महीने में कम से कम 50 स्कूल बसों चैक किया जाए : डीसी उत्तम सिंह

बोले, बार-बार यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले का ड्राइविंग लाईसेंस किया जाएगा सस्पेंड

हिसार/पवन सैनी  
उपायुक्त उत्तम सिंह ने निर्देश दिए हैं कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस पंच किए जाएं, यदि वाहन चालक बार-बार नियमों की अवहेलना करेगा तो उसके ड्राइविंग लाइसेंस को आजीवन सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके लिए वाहन चालक के प्रत्येक चालान का रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा।  वे सोमवार को जिला सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में हरियाणा रोडवेज व परमिट धारी निजी बस चालकों द्वारा ओवरस्पीडिंग, गलत ढंग से ओवरटेक करने तथा निर्धारित स्थल के अतिरिक्त जगह-जगह पर सवारियां उतारे जाने के संबंध में रखे गए विषय पर उपायुक्त ने कहा कि ऐसे बस चालकों के विरूद्घ ठोस कार्यवाही की जाए। बस चालकों के लिए वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाईवे पर अवैध ढाबों तथा अन्य स्थलों पर गलत ढंग से बनाए गए कट के मामलों पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को गंभीरता बरतने की सख्त हिदायत दी और कहा कि अवैध कट बनाने वालों के विरुद्ध नोटिस जारी करें।  बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि वे सुप्रीम कोर्ट के द्वारा तय किए गए मापदंडों की अनुपालना न करने वाले स्कूल वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाए और महीने में कम से कम 50 स्कूल बसों को अवश्य चेक करें। बैठक में आरटीए सचिव सुनील कुमार ने जिले के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर बरवाला के एसडीएम अश्वीर नैन, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत तथा नारनौंद के एसडीएम विकास यादव सहित पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ उम्मीदवार उतारेगी : डॉ. पाठक

हिसार/पवन सैनी  
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महा संगठन मंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि देश को अच्छी और सच्चाई की राजनीति अरविंद केजरीवाल की देन है। विकसित देशों में राजनीति अच्छी है, वहीं अविकसित देशों में राजनीति खराब है। किसी देश की राजनीतिक व्यवस्था ही उस देश की तरक्की तय करती है। वे सोमवार को हिसार में फतेहाबाद, सिरसा, हिसार और जींद के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि हमें अरविंद केजरीवाल की अच्छी और सच्चाई की राजनीति को एक-एक घर और एक एक व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा का हर चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी और आने वाले निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि हर कार्यकर्ता को मैपिंग करनी है, हर एक व्यक्ति को जोडऩा है जो अरविंद केजरीवाल की विचारधारा को पसंद करते हैं। सभी को गांव, गली मोहल्ले में जाकर हर उस व्यक्ति को पहचानना है, वहां अपना पार्टी का झंडा लगा कर आना है। प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने की दिशा के काम जारी है। जल्द ही संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।  वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि अगर देश के लिए काम करना है तो निस्वार्थ भाव से काम करना पड़ेगा, स्वयं को देश के लिए न्योछावर करना पड़ेगा। वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में आप आदमी पार्टी ने जिला परिषद चुनावों में जो एकजुटता और ताकत दिखाई है, वो सरहानीय है। सिरसा में सब तरह के प्रलोभन और दबाव के बावजूद आम आदमी पार्टी जिला पार्षदों ने अपना झंडा बुलंद किया है।

स्व. मोहनलाल के आदर्शों को अपनाकर समाज को अपना पूर्ण योगदान दे रहा लाहौरिया परिवार : डॉ. कमल गुप्ता

