ठसका को हरा सुलखनी ने जीती क्रिकेट चैंपियनशिप

ग्रामीण खिलाडिय़ों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं : एडवोकेट खोवाल

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

बहबलपुर क्रिकेट कमेटी की ओर से पहली क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आस पास के गांवों की 16 टीमों ने शिरकत की। प्रतियोगिता में सुलखनी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ठसका को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता टीमों को बतौर मुख्यातिथि हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर उनके सथ विरेंद्र सेलवाल, हिमांशु आर्य खोवाल, बहबलपुर के सरपंच रमेश कुमार, पूर्व सरपंच धर्मपाल बागड़ी, बाडो पट्टी के सरपंच पवन शास्त्री, सतीश कुमार, विष्णु पटवारी, जगबीर कुमार, सत्यनारायण, साहिल, संदीप बोटिया, जितेंद्र बबलु, संदीप सोढ़ी, प्रकाश राजपूत सहित भारी संख्या में खिलाड़ी व अन्य गणामान्य मौजूद थे।

खिलाडियों को संबोधित करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि ग्रामीण खिलाडियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। अगर उन्हें सही मार्गदर्शन व सुविधाएं दी जाए तो वे भी देश विदेश में अपने गांव व परिवार का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, साथ ही ये आज एक बेहतरीन करियर का विकल्प बन चुके हैं। इसलिए युवाओं को अपनी पढ़ाई के साथ साथ किसी न किसी खेल में जरूर भाग लेना चाहिए। युवाओं देश के नवनिर्माण के लिए प्रेरित करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि देश के निर्माण में युवाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है। वर्तमान में जो हालात चल रहे हैं और देश के संविधान पर जिस तरह के हमले हो रहे हैं, उसका युवा वर्ग ही डटकर विरोध कर सकते है।

 उन्होंने कहा कि आज देश के हालात किसी से छिपे नहीं है। अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है।

ओशोधारा साधना केंद्र में ध्यान कार्यक्रम आयोजित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

 ओशोधारा मैत्री संघ हिसार ने ओशोधारा साधना केंद्र, एमजी क्लब में सुबह 2 घंटे ध्यान का कार्यक्रम आयोजित किया। आचार्य मां उषा कक्कड़ ने सक्रिय ध्यान करवाया। दर्जनों मित्रों ने इसमें  हिस्सा लिया। हरियाणा संघ के संयोजक आचार्य सुभाष ने जीवन में ध्यान की महता पर चर्चा की।

 इस अवसर पर हिसार टीम सद्गुरु के सदस्य भी उपस्थित रहे। ध्यान के बाद 10 से 12 फरवरी को होने वाली आनंद प्रज्ञा और 17 अप्रैल से 22 अप्रैल को ध्यान और निरती योग कार्यकर्मो को सफल बनाने के लिए विशेष चर्चा करते हुए रूपरेखा तय की गई। सभी साधकों और नये मित्रों में इन दोनों कार्यकर्मों के लिए बहुत उत्साह है।

ध्यान का कार्यक्रम हर रविवार को साधना केंद्र में आयोजित किया जाता है।

सरकार ने बजट में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा : मनीष ग्रोवर

  • भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

भारतीय जनता पार्टी जिला प्रभारी एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट को जनहितैषी बताया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आम जनता में बजट में रखी जनकल्याणकारी बातों का प्रचार—प्रसार करें। मनीष ग्रोवर आज भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में पूर्व विधायक वेद नारंग, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, आशा खेदड़, श्रीनिवास गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी,  जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, सुदेश चौधरी, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया, कृष्ण बिश्नोई, तरुण जैन, अनिल कैरो व सतबीर वर्मा सहित अनेक पार्टी नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने अपने बजट में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा। वैसे तो मोदी सरकार के आठ साल में हर बार कल्याणकारी बजट पेश किया गया है लेकिन इस बार और भी बढय़िा बजट केन्द्र ने पेश किया है, जो स्वागत योग्य है।

जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने आए अतिथियों का स्वागत किया और पार्टी नेताओं को जिला में चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, मंत्री डा. कमल गुप्ता एवं चेयरमैन सुभाष बराला ने सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का ब्यौरा दिया।  बैठक में चेयरमैन सुभाष बराला ने पन्ना प्रमुखों की भूमिका व उनकी मजबूती पर, संदीप आजाद ने सोशल मीडिया बारे, प्रवीण जैन ने डाटा मैनेजमेंट बारे व शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

पंजाब में उद्योगपतियों के हाथ मरोड़ने वाला दौर ख़त्म, अब सरकार उद्योगपतियों को सहयोग देने का काम करेगी : मुख्यमंत्री

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि अब उद्योगपतियों को परेशान करने का दौर ख़त्म हो चुका है और राज्य सरकार अब औद्योगिक क्षेत्र के सहयोगी के तौर पर काम करेगी।

यहाँ सोमवार को प्रसिद्ध कारोबारियों के साथ विचार-विमर्श सैशन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते समय की तरह अब कोई भी उद्योगपतियों को तंग-परेशान नहीं करेगा, बल्कि राज्य सरकार उद्योग की तरक्की और विकास के लिए हर संभव कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योग की सुविधा के लिए पहले ही सिंगल विंडो प्रणाली शुरू करके अपने तरफ से सहयोग की कोशिशें शुरू कर दीं हैं। भगवंत मान ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र का व्यापक विकास यकीनी बनाने के लिए सिंगल विंडो प्रणाली को पूरे उत्साह के साथ लागू किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में मौजूदा औद्योगिक इकाईयों की सुरक्षा, तरक्की और विस्तार के लिए सार्थक कोशिशें करेगी। उन्होंने कहा कि कारोबारियों ने देश के सामाजिक- आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाई है। भगवंत मान ने कहा कि इन उद्योगपतियों ने दुनिया भर में अपने लिए अलग स्थान बनाया है और राज्य सरकार उनके हितों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए हर कोशिश करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा औद्योगिक इकाईयों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य उद्योगों का मुकाबला करने के योग्य बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य भर में ऐसे विचार-विमर्श सैशन करवाने का मुख्य मकसद मोहाली में 23 और 24 फरवरी को हो रहे प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन में स्थानीय उद्योगों की अधिक से अधिक शिरकत यकीनी बनाना है। भगवंत मान ने कहा कि विश्व को राज्य की व्यापक क्षमता दिखाने के लिए स्थानीय उद्योगों की भागीदारी समय की ज़रूरत है।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि दुनिया भर में पंजाब को औद्योगिक हब के तौर पर उभारने के लिए स्थानीय उद्योगों को राज्य का ब्रांड अम्बैसडर बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब में उद्योग के लिए बहुत अनुकूल माहौल मुहैया किया है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाबी जन्म से ही उद्यमी स्वभाव के हैं और हम सभी को पंजाब को औद्योगिक विकास के शीर्ष स्तर पर पहुंचाने के लिए कोशिशें करनी चाहिएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी उद्यमियों ने वैश्विक स्तर पर अपनी काबिलीयत का लोहा मनवाया है और अब उनको राज्य के विकास पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे नौजवानों के लिए रोज़गार के नये दरवाज़े खुलने के साथ-साथ औद्योगिक विकास को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। भगवंत मान ने कहा कि उद्योगों की सुविधा के लिए आदमपुर, हलवारा और भीसियाना हवाई अड्डों से घरेलू हवाई उड़ानें शुरू करने की कोशिशें जंगी स्तर पर चल रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने से जहाँ एक तरफ़ नौजवानों के लिए रोज़गार के मौके पैदा होंगे, वहीं दूसरी तरफ़ राज्य के विकास में भी बड़ा योगदान पड़ेगा। भगवंत मान ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास को तेज़ गति देने के लिए हर कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही राज्य भर में 20 समर्पित ग्रामीण औद्योगिक हब स्थापित किये जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगपतियों को अपनी औद्योगिक इकाईयाँ स्थापित करने में सहयोग देने के लिए यह हब आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ लैस होंगे। भगवंत मान ने इन औद्योगिक हबों में अपनी औद्योगिक इकाईयाँ लाने के इच्छुक उद्योगपतियों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया और कहा कि राज्य सरकार पंजाब में औद्योगिक विकास को रफ़्तार देने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए अथक मेहनत कर रही है और इस काम के लिए कोई भी ढील नहीं छोड़ी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हाल ही में चेन्नयी, हैदराबाद और मुंबई का दौरा करके आए हैं और वहाँ के उद्योगपतियों को इस सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि इन महानगरों के कारोबारी इस बात से हैरान थे कि पंजाब में औद्योगिक विकास की इतनी संभावनाएं हैं। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार के यत्नों स्वरूप यह कारोबारी अब पंजाब में निवेश के लिए तैयार हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग और वाणिज्य को और गति देने के लिए राज्य सरकार ने पंजाब के लिए नयी औद्योगिक नीति बनाई है। उन्होंने कहा कि यह नीति उद्योगपतियों और अन्य सभी भाईवालों के साथ विचार-विमर्श के बाद बनाई गई है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य के औद्योगिक विकास के लिए इस सम्बन्धित उद्योगपतियों के अन्य सुझावों का हमेशा स्वागत किया जायेगा।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने भी उद्योगपतियों के साथ अपने विचार सांझा किये और उनको राज्य सरकार की तरफ से पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया।
विचार-विमर्श सैशन के दौरान कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा, विधायक रमन अरोड़ा, शीतल अंगूराल, बलकार सिंह और इन्द्रजीत कौर मान, प्रमुख सचिव उद्योग दिलीप कुमार, सी. ई. ओ. इनवैस्ट पंजाब के. के. यादव, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव रवि भगत, अतिरिक्त सी. ई. ओ. इनवैस्ट पंजाब सन्दीप हंस, डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह, पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल और अन्य उपस्थित थे।

