पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर युवराज हुआ घायल

                        10 जनवरी को पुलिस 4 बदमाशों का पीछा कर रही थी, उसी दौरान हवलदार कुलदीप शहीद हुए थे। DGP पंजाब पुलिस ने बताया, युवराज सिंह उर्फ जोरा को मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।  AGTF (anti gangster task force) टीम को युवराज सिंह के जीरकपुर स्थित होटल में होने की सूचना मिली थी।

गैंगस्टर युवराज सिंह जोरा, गैंगस्टर को 2 गोलियां लगी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 14 जनवरी :

                        पंजाब के जीरकपुर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने गैंगस्टर युवराज सिंह उर्फ जोरा को जख्मी कर दिया। जोरा कुछ दिन पहले फगवाड़ा में मारे गए पुलिस कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा के कत्ल में शामिल था। पुलिस को उसके यहां छुपे होने की जानकारी मिली थी। इससे पहले फगवाड़ा में बीते शुक्रवार पुलिस की मुठभेड़ हुई थी।

गैंगस्टर को 2 गोलियां लगी

                        जानकारी के मुताबिक ढकोली के एक होटल में गैंगस्टर के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) मौके पर पहुंची। आपसी मुकाबले में गैंगस्टर जोरा को 2 गोलियां लगी।

                        जीरकपुर में पुलिस-गैंगस्टर की मुठभेड़:कॉन्स्टेबल के कत्ल में शामिल गैंगस्टर जोरा को 2 गोलियां लगी, AIG बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बचे

चंडीगढ़2 घंटे पहले

                        पंजाब के जीरकपुर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुकाबला ढकोली में हुआ। इस मुठभेड़ में पुलिस ने गैंगस्टर युवराज सिंह उर्फ जोरा को जख्मी कर दिया। जोरा कुछ दिन पहले फगवाड़ा में मारे गए पुलिस कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा के कत्ल में शामिल था। पुलिस को उसके यहां छुपे होने की जानकारी मिली थी। इससे पहले फगवाड़ा में बीते शुक्रवार पुलिस की मुठभेड़ हुई थी।

                        जानकारी के मुताबिक ढकोली के एक होटल में गैंगस्टर के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) मौके पर पहुंची। आपसी मुकाबले में गैंगस्टर जोरा को 2 गोलियां लगी।

पंजाब पुलिस के AIG बाल-बाल बचे

                        गैंगस्टर्स की गोली में पंजाब पुलिस के AIG संदीप गोयल बाल-बाल बचे। उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी। इससे उनकी जान बच गई। गोयल इस ऑपरेशन को लीड कर रहे थे। वहीं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP बिक्रम सिंह बराड़ भी टीम का हिस्सा थे।

SHO के गनमैन को मारी थी गोली

                        बता दें कि पंजाब के फगवाड़ा में कुछ दिन पहले ही गैंगस्टर्स ने कॉन्स्टेबल कमल बाजवा की गोलियां मार हत्या कर दी थी। बाजवा SHO का गनमैन था और क्रेटा गाड़ी लूट कर भाग रहे अपराधियों का पीछा कर रहा था। इसी दौरान उसे गोलियों से मार दिया गया था। इसमें गैंगस्टर जोरा का नाम भी आ रहा है।

रमजान मलिक के नाम पर फर्जी ID से ठहरा

                        रोपड़ रेंज के DIG गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जोरा ढकोली के एक होटल में रुम नंबर 105 में ठहरा हुआ था। पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी। रमजान मलिक के नाम से उसने फर्जी ID बनाई हुई थी। उसे सरेंडर करने के लिए चेतावनी दी गई। उसने सरेंडर करने के बजाय पुलिस पार्टी पर 3 राउंड फायर किए। AIG संदीप गोयल ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी।

मुठभेड़ की जानकारी देते DIG गुरप्रीत सिंह भुल्लर। जालंधर में भी एक केस दर्ज

                        पुलिस ने बताया कि जोरा पहले पहले भी जालंधर(रुरल) में एक हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। यह जालंधर का ही रहने वाला है। जोरा की उम्र 21 वर्ष बताई गई है। इसके कब्जे से .32 बोर के दो हथियार मिले हैं। वहीं चले हुए और जिंदा कारतूस मिले हैं।

हथियारों को लेकर पूछताछ होगी

                        पुलिस जोरा से इन हथियारों को लेकर पूछताछ करेगी। वहीं गैंगस्टर का मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भिजवा दिया गया है। DIG के मुताबिक पहले गैंगस्टर को इलाज के लिए ढकोली के हॉस्पिटल में ले जाया गया था। वहां से आगे रेफर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर के पैर पर दो गोलियां लगी हैं।

