युवा कवि राजीव डोगरा को यूएसए से मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, कांगड़ा  –  6 फरवरी :

                        कांगड़ा के युवा कवि लेखक तथा भाषा अध्यापक राजीव डोगरा को प्रिक्सटन चर्च एंड यूनिवर्सिटी, मियामी फ्लोरिडा, यूएसए द्वारा उच्च विशिष्टता मानद डॉक्टरेट देकर सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान प्रो डॉ.एचआरएच प्रिंसेस दयू केनकाना सोएकर्णो पीएचडी के द्वारा दिया गया।

                        गौरतलब है कि राजीव डोगरा को इससे पहले नाइजीरिया की संस्था गुड समारितन थियोलॉजिकल सेमिनरी जो अमेरिका से मानता प्राप्त है।उसे भी डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिल चुकी है। राजीव डोगरा इस समय भाषा अध्यापक के रूप में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में कार्यरत हैं।राजीव ने बांग्लादेश के कवि डाँ.तनवीर शाहीन का विशेष रूप से धन्यवाद किया।जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से उनको इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई।

                        सम्मानित होने पर राजीव के माता-पिता हंसराज और सरोज कुमारी तथा प्रिंसिपल नीरज गर्ग (गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल  गाहलियां)ने अत्यंत खुशी व्यक्त की और ऐसे ही आगे बढ़ते रहने के लिए उत्साहित किया।

विहिप के चारों जिलों में खंड स्तर तक कार्यकर्ता जोड़े जाएंगे : प्रदीप शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,चंडीगढ़  –  6 फरवरी :

                        परशुराम भवन, सेक्टर 37 में विश्व हिंदू परिषद, चण्डीगढ़ की बैठक चंडीगढ़ विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें आगामी 3 महीने के कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई। प्रदीप शर्मा ने निर्देश दिए कि विश्व हिंदू परिषद के चारों जिलों में खंड स्तर तक कार्यकर्ता को जोड़ा जाए और अपने-अपने जिलों के पदाधिकारी प्रवास कर योजनाओं को खंड स्तर तक पहुंचाएं।

इस बैठक में चारों जिलों के पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल हुए।

बुडो काई डू खिलाड़ियों ने चौथे राष्ट्रीय सिख खेलों में जीते कई पदक 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,चंडीगढ़  –  6 फरवरी :

                        बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाड़ियों को नई दिल्ली में आयोजित चौथे राष्ट्रीय सिख खेलों में अनेक पदकों से पुरस्कृत किया गया।

                        बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की टीमों ने अपने उत्साह और कौशल का परिचय देते हुए कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते। गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में करणवीर सिंह, एकमवीर सिंह, जसकीरत कौर, अमनदीप कौर और बलराज सिंह शामिल हैं।

                        रजत पदक जीतने वालों में शामिल थे: अमनदीप कौर, रूपिंदर सिंह, परविंदर सिंह, गुरशरण सिंह और हरिंदरपाल सिंह। कांस्य जीतने वाली टीम में गुरविंदर सिंह अटवाल, राजेश कुमार, सिमरनजीत सिंह, निमरत कौर, मोहिलिका शर्मा, गुरविंदर सिंह और गुरजीत सिंह शामिल थे।

                        विजेताओं को कोच सुमन लता शर्मा, हरप्रीत कौर, मुनीश कुमार, आरपी शर्मा, मुकेश कुमार, मोनिका कंबोज, यशकमल शर्मा और पुनीत शर्मा ने बधाई दी।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 60 February, 2023

पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी, फर्जी कस्टमर केयर के नाम पर धोखाधडी करनें वाले आरोपी को जयपुर से किया काबू

  • साइबर अपराधी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे साइबर थाना सेक्टर 12 पंचकूला प्रभारी निरिक्षक योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम सदस्य पीएसआई सुखबीर सिंह, एएसाई दीदार सिंह द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी को जयपुर राजस्थान से साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतोंष बौरवा पुत्र कल्याण बैरवा वासी लसाडिया, जिला टोंक राजस्थान उम्र 25 साल हॉल किरायेदार चांद विहार कालौनी जयपुर के रुप में हुई ।