स्व. लाला मोहनलाल लाहौरिया की पांचवीं पुण्यातिथि पर भजन-संध्या का आयोजन
हिसार/पवन सैनी  
भारत-पाक विभाजन से पहले लाहौर में जन्मे स्वतंत्रता सेनानी स्व. जुगलकिशोर लाहौरिया के पुत्र स्व. लाला मोहनलाल लाहौरिया की पांचवीं पुण्यतिथि पर स्थानीय न्यू लाहौरिया सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में प्रेरणा दिवस के रुप में भजन-संध्या का आयोजन किया गया। यमुनानगर से आये सुप्रसिद्ध भजन गायक पं. विनोद शर्मा ने अपनी मधुरवाणी से राधा-रानी व श्याम बाबा के दिव्य भजनों की प्रस्तुति दी।  स्थानीय शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने स्व. मोहनलाल लाहौरिया को पिता तुल्य बताते हुए कहा कि उनके अनेकानेक कार्य स्व. मोहनलाल लाहौरिया के सहयोग से ही पूरे हुए जिन्हें वे ताउम्र याद रखेेंगे। लाहौरिया परिवार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा परिवार उनके आदर्शों को अपनाकर समाज को अपना पूर्ण योगदान दे रहा है। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि स्व. मोहनलाल लाहौरिया न केवल संघ से जुड़े हुए थे बल्कि समान विचारधारा के अनेकों संस्थाओं से जुड़े रहे और महत्ती योगदान दिया। मंच संचालन सतीश वत्स किया। लाहौरिया एजुकेशन सोसायटी के महासचिव सुरेन्द्र लाहौरिया ने बताया कि परिवार के सदस्य प्योरलाल लाहौरिया, राजेन्द्र लाल लाहौरिया, महेन्द्र लाल लाहौरिया, सीता देवी लाहौरिया, विरेन्द्र, राजेश, अश्वनी, संजीव, राजीव, विकास लाहौरिया के अलावा मुख्य रुप से लुवास के कुलपति विनोद वर्मा, हरियाणा शिक्षा बोर्ड, भिवानी के पूर्व चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक पवन जिंदल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत के सह कार्यवाह प्रताप मलिक, विभाग संघचालक कमल सर्राफ, जिला के सह संघचालक भूपेन्द्र कुमार, पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. डी.एस.सैनी, प्रो. अवनीश वर्मा, नवीन जैन, यशपााल सिंगला,  सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन नीना वर्मा, तहसीलदार हरिकेश गुप्ता, सतबीर वर्मा, तरूण जैन, प्रवीन पोपली, कृष्ण बिश्रोई, पीएमओ डॉ. रतना भारती, नीरज गुप्ता, एडवोकेट अमित जैन, आनंद गुप्ता, शक्ति अग्रवाल, संजीव जैन सीए, अनिल मेहता, आलोक अग्रवाल, राकेश बंसल, अंजनी खारियावाला, प्रो. मनदीप मलिक, बिजेन्द्र बैनीवाल, प्रो. कृष्ण लाल रिण्वा, वीरभान बंसल, कुलप्रकाश गोयल, अश्वनी गर्ग आदि मौजूद थे।

बजट में इनकम टैक्स में 6  लाख रुपए तक की छूट देनी चाहिए : गर्ग

हिसार/पवन सैनी  
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन से मांग की है कि देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स में 6 लाख रुपए तक की पूरी छूट की जाए और 6 लाख रुपए से ऊपर इनकम टैक्स के स्लैब में भी ज्यादा से ज्यादा रियायतें दी जाए। अधिकतम टैक्स जो 30 प्रतिशत आम जनता से लिया जाता है उसे कंपनियों की तरह 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत इनकम टैक्स किया जाए जबकि बड़ी-बड़ी कंपनियों पर 22 प्रतिशत इनकम टैक्स है और छोटे, मध्यम व्यापारी व आम जनता से 30 प्रतिशत इनकम टैक्स लिया जाता है जो उचित नहीं है। श्री गर्ग ने कहा कि एटीसी में छूट 1.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए की जाए। हाउस लोन पर जो ब्याज की 2 लाख रुपए की छूट है उसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए तक की जाए ताकि आम जनता पर टैक्स का बोझ कुछ कम हो सके।

किसानों, बेरोजगारों और विद्यार्थियों की समस्याओं का निवारण ढूंढने में मदद करें : प्रो. काम्बोज

