प्रशासक के सलाहकार ने महाराजा रणजीत सिंह एरिना पोलो का किया उद्धघाटन

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : महाराजा रणजीत सिंह एरिना पोलो का आगाज बहुत ही धूमधाम से किया क्या।जिसका उद्घाटन चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल द्वारा ख़ुद घोड़े पर सवार हो कर मैदान में जा के किया गया। सम्माननीय अतिथि के तौर पर डीजीपी चंडीगढ़ पुलिस प्रवीर रंजन ने शिरकत की।हर पल बदलते रोमांच को देख सलाहकार काफी रोमांचित दिखे और उन्होंने कहा चंडीगढ़ में इस खेल को बढ़ावा दिया जाएगा और यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाएगा। उन्होंने ने कहा चंडीगढ़ प्रशासन खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और हमें उम्मीद है कि हमारा यह कदम देश के युवाओं को नए नए खेलों के प्रति प्रेरित करेगा और आने वाले समय में इस खेल में भी चंडीगढ़ का नाम शामिल होगा।डीजीपी पुलिस प्रवीर रंजन ने कहा हमारा यह पहले दिन का शो कामयाब रहा और हम इसको और बढ़ावा देंगे ताकि पुलिस और इस खेल के इच्छुक लोग आगे आएं।आज कुल पांच मैच खेले गए।पहले मैच में आरवीसी और गुड़गांव की टीमों के बीच खेला गया,इसमें आरवीसी 3-1से आगे रही।दूसरा मैच कैवेलरी और चंडीगढ़ पोलो क्लब के बीच खेला गाया जिसमे केवलरी ने 1-0 से जीत हासिल की।तीसरा मैच आरवीसी और एएससी के बीच रहा।यह मुकाबला 5-3 से आरवीसी। चौथा मैच गुड़गांव और कैवेलरी के बीच रहा जिसमें 2-3 से यह मुकाबला एएससी ने जीता।पांचवां और अखिरि मुकाबला एएससी और चंडीगढ़ पोलो क्लब ने खेला जिसमें एएससी 3-1 से बिजयी रही।चंडीगढ़ पोलो क्लब के संस्थापक दिलप्रीत सिद्धू ने चंडीगढ़ प्रशासन,चंडीगढ़ पुलिस व चंडीगढ़ वासियों को उन्हे प्रोत्साहन देने के लिए शुक्रिया अदा किया।रोमांच के साथ साथ मनोरंजन को भी जगह दी गई है। 

मुख्यमंत्री ने सिंगापुर दौरे से लौटे प्रिंसिपल्स का किया स्वागत  

केजरीवाल ने दिल्ली में कई सालों में हुए इस काम को कुछ महीनों में पूरा करने के लिए पंजाब की सराहना की