साइबर थाना प्रभारी नें बताया कि दिनांक 27.10.2022 को साइबर थाना में पीडित महिला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हे परिवार सहित मंसूरी जाना था जिन्होनें गुगल से होटल मुजैक का नम्बर सर्च किया औऱ प्राप्त नम्बर पर कॉल करके होटल मे 3 कमरे बुक करनें हेतु कहा गया । जिन्होने होटल में रुम बुक करनें हेतु कुल चार्ज 48960/- रुपये बताया औऱ आधी पेमेन्ट एडवांस जमा करवानें बारे कहा गया जो पीडिता नें गुगल पे के माध्यम से 24480/- रुपये की आधी पेमेन्ट कर दी औऱ अपनें कागजात भेज दिए । परन्तु उसके अगले दिन साइबर अपराधी नें खुद को होटल मुजैक से बताकर कहा कि फोन करके कहा कि आपकी बकाया राशि भेज दो ,नही तो आपकी बुकिंग रद्द कर दी जायेगी । जो पीडिता के वारसन नें कहा कि होटल में आकर बकाया राशि अदा कर देंगें जिसके तुरन्त बाद साइबर अपराधी नें गुस्से में कॉल काट दी, फिर जब दोबारा कॉल किया तो उन्होनें नें रिप्लाई देना बंद कर दिया और अपना मोबाइन नम्बर बंन्द कर दिया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर अभियोग सख्या 21 दिनांक 17.12.2022 को भा.द.स की धारा 419, 420 के तहत थाना साइबर सेक्टर 12 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु साइबर सेल की मदद से अन्य बैंक सबंधित कागजात लेकर पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में टीम का गठन करके रेड की गई । जिस रेड के दौरान कल दिनांक 05 जनवरी को मुख्य आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है । ताकि आरोपी से पुछताछ करके उसके अन्य साथियो को गिरफ्तार किया जा सके और अन्य मामले में सलिप्ता पाई जाने पर कार्रवाई की जा सके ।  

साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि आज के इस आनलाइन तकनीक युग में हर व्यक्ति कंप्यूटर अथवा मोबाइल से जुड़ा हुआ है । तकनीक के माध्यम से साइबर अपराधी भी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं । जिसमें एक तरीका फर्जी कस्टमर केयर के माध्यम से लोगों के रुपये ठगना है । साइबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर नंबरों के जरिये आम लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं । आम लोग किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर पाने के लिए गुगल का सहारा लेते हैं । ऐसा करते समय कुछ सावधानियां बरतने की अत्यंत जरूरत है, क्योंकि साइबर अपराधी किसी भी तरह की एक चूक की ताक में रहते हैं । साइबर अपराधी किसी बैंक, कंपनी या संस्था की वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाने से लेकर सोशल साइटों व गुगल मैप आदि पर गलत नंबर डाल देते हैं । जिस कारण लोग असल और फर्जी वेबसाइटों में अंतर नही कर पाते और इन नंबरों को ही अधिकारिक नंबर समझ लेते हैं । इस तरह के साइबर अपराधियों के झांसे में आकर लोग धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं । साइबर अपराध के प्रति आम लोगों को सतर्क करने के लिए पंचकूला पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई । इसके अलावा कहा कि गुगल पर कुछ भी सर्च करते समय रिजल्ट में सबसे ऊपर दिख रही वेबसाइट को ही सही ना माना जाए । सर्च में सबसे ऊपर के रिजल्ट के साथ यदि एड या स्पोंसर लिखा दिख रहा है तो उस पर क्लिक करने से परहेज करें । यदि कोई सरकारी वेबसाइट है तो उसके अंत में जीओवी.इन या एनआइसी.इन जरूर होगा। ऐसा है तो वेबसाइट ठीक है । कोई भी वेबसाइट खोलें तो यह अवश्य जांच लें कि वह सिक्योर है या नहीं। जिस वेबसाइट की शुरूआत में एचटीटीपीएस है तो वह सुरक्षित है। इसके अलावा उस सबंधित संस्था बैंक इत्यादि की अधिकारिक वेबसाईट से कस्टमर केयर नम्बर लेकर बातचीत करें । आनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930 व साइबरक्राइम.जीओवी.इन पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाएं ।