                        पंजाब में देर रात जालंधर-लुधियाना के बीच फगवाड़ा शहर में गैंगस्टर्स ने एक पुलिस के कॉन्स्टेबल की गोलियां मार कर हत्या कर दी। वारदात के वक्त पुलिस थाना सिटी के SHO अमनदीप नाहर का गनमैन कमल बाजवा क्रेटा गाड़ी लूट कर भाग रहे गैंगस्टर्स का पीछा कर रहा था। गैंगस्टर्स ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसां दी, जिसकी वजह से कमल बाजवा की मौत हो गई

फिल्लौर में हुई मुठभेड़

                        इस घटना के बाद फगवाड़ा पुलिस ने इसकी सूचना आगे फिल्लौर पुलिस को दी। फिल्लौर में नाका लगाकर बैठी पुलिस की गैंगस्टर्स के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में तीन गैंगस्टर्स को गोलियां लगी हैं। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि इनका एक अन्य साथी के मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया।

रामचरितमानस विवाद पर बदली-बदली दिख रही बिहार की राजनीति

                        पत्रकारों से बात करते हुए जगदानंद सिंह ने एक बार फिर से चंद्रशेखर के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सभी समाजवादी आपके साथ हैं। उन्होंने राममनोहर लोहिया के हवाले से कहा कि रामचरितमानस में हीरा-मोती भी है और कूड़ा-कचरा भी है, इसलिए हम कूड़ा साफ करेंगे और हीरा-मोती को रखेंगे। इसके पहले उन्होंने चंद्रशेखर के विवादित बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि पूरी राजद उनके साथ खड़ी है। जगदानंद सिंह ने कहा था कि ‘राष्ट्रीय जनता दल’ कमंडल के आगे कभी मंडल को हारने नहीं देगा। लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ कहा है कि जदयू के लिए सभी धर्म एक समान है और वह राजद के राम या रामचरितमानस पर दिए बयान के साथ नहीं है। जदयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद के इस स्टैंड का फायदा भाजपा को मिलेगा।

जगदानंद सिंह, चंद्रशेखर यादव
रामचरितमानस पर राजद में दो फाड़, प्रदेश अध्यक्ष ने फिर किया अपमान
  • शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर राजद में भी एकमत नहीं
  • जगदानंद सिंह ने किया समर्थन तो शिवानंद तिवारी विरोध में खड़े हुए
  • जदयू और राजद के बीच भी रामचरितानस विवाद पर अलग-अलग सुर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटना ब्यूरो – 14 जनवरी :

                        बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस  पर दिए गए ‘ज्ञान’ ने देश में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। चंद्रशेखर के विवादित बयान से लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बुरी तरह फंस गई है। विरोधी दलों के अलावा बिहार की सत्ता में सहयोगी पार्टी जनता दल युनाइटेड भी चंद्रशेखर के बयान की निंदा कर रही है। इतना ही नहीं, अब राजद के अंदर भी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर  को लेकर दो फाड़ हो गई है। कुछ नेता चंद्रशेखर के साथ खड़े हो गए हैं तो कुछ वरिष्ठ नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अब राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी चंद्रशेखर के बयान पर आपत्ति जताई है।

                        रिपब्लिक भारत से खास बातचीत में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि ‘चंद्रशेखर ने जो कुछ कहा है, उससे हम सहमति नहीं रखते हैं। हमने उन्होंने कहा भी कि आपको वहां रामचरितमानस पर बोलने की क्या जरूरत थी। आप जिस वैचारिक धरातल तक खड़े हैं, उससे आप अलग होना चाह रहे हैं। राजद हो या जदयू हो, इन दोनों की एक ही वैचारिक धारा है।’

                        इसी बीच चंद्रशेखर को जगदानंद सिंह के समर्थन पर भी शिवानंद तिवारी ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं जगदानंद सिंह के बयान से असहमत हूं कि पार्टी चंद्रशेखर के बयान के साथ खड़ी है। प्रदेश अध्यक्ष ऐसा फैसला कैसे ले सकते हैं। मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हूं। मैं इस पर तेजस्वी यादव से बात करूंगा कि चंद्रशेखर द्वारा दिया गया बयान पार्टी के हित में नहीं है। मैं उस बैठक का हिस्सा नहीं था, जिसमें रामचरित मानस पर चंद्रशेखर के बयान का समर्थन करने का फैसला लिया गया था।’ शिवानंद तिवारी ने आगे कहा, 

