प्रेस क्लब श्रीगंगानगर का गठन : संयोजक व संरक्षक मनोनीत

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्रीगंगानगर – 9 फरवरी :

पत्रकारिता की बदली हुई परिस्थितियों के मद्देनजर उद्देश्यपरक पत्रकारिता को लेकर एक नए संगठन की जरूरत महसूस की जा रही थी। कई दिनों की चर्चा के बाद आज इस दिशा में आगे बढ़ते हुये विशेष बैठक पत्रकार गोविंद गोयल के निवास पर आयोजित की गई। बैठक मेँ अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। मित्रवत हुई बैठक में सक्रियता से पत्रकारिता करने के लिये अपना श्रम लगाने की चर्चा हुई। वही आगामी दिनों मेँ प्रेस क्लब, श्रीगंगानगर के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

 उपस्थित पत्रकारों के सहमति से संगठन के आगामी कार्य संचालन के लिये गोविंद गोयल को प्रेस क्लब श्रीगंगानगर का संयोजक और दीनानाथ चलाना को इसका संरक्षक बनाया गया। संगठन द्वारा कार्यक्रम करवाने के बाद संगठन का रजिस्ट्रेशन करवाया जायेगा और कार्यकारिणी का गठन होगा। बैठक मेँ आगामी दिनों मेँ किसी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को उनके विभाग से संबन्धित लोकहित के मुद्दों पर चर्चा करने का निर्णय हुआ। इसके लिये संबन्धित अधिकारी को आमंत्रित किया जायेगा। बैठक मेँ राकेश मितवा, अशोक शर्मा, डॉ. कृष्ण कुमार आशु, दीपक अंजुम, दीनानाथ चलाना, भरत शर्मा, सुनील सिडाना, गोविंद गोयल मौजूद थे। अनेक फोन पर इस बाबत सहमति दी।

 जो पत्रकार किसी दूसरे संगठन से जुड़े हैं या पदाधिकारी हैं, वो अपने-अपने संगठन से जुड़े रहेंगे। प्रेस क्लब, श्रीगंगानगर का कार्यक्षेत्र फिलहाल श्रीगंगानगर ही रखने का निर्णय भी हुआ।

ED ने राजेश जोशी को किया गिरफ्तार, गोवा चुनाव के दौरान पैसे लेने का आरोप

दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी की गई है। ED ने चैरियट ऐडवरटाइजिंग कंपनी से जुड़े राजेश जोशी को गोवा चुनाव के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि राजेश ने गोवा चुनाव के लिए अपनी ऐडवरटाइजिंग कंपनी रथ विज्ञापन के माध्यम से कथित रूप से 30 करोड़ रुपए लिए थे

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली – 09 फरवरी :

                        ED ने शराब घोटाले में राजेश जोशी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। राजेश जोशी Chariot Advertising का मालिक है। आरोप है कि राजेश ने आम आदमी पार्टी( आ.आ.पा.) से लिए पैसों का इस्तेमाल गोवा चुनाव के लिए किया। एजेंसी के अनुसार शराब नीति घोटाले में साउथ लॉबी से जो करीब 100 करोड़ रुपये मिले थे. उसमें से करीब 30 करोड़ रुपये राजेश जोशी को गोवा चुनावों के लिए दिए गए थे। राजेश जोशी ने आरोपी दिनेश अरोड़ा के जरिये गोवा चुनाव अभियान के लिए अपनी विज्ञापन कंपनी चेरिएट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 30 करोड़ रुपये हासिल किए थे। दिनेश अरोड़ा आप के विजय नायर के साथ मिलकर काम कर रहे थे. जांच के दौरान ED ने पाया कि दिल्ली में आप सरकार द्वारा नई आबकारी नीति लाए जाने पर यह 30 करोड़ रुपए गैर कानूनी तरीके से लिए गए थे।

                        जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इससे पहले CBI ने बुधवार को हैदराबाद से चार्टर्ड एकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इतना ही नहीं ED ने इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक, राजेश जोशी पर आरोप है कि उन्होंने आरोपी दिनेश अरोड़ा के जरिए गोवा चुनाव के लिए अपनी विज्ञापन कंपनी रथ विज्ञापन के माध्यम से कथित रूप से 30 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे।