आप्रेशन आक्रमण – 4 के तहत 21 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल के आदेशानुसार जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह की अगुवाई में असामाजिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो तथा अन्य भगौडे आरोपियो को गिरफ्तार करनें कल दिनांक 05 जनवरी को सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक स्पेशल आप्रेशन आक्रमण-4 चलाया गया । जिस अभियान के तहत जुआरियो, नशा नस्करो तथा शराब की अवैध बिक्री करनें वालें के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ 4 मामलें,  अवैध शराब की तस्करी में 2 मामले तथा 2 मामलें अवैध नशा तस्करों के खिलाफ दर्ज करके, भगौडे आरोपियो सहित कुल 21 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । इस अभियान में स्पेशल कार्रवाई करते हुए 8 मामले दर्ज करके 21 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा देर रात्रि को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले के खिलाफ अलग से 4 अन्य मामलें दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें बताया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियो में शामिल व्यक्तियो के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और कोई भी व्यकित अवैध शराब, नशीला पदार्थ इत्यादि की तस्करी में पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पंचकूला पुलिस द्वारा नशा संबधी सूचना देनें हेतु व्टसअपल नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की हुई है जिस सबंध में आमजन से अपील है कि अगर कोई व्यकित नशा करता पाया जाता है या कोई नशीले पदार्थो की तस्करी सबंधी सूचना व्टसअप के माध्यम से उपरोक्त नम्बर पर सूचित करें सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

पुलिस नें दवाईंया के नाम पर 19 लाख 55 हजार रुपये ठगी के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह , थाना प्रभारी अरुण बिश्नोई के नेतृत्व में एएसआई देशराज सिंह के द्वारा धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रशांत कुमार पुत्र कुंझ बिहारी वासी गांव ब्रहमपुर उडिसा हाल किरायेदार खुडा लहोर चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता शुभम मोगा वासी सेक्टर 25 पंचकूला नें थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका मेडिफिनिटी हेल्थ केयर के नाम पर दवाईंया का काम सेक्टर 20 में करता है औऱ वर्ष 2021 से हॉल सेल दवाईया का काम शुरु किया था जो कुछ समय से उसकी दुकान के पास एक प्रदीप चन्द्र जोशी नाम का व्यकित आया जिसनें कहा कि वह समर्थ लाईफ साईंस प्राईवेट लिमिटड जीरकपुर मेडिकल रिप्रेजेन्टिटिव है बडी-2 कम्पनियों में उसकी जान पहचान वह आपके बिजनेस को चला देगा जिसनें पीडित को अपनी बातों फसांकर विश्वास में ले लिया औऱ वह बिना बताएं पीडित के नाम पर आर्डर देनें लग गया औऱ उसके नाम पर समान खरीदकर बडी मात्रा में बाजार में बेचनें लग गया और सारे पैसे वह खुद रखता था और सिक्यूरिटी चेक लेकर चला जाता था जिस व्यकित नें अपनें अन्य साथियो के साथ मिलकर पीडित व्यकित द्वारा दिए हुए बैक चेको के साथ छेडखानी करके कम्पनी को जीएसटी नम्बर का दुरूपयोग करके करीब 19 लाख 55 हजार 700 रुपये की धोखाधडी की है । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 406/419/420/467/468/471/120-बी, के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 05 फऱवरी को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें बैट्ररिया चोरी के मामलें में 2 आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज इन्सपेक्टर सतबीर सिंह के नेतृत्व उसकी टीम द्वारा बैट्ररिया चोरी के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सतिन्द्र पुत्र जय चंद वासी बाबा बालक नाथ कालौनी टिपरा कालका तथा मनीष पुत्र प्रदीप कुमार वासी खडीक मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकरता शंकरचन्द्र दास वासी गांव टिपरा कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सब्जी मंडी में बैट्ररिया सप्लाई करता है और दिनांक 29.01.2023 को जब वह सब्जी मंडी में बैट्ररिया सप्लाई करनें के लिए गया तो उसकी गाडी से किसी अन्जान व्यक्ति ने 6 बैटरियो को चोरी कर लिया है । जिस बारे थाना मं प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में बैट्ररिया चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 5 बैट्ररिया बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच नें नशीला पदार्थ हैरोइन सहित आऱोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 राजेश कुमार के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हैरोईन सहित आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राम सिंह पुत्र श्रवण सिंह वासी सेक्टर 16 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05 फरवरी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए शहर पंचकूला में सेक्टर 11,12,15 तथा सेक्टर 19 में  मौजूद थी । तभी सेक्टर 14 पंचकूला के पास झुग्गियो के पास से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । क्राईम ब्रांच की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर उस व्यकित को काबू किया जिस व्यकित नें अपना नाम पता राम सिंह पुत्र श्रवण सिंह बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 4.50 ग्राम बरामद किया गया । जिस व्यकित के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

