मूंगफली विक्रेता मर्डर मामलें मे स्कूटी सवार-2 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/08 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह के सहयोग से थाना सेक्टर 20 प्रबंधक अरुण बिश्नोई व उसकी टीम द्वारा मूंगफली विक्रेता के मर्डर के मामलें में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र विजय कुमार वासी गाँव नोडेगा दरबंगा बिहार हाल किरायेदार हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 26 पंचकूला तथा अविनाश शर्मा पुत्र सुनील कुमार वासी गांव बैंस नाभा पटियाला हाल सुर्या होमज मौहाली पजांब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 24.01.2023 को बृजेश पुत्र जोहरी वासी सेक्टर 20 पंचकूला नें थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पिता जोहरी उम्र 50 साल जो कि सेक्टर 20 पार्ट 2 पंचकूला टयूबवेल के पास मूंगफली की रेहडी लगाते है जो दिनांक 24.01.2023 हर रोज की तरह टयूबवेल के पास मूंगफली बेच रहे थे जो कि दो स्कूटी सवार लडको नें शिकायतकर्ता के पिता के साथ बहसबाजी करते हुए चाकू से वार करके भाग गये । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 302/34 के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन करते हुए उपरोक्त मामलें में मर्डर के मामलें मे दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
मोबाइल स्नैचिंग वारदातों खुलासा, 3 आरोपित गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/08 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज इन्सपेक्टर सतबीर सिंह व उसकी टीम नें स्नैचिंग की वारदातो का खुलासा करते हुए 2 मामलों में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोहित पुत्र सुभाष वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, सन्दीप उर्फ सोडा पुत्र स्व. रणधीर वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा सोहित उर्फ खाऊ पुत्र सुनील कुमार वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
वारदात-1 :
दिनांक 03.02.2023 को जब पीडित करण प्रताप वासी हाल किरायेदार सेक्टर 8 पंचकूला जब वह घर से सेक्टर 8 जिम के लिए जा रहा था तो रास्ते में फोन पर बात करते समय पीछे से एक्टिवा पर सवार दो युवक आये और पीछे बैठे हुए युवक ने पीडित के हाथ से मोबाइल स्नैच करके भाग गये जिस वारदात पर थाना सेक्टर 07 में धारा 379-ए भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में दो आरोपी उपरोक्त रोहित पुत्र सुभाष तथा सन्दीप उर्फ सोडा को कल दिनांक 07 फरवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से मोबाइल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजे गये ।
वारदात-2 :
दिनांक 03.02.2023 को पीडित सुभम उर्फ भगतलाल वासी दहिया चन्डीगढ जब वह सेक्टर 16 पंचकूला भारत सैनेटरी स्टोर से काम करके घर जा रहा था तो सेक्टर 17 अस्पताल के पास से स्कूटी सवार व्यक्तियो नें हाथ से मोबाइल छिनकर भाग गये । जिस बारे थाना सेक्टर 14 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में डिटेक्टव स्टाफ पंचकूला की टीम द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी को आऱोपी सोचित उर्फ खाऊ को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
मोटरसाईकिल चोरी की 4 वारदातों में शामिल आरोपित गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/08 फरवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की 4 वारदातों में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष कुमार पुत्र सुरिन्द्र कुमार वासी गाँव सियूडी कालका उम्र 24 साल के रुप में हुई । जिस आरोपी से मोटरसाईकिल चोरी करीब 4 वारदातों का खुलासा किया गया है ।
वारदात-1 :
दिनांक 10.12.2022 को उपरोक्त आरोपी नें नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था जो पीडित मुकेश वासी परवाणु की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया जिस वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
वारदात-2 :
दिनांक 08.01.2023 को उपरोक्त आरोपी नें नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के पास से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था जो पीडित मोहनलाल पुत्र भजन वासी गांव कुण्डी सेक्टर 20 पंचकूला की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया जिस वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
वारदात-3 :
दिनांक 06.01.2023 को उपरोक्त आरोपी नें नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के पास से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था जो पीडित विशाल पुत्र मांगेराम वासी सेक्टर 25 डी चण्डीगढ की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया जिस वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
वारदात-4 :
दिनांक 06.01.2023 को उपरोक्त आरोपी नें नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के पास से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था जो पीडित किशन लाल पुत्र राजा राम वासी भैंसा टिब्बा मन्सा देवी की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया जिस वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।