मानवी कुश्ती अकेडमी की जूडो खिलाड़ी चाहत ने स्टेट चैंपियनशिप में पाया पहला स्थान

  •  अब 17 से 21 फरवरी तक चेन्नई में होने वाली नेशनल जूडो प्रतियोगिता में दिखाएगी दमखम

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

मानवी कुश्ती अखाड़ा  एवं जूडो  एकेडमी सलेमगढ़ की खिलाड़ी चाहत पुत्री अजय नोखवाल ने गुड?ांव में होने आयोजित हुई जूडो स्टेट चैंपियनशिप में 32 क्रि.ग्रा. भार वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही चाहत का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिसमें वह 17 से 21 फरवरी तक चेन्नई में होने वाली नेशनल जूडो प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगी। गोल्ड मेडल जीतने के बाद मानवी कुश्ती अकेडमी में पहुंचने पर चाहत, कोच गुरदीप पहलवान को, सरपंच रामपाल फौजी ,सेवा पहलवान, राजवीर सांगा, सपना जाखड़,  मुकेश सिवाच  ने बधाई दी व चाहत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अमन अरोड़ा द्वारा ’खेडां हलका सुनाम दियां’ हर साल करवाने का ऐलान

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : बाबू भगवान दास अरोड़ा मेमोरियल फाउंडेशन की तरफ से गाँव लौंगोवाल में करवाया जा रहा दो दिवसीय खेल महाकुंभ ‘खेडां हलका सुनाम दियां’ रविवार देर शाम को ग्रामीण खिलाड़ियों के राष्ट्रीय स्तर पर चमकने और पंजाब का नाम रौशन करने का रास्ता साफ करने की अमिट यादें छोड़ता हुया समाप्त हो गया। पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा ने ऐलान किया कि ‘खेडां हलका सुनाम दियां’ टूर्नामैंट हर साल करवाया जायेगा।

पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां और मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने इस सुपर स्पोर्टस लीग के समाप्ति समारोह की अध्यक्षता की और विजेता टीमों को नकद इनामों और ख़ास तौर पर तैयार की ट्रॉफियों के साथ सम्मानित किया।