सन्त शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की बाणी सर्वसमाज के लिए अनुकरणीय : श्याम सुंदर बतरा 

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 फरवरी :

                        श्री गुरु रविदास जी के 646 वें प्रकाश पर्व पर बलाचौर, कनालसी , दादुपुर, फतेहगढ़ , माली माजरा , मेहरमाजरा, , शेखुपुर की टापरियाँ आदि गाँव मे  हाजरी लगाई कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर  श्याम सुन्दर बतरा द्वारा लगाई गई।

                        बतरा ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज जी के विचार और उनकी बाणी सर्वसमाज के लिए शिक्षा प्रदान करते हैं श्री गुरु रविदास सर्वसमाज के सन्त थे उन्होंने सारे  समाज को समानता और समरस्ता का संदेश दिया । उनके उपदेश और बाणी को गुरु ग्रन्थ साहिब में स्थान मिला और उन्हें सन्त शिरोमणि कहा जाता है उन्होंने कहा सन्तजनों के उपदेश समाज का मार्गदर्शन करते हैं सन्तजनों हमेशा समाज को प्यार  और इंसानियत और आपसी भाईचारे का संदेश दिया और खास तौर पर श्री गुरु रविदास जी महाराज ने सर्वसमाज के भले की बात कही और कहा तभी गुरु रविदास प्रसन्न रह सकते हैं  । सबको आपसी ईर्ष्या द्वेष को भुलाकर आपसी भाईचारे और प्रेम से रहकर ही सबका भला हो सकता है । 

                        इस मौके पर गाँव के लोगों ने उनका स्वागत किया और गाँव के सभी लोगों द्वारा श्री गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाश पर्व पूरी धूमधाम और उत्साह से भव्य तरीके से मनाया गया । श्री बतरा ने मन्दिर कमेटी के प्रधान और सदस्यों और गाँव वासियों का गुरु महाराज की हजारी लगाने का मौका देने के लिए हृदय से धन्यवाद किया ।

                        इस मौके पर सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 श्रीमती भानू बतरा,आकाश बतरा युवा कांग्रेस नेता , अशोक कुमार पूर्व जिला परिषद सदस्य , पूरनचंद,मनप्रीत सिंह लवली , बालक राम नंबरदार, विजय , फूलचंद , रोशन आदि मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी जिला यमुनानंगर ने द्वार-जनसेवादर कार्यक्रम की शुरुआत : सुशील जैन

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 फरवरी :

                        हर सोमवार आपके द्वार-जनसेवादार” जिसकी शुरुआत आप नेता सुशील जैन व पार्टी के सक्रिय साथियो ने नगर निगम कार्यालय के बाहर आज “समस्या समाधान कैम्प” लगा कर की, जिसमे देखने मे आया कि आम जनमानस को परिवार पहचान पत्र व प्रोपर्टी आई. डी. के नाम पर बहुत परेशान किया जा रहा है जिसमे मजदूरी करने वाले व्यक्ति की आमदनी ढाई से 5 लाख दिखा कर व किसी गरीब का पेशा गलत दिखा कर उनकी आमदन ज्यादा दिखा कर उनके राशन कार्ड व पेंशन तक काट दिए गए हैं जिसके लिए गरीब व्यक्ति दर दर भटकने के लिए मजबूर हैं।

