डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 14 जनवरी :
गौ सेवा सबसे उत्तम सेवा है इसमें 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है । उनकी पूजा करने से हर बीमारी का इलाज होता है । यह बात आज मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय महा साध्वी श्री स्वर्ण सुधा जैन महादेव नंदी शाला मैं उपस्थित गो भक्तों को संबोधित करते हुए श्री श्री 108 संत बाबा वासुदेव दास जी करणपुर वालो ने कहे।इस मौके पर आचार्य कुलदीप शास्त्री ने महाराज दिलीप की गुरु भक्ति के बारे में विस्तार से बताया । इससे पूर्व जिओना मोड़ के गांव के प्रमुख कविश्वर गोल्ड मेडलिस्ट भीम मोड ने अपनी मंडली के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहब में वर्णित भगत नामदेव जी की गुरु भक्ति ब भगवान श्री कृष्ण देव की भक्ति के बारे में कबिशरी के माध्यम से चर्चा की।
इस मौके पर बाबा मंडाला के गद्दी नशीन संत बाबा देव दास जी जीने अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर अचार्य कुलदीप शास्त्री , राजन शास्त्री ने हवन करवाया जिसमें मुख्य जजमान के तौर पर राजकुमार आर्य सीए ने शिरकत की। इस मौके पर गौशाला बंद काम करने वाले कर्मचारियों को वस्त्र दान भी संत बाबा देवा दास जी द्वारा किया गया । इस मौके पर नंदी शाला के प्रधान सूरज भान ठेकेदार, नरेश गर्ग जैन,पवन पक्का, राज कुमार बाबा, काका पक्का, काला पक्का, रिंकल गदराना ,एस एस जैन सभा के प्रधान संदीप जैन, पवन जैन, संजीव जैन ,मक्खन जैन ,राकेेश जैन, पवन पंप वाले, टेकचंद, जगदीश धर्मपुरा, सहित अनेक गौ भक्त मौजूद थे