इन खेल मुकाबलों के दौरान वॉलीबॉल शूटिंग में गाँव अकबरपुर की टीम ने पहला, शेरों की टीम ने दूसरा और शाहपुर कलां की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल स्मैशिंग में बडरुक्खां ने पहला स्थान, लखमीरवाला ने दूसरा और बहादरपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर विंग के रस्साकशी मुकाबले में तोगावाल की टीम विजेता रही जबकि शेरों दूसरे और बहादरपुर तीसरे स्थान पर रही।

रस्साकशी (जूनियर विंग) मुकाबला सरकारी हाई स्कूल कुलारां की ए टीम ने जीता, इसी तरह सरकारी हाई स्कूल कुलारां की टीम बी दूसरे और सरकारी हाई स्कूल तोगावाल तीसरे स्थान पर रही।

इस मौके पर बोलते हुये स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता पंजाब में से नशे ख़ास कर ’चिट्टे’ का ख़ात्मा करना है और यह नौजवानों को सही रास्ते की तरफ मोड़ कर ही संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि नशे के ख़ात्मे के इलावा राज्य में से हर तरह की कुरीति को जल्द ही ख़त्म कर दिया जायेगा क्योंकि पिछली सरकारों के उलट मौजूदा पंजाब सरकार की तरफ से इसलिए दिन-रात अथक यत्न किये जा रहे हैं।

पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क, आवास निर्माण और शहरी विकास, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत और छपाई और स्टेशनरी मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के योग्य नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की दूरदर्शिता अधीन राज्य के लोगों को विश्व स्तरीय सहूलतें और बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नक्शे कदम पर चलते ग्रामीण क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों के हुनर को निखारने के लिए ’खेडां हलका सुनाम दियां’ को गाँव स्तर पर लेकर जाने के लिए ही ’खेडां हलका सुनाम दियां’ करवायी गयी हैं। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह की धरती सुनाम से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए यह खेल हर साल करवाये जाएंगें।

उन्होंने फाउंडेशन की एक छोटी सी पहल को बड़ा खेल महाकुंभ बनाने के लिए हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों, कोचों और हलका निवासियों का सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया।

समाप्ति समारोह के दौरान सूफ़ी गायक कमल ख़ान ने अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
ज़िक्रयोग्य है कि शहीद भाई मति दास सीनियर सेकंडरी स्कूल लौंगोवाल में अमन अरोड़ा के पिता और दिवंगत पंजाब मंत्री बाबू भगवान दास अरोड़ा की याद में ’खेडां हलका सुनाम दियां’ करवायी गयी हैं। फाउंडेशन पिछले एक दशक से लोगों की भलाई के लिए मैडीकल कैंप लगा रही है और लोक भलाई के कार्य कर रही है।
इस मौके पर दूसरों के इलावा लेहरा से विधायक बरिन्दर गोयल, सरदूलढ़ से विधायक गुरप्रीत सिंह बणांवाली, धर्मकोट से विधायक दविन्दरजीत सिंह लाडी ढोस, डिप्टी कमिश्नर संगरूर जतिन्दर जोरवाल, एस. एस. पी सुरिन्दर लांबा, मुख्य मंत्री पंजाब के ओ. एस. डी. मनजीत सिंह सिद्धू, ओ. एस. डी. प्रोफेसर ओंकार सिंह, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के माता परमेश्वरी देवी, ए. डी. सी. वरजीत वालिया, एम. सी. लौंगोवाल के प्रधान परमिन्दर कौर बराड़ समेत अन्य आदरणिय भी उपस्थित थे।