                        इस अवसर जानकारी देते हुए पूर्व संगठन मंत्री दिलीप दड़वा व आप नेता बहन रुक्मणि कश्यप ने बताया कि इसके अलावा आम जनता की प्रॉपर्टी आई. डी. बनाने में बहुत ज्यादा त्रुटियां देखने मे आ रही है जिसे ठीक करवाने के चक्कर मे आम आदमी को अपना काम काज छोड़ कर निगम के चककर लगाने पड़ रहे हैं जो कि अन्याय है । आप नेता विशाल अत्तरी ने कहा कि इस सब के लिये भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

                        जनता की इन सभी समस्याओं को देखते हुए पूर्व प्रवक्ता कुलविंदर राणा ने आज भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का संज्ञान नहीं लिया गया और समस्या निदान करने की समय सीमा निश्चित नही की गई तो आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ सड़को पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।

                        आज के समस्या निदान कैम्प में बोलते हुए सुशील जैन ने सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार अपने अफसरों पर लगाम कसे व आम जनता का काम समय सीमा में कर उनके समय पैसे को खराब होने से बचाये नही तो आने वाले चुनाव में जनता इनको सबक सिखाने के लिये तैयार है।

पंजाबी हरियाणा एकता मंच के जिलाध्यक्ष अनिल ठकराल ने मंच के प्रदेशाध्यक्ष व सदस्यों का आभार जताया

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 फरवरी :

                        जगाधरी जिमखाना क्लब हुड्डा सेक्टर-17 मे अनिल ठकराल को फेम यमुनानगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर अनिल ठकराल ने आभार समारोह आयोजित किया। जिसमे विशेष रूप से हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन व फेम की प्रदेशाध्यक्ष मलिक रोज़ी आनंद व फेम के सभी पदाधिकारी एवं शहर के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

                        अनिल ठकराल ने मलिक रोज़ी आनंद का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया। मलिक रोज़ी आनंद ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अनिल ठकराल को जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी और उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज जो यह ज़िम्मेदारी अनिल ठकराल को सौपी गई वह इसका निर्वहन निष्ठा से करेंगे और मुझे विश्वास है कि आप सभी अनिल का साथ बढ़ चढ़ कर देंगे।

                        उन्होंने कहा कि फेम के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों को और गति देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा यह संगठन हरियाणा के प्रत्येक ज़िले अपनी सेवाएँ दे रहा है और इसमें हम हर उस व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करते है जो उससे पिछड़ा हुआ है।

                        उन्होंने कहा कि संगठन बहुत जल्द एक धर्मार्थ क्लिनिकल लेबोरेटरी खोलने जा रहे है जिसका फ़ायदा शहर के प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा। उन्होंने कि फेम के द्वारा चलाए जा रहे संक्रांति मासिक भंडारे में अपनी सेवाएँ बढ़ चढ़ कर दे। मलिक रोज़ी आनंद के संबोधन के उपरांत जिला अध्यक्ष अनिल ठकराल ने प्रदेशाध्यक्ष मलिक रोज़ी आनंद व फेम के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। 

                        उन्होंने कहा कि संगठन ने जो मुझे ज़िम्मेदारी दी है उसे मैं ईमानदारी से निभाऊँगा और फेम के द्वारा चलाए रहे प्रत्येक सामाजिक कार्य को घर घर तक पहुँचाने का काम करूँगा। उन्होंने कहा कि संगठन में अधिक से अधिक सामाजिक लोगों को जोड़ने व अन्य सामाजिक प्रकल्प चलाने के लिए मेहनत करूँगा।

                        इस कार्यक्रम में सुरिंद्र मोहन कुमार , विशाल भाटिया , नवीन गुलाटी , जगदीश बब्बर , सिकंदर मल्होत्रा , वीरेंद्र वधवा , गीता कपूर , गोल्डी सोंधी , वरुण अरोड़ा , नम्रता नागी , रिम्पी सेठ , उमा ठकराल , विनोद बावा , रितु भांबरी , मोनू ठकराल , सतीश भाटिया , आशीष सोंधी , अतुल ग्रोवर , प्रेटी सिंह , गुलशन मल्होत्रा , इन्द्र राज कुमार , सुरिंद्र मौजूद रहे।

आवारा पशुओं को लेकर प्रशासन व सरकार को नीतिबद्ध ढंग से काम करना चाहिए:- परमजीत सिंह चँगनौली