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नई दिल्ली : सिंगापुर में प्रशिक्षण लेने के बाद वापस लौटे 36 प्रिंसिपल्स के पहले बैच का स्वागत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि प्रिंसिपल्स को बेहतरीन वैश्विक शिक्षा तकनीकों से लैस करने के लिए किए गए इस बेमिसाल बदलाव से राज्य में शिक्षा क्रांति के नए युग की शुरुआत हुई है।  
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की हाजिऱी में प्रशिक्षण से लौटे इन प्रिंसिपल्स के साथ संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रिंसिपल्स के तजुर्बों से विद्यार्थियों को उनकी रुचियों के मुताबिक भविष्य के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए यह ऐतिहासिक दिन है क्योंकि यह प्रिंसिपल्स  विद्यार्थियों को मानक शिक्षा देने के लिए एक प्रेरक के तौर पर काम करेंगे। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम की शुरुआत जहाँ एक तरफ़ राज्य में शिक्षा प्रणाली की कायाकल्प करने के उद्देश्य से की, वहीं दूसरी ओर इससे विद्यार्थियों का भविष्य रौशन होना सुनिश्चित बनेगा।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट द्वारा विद्यार्थियों को विदेश में प्रशिक्षण के लिए दी गई मंज़ूरी के मद्देनजऱ राज्य सरकार द्वारा यह अपनी तरह की पहली पहल है। इस पृथक प्रयास संबंधी बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी नई नीति पेश होती है तो विरोध की आवाज़ उठती है, परन्तु वह राज्य के हित में कोई भी फ़ैसले लेने में कोई गुरेज़ नहीं करेंगे। भगवंत मान ने कहा कि वह अध्यापकों की बुनियादी समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ़ हैं, क्योंकि वह एक अध्यापक के बेटे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अध्यापकों की सेवाएं अध्यापन के अलावा अन्य किसी काम के लिए नहीं लेगी।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको केंद्र सरकार से पत्र मिला कि अध्यापकों की ड्यूटी जनगणना के लिए लगाई जाए, परन्तु उन्होंने इसको सिरे से नकार दिया और कहा कि इस काम के लिए अन्य शिक्षित नौजवान लगाए जाएँ। उन्होंने कहा कि इससे जहाँ नौजवानों को रोजग़ार का अवसर मिलेगा, वहीं विद्यार्थियों के लिए मानक शिक्षा सुनिश्चित बनेगी। ‘तजुर्बे उम्र के साथ आएं’ के मुहावरे का हवाला देते हुए भगवंत मान ने कहा कि हम अन्यों के तजुर्बों से लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण पंजाब पहले ही शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है।  
अध्यापकों को बच्चों के लिए आदर्श बनने के लिए कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अध्यापकों के पेशेवर कौशल को निखारना है, जिससे वह विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा दे सकें। भगवंत मान ने कहा कि इस पहल से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए मानक शिक्षा के नए दरवाज़े खुलेंगे, जिससे वह कॉन्वेंट स्कूल के पढ़े अपने साथियों का मुकाबला करने और जीवन में सफल होने के योग्य होंगे। उन्होंने दोहराया कि अध्यापक राष्ट्र के निर्माता हैं, जो शिक्षा का स्तर ऊँचा उठा सकते हैं। इसलिए राज्य सरकार ने अध्यापकों को मानक शिक्षा सुनिश्चित बनाने का फ़ैसला किया है।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गारंटी के अंतर्गत 36 सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स के पहले बैच को पेशेवर प्रशिक्षण के लिए 4 फरवरी से सिंगापुर भेजा गया था। उन्होंने कहा कि सिंगापुर में ठहरने के दौरान इन प्रिंसिपल्स ने 6 से 10 फरवरी तक पेशेवर अध्यापक प्रशिक्षण में भाग लिया था। भगवंत मान ने कहा कि पहला बैच अपना प्रशिक्षण मुकम्मल होने के बाद आज वापस भारत आया है।  
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से अध्यापक आधुनिक अध्यापन तकनीकों के साथ-साथ लीडरशिप कौशल के साथ लैस होंगे। इसके अलावा वह कोरोना महामारी के बाद की शिक्षा ज़रूरतों के साथ कदम मिलाने से ऑडियो-वीडियो प्रौद्यौगिकी और अन्य आधुनिक शिक्षा सुविधाओं, रणनीतिक प्रबंधन और अन्य ज़रूरी सुविधाओं से अवगत होंगे। उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि इस मील का पत्थर साबित होने वाली पहल के अंतर्गत राज्य में शिक्षा प्रणाली में सुधार होगा। भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब इन कोशिशों के से पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा। उन्होंने कहा कि यह अहम कार्यक्रम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।  
जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आशा अभिव्यक्त की कि परस्पर आपसी अदला बदली कार्यक्रम आने वाले समय में लाभप्रद साबित होगा और इसको भविष्य में बाकायदा बनाया जाएगा। शिक्षा क्षेत्र के कायाकल्प के लिए अपने तजुर्बे साझे करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण पर ज़ोर देने के अलावा ऐसे कार्यक्रमों के साथ प्रिंसिपल्स और अध्यापकों में रचनात्मक ऊर्जा भरने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि जब हमने ऐसे सुधारों के साथ नतीजे देने शुरू किए तो लोगों ने अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूलों से हटाकर सरकारी स्कूलों में दाखि़ला करवाने में रुचि दिखाई।  
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े गर्व और स्ंतुष्टी की बात है कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र में यह सुधार करने के लिए दिल्ली में कई साल लगे, जबकि पंजाब ने भगवंत मान के नेतृत्व अधीन केवल 10 महीनों में ही यह काम पूरा कर दिया। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में ऐसीं लोक हितैषी पहलें लागू करने के दिल्ली सरकार के रास्ते में काँटे बीजने वालों की आलोचना की। केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे और यह लोक हितैषी पहल दिल्ली में लागू की जाएगी। अध्यापकों के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण की वकालत करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए वैश्विक शिक्षा तकनीकों संबंधी तजुर्बे समय की ज़रूरत है।  
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार का यह पृथक प्रयास राज्य में शिक्षा प्रणाली में बड़े स्तर पर सुधार लाएगा। उन्होंने कहा कि अब ढांचा तैयार हो गया है और वह दिन दूर नहीं, जब हम सिंगापुर के अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए पंजाब आता देखेंगे। केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री की शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए इस बेमिसाल पहल के लिए सराहना की।  
इस अवसर पर प्रिंसिपल्स ने सिंगापुर में प्रशिक्षण के दौरान मिले तजुर्बे साझे किए। उन्होंने अपने कौशल में निखार के लिए राज्य सरकार द्वारा इस ऐतिहासिक पहल की तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब इस कदम से विद्यार्थियों ख़ास तौर पर समाज के कमज़ोर और पिछड़े वर्गों के विद्यार्थियों का जीवन बदलेगा।  
इस समय उपस्थित अहम शख्सियतों में अन्यों के अलावा दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस और अन्य उपस्थित थे।