बड़े मकानों के साथ बच्चों को संस्कार देने भी जरूरी : कैप्टन अभिमन्यु

पूर्व वित्त मंत्री बोले : आर्य समाज की स्थापना करके स्वामी दयानंद ने आम जनमानस को दिखाई जीने की राह
आर्य समाज खांडाखेड़ी की ओर से 91वां आर्य सम्मेलन आयोजित
पवन सैनी/हिसार
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि स्वामी दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना करके देश को जीने की सही राह दिखाई। उनके द्वारा रचित ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश आज भी आम जनमानस का प्रेरणा स्त्रोत बना हुआ है।
कैप्टन अभिमन्यु आर्य समाज मंदिर खांडाखेड़ी में आयोजित 91वें आर्य सम्मेलन के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तीन दिनों तक चले इस आर्य सम्मेलन में अनेक विद्वानों ने अपने विचार रखते हुए आर्य समाज को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि खांडाखेड़ी गांव में युवाओं की मजबूत टीम है जो आर्य समाज के लिए काम कर रही है। जिसने भी आर्य समाज का सत्संग सुन लिया वह निश्चित रूप से बहुत आगे बढ़ेगा क्योंकि उसके प्रति कोई संशय नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस बच्चे में आर्य समाज के संस्कार आ गये, उसे आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता, इसलिए हमें बच्चों को अच्छे व आर्य समाज के संस्कार देने चाहिए। हम बड़े—बड़े भवन मकान तो बना लेते हैं लेकिन इसके साथ—साथ बच्चों को संस्कार देने भी जरूरी है।
कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि वर्ष 1903 में खांडाखेड़ी गांव में शास्त्रार्थ हुआ था, जिसकी अध्यक्षता राजमल जेलदार ने की थी। इसमें लाहौर सहित दूर दूर से विद्वान व हजारों लोग शामिल हुए थे। शास्त्रार्थ के दौरान मुख्यत: तीन बिंदुओं पर सहमति बनी थी जिसके तहत पिछड़े लोगों को आर्य समाज ने अपना मानते हुए उनके जनेउ धारण पर सहमति जताई थी। इसमें जाति व्यवस्था व छुआछूत को अमानवीय माना गया था। इसके अलावा नारी शक्ति के वेद पढऩे का अधिकार देने पर भी सहमति बनी थी। उन्होंने बताया कि ये सारी बातें इतिहास में लिखी हुई है। ऐसे में पूर्वजों ने हमें आर्य समाज के रूप में विरासत दी है, हमें उसे आगे बढ़ाना है।
खांडाखेड़ी गांव में तीन दिनों तक चले आर्य सम्मेलन में आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री उपदेशक, भजनोपदेशक पंडित रामनिवास आर्य, भजनोपदेशिका सुकृति आर्या व पतंजलि योग पीठ से योग शिक्षक आचार्य रमेश ने महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाले।

संत रविदास जी ने समाज को नई दिशा देने का काम किया : चौहान

पवन सैनी/हिसार
विश्व हिंदू परिषद द्वारा भारत माता मंदिर में संत रविदास जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सुशील महंच व विहिप के प्रांत सह मंत्री सुशील विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर  विभाग के धर्म प्रसार प्रमुख संजीव चौहान व विहिप जिला मंत्री जितेंद सोनी ने कहा कि संत रविदास ने सामाजिक समरसता से समाज को जोडऩे का संदेश दिया और और मानवता को समता, समभाव, सेवा एवं सद्भावना का गुरुमंत्र देकर आदर्श समाज के निर्माण की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि संत श्री शिरोमणी रविदास ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर समाज को नई दिशा देने का काम किया है। वहीं विभाग के धर्म प्रसार प्रमुख संजीव चौहान व प्रान्त सुरक्षा प्रमुख कृष्ण जी संत रविदास मंदिर डोगरान मोहल्ला में आयोजित संत रविदास जयंती समारोह में भी भाग लिया।  इस दौरान शीतल हिन्दू, सुखवीर, संतोष, सुनीता शर्मा, मोनिका, बजरंग दल के जिला संयोजक अमर कैमरी, सह संयोजक प्रवीण तसीड, रामांशकर, आंनद राज, बंसी, कर्मवीर, शुभम, पवन, विशाल, संजय व प्रवीण आदि भी उपस्थित रहे।

हिसार के रमन कुण्डू ने एचसीएस बन किया पिता का सपना पूरा

  • एचसीएस-2021 में पाया 30वां रैंक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

जब इंसान का हौसला बुलंद हो तो उसके सामने कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता। यही साबित करके दिखाया है हिसार के सैक्टर-13 निवासी रमन कुण्डू ने, जिन्होंने एचसीएस मेन के रिटर्न में 30वां रैंक हासिल कर अपने माता-पिता व हिसार का नाम रोशन किया है। मूलत: गांव पाबड़ा निवासी रमन कुण्डू के स्वर्गीय पिता का सपना बेटे को अधिकारी के रूप में देखने का था।