  • जिला परिषद सदस्य एवं किसान यूनियन के संयुक्त प्रयास से आवारा पशुओं को गौशालाओ में भेजा गया

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 फरवरी :


                        वार्ड नंबर 4 जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि एवं समाजसेवी परमजीत सिंह चँगनौली तथा भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने मिलकर आज एक विशेष अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत बिलासपुर क्षेत्र में आवारा घूम रहे लगभग 150 पशुओं को बिलासपुर अनाज मंडी में एकत्रित किया गया और स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया गया।

                        इस बारे में जानकारी देते हुए परमजीत सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाएं व फसलों में भारी नुकसान हो रहा है, जिसके चलते क्षेत्र के किसान व आमजन इस समस्या से जूझ रहे है। उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं के कारण आ रही समस्या को लेकर उन्होंने कई बार स्थानीय प्रशासन को भी इसकी सूचना दी परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई।

                        इस समस्या का संज्ञान लेते हुए भारतीय किसान यूनियन का सहयोग लेकर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि परमजीत सिंह ने सोमवार को बिलासपुर क्षेत्र के आसपास घूम रहे सभी आवारा पशुओं को बड़ी ही मशक्कत से अनाज मंडी में इकट्ठा किया और बिलासपुर एसडीएम से बात की।

                        परमजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि इन आवारा पशुओं को जल्द ही सुरक्षित जगह पर नहीं भेजा किया गया तो सभी आवारा पशुओं को बिलासपुर कार्यालय में ले जाया जाएगा। इस बात की सूचना मिलते ही डीएसपी बिलासपुर व एसडीएम ने तुरंत ही आवारा पशुओं को आसपास की गोशालाओं में भेजने के निर्देश जारी किए। बिलासपुर के सरकारी कर्मचारियों व स्थानीय लोगों के सहयोग से इन सभी पशुओं को नजदीकी गौशालाओं में भेजा गया। इस बारे में जानकारी देते हुए परमजीत सिंह ने बताया कि यह समस्या पिछले लंबे समय से क्षेत्र में चल रही है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

                        परमजीत सिंह ने बताया कि इन आवारा पशुओं के कारण आए दिन लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं तथा स्थानीय किसानों की तैयार फसलें भी बर्बाद हो जाती है। परमजीत ने कहा कि सरकार एक ओर गौवंश के सरंक्षण का दम भर रही है वहीं दूसरी ओर इन्हें सड़कों पर भटकने के लिए छोड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व मौजूदा सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि इन पशुओं का संरक्षण होने के साथ-साथ आमजन को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो।

                        मौके पर गुरमेज सिंह कपूरी,पवन संधाय,सतिंदर सिंह फ़ेरुवाला,गुरमिन्दर सिंह,सुनील पीरूवाला,नरवीर मछरौली,हरविंदर सिंह, रमेश कुमार,सुखविंदर बनकट्ट तथा भारतीय किसान यूनियन चड्डूनि के सदस्य मौजूद रहे।

चंद्रमोहन की अगवाई मै जीवन बीमा निगम एवं भारतीय स्टेट बैंक सेक्टर 5 के कार्यालयों के सामने  रोष मार्च व  विरोध प्रदर्शन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट समवाददाता, पचकुला – 06 फरवरी :

विधायक व कांग्रेस के ज़िला पचकुलां प्रभारी  वरुण मोलना की मोजुदगी व पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी की अगवाई मै जीवन बीमा निगम एवं भारतीय स्टेट बैंक सेक्टर 5 के कार्यालयों के सामने  रोष मार्च व  विरोध प्रदर्शन किया


कांग्रेस के ज़िला पचकुलां के प्रभारी व विधायक वरुण मौलाना ने कहा  केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की नीतियों से पूरा देश, खासकर मध्यम वर्ग चिंतित है। मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों (एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों) पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा हम जानते हैं कि एलआईसी और एसबीआई जैसे पीएसयू हमारे देश का गौरव हैं और करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई से बने हैं। अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद करने के इरादे से मोदी सरकार ने जबरदस्ती एलआईसी, एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अडानी समूह में निवेश किया है जिससे पिछले कुछ दिनों में एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसीधारकों और निवेशकों को 33,060 करोड़ का नुकसान हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक और अन्य भारतीय बैंकों ने अडानी समूह को भारी मात्रा में ऋण दिया है और अडानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 80,000 करोड़ बकाया है।