“जगदानंद सिंह ने शायद यह बयान इसलिए दिया है क्योंकि वह अपने बेटे को नीतीश कैबिनेट से बाहर किए जाने से नाराज हैं।”, शिवानंद तिवारी

                        उल्लेखनीय है कि बीते दिन बिहार आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने चंद्रशेखर के विवादित बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि पूरी राजद उनके साथ खड़ी है। जगदानंद सिंह ने कहा था कि ‘राष्ट्रीय जनता दल कमंडल के आगे कभी मंडल को हारने नहीं देगा, जो हमारी सामजिक न्याय और समाजवाद की धारा है, जो डॉ. राममनोहर लोहिया से सीख हमको मिली है, उसके लिए कर्पूरी ठाकुर मृत्यु तक लड़ते रहे।’ उन्होंने आगे कहा था, 

जो राह समाजवादियों ने हमें बताई है उस पर आज भी चलने का ये (चंद्रशेखर) काम कर रहे हैं। मैं इस विषय पर ज्यादा नहीं कहना चाहता पर एक बात जरूर कहूंगा कि चंद्रशेखर आप आश्वस्त रहिए, पूरी राष्ट्रीय जनता दल आपके साथ और कमंडलवादियों के खिलाफ आपके साथ खड़ी है।

                        दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर हाल ही में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था। चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को ‘नफरती ग्रंथ’ बताया था। इसके बाद रिपब्लिक भारत से खास बातचीत में भी शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने अपने बयान को दोहराया। उन्होंने कहा, ‘उस ग्रंथ में नफरत का अंश है। मैं सीधी बात कहता हूं कि रामचरितमानस हो या मनुस्मृति हो इसमे जातियों के लेकर जो विषमता दिखाई गई है उसे हटाना चाहिए।’

                   इस मामले के तूल पकड़ने के बावजूद चंद्रशेखर गलती मानने की बजाय अपने बयान पर आज भी कायम हैं। ऐसे में उनको विपक्ष की आलोचना के साथ अपने सहयोगी दलों, यहां तक की अपनी ही पार्टी के नेताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है। चंद्रशेखर के विवादित बयान से महागठबंधन सरकार में साथी कांग्रेस और जेडीयू किनारा कर गए हैं।

नेक्सस एलांते ने आयोजित किया बल्लीमारान लाइव कॉन्सर्ट

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 14 जनवरी :

                        नेक्सस एलांते ने आज यहां पीयूष मिश्रा द्वारा अपनी तरह के एक अनूठा बल्लीमारान लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया। मिर्जा गालिब की भावनात्मक कविताओं से प्रेरित, संगीत प्रेमियों के लिए यह एक अनूठा संगीत प्रयास था। 2016 में स्थापना के बाद से, बल्लीमारान ने पूरे देश में परफॉर्म किया है और आरंभ है प्रचंड, हुस्ना, उठ जा भाऊ और कई अन्य गीतों के साथ लोकप्रियता हासिल की है।

                        बल्लीमारान गीत कई संगीत शैलियों और भावनात्मक अवस्थाओं के मिश्रण हैं, जिसके बोल किसी और ने नहीं बल्कि पीयूष मिश्रा ने लिखे हैं। बैंड के संगीत में एक जीवंत वार्तालाप होने का प्रभाव होता है, नाटकीय वार्तालापों के समान यह सहज और दिल से होता है। क्लासिक और आधुनिक संगीत के सम्मिश्रण में एक ताज़ा, रेबेल्लीयस वाइब है। युवाओं के साथ जुड़ने के परिणामस्वरूप कई गीतों ने समय के साथ कल्ट फॉलोइंग विकसित की है।

                        पीयूष मिश्रा एक प्रसिद्ध भारतीय कलाकार, गीतकार, नाटककार, संगीतकार और पटकथा लेखक हैं। उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 1 और 2’, ‘संजू’ और ‘हैप्पी भाग जाएगी’ जैसी कुछ प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में गाने के बोल लिखे हैं।

                        मिश्रा ऑल इंडिया टूर प्रोजेक्ट ‘आरंभ 2023’ चला रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत, बल्लीमारान बैंड विभिन्न भारतीय शहरों में संगीत कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित करेगा और इस श्रृंखला की शुरुआत चंडीगढ़ से हुई है।

गौ सेवा उत्तम सेवा: बाबा वासुदेव दास

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 14 जनवरी :