– हकृवि में कृषि और संबद्ध विज्ञान में उद्यमशीलता की संभावनाएं  विषय पर तीन सप्ताह के कोर्स का हुआ समापन
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के के कॉलेज ऑफ होम साइंस व मानव संसाधन प्रबंध निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान मे कृषि और संबद्ध विज्ञान में उद्यमशीलता की संभावनाएं  विषय पर आयोजित तीन सप्ताह अवधि के रिफ्रेशर कोर्स के समापन समारोह में बोलते  कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने कहा कि हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। हमें ऐसे प्रोजेक्टस व मॉडलस बनाने की जरूरत है, जो बेरोजगार युवकों और विद्यार्थियों को उद्यमशील बनने में सहायक हो और वो व्यापार की बारीकियों को अच्छे प्रकार से समझ सकें। किसानों, बेरोजगारों और विद्यार्थियों की चुनौतियां व समस्याओं को समझकर उनकी समस्या का निवारण ढूंढने में मदद करें। विद्यार्थियों में स्किल्स को बढ़ावा देते हुए अपने नवाचार से व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करें।  
कुलपति ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि कृषि व्यवसाय में अपार संभावनाओं को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवकों को इसके लिए तैयार व प्रेरित करने की जरूरत है। मानव संसाधन प्रबंध निदेशालय की निदेशक डॉ. मंजू मेहता अलग-अलग शिक्षण संस्थानों से जुड़े विशेषज्ञों ने संबंधित विषयों पर अहम जानकारियां दी। पाठ्यक्रम निदेशक डॉ संगीता चहल सिंधु ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कुलपति ने इंद्रा चक्रवति गृह विज्ञान महाविद्यालय में रैंप का भी उद्घाटन किया। इस रंैप से दिव्यांग विद्यार्थियों, आगंतुकों व बुर्जुर्गों तीन मंजिला इमारत में कहीं भी आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री की सदबुद्धि के लिए किया हवन

हिसार/पवन सैनी
राइट टू रिकॉल व ई—टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने खंड विकास कार्यालय में धरनास्थल पर सरकार की सदबुद्धि के लिए हवन का आयोजन किया। हवन के दौरान सरपंचों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल  व पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली की सदबुद्धि की प्रार्थना की। सरपंचों व समर्थन देने आए संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करके अपना रोष जताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच एसोसिएशन हिसार के कोषाध्यक्ष आजाद सिंह हिन्दुस्तानी एवं गंगवा सरपंच भगवान दास ने की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया, सतबीर रुहिल, रणधीर सिंह बामल, सज्जन कुमार, बलराज, पृथ्वी सिंह पूनिया, संदीप धीरनवास, बलराज मलिक, नरेंद्र मलिक, बीडीसी प्रदीप बेनीवाल व सुरेंद्र मान सहित किसान सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने सदबुद्धि हवन में आहुति डाली और सरकार से मांग की कि वह आंदोलन को लंबा खींचने की बजाय सरपंचों की मांग पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती, आंदोलन जारी रहेगा और इस दौरान गांवों के विकास का जो नुकसान हो रहा है, उसके लिए मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री सीधे रूप से जिम्मेवार है।

10 महीनों में 26 हज़ार से अधिक नौकरियाँ दीं, जो पिछली सरकारें नहीं कर सकीं-भगवंत मान