श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

विनोद नगर के शिव मंदिर में भागवत कथा शुरू
कलयुग में केवल भागवत कथा ही मुक्ति का सर्वोत्तम साधन : गौड़
हिसार/पवन सैनी

 विनोद नगर की 50 फुट गली के पास स्थित शिव मंदिर में श्री शिव मंदिर सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आज श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भागवत कथा के शुभारंभ से पहले कलश यात्रा निकाली गई। शिव नगर के नलका चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर से 501 श्रद्धालुओं ने कलश उठाया और कथास्थल शिव मंदिर पहुंचे। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा के बाद पंडित मनोज मोहन गौड़ ने भागवत कथा में श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सात दिन तक भागवत कथा का श्रवण करता है, उसे मुक्ति मिल जाती है। कलयुग में केवल भागवत कथा ही मुक्ति का सर्वोत्तम साधन है। आज से शुरू हुई भागवत 17 फरवरी तक प्रतिदिन सायं 3 बजे से 6 बजे तक चलेगी। कथा के समापन पर 18 फरवरी को जागरण किया जाएगा। उसके बाद 19 फरवरी को मंदिर प्रांगण में भंडारा लगाया जाएगा। 

सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव का आयोजन

हिसार/पवन सैनी  
निकटवर्ती गांव सातरोड खास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर घई स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्याध्यापक सुदर्शन सैनी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी उपस्थित थे। पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सैनी, मंडल अध्यक्ष सातरोड नरेश ग्रेवाल व हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक सुमित सैनी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। छात्रों ने देशभक्ति गीतों व अन्य रंगारंग कार्यक्रम द्वारा सबका मन मोहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। अनिल मानी ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत आवश्यक हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत, विनोद पल्लवी व रेखा ने किया।

छात्राओं ने डोभी में रैली निकालकर किया मोटे अनाज के प्रति जागरूक

हिसार/पवन सैनी  
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की छात्राओं ने ग्रामीण गृह कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत डोभी गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को मोटे अनाज के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. मंजू मेहता की देखरेख में हुए इस कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका डॉ. उर्वशी नांदल रही। सरपंच प्रतिनिधि शबनम हिंदुस्तानी ने एचएयू छात्राओं व अधिकारियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर डा. मंजू महता ने कहा कि मोटे अनाज के प्रति जागरूक करते हुए होम साइंस कॉलेज की छात्राओं ने ग्रामीणों को अपने आहार में मोटा अनाज शामिल करने बारे जानकारी दी। इसके साथ ही छात्राओं ने फसलों का महत्व बताया और पराली जलाना बंद करके पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के बारे में भी बताया। डॉ. उर्वशी नांदल व डॉ. सुमन सोदी की देखरेख में हुए कार्यक्रम में ग्रामीणों, खासकर महिलाओं ने भाग लिया और लेते हुए पूरा सहयोग दिया।

भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी : रामनिवास घोड़ेला

हिसार/पवन सैनी
विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि भाजपा सरकार न तो मजदूर व कमेरा वर्ग की है और न ही कर्मचारियों, व्यापारियों व किसानों की। इस सरकार से हर वर्ग दुखी है। घोड़ेला शनिवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तीसरे चरण में हलके के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण का शुभारंभ गांव जुगलान से हुआ, जिसके उपरांत यह यात्रा बहबलपुर, खेड़ी बर्की, जेवरा व बिछपड़ी पहुंची। इस मौके पर उनके साथ युवा कांग्रेस नेता सुरेश घोड़ेला, रामफल कुंडू, धर्मपाल सरपंच, अजीत यादव प्रधान, कर्मवीर सातरोड़, सुंदर हुड्डा, रणबीर, सचिन पूनिया, जयवीर पूनिया, बनवारी सैनी सातरोड़, रामकुमार कोहाड़, अनिल सैन मिलगेट, लख्मी धिकताना, जगबीर फौजी, निहाल सिंह सरपंच, प्रेम बीडीसी, जयवीर सहरावत, अमर सैन, ईश्वर नंबरदार, जयकरण सिगड़, विरेंद्र ग्रेवाल, सुंदर बीडीसी, महाबीर कड़वासरा, अजीत बैनीवाल, श्रवण मिर्जापुर, अजीत मिर्जापुर, प्रदीप चहल, विजेंद्र कुंडू, भगत राम मय्यड़, बलबीर घोड़ेला, लीलु कोहाड़, सुशील सैनी बीडीसी, अजीत मैंबर, रणबीर भडाना, जयसिंह मालवाल, महेंद्र चैयरमैन, रमेश सरपंच बहबलपुर, जगमाल नंबरदार, सूर्या जागलान व अजीत पहल सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

बेरोजगारी में हरियाणा सबसे आगे : डॉ. सुशील गुप्ता

हिसार/पवन सैनी
हरियाणा बेरोजगारी में सबसे आगे है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने पेपर लीक के मामले में नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। ऐसा ही एक मामला पशु चिकित्सक की परीक्षा का सामने आया है। ये बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कही। वे शनिवार को हिसार में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी समय समय पर पेपर लीक के मुद्दे उठाती आई है। हरियाणा में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने पेपर लीक के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों की मेहनत के बाद कोई अभ्यर्थी पेपर देता है। पेपर लीक होने के बाद वो ओवरएज हो जाता है। वहीं हाल ही में हरियाणा सरकार ने 13 हजार सरकारी पदों को खत्म कर दिया। पहले तो नौकरी ही नहीं है। अगर परीक्षा होती हैं तो लीक हो जाती हैं। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि वे हरियाणा सरकार से मांग करता हूं कि एचपीएससी को भंग किया जाए। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी पर्ची और खर्ची की सेटिंग्स करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता प्रदेश सरकार से हिसाब मांगती है कि आखिर कब तक पेपर लीक होते रहेंगे। इस मौके पर संजय सातरोडिया, लक्ष्य गर्ग, दलबीर किरमारा, बीएल शर्मा, जगदीश तायल, वीरेंद्र शर्मा राजवीर पूनिया, अशोक शास्त्री, सीतारम, श्रीकांत योगी, दिव्या मेहता, सरोज शर्मा, संजय बूरा, उमेश शर्मा, उजाला महेशवाल, रोहित, विजय, संदीप, राहुल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में किया कई मामलों का फैसला

हिसार/पवन सैनी
हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हिसार के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायधीश दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में आज हिसार व हांसी के न्यायिक परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 17961 मुकदमों में से 17363 मुकदमों का फैसला किया गया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सीजेएम व सचिव विशाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल आठ बैंच स्थापित की गई थी जिनमें जिला व सत्र न्यायधीश दिनेश कुमार मित्तल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश लोकेश गुप्ता, सूर्यचन्द्र कांत, अतिरिक्त न्यायधीश (फैमिली कोर्ट), हरिचरण सिंह, चेयरमेन हरचरण परमानेंट लोक अदालत, पब्लिक यूटिलिटी सर्विस हिसार, शिफा मुख्य सर्विस न्यायिक दंडाधिकारी, सिविल जज सुनील, सिविल जज सोनिया एवं हांसी सब डिविजन में जज राकेश कुमार की बैंच द्वारा लंबित मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के जरिए मुकदमों का समाधान सबसे सस्ता व सरल जरिया हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ यह हैं कि लोक अदालत में फैसला हुए मुकदमों की कोई अपील नहीं हो सकती।

पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश

चंडीगढ़ पुलिस ने तस्वीरों के साथ जारी किया इश्तियार, सूचना देने वाले को मिलेगा 10000 रूपये का इनाम

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : बीती 8 फरवरी को चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर बंदी सिखों की रिहाई के लिए मोर्चे पर बैठे जिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला किया था, उनकी तस्वीरें पुलिस ने पब्लिक की हैं। पुलिस ने हमलावरों की तस्वीरें जारी करते हुए लोगो को इनकी सूचना देने को कहा है। बता दें कि सेक्टर 36 थाना पुलिस ने घटना को लेकर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।

पुलिस ने कहा है कि इन आरोपियों की जानकारी ईमेल firno.63@gmail.com या वॉट्सऐप नंबर 98759-84001 पर दी जा सकती है। वहीं पुलिस ने कहा है कि सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। सूचना देने वाले की जानकारी पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। पुलिस ने 10 हमलावरों की तस्वीरें जारी की हैं। इनमें से 3 के नाम नाम हरदीप सिंह बराड़, हरमनदीप सिंह तूफान और लुधियाना का सतवंत सिंह संधू है।

कई जवान हुए थे चोटिल

बता दें कि इस हिंसक वारदात में चंडीगढ़ पुलिस के कई जवान घायल हो गए थे। प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी वाहनों को तोड़ दिया था। कई हमलावर चेहरा छुपा कर हमला कर रहे थे। कई घोड़ों और ट्रैक्टर पर आकर हमला करने पहुंचे थे। सामान भी लूट लिया गया था पुलिस के दर्जन भर के लगभग बैरिकेड्स और गाड़ियों में से एम्यूनिशन और बाकी सामान लूट लिया गया था। हमलावरों के पास तलवारें, गंडासी, डंडे और अन्य हथियार थे।

गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर 08 में स्किल डेवलपमेन्ट प्रोग्राम आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 फरवरी :

                        ब्यूटी, साज श्रृंगार की फील्ड में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने उद्देश्य से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 08 में एक स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ग्याहरवीं और बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए यह स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम ओंकार मार्केटिंग द्वारा नईका और के ब्यूटी के सहयोग से लगाया गया था। इस दौरान कॉस्मेटिक एक्सपर्ट रेना, अनीता, संगीता और मान्या द्वारा लाइव डेमोंस्ट्रेशन देते हुए स्टूडेंटस को ब्यूटी से जुड़े टिप्स दिए गए।

                        रविंद्र सिंह बिल्ला ने बताया कि ब्यूटिशियन के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन स्कूल प्रबंधन के सहयोग से किया गया है। इस प्रकार की वर्कशॉप से स्टूडेंट्स को सीखने और जीवन मे आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। जो बच्चे इन फ़ील्ड्स में अपना जीवन व कैरियर संवारना चाहते है, उनके लिए ऐसी वर्कशॉप बेहद फायदेमंद होती हैं। उनकी तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से बच्ची को किसी अच्छे पार्लर में जॉब दिलवाने का भी प्रयास रहता है। उन्होंने आगे कहा कि ग्याहरवीं और बारहवीं में अच्छे मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स को वो जॉब आफर भी प्रोवाइड करवाएंगे।

                        स्कूल प्रिंसिपल सुनीता सिंह ने कहा कि ओंकार मार्केटिंग, नईका और के ब्यूटी के सहयोग से लगाया गया यह स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम स्टूडेंट्स के लिए बेहद ही फायदेमंद रहा है। उन्होंने भी कहा कि इस प्रकार की वर्कशॉप से स्टूडेंट्स को सीखने और जीवन मे आगे बढने की प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सुनीता सिंह एवम ओंकार मार्केटिंग के रविन्द्र सिंह बिल्ला भी उपस्थित थे।