भाई चन्द्रमोहन ने कहा कांग्रेस  पार्टी कभी भी किसी खास भारतीय कॉर्पोरेट घराने के खिलाफ नहीं रही है। हम चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम बदलने के विचार के खिलाफ हैं। हम हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। कांग्रेस पार्टी एलआईसी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डालने के मुद्दे पर चर्चा शुरू करने के लिए संसद में लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी ने इस सबके खिलाफ जमीनी स्तर पर आंदोलन करने का फैसला किया है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने सरकार से यह दो माँगे रखी

1.             सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के द्वारा हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट पर विस्तार से एक निष्पक्ष जांच कारवाई जाए।
2.             एलआईसी, एसबीआई और अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के अडानी समूह में किए गए जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।
इस अवसर पर कई बड़े कांग्रेस नेता उपस्थित थे पूर्व प्रधान सिटी कांग्रेस व पूर्व पार्षद आर के कक्कड़,कांग्रेस की टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ चुकी व पूर्व मेयर मनवीर कौर गिल, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुधा भरद्वाज, पूर्व चेयरमैन विजय बंसल, राजनीतिक सचिव चन्द्रमोहन हेमंत किंगर,हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पवन जैन,पार्षद पंकज, पार्षद अकक्षदीप चोधरी,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका सिंह हुड्डा,धार्मिक समाजिक व राजनीतिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर , प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजीव भरद्वाज,कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै नवीन बंसल,ज़िला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुषमा खन्ना,पूर्व ज़िला अध्यक्ष युथ कांग्रेस आदर्श यादव जैलदार,राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) के  ज़िला अध्यक्ष ओम शुक्ला ,सुनील सरोहा जिला उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस , कांग्रेस नेता अंकुर गुलाटी, पूर्व ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष पिजोर, इंद्रवीर सिंह,अमरिंदर धीमान (राजू)इंटक जिला उपाध्यक्ष,कांग्रेस नेता राहुल खड्ग मगोली,राज कुमार सैनी पूर्व सरपंच व ज़िला कांग्रेस प्रधान ( ओबीसी सैल)अभिषेक सैनी,पूर्व उपाध्यक्ष ज़िला पचकुलां कांग्रेस कमेटी अनुप सिंह,ब्रिज भूषण,विवेक,सोमपल प्रधान कालोनी,राजेश कथुरीया, अंकुश निषाद, अनील चौहान,
पुषपा, परमल , मनजीत, राजेश कुमार , हरी राम , व अन्य भी उपस्थित थे

Rashifal

राशिफल, 06 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 06 फरवरी 2023 :

aries
मेष/aries

06 फरवरी 2023 :

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06 फरवरी 2023 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

06 फरवरी 2023 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। अपने बच्चों के साथ एक दोस्ताना रिश्ता विकसित करें। पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। यह वह दिन है जब आपको अपनी अहम योजनाओं पर रोशनी डालने के लिए ख़ास और बड़े लोगों से मिलना चाहिए। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

06 फरवरी 2023 :

खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06 फरवरी 2023 :

क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें, क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला। अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

06 फरवरी 2023 :

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

06 फरवरी 2023 :

अपने डर का इलाज का वक़्त आ चुका है। आपको समझना चाहिए कि न सिर्फ़ यह शारीरिक ऊर्जा को चूस लेता है, बल्कि ज़िंदगी को भी कम करता है। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। गर्लफ़्रेंड/बॉयफ़्रेंड के साथ अभद्र व्यवहार न करें। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

06 फरवरी 2023 :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

06 फरवरी 2023 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। आपको चिंतामुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

06 फरवरी 2023 :

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

06 फरवरी 2023 :

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। जो भी आप आज करेंगे, आप हमेशा प्रभावशाली स्थिति में रहेंगे। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

06 फरवरी 2023 :

दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327