                        दिल्ली शराब घोटाले मामले में अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की बेटी और MLC के. कविता का भी नाम सामने आया था। दो महीने पहले ED ने जांच को लेकर कुछ डॉक्यूमेंट्स कोर्ट में पेश किया था। इसमें कविता का नाम भी था। उन पर आ.आ.पा. नेताओं को 100 करोड़ भुगतान कराने का आरोप लगाया गया है। ED के मुताबिक, अमित अरोड़ा ने अपने बयानों में TRS नेता के नाम का खुलासा किया। एजेंसी ने दावा किया कि कविता साउथ ग्रुप की एक मुख्य लीडर थीं।

                        डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने 1 अगस्त 2022 को ऐलान किया था कि पुरानी शराब नीति लागू होगी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- केंद्र सरकार ने इस पॉलिसी में CBI की एंट्री करा दी, जिससे कोई भी ठेका लेने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए हम नई व्यवस्था लागू नहीं करेंगे।

                        डिप्टी CM ने कहा था कि नई एक्साइज पॉलिसी से भाजपा का भ्रष्टाचार खत्म हो जाता और साल में 9,500 करोड़ का राजस्व आता। वर्तमान में दिल्ली में 468 शराब दुकानें चल रही हैं। भाजपा का मकसद है कि दिल्ली में अवैध शराब बिके।

हिन्दू नेता वीरेश शांडिल्य की हत्या की साजिश नकाबपोशों द्वारा करना गंभीर मामला : डॉ संजय शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 09 फरवरी :

                        भारतीय जनता पार्टी मीडिया विभाग के प्रदेश प्रमुख व बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ संजय शर्मा ने कहा कि देश मे आतकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले व सनातन धर्म को मजबूत बनाने की मुहिम छेडे हिन्दू नेता व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की नकाबपोशों द्वारा हत्या की दिन दिहाड़े साजिश रचना व उनके दफ्तर के शीशे तोड़ना, तमाम कम्यूटर, लेपटॉप, टीवी, एलसीडी बुरी तरह तोड़ने का मामला एक गंभीर विषय है। डॉ संजय शर्मा ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सहित प्रदेश के डीजीपी व एसपी अंबाला जशनदीप सिंह रंधावा से मांग की है कि नकाबपोश हमलवारों व रेकी करने व साजिश रचने वालो को जल्द गिरफ्तार किया जाए |

                        उन्होंने कहा कि हरियाणा जो भगवान कृष्ण की धरती है, उस धरती पर वीरेश शांडिल्य अपने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के माध्यम से खलिस्तानी मुहिम के खिलाफ व राष्ट्रविरोधी ताकतों कें खिलफ बोलते हैं और जिस दिन शांडिल्य के दफ्तर पर जानलेवा हमला हुआ, उस दिन भी वो पंजाब के राज्यपाल को मोहली में लगे इंसाफ मोर्चा को हटाने की मांग कर रहे थे जो कल देश के लोगो ने देख लिया कि कट्टर पंथियों ने चंडीगढ़ पुलिस पर कैसे हमला किया।

                        डॉ संजय शर्मा ने कहा कि बीजेपी पार्टी वीरेश शांडिल्य व उनकी राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ मुहिम में साथ हैं और उन्होंने कहा कि जल्द पुलिस हत्यारो को गिरफ्तार कर के शांडिल्य व उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाए ताकि शांडिल्य आतंकी ताकतों का शिकार न हो सके। उन्होंने कहा जल्द ही पार्टी प्रधान ओम प्रकाश धनखड़ भी शांडिल्य के उस आफिस में आएंगे जहाँ हमला हुआ।

्रपुलिस लाइन में पुलिस के कर्मचारियों ने किया सूर्य नमस्कार

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 फरवरी :

                        पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, के निर्देशानुसार 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के तहत आज गपुलिस लाइन में हिसार पुलिस के जवानों ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया।

                        पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मातृ वंदना राष्ट्र वंदना अभियान के अंतर्गत 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान चलाया जा रहा है।

                        इस अभियान के तहत जिला पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 7 फरवरी से 12 फरवरी तक हरियाणा योग व आयुष विभाग के योग शिक्षको द्वारा पुलिस कर्मचारियों को सूर्य नमस्कार करवाया जा रहा है।