                        गौ सेवा सबसे उत्तम सेवा है इसमें 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है । उनकी पूजा करने से हर बीमारी का इलाज होता है । यह बात आज मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय महा साध्वी श्री स्वर्ण सुधा जैन महादेव नंदी शाला मैं उपस्थित गो भक्तों को संबोधित करते हुए श्री श्री 108 संत बाबा वासुदेव दास जी करणपुर वालो ने कहे।इस मौके पर आचार्य कुलदीप शास्त्री ने महाराज दिलीप की गुरु भक्ति के बारे में विस्तार से बताया । इससे पूर्व जिओना मोड़ के गांव के प्रमुख कविश्वर गोल्ड मेडलिस्ट भीम मोड ने अपनी मंडली के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहब में वर्णित भगत नामदेव जी की गुरु भक्ति ब भगवान श्री कृष्ण देव की भक्ति के बारे में कबिशरी के माध्यम से चर्चा की।

                        इस मौके पर बाबा मंडाला के गद्दी नशीन संत बाबा देव दास जी जीने अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर अचार्य कुलदीप शास्त्री , राजन शास्त्री ने हवन करवाया जिसमें मुख्य जजमान के तौर पर राजकुमार आर्य सीए ने शिरकत की। इस मौके पर गौशाला बंद काम करने वाले कर्मचारियों को वस्त्र दान भी संत बाबा देवा दास जी द्वारा किया गया । इस मौके पर नंदी शाला के प्रधान सूरज भान ठेकेदार, नरेश गर्ग जैन,पवन पक्का, राज कुमार बाबा, काका पक्का, काला पक्का, रिंकल गदराना ,एस एस जैन सभा के प्रधान संदीप जैन, पवन जैन, संजीव जैन ,मक्खन जैन ,राकेेश जैन, पवन पंप वाले, टेकचंद, जगदीश धर्मपुरा, सहित अनेक गौ भक्त मौजूद थे

आम लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए नए कदम उठाएगा पंजाब, 27 जनवरी को 500 आम आदमी क्लीनिक लोगों के लिए हो जाएंगे समर्पित  

मुख्यमंत्री ने अमृतसर में होने वाले समारोह के प्रबंधों का लिया जायज़ा 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए नए कदम उठाते हुए पंजाब सरकार 27 जनवरी को 400 से अधिक नए आम आदमी क्लीनिक राज्य के लोगों को समर्पित करेगी, जिससे पंजाब के लोगों को 500 आम आदमी क्लीनिक समर्पित हो जाएंगे।  
अमृतसर में 27 जनवरी को होने वाले बड़े समारोह के प्रबंधों का जायज़ा लेने के लिए यहाँ बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को मानक और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 100 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि यह क्लीनिक लोगों को 100 के करीब क्लीनिकल टैस्टों के साथ 41 हैल्थ पैकेज मुफ़्त प्रदान कर रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह क्लीनिक पंजाब में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की कायाकल्प में मील के पत्थर के तौर पर काम कर रहे हैं।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े गर्व और संतुष्टी की बात है कि भारत सरकार ने भी लोगों तक मानक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए राज्य सरकार के इस प्रयास की सराहना की है। उन्होंने कहा कि 400 से अधिक आम आदमी क्लीनिक खोलने से पंजाब स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में सफलता की नयी कहानी लिखेगा, जिससे ऐसे 500 क्लीनिक कार्यशील हो जाएंगे। भगवंत मान ने कहा कि यह क्रांतिकारी पहल राज्य की स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था को पुनर्जीवित करेगी। उन्होंने अधिकारियों को आम आदमी क्लीनिक समर्पित करने के अवसर पर होने वाले समारोह के लिए पुख़्ता प्रबंधों को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन क्लीनिकों की स्थापना राज्य सरकार द्वारा मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर पंजाब को सेहतमंद और रोग-मुक्त बनाने के प्रति विनम्र सा प्रयास है। भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि राज्य के निवासियों को अब इलाज और जाँच सुविधाओं के लिए अस्पतालों में बहुत अधिक खर्चे नहीं करने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मरीज़ क्लीनिकों में जाकर डॉक्टरी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं या फिर ऑनलाइन समय लेने की सुविधा भी हासिल कर सकते हैं।  
इस मौके पर सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के अलावा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी, सचिव स्वास्थ्य अजोए शर्मा, डायरैक्टर सूचना एवं लोक संपर्क सोनाली गिरि और अन्य भी उपस्थित थे।

क्रॉस वोटिंग के डर से तीनो पार्टियो ने अपने पार्षद भेजे शहर से बाहर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : मेयर चुनाव को लेकर चढ़ते सियासी पारे के बीच सत्ता पक्ष बीजेपी और आम आदमी पार्टी जीत को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है। जबकि नामांकन  प्रक्रिया से दूर रख कांग्रेस खुद को किंग मेकर के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही है। अब किस में कितना दम और किस के दावे सही है इसकी पूरी तस्वीर तो मंगलवार 17 जनवरी को ही साफ हो सकेगी।

