खा रहे हैं उनकी समस्या को सोए हुए मुख्यमंत्री तक मज़बूती से पहुँचाने का व उन्हें जगाने का काम करेगी ।

डिफेंडिंग चैंपियन डीएफसी ने फुटसल नेशनल में बेंगलुरु एफसी को हराया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ –  11 फरवरी

                        डिफेंडिंग चैंपियन डीएफसी ने बेंगलुरू एफसी को पहले मैच में हराया और नेशनल फुटसल में जीत के साथ आगाज किया। टीम ने अपने अंदाज में शुरुआत की और विपक्षी टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। चौथे मिनट में टीम के लिए रोलुआपुइया ने गाेल दागा और दूसरा गोल काशीनाथ ने किया। जोजो ने टीम को तीसरी सफलता दिलाई।

                        तीन गोल करने के बाद बारी गगमसर की थी और उन्होंने डीएफसी के लिए चौथा गोल किया। इसके बाद लालरेमरुआता ने 5वां गोल लगाया, जबकि डेविड ने छठा और जोजो ने 7वां गोल दागा। बेंगलुरु टीम वापसी की कोशिश में थी, लेकिन गत विजेता ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। रोलुआपुइया, काशीनाथ, जॉर्ज, और गगमसर ने फिर से गोल करते हुए मैच को बेंगलुरु की पहुंच से दूर कर दिया।

                        टीम ने बोर्ड पर स्कोर 11-5 किया और टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। फुटसल का ये दूसरा सीजन है, पहला 2021 में खेला गया। पहले सीजन में टीम डीएफसी ने फाइनल में दिग्गज मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को हराकर खिताब जीता था। इस बार नेशनल में 2 ग्रुप हैं और दोनों में 7-7 टीमें खेल रही हैं। इसके मैच केडी जाधव हॉल आईजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे हैं।