                        योगासन के माध्यम से फिटनेस की संस्कृति बनाने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 75 लाख सूर्य नमस्कार कार्यक्रम शुरू किया है। सूर्य नमस्कार योग प्रतिरक्षा में सुधार और जीवन शक्ति में वृद्धि लाता है, सूर्य नमस्कार योग का मूल रूप है। यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध है कि प्रतिरक्षा में सुधार और जीवन शक्ति में वृद्धि लाता है।  

                        आज के सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में   हरियाणा योग विभाग से प्रशिक्षक बिजेंद्र और विनोद, हरियाणा पतंजलि टीम ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण दिया।  

अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में ‘संस्कृति’ ने मारी बाजी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 फरवरी :


                        अर्बन एस्टेट स्थित विश्वास सीनियर सैकेंडरी स्कूल में इंटर स्कूल अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ऋषि विशुभ रहे।

                        अतिथि एवं निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. पल्लवी, डॉ. रवीन्द्र दलाल, ऊषा ठकराल रहे। इस प्रतियोगिता में शहर के 25 स्कूलों के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने समसामयिक विषयों पर आधारित वक्तव्य प्रकट करते हुए अपने भाषण कौशल एवं विषय पर पकड़ का परिचय दिया।

                        इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल की संस्कृति ने प्रथम स्थान, श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल की गौरी ने द्वितीय एवं विश्वास  स्कूल की शिवांगी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में स्मॉल वंडर स्कूल के स्पर्श ने प्रथम स्थान, श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल की साक्षी ने द्वितीय स्थान एवं होली एंजल स्कूल के अतुल्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

                        ओवरऑल ट्रॉफी श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल को प्रदान की गई। ऋषि विशुभ  ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी संस्था के लिए आवश्यक है कि ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए दिल एवं दिमाग को स्वस्थ रखें।  

लोगों को जहाज से पहले सडक़ चाहिए : रमेश चुघ


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 फरवरी :


                         इनेलो के जिला प्रवक्ता रमेश चुघ ने कहा कि आम जनता को हवाई जहाज से पहले सडक़ चाहिए है, लेकिन सरकार व प्रशासन ने हठधर्मिता दिखाते हुए वैकल्पिक रास्ता बनाए बिना एयरपोर्ट से होकर जाने वाला हिसार-बरवाला रोड बंद कर दिया है। इससे सरकार की नीयत साफ हो जाती हे।

                        उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में रोड बंद किए जाने को लेकर भारी रोष है।  उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन के इस गलत निर्णय के खिलाफ अनेक गांवों के लोगों को मजबूरन धरना देना पड़ रहा है।

                        उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन के रोड बंद करने के निर्णय से अनेक गांवों का हिसार से सीधा संपर्क खत्म हो जाएगा और इन गांवों के लोगों को हिसार आने के लिए दूसरे गांवों से घुुम कर आना पड़ेगा। जिसके कारण उनके लिए हिसार की दूरी काफी अधिक बढ़ जाएगी।

                        उन्होंने सरकार व प्रशासन को रोड बंद करने के फैसले को वापस लेने और वैकल्पिक रास्ता बनाने के बाद ही इस रोड को बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इनेलो ग्रामीणों के साथ खड़ी है।

दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति का धरना 36वें दिन भी जारी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 फरवरी :

                        केंद्र सरकार द्वारा दूरदर्शन केंद्र हिसार को बंद कर चंडीगढ़ स्थानांतरित करने के विरोध में दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन बृहस्पतिवार को 36वें दिन इंद्र सिंह मलिक व आम आदमी पार्टी नेता दलबीर किरमारा की संयुक्त अध्यक्षता में जारी रहा। 

                        उन्होंने घोषणा की है कि इस मामले को आम आदमी पार्टी भी राज्यभ्सभा में उठाएगी। धरने को संबोधित करते हुए दलबीर किरतारा व इंद्र सिंह मलिक ने कहा कि इस मामले को आम आदमी पार्टी भी राज्यसभा में उठाएगी। उन्होंने सवाल किया कि हरियाणा के लोग क्या सरकार को टैक्स नहीं देते जो उनसे व हरियाणवीं कलाकारों से हरियाणवी संस्कृति छीनी जा रही है।