हमने वादे नहीं किए थे, गारंटियाँ दीं थीं जो पूरी कर रहे हैं-मुख्यमंत्री


लोक निर्माण विभाग के 188 नव-नियुक्त जूनियर इंजीनियर्स को दिए नियुक्ति पत्र


आम आदमी क्लीनिक का विरोध करने वालों को दिया करारा जवाब


विरोध के लिए विरोध न करो, हम लोक हित में कर रहे हैं काम-मुख्यमंत्री

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य ने पूरी तरह मेरिट के आधार पर 26,074 योग्य नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ देकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।  
यहाँ म्यूनिसिपल भवन में लोक निर्माण विभाग के 188 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र बाँटने के लिए करवाए समारोह के दौरान संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य एक नई क्रांति का गवाह बन रहा है, जहाँ नौजवानों को सरकारी नौकरियों के द्वारा आर्थिक पक्ष से मज़बूत बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल 10 महीनों के कार्यकाल के दौरान 26,074 नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दी गई हैं। भगवंत मान ने कहा कि और नौकरियाँ देने की कार्यवाही भी चल रही है और यह प्रक्रिया आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियाँ पर भर्ती के लिए सिफऱ् और सिफऱ् मैरिट ही एकमात्र आधार है। उन्होंने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शी पहुँच सुनिश्चित बनाई जा रही है, जिससे होनहार नौजवान राज्य सरकार के साथ जुड़ें। भगवंत मान ने आशा अभिव्यक्त की कि इससे नौजवानों की अथाह शक्ति को रचनात्मक तरीके से इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने कार्यकाल के दस महीनों के दौरान राज्य सरकार ने कई बेमिसाल फ़ैसले लिए हैं, जबकि दूसरी पार्टियाँ मतदान की तैयारियों के दौरान लोगों के साथ वादे करती थीं परन्तु उन्होंने वादे नहीं, लोगों को गारंटियाँ दीं। भगवंत मान ने कहा कि एक-एक करके सभी गारंटियाँ पूरी की जा रही हैं।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहली जुलाई से हरेक महीने 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देने की गारंटी पूरी की और यह गर्व एवं स्ंतुष्टी की बात है कि नवंबर-दिसंबर 2022 महीनों में राज्य के 87 प्रतिशत घरों का बिजली बिल ज़ीरो आया। भगवंत मान ने कहा कि वह एक आम परिवार से सम्बन्धित हैं और आम आदमी को पेश समस्याओं संबंधी भली-भाँति अवगत हैं।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने एक और गारंटी पूरी करते हुए पंजाब भर में 500 आम आदमी क्लीनिक खोल दिए हैं, जहाँ आने वाले हरेक मरीज़ का ऑनलाइन डेटा रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में घातक बीमारियों से निपटने के लिए रणनीति बनाने में यह डेटा काफ़ी मददगार साबित होगा। भगवंत मान ने कहा कि राज्य निवासियों के इलाज और रोगों की पहचान में यह प्रभावशाली साबित होगा।  
विरोधी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कितनी शर्मनाक बात है कि विरोधी पार्टियों के नेता लोक-हितैषी फ़ैसलों की भी आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल विरोध के लिए ही विरोध करना पूरी तरह अनावश्यक है। भगवंत मान ने कहा कि यह नेता राज्य की तरक्की एवं ख़ुशहाली से जलते हैं, जिस कारण इन पहलों का विरोध कर रहे हैं।  
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी विरोध उनको राज्य की तरक्की के लिए काम करने से रोक नहीं सकेगा और वह लोगों के कल्याण के लिए सख़्त मेहनत जारी रखेंगे। भगवंत मान ने कहा कि वह अच्छी तरह से जानते हैं कि लोगों के कल्याण के लिए काम कैसे करना है और इस महान कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों का भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और इस भरोसे को वह हर हाल में बरकरार रखेंगे।  
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब में स्कूल ऑफ ऐमिनेंस की शुरुआत की है। यह स्कूल, सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के समग्र विकास को सुनिश्चित बनाएंगे। भगवंत मान ने कहा कि विद्यार्थियों की रुचियों के मुताबिक ही उनका विकास सुनिश्चित बनेगा और यह स्कूल भविष्य के लिए विशेषज्ञों की एक बड़ी फ़ौज तैयार करेंगे।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने पंजाब की दौलत को लूटा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का यह कर्तव्य बनता है कि इस घृणित जुर्म के दोषियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जाए। भगवंत मान ने कहा कि राज्य के जिन लोगों के खजाने को लूटा उनको सज़ा दिलाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की अथक कोशिशों से उद्यमियों ने राज्य में निवेश के लिए उत्साह दिखाया है। उन्होंने कहा कि अब तक पंजाब में 27 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, जिससे नौजवानों के लिए नौकरियों के लाखों अवसर पैदा हो रहे हैं। भगवंत मान ने ऐलान किया कि राज्य सरकार ने एक और बेमिसाल फ़ैसले के अंतर्गत लाभार्थियों को बुढापा पेंशन उनके घरों में ही पहुँचाने का फ़ैसला किया है।  
इससे पहले लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने मुख्यमंत्री और अन्य मेहमानों का स्वागत किया।

वेद और संस्कार शिक्षा का आधार विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