बरहाल, बीजेपी पार्षद जहां मोरनी में है तो आप के पार्षद रोपड़ और पंजाब के दौरे पर हैं। इसी तरह कांग्रेसी पार्षद हिमाचल की वादियों में घुमने फिरने के साथ हिमाचल के मंत्री और विधायकों से मिल रहे हैं। मंत्री औरविधायकों से चंडीगढ़ की सियासी चर्चाएं की जा रही है।
चुनाव को लेकर चल रही विभाजन राजनीति से दूर रखने के लिए भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने पार्षदों को शहर से बाहर अलग-अलग जगहों पर भेजकर सेंधमारी से  ‘संरक्षण’ कर रही है।
इसमें पार्षदों के साथ गए तीनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता अहम भूमिका निभा रहे हैं । बीजेपी-आप पार्षदों का ब्रेन वॉश करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी का भी मन डालने से बचाया जा सके। घूमने फिरने के अलावा बैठकों का दौर भी चल है साथ साथ में गुपचुप एक-दूसरे पर निगाह भी गढ़ाई हुई है। पार्षदों को दौरे पर ले जाने के पीछे सबसे बड़ा डर यह है कि कहीं वे दूसरे दल के नेताओं के बहकावे में आकर मतदान न करा दें।
कांग्रेस-अकाली दल नहीं खोल रहे पत्ते 
मेयर  के चुनाव में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। वह पिछली बार की तरह चुनाव में हिस्सा लेंगी या वॉकआउट करेंगी, इस पर  फिलहाल
संस्पेंस कायम है।  वहीं शिरोमणि अकाली दल के एकमात्र पार्षद हरदीप सिंह ने भी मेयर चुनाव में भाग लेने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।  पार्टी  की चंडीगढ़ यूनिट के प्रधान और एकमात्र सदन के पार्षद हरदीप सिंह का कहना है कि इस पर अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल लेंगे। उनका वोट बीजेपी और आप दोनों के लिए काफी अहम हो सकता है।
 कांग्रेस समेत आप और बीजेपी अपने पार्षदों पर पैनी नजर रख रही है, कहीं वे दूसरी पार्टी के बहकावे में न आ जाएं. दूसरी तरफ ये पार्टियां क्रॉस वोटिंग के लिए दूसरी पार्टियों को भी प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं। बीजेपी ने मेयर पद के लिए पिछली बार डिप्टी मेयर रहे अनूप गुप्ता को मैदान में उतारा है तो आप ने मेयर पद के लिए जसबीर सिंह लाडी को उम्मीदवार बनाया है। सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए कंवर राणा और डिप्टी मेयर पद के लिए हरजीत सिंह का नाम बीजेपी ने तय किया था, वहीं आप ने तरुणा मेहता को सीनियर डिप्टी मेयर और सुमन शर्मा को डिप्टी मेयर बनाया है।

कांग्रेस-अकाली दल मतदान में उतर गए तो बहुमत के लिए 19 का वोट फेर फंसेगा 
निगम सदन में बीजेपी और आप के पास 14-14 सीटें हैं. बीजेपी सांसद खेर का भी अलग वोट है. इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल का एक भी वोट निर्णायक साबित हो सकता है। अगर कांग्रेस और अकाली दल मतदान में उतर गए तो  मेयर पद के लिए बहुमत साबित करने के लिए 19 वोटों की जरूरत होती है। यह लगातार दूसरा साल है जब मेयर  चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्षद शहर से बाहर चले गए हैं। पार्टी आलाकमान ने पार्षदों के बिखराव के डर से इन सभी को हिमाचल भेज दिया ।
आलाकमान के आदेश के अनुसार मतदान का फैसला : लक्की

चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लकी ने पत्रकारों को एक वीडियो जारी कर जानकारी दी है कि पार्टी आलाकमान के आदेश के अनुसार ही चुनाव में भाग लेने पर फैसला लेंगे। कांग्रेस अब तक के चुनावों में ‘गेम चेंजर’ की भूमिका निभा रही है, लेकिन पिछले साल के माहौल के चलते सबकी निगाहें अब अकाली दल के इकलौते पार्षद हरदीप सिंह पर टिकी हैं, क्योंकि बीजेपी के पास एमपी समेत कुल 15 वोट हैं. वोट, जबकि आम आदमी पार्टी के पास कुल 14 वोट हैं। अब अकाली दल के पार्षद हरदीप सिंह का एक वोट बीजेपी के खेल को उलट सकता है, लेकिन इसकी संभावना पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। क्योंकि शिरोमणि अकाली दल पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रतिद्वंद्वी पार्टी है ऐसे में भाजपा और आम आदमी पार्टी ही चुनावी मैदान में एक दूसरे के आमने-सामने हैं। अगर नाराज पार्षदों में गुटबाजी नहीं हुई तो भाजपा की जीत तय हो सकती है। दूसरी तरफ, बीजेपी के प्रधान अरुण सूद पार्षदों के साथ नहीं गए। कहा जाता है कि व्यक्तिगत वजह से सूद नहीं जा सके। पार्षदों के साथ दौरे पर पार्टी उपाध्यक्ष देविंदर सिंह बबला के अलावा प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी और पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन पहले दिन तक पार्षदों के साथ रहे।
आप पार्षदों का नाचते-गाते वीडियो हुआ वॉयरल, जश्न ऐसा कि मानो मेयर चुनाव का रण जीत लिया :
वहीं, आप पार्षदोें का नाचते-गाते हुए वोडियो भी वॉयरल हुआ इसमें जश्न इस तरह से मनाया जा रहा है मानो उन्होंने मेयर चुनाव के रण में झंडा गाड़ दिया हो। कुल मिलाकर यह मेयर चुनाव से ठीक पहले खुद को  तनावमुक्त किए जाने की भरसक कोशिश की जा रही है।

शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजग़ार क्षेत्र में बड़े सुधार लाए जाएंगे-मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री ने कुराली के स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक दौरा  
लोक कल्याण के साथ जुड़े क्षेत्रों के लिए फंड की कोई कमी नहीं  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजग़ार के क्षेत्र की मुकम्मल कायाकल्प करने का ऐलान करते हुए कहा कि लोक कल्याण के साथ जुड़े कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।  
स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र का औचक दौरा करने के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के कल्याण के लिए इन क्षेत्रों की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे यह सुनिश्चित बनाया जा सके कि अधिक से अधिक लोग इसका फ़ायदा ले सकें। भगवंत मान ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी, क्योंकि यह क्षेत्र सीधे तौर पर लोक कल्याण के साथ जुड़े हुए हैं।  
आज के दौरे सम्बन्धी मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे औचक दौरों का मकसद खामियाँ निकालना नहीं है बल्कि लोगों के कल्याण को सुनिश्चित बनाना है। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलों का स्पष्ट उद्देश्य मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निचले स्तर पर मौजूद व्यवस्था का पता लगाना है। भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकारों में से किसी भी सरकार ने इन क्षेत्रों की तरफ अपेक्षित ध्यान नहीं दिया, जिस कारण राज्य इन क्षेत्रों में पिछड़ गया।  
मुख्यमंत्री ने कुराली के स्वास्थ्य केंद्र को मुकम्मल रूप में सुधारने का ऐलान करते हुए कहा कि यहाँ लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस केंद्र को अति-आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा, जिससे लोगों को किसी भी किस्म की मुश्किल का सामना ना करना पड़े। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है कि लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उनके द्वार पर ही मिल सकें।  
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आम आदमी क्लीनिकों के रूप में राज्य में एक नयी क्रांति आई है, जिसमें लोग बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी तक राज्यभर में ऐसे 500 क्लीनिक चालू हो जाएंगे। भगवंत मान ने बताया कि इन क्लीनिकों में लोगों को मुफ़्त क्लीनिकल टैस्टों के साथ-साथ जाँच और इलाज की सुविधाएं भी मुफ़्त दी जाएंगी।  
इसी तरह मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लगभग हर जिले में नए मेडिकल कॉलेज भी खोल रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे को अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे वह सिफऱ् रैफऱल सैंटरों के तौर पर काम ना करें। भगवंत मान ने कहा कि किसी भी इमरजैंसी की स्थिति में शुरुआती पल बहुत महत्वपूर्ण होते हैं जिस कारण इस समय में लोगों की कीमती जानें बचाने को सुनिश्चित बनाना है।  
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र की मज़बूती से राज्य में रोजग़ार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से राज्य के नौजवानों के अन्य देशों में जाने के रुझान को रोकने में भी मदद मिलेगी। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार नौजवानों की अथाह ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में इस्तेमाल करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।  
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान और अन्य भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदमपुर घरेलू हवाई अड्डे से उड़ानें मार्च के अंत तक फिर चालू करने के लिए कहा  