उन्होंने रमन को इसके लिए बचपन से ही प्रोत्साहित किया। रमन कुण्डू स्कूली शिक्षा के समय से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने 12वीं की परीक्षा नॉन मेडिकल से हिसार के एनवाईपीएस स्कूल से की इसके बाद उन्होंन द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कम्पयूटर साईंस में बी-टैक की।

उन्होंने 3 साल तक यूको बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्य किया।  वर्ष 2013 में एसएससी की परीक्षा में टॉप 100 में स्थान हासिल कर वे इन्कम टैक्स इंस्टपेक्टर बने। इसके बाद उन्होंने अपने पिताजी से प्रेरणा लेकर तथा उनके सपने को पूरा करने के लिए एचसीएस की परीक्षा दी जिसमें उन्होंने 30वां रैंक हासिल किया है। उनकी नियुक्ति एसडीएम एग्जिक्यूटिव या तहसीलदार  के पद पर होगी। रमन के परिवार में उनकी माता, पत्नी व दो एक बेटा व एक बेटी हैं।

उन्होंने कहा कि मेहनत व दृढ़ इच्छा शक्ति से किसी भी मुकाम पर पहुंचा जा सकता है। गांव की पृष्ठभूमि से होने के बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत की और कामयाबी पाई।

अवैध कब्जों को हटाने के लिए सांझा कार्यवाही कमेटी बनाई जायेगी – डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

ग्रीन बैल्ट को कब्ज़े से मुक्त किया जायेगा – ई. टी. ओ.
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल और बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ की तरफ से जी-20 सम्मेलन सम्बन्धी अमृतसर शहर में किये जा रहे अलग-अलग कामों का जायज़ा लेने के लिए अमृतसर के ज़िला प्रशासन के साथ आज मीटिंग की गई।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरवरी के अंत तक सभी काम मुकम्मल कर लिए जाएँ और कामों की गुणवत्ता की तरफ विशेष ध्यान दिया जाये क्योंकि यह काम सिर्फ़ जी-20 के कारण ही नहीं किये जाने चाहिए, बल्कि बढ़िया गुणवत्ता के होने चाहिएं जिससे इन विकास कामों का लोगों को लंबे समय तक लाभ मिल सके।

डॉ. निज्जर ने अधिकारियों को पुराने तरीकों की जगह नयी सोच और नये तरीके से काम करने की हिदायत की। उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन के मद्देनज़र शहर को सुंदर बनाने के लिए विकास कार्य किये जा रहे हैं। शहर को साफ़-सुथरा रखना हमारा फर्ज है। शहर के ट्रैफ़िक प्रबंधों सम्बन्धी डॉ. निज्जर ने कहा कि ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम और नगर सुधार ट्रस्ट के सदस्यों की सांझा एक्शन कमेटी बनाई जायेगी, जिससे शहर में से नाजायज कब्जों को हटा कर ट्रैफ़िक व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सख़्त शब्दों में हिदायत की कि बी. आर. टी. एस. की टूटी गरिल्लों की जगह तुरंत नयी गरिल्लें लगाई जाएँ। इसके इलावा बी. आर. टी. एस. रूट पर कोई और वाहन नहीं चलना चाहिए, सिर्फ़ बी. आर. टी. एस. बसें ही चलनीं चाहिएं। उन्होंने कहा कि बी. आर. टी. एस. में यातायात को कंट्रोल करने के लिए बूम बैरियर भी लगाए जाएँ।

इस मीटिंग में स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव विवेक प्रताप सिंह, ज़िला योजना कमेटी के चेयरमैन श्री जसप्रीत सिंह, डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन, कमिश्नर नगर निगम श्री सन्दीप ऋषि, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर शहरी विकास अमनदीप कौर, मुख्य प्रशासक पुड्डा रजत ओबराए, एस. डी. एम बाबा बकाला मैडम अलका कालिया, एस. पी. अमनदीप कौर और अलग-अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।