                         इस अवसर पर नरेंद्र कौशिक धरतीपकड़ जय सिंह, राम सिंह, राजेंद्र दुहन, कमलेश भारतीय, अंकित, सुरजा राम झाझडिय़ा, रामनारायण, अशोक ढांढा, रामेश्वर मलिक, कुलबीर दुहन, धन्नू राम, जोगिंदर, आजाद, संजीव भोजराज, सावित्री देवी, मुकेश, रितु कौशिक, मंजू सिंधु, शक्ति, ललिता आदि मौजूद थे।

मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने पन्ना प्रमुखों को दिए विशेष टिप्स

योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : डॉ. गुप्ता

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 फरवरी :


                        शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने  पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वïान किया है कि वे सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार की सोच है कि वास्तविक जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ बिना बाधा के पहुंचे। स्थानीय लोक निर्माण विश्राम में बूथ सशक्तिकरण व पन्ना प्रमुखों की नियुक्तियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।

                        इस अवसर पर जिला पन्ना प्रमुख संयोजक प्रोफेसर मंदीप मालिक, सुरेश गोयल धूपवाला, रामचंद्र गुप्ता, सुरेंद्र सिंह सैनी, कृष्ण बिश्नोई, कृष्ण खटाणा, लोकेश असीजा, बाबूलाल अग्रवाल, पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा व सतीश सुरलिया,  गगन शर्मा, दीपक अग्रवाल, राज कुमार इंदौरा, सुशील बुडाकिया, राज कुमार सलूजा, ओमप्रकाश दुग्गल, सुशील बधवा, सुरेश गोयल, सुशील सैनी, सजन शर्मा, राजेश सिंगल आदि उपस्थित रहे।  

                        डॉ. कमल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन करते हुए इस विषय में विशेष टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है। ऐसे में नागरिकों के प्रति जवाबदेही भी बढ जाती है इसलिए कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठïा के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करना होगा। निकाय मंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति एक नया प्रयोग है, जिसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

महापौर सरदाना ने सेक्टर 14 में किया दांतों के फ्री कैम्प का शुभारंभ


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 फरवरी :

                         सेक्टर 14 स्थित स्माइलिंग टूथ डेंटल केयर में नि:शुल्क दांत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ आज सुबह महापौर गौतम सरदाना ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

                        इस अवसर पर पार्षद अनिल जैन (टीनू), कविता केडिया, अमित ग्रोवर, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र गुप्ता के अलावा रामकुमार सिंगला, सुरेश कुमार सिंगला, नरेश कुमार बंसल, विजय अग्रवाल, सुनील दत्त शर्मा, साधुराम बंसल एवं अमित जैन के अलावा छोटूराम बंसल, इंद्र बंसल, मदनलाल बंसल व बंसल परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

                        दंत चिकित्सक डॉ. राहुल बंसल ने दोपहर तक 50 रोगियों को निरीक्षण कर उन्हें उचित सलाह के साथ दवाईयां भी दीं। कैम्प 14 फरवरी तक चलेगा। कैम्प में दांतों की जांच, दवाई, एक्सरे, दांत भराई एवं दांत निकालने की सुविधाएं पूरी तरह नि:शुल्क होगी।

विजन कॉलेज के डायरेक्टर रामनिवास सैनी को पितृशोक


डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 फरवरी :

                        विजन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर रामनिवास सैनी, एडवोकेट जगदीश सैनी एवं वेदप्रकाश सैनी के पिता चंदूलाल सैनी का निधन हो गया। वे लगभग 100 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार बस स्टैंड स्थित श्मशानगृह में किया गया।

                        चंदूलाल सैनी के निधन पूर्व मंत्री हरिसिंह सैनी, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट ओमप्रकाश कोहली, अमित सैनी, मुकेश शर्मा, ऑल इंडिया कॉलेज एसोसिएशन के प्रधान एसवी आर्य, अशोक चौधरी, सुभाष, विजन कॉलेज के स्टाफ सदस्य, अर्बन कोऑप्रेटिव बैंक के सदस्यों सहित अनेक राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने शोक प्रकट किया है।

                        उन्होंने कहा कि चंदूलाल सैनी हमेशा ही समाज के कार्यों में बढ़ चढक़र भाग लेेते थे। उनकी शोक सभा 20 फरवरी को ब्राह्मण धर्मशाला में होगी।