हलवारा हवाई अड्डे का काम तीन महीनों में पूरा करने के हुक्म  
मुख्यमंत्री ने शहरी उड्डयन विभाग के कामकाज का लिया जायज़ा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज अधिकारियों को आने वाले मार्च के अंत तक आदमपुर (जालंधर) हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानें फिर शुरू करने को सुनिश्चित बनाने के लिए कहा।  
आज यहाँ शहरी उड्डयन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने दुख के साथ कहा कि हवाई अड्डे से उड़ानें बंद होने से क्षेत्र के लोगों ख़ासकर प्रवासी भारतीयों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अधिकारियों को इस हवाई अड्डे से उड़ानें जल्द से जल्द फिर शुरू करने को सुनिश्चित बनाने के लिए कहा। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार लोगों की सुविधा के लिए मार्च के अंत तक उड़ानें फिर शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे से उड़ानें फिर शुरू होने से इस क्षेत्र को दुनिया के बाकी देशों के साथ सीधे हवाई संपर्क की सुविधा हासिल होगी। उन्होंने आगे कहा कि यह हवाई अड्डा क्षेत्र के लोगों ख़ासकर प्रवासी भारतीयों के समय, पैसे और ऊर्जा की बचत करने के साथ-साथ इस क्षेत्र और ख़ासकर जालंधर शहर के आर्थिक विकास को भी और बढ़ावा देगा। भगवंत मान ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों के साथ जुड़े रहने की सुविधा देने के साथ-साथ यह हवाई अड्डा राज्य की मीडिया राजधानी में मेडिकल टूरिज़्म और औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा देगा।  
एक अन्य एजंडे पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हलवारा में सिविल एयर टर्मिनल के निर्माण के लिए चल रहे काम को तीन महीनों के अंदर-अंदर निपटाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिविल एयर टर्मिनल के काम को जल्द मुकम्मल करने के लिए पहले ही 50 करोड़ रुपए जारी कर चुकी है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए इस प्रोजैक्ट को समय पर मुकम्मल करना समय की ज़रूरत है।  
मुख्यमंत्री ने अफ़सोस प्रकट किया कि इस प्रतिष्ठित प्रोजैक्ट का काम पिछले कुछ महीनों से लटक रहा था। भगवंत मान ने कहा कि पद संभालने के बाद उनकी सरकार ने इस प्रोजैक्ट के काम में तेज़ी लाई है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की अनावश्यक देरी ग़ैर-वाजिब है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को इन हवाई अड्डों तक पहुँच मार्गों के निर्माण का काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए भी कहा।  
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ., प्रमुख सचिव शहरी उड्डयन राहुल भंडारी, सचिव लोक निर्माण विभाग रजत अग्रवाल, डायरैक्टर शहरी उड्डयन सोनाली गिरि और अन्य भी उपस्थित थे।  

एडवोकेट वासु रंजन शांडल्य ने लोहड़ी पर चीफ जस्टिस रवि शंकर झा की मौजूदगी में सुनाया गीत व दी लोहड़ी की बधाई

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मनाया लोहड़ी मिलन कार्यक्रम, सभी जज व वकील हुए शामिल, वकीलों ने गाए गीत व सुनाए चुटकले

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अंबाला – 14 जनवरी :

                        पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने धूमधाम से हाईकोर्ट परिसर में लोहड़ी मिलन समारोह किया जिसमें चीफ जस्टिस रवि शंकर झा सहित सभी हाईकोर्ट के जज व बार एसोसिएशन के प्रधान जीबीएस ढिल्लों सहित बार एसोसिएशन के सदस्य व एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाराज सहित भारी संख्या में हाईकोर्ट के युवा वकीलों के साथ साथ सीनियर वकील भी भारी संख्या में थे। लोहड़ी मिलन प्रोग्राम देखते ही बनता था और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रधान जीबीएस ढिल्लो, सचिव जसमीत  भाटिया, उप प्रधान दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष बलजीत बेनीवाल, ज्वाइंट सचिव निम्रता कौर सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सहित तमाम जजों का हाईकोर्ट एसोसिएशन की तरफ से लोहड़ी मिलन समारोह में स्वागत किया।

                        इस अवसर पर विधिवत रूप से लोहड़ी जलाकर सभी ने शीश झुकाया। इस मौके पर वकीलों ने गीत, चुटकले अलग अलग जीवन में हुए हाईकोर्ट के अनुभव व कुछ अच्छे दिनों की यादें एक परिवार की तरह बेंच और बार ने साझा की। इस अवसर पर युवा एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने एक गीत गाया और गीत गाने से पहले बेंच और बार को लोहड़ी व मकर संक्रांति की गर्मजोशी से बधाई दी और उसके बाद गीत गाया, तेरी दीवानी प्रीत की लत मोहे ऐसे लागी इस पर बेंच व बार ने जोरदार तालियां मारकर युवा एडवोकेट की पीठ थपथपाई और चीफ जस्टिस रवि शंकर झा एवं तमाम जजों ने एडवोकेट वासु रंजन की पीठ थपथपाई और उनके द्वारा गाए गीत व उनकी मधुर आवाज की तारीफ की ।