   यमुनानगर हरियाणा   

सुशील पंडित


सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड, जगाधरी में चेयरपर्सन डॉ रजनी सहगल के दिशानिर्देशन मे संस्कार ही शिक्षा का आधार हैं, विषय पर शिक्षकों व बच्चों के लिये विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के  मुख्य वक्ता गुरुकुल शादीपुर के प्राचार्य विपिन शास्त्री जी रहे|  इस में कक्षा छठी से बाहरवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला मे प्रिंसिपल रविंदर सिंह वधवा ने मुख्य वक्ता श्री विपिन शास्त्री जी का अभिनन्दन स्वागत भाषण द्वारा किया।विपिन शास्त्री ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कार हमें जीवन जीने का तरीक़ा सिखाते है और भीड़ से अलग करते है| जीवन बेहतर कैसे हो, हमें इस पहलु पर सोचना है जिसके लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी हैं| जैसी हमारी दृष्टि होंगी वैसी ही हमें सृष्टि नजर आएगी| हमें शिक्षक की हर बात को मानना चाहिए। उन्होंने भारत की संस्कृति के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता विश्व की सर्वाधिक प्राचीन एवं समृद्ध संस्कृति व सभ्यता है। इसे विश्व की सभी संस्कृतियों की जननी माना जाता है। जीने की कला हो, विज्ञान हो या राजनीति का क्षेत्र भारतीय संस्कृति का सदैव विशेष स्थान रहा है। अन्य देशों की संस्कृतियाँ तो समय की धारा के साथ-साथ नष्ट होती रही हैं किंतु भारत की संस्कृति व सभ्यता आदिकाल से ही अपने परंपरागत अस्तित्व के साथ अजर-अमर बनी हुई है। भारतीय संस्कृति का सर्वाधिक व्यवस्थित रूप हमें सर्वप्रथम वैदिक युग में प्राप्त होता है। वेद विश्व के प्राचीनतम ग्रंथ माने जाते हैं। प्रारंभ से ही भारतीय संस्कृति अत्यंत उदात्त, समन्वयवादी, सशक्त एवं जीवंत रही हैं, जिसमें जीवन के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा आध्यात्मिक प्रवृत्ति का अद्भुत समन्वय पाया जाता है।धर्म; किताब में जो ज्ञान हैं उसे पालन करना होता है, सभी के मार्ग अलग-अलग होते हैं, सबके अपने मत/विचार अलग होते है, परंतु धर्म एक ही होता है, विभिन्न महापुरषों के अलग संदेश होते है। विख्यात शिक्षाविद व यमुनानगर-जगाधरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान डा. एम् के सहगल ने गुरुकुल पद्धति की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अच्छे गुरुकुल मे रहते हुए अनुशासित व समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखना सीखता है।  इसी तरह विद्यार्थी जीवन में परिश्रम, ईमानदारी, सच्चाई, परोपकार, करुणा, सहानुभूति, शील, सम्मान करने की भावना जैसे गुणों भी गुरुकुल मे होता है। गुरुकुल के छात्रों का मनोबल सदैव ऊँचा रहता है तथा वह दूसरों के लिए भी प्रेरणा स्रोत होता है। अतः भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए विद्यार्थी जीवन से ही चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसी आवश्यकता को ध्यान मे रखते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती जी के जन्म के 200वें वर्ष के उपलक्ष्य में, वैदिक विचारधारा से जुड़े सभी महापुरुषों से प्रेरित होकर श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा “गुरुकुल यमुनानगर” की स्थापना महर्षि वेद-व्यास जीं की तपस्थली तथा हिमाचल/उत्तराखंड की तलहटी पर इसी वर्ष से बिलासपुर में की जा रही है| बच्चे हमारे जीवन की सबसे अमूल्य धरोहर है और जो अभिभावक अच्छी शिक्षा के अलावा अपने बच्चों में संस्कार, चरित्र निर्माण व अच्छा स्वास्थ्य भी चाहते हैं, गुरुकुल यमुनानगर के संग उनका भाग्योदय होगा| इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर डा एम् के सहगल, प्रिंसिपल रविन्द्र सिंह वधवा, गगन बजाज, ब्राह्मकांति शर्मा, रजनी बाला एव सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

देश के युवाओं को अध्यात्म की राह पर चलना चाहिए:-रोजी मलिक

 यमुनानगर हरियाणा 

 सुशील पंडित

जगाधरी हुड्डा सेक्टर 17 में चल रहे माँ बगलामुखी जी के हवन यज्ञ व वेद व्यास जी द्वारा की जा रही भागवत कथा में हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मलिक रोज़ी आनंद ने हवन यज्ञ में आहुति अर्पण कर व भागवत कथा में पहुँच आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मलिक रोज़ी आनंद ने कहा कि आज इस यज्ञ में आहुति डाल व भागवत पर माथा टेक कर अपने देश और प्रदेश में सौहार्द , सुख , शांति , ख़ुशहाली  रहे ऐसी मंगलकामना की है। उन्होंने कहा की साधु संतों के प्रवचन सुनने का व यज्ञ में आहुति अर्पण करने का सौभाग्य मिला मैं अपने आपको भाग्यशाली मानती हूँ, इन धार्मिक आयोजनों में शहर के प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए और बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। मलिक ने कहा कि इस भाग दौड वाली ज़िंदगी में हमारे साधु संतों के द्वारा किए गए सत्संगों का होना बहुत ज़रूरी है हमे इन सत्संगों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और मन को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि अध्यात्म से हर मुश्किल आसान लगती है हमारे साधुसंत ही आज हमारे देश की दशा और दिशा बदल सकते है और समाज को सही राह दिखा सकते है। उन्होंने बताया कि हमारा देश साधु संतों व वेद पुराणों के कारण ही विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है और यही कारण है कि हमारे देश में हमेशा सौहार्द क़ायम रहता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि इन धार्मिक कार्यों में उन्हें भी अहम भूमिका निभानी चाहिए जिससे की हमारा युवा कभी भटकेगा नही और उसे उसकी सही राह का पता चलता रहेगा। यदि हमे अपने देश को विश्व गुरु बनाना है तो हमारे युवा वर्ग को सही दिशा पर चलना बहुत ज़रूरी और उन्हें सही राह हमारा संत समाज ही दिखा सकता है।उन्होंने सभी आयोजकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मैं विश्वास दिलवाती हूँ कि इन्हें मेरी कहीं भी ज़रूरत होगी तो मैं इनके साथ हमेशा खड़ी रहूँगी और ऐसे आयोजनों को कभी रुकने नहीं देंगे।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की विभिन्न शाखाओं द्वारा सामाजिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

     यमुनानगर हरियाणा           

 सुशील पंडित


आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर बैंक ऑफ बड़ौदा यमुनानगर की विभिन्न शाखाओं द्वारा जिले के अनेकों स्कूलों एवं कुष्ठ आश्रम जगाधरी में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन सभी कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत बैंक ऑफ़ बड़ौदा करनाल क्षेत्र के क्षेत्रीय उपप्रबंधक डीपीएस भाटिया द्वारा की गई। लगातार चले इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत व सामजिक समरसता के प्रति जागरूक करना रहा। इसी श्रृंखला में बैंक ऑफ बड़ौदा की कन्हैया साहिब चौक शाखा के द्वारा शिवानंद पब्लिक स्कूल में आजादी महोत्सव से संबंधित चित्रकला एवं वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके उपरांत कुष्ठ आश्रम जगाधरी में कंबल एवं मिठाइयां वितरित की गई। इसके अलावा बैंक ऑफ़ बड़ौदा की फव्वारा चौक मुख्य शाखा द्वारा सरकारी स्कूल बाढ़ी माजरा में बच्चों के बैठने के लिए मैट भेंट किए गए। वहीं  हिंदू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी की शाखा द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में पौधरोपण किया गया तथा विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय उपप्रबंधक भाटिया ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा सभी शाखाओं के संयुक्त तत्वावधान में यह सभी कार्यक्रम आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित किए गए है,जिनका उद्देश्य समाज में शिक्षा, स्वस्थ और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है तथा हमारे देश का भविष्य, बच्चों को शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों के प्रति प्रोत्साहित करना रहा। इस मौके पर कैलाश रावत विनीत, गुरुदीता, राजेश श्रीवास्तव, सुश्री स्वाति तिवारी,मुनीष वेशवल, रमेश चौधरी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।