अवेस्टा फाउंडेशन में रह रही 101 साल की गुरु मां की हुई रस्म पगड़ी 

शनिवार को नाज पटेल को पहनाई गई गुरु मां की पगड़ी

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 जनवरी :

                        अवेस्टा फाउंडेशन ताजेवाला में रह रही 101 वर्षीय गुरु मां की शनिवार को रस्म पगड़ी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर रह रही गुरु मां का 2 जनवरी को देहांत हो गया था। इस दौरान  क्षेत्र के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया  व गुरु मां को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ताजेवाला राधा कृष्ण मंदिर के महंत स्वामी रामभद्र प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने बताया कि अवेस्टा फाउंडेशन ताजेवाला में रह रही 101 वर्षीय गुरु मां का 2 जनवरी को देहांत हो गया था।

                        उनकी आज तेरहवीं कार्यक्रम किया गया। जिसमें क्षेत्र के समाजसेवी रमेश आर्य किशनपुरा, महिपाल रोहिल्ला खिजराबाद, पूर्व प्रोफेसर पवन बटार बहादुरपुर, प्रवीण बटार पूर्व सरपंच बहादुरपुर, बहादुरपुर मंदिर के महंत बाबू राम जी शर्मा, अशोक गर्ग खिजराबाद, वरिष्ठ समाजसेवी मुनव्वर खान, सरपंच प्रतिनिधि जाकिर हुसैन ताजेवाला और रूबी,पवन कश्यप ताजेवाला समेत दर्जनों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। गुरु मां की अस्थियों को हथिनी कुंड बैराज स्थित यमुना में स्वामी सर्वानंद जी महाराज की उपस्थिति में प्रवाहित किया गया। अवेस्टा फाउंडेशन की संचालक नाज पटेल ने बताया कि ताजे वाला स्थित सेंटर में रह रही गुरु मां सबसे बुजुर्ग महिला थी। वह बहुत ही समझदार पढ़ी लिखी महिला थी। वह लगभग 4 वर्ष पहले मुंबई स्थित फाउंडेशन सेंटर में लाई गई थी।

                        उस समय गुरु मां ने बताया था कि वह महाराष्ट्र से है और 5 गांव की गुरु मां की उपाधि उनको मिली हुई थी। उन्होंने कुछ दिन पहले अपने गांव को छोड़कर साथ लगते मंदिर में रहना शुरू कर दिया था। उसके बाद वह इधर-उधर भटकती रही और सड़क किनारे पडी मिली तब से गुरु मां मुंबई स्थित सेंटर में रह रही थी। आजकल वह ताजेवाला स्थित सेंटर में  रह रही थी। जिनका 2 जनवरी को निधन हो गया था। माता ने सेवा धर्म से बड़ा संसार में कुछ नहीं माना।

6 महीने पहले ही नाज पटेल को सौंप दी थी पगड़ी

                        स्वामी रामभद्राचार्य ने बताया कि गुरु मां ने अपने देहांत से 6 महीने पहले ही फाउंडेशन की मुखिया नाज पटेल को अपनी पगड़ी पहनाकर उनको गुरु मां की उपाधि दे दी थी। आज शनिवार को उनकी रसम क्रिया के दौरान यह पगड़ी आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों व महंत स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा नाज पटेल को पहनाई गई।

 सेवा धर्म को अपनाया….. रामभद्राचार्य

                        महंत जी ने बताया कि हम सभी को जीवन में सेवा धर्म को अपनाया चाहिए। सेवा परमो धर्माह। उन्होंने कहा कि  कोई सेवा संकुचित करता है और कोई सेवा विराट करता है। दूसरे के लिए जिओ।यह फाउंडेशन आपके सहयोग के लिए संकल्पबद्ध है। यह संस्था बहिष्कृत जीवो के लिए स्त्री हो पुरुष हो या बच्चा हो सब को गोद लेने के लिए समाज में खड़ी है।

फाउंडेशन के नाम किया अपना जीवन

                        शनिवार को  स्वामी प्रपन्नाचार्य ने भी अपना पूरा जीवन अब अवेष्टा फाउंडेशन के नाम कर दिया है। वहीं  फाउंडेशन ने ताजेवाला के 6 बच्चों को गोद लिया है। जिनका रहना खाना-पीना और शिक्षा का जिम्मा फाउंडेशन ही करेगी।