डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 12 जनवरी :
स्मार्ट सिटी, चण्डीगढ़ की एक पहल टेक्नोलॉजी की पाठशाला के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सरकारी स्कूलों के बच्चों को परियोजना के कामकाज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी), सेक्टर 17 के दौरे आयोजित किए जा रहे हैं।
इसके तहत स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 23-ए के 20-25 छात्रों के एक समूह को शिक्षकों के साथ उनके अपने शहर में इस्तेमाल की जा रही तकनीक के बारे में अवगत कराया गया ताकि उनका भी झुकाव नवोन्मेष क प्रति हो। यह अत्याधुनिक कमांड सेंटर ई-गवर्नेंस, सॉलिड वेस्ट डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन, पब्लिक बाइक शेयरिंग, स्ट्रीट लाइट्स, चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग आदि सहित प्रमुख नागरिक सेवाओं के साथ एकीकृत है।
इस मौके पर छात्रों को दिखाया गया कि कैसे आईसीसीसी नागरिकों को सुरक्षा व सहायता प्रदान करने में मदद कर रहा है। छात्रों के लिए यह एक बहुत ही इंटरैक्टिव और आनंददायक सत्र था जिसकी सभी ने सराहना की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230112-WA0081.jpg458720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-12 13:45:162023-01-12 13:46:32इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में टेक्नोलॉजी की पाठशाला आयोजित
उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ : बिजली बिल में जुड़कर आएगा नॉन एनर्जी चार्ज, एसीडी के नाम से हरीयाणा के लगभग 71 लाख उपभोक्ता व पचकुलां के 3 लाख से अधिक लोगों से वसूली जाएगी सिक्योरिटी राशि- चन्द्रमोहन
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 12 जनवरी :
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन न कहा है की हरीयाणा के लगभग 71 लाख उपभोक्ता व पचकुलां के 3 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है। हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा इस माह से आ रहे नए बिजली बिलों के साथ एडवांस कंजप्शन डिपॉजिट (एसीडी, अग्रिम सुरक्षा राशि) जोड़कर भेजी जा रही है।
वो भी किसी को बिना बताए बिजली के बिल में लगा कर
भाई चन्द्रमोहन ने कहा है की मंहगाई,बेरोजगारी व आर्थिक संकट ने जनता की कमर तोड़ रखी है, वहीं गरीब से गरीब आदमी का बिजली बिल 2000 रुपये से कम नहीं आ रहा है, उसके बाद भी राज्य सरकार व बिजली निगम ने एकतरफा तौर पर मनमर्जी से नान अनर्जी चार्ज डालकर पहले से आर्थिक रूप से त्रस्त जनता पर और बोझ डाल दिया है, जो अवहनीय होगा। परिणामस्वरूप सरकार के इस एकतरफा निर्णय की जनता में भारी नाराजगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली निगमों में भारी अनियमितता के चलते भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर है, सरकार इसको काबू करने की बजाए इसका खामियाजा जनता को ही भुगतने पर मजबूर किया जा रहा है
चन्द्रमोहन ने कहा है जनता पर नान अनर्जी चार्ज डालने का कोई औचित्य नहीं है और यह मनमाना शुल्क तुरन्त सरकार व विभाग को वापिस लेना चाहिए, क्योंकि गरीब आदमी इसको सहन नहीं कर पाएगा। जबरदस्ती ऐसा करना जनता का अपमान है।
बिजली बिलों में नॉन एनर्जी चार्ज का कालम बनाकर उसे जोड़कर भेजा जा रहा है। इसके तहत पुरे हरीयाणा के लगभग 71 लाख उपभोक्ता व पचकुलां के 3 लाख से ज़्यादा अधिक उपभोक्ताओं को एक तरह से सिक्योरिटी राशि जमा करवानी होगी। यह सिक्योरिटी राशि पूरे साल के बिलों का औसतन निकालकर तय की जा रही है जो की यह लोग के साथ सरासर अन्याय है
अक्टूबर के अंतिम सप्ताह व नवंबर में आने वाले सभी बिलों में यह नॉन एनर्जी चार्ज जोड़कर भेजे जा रहै है । इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा। यानी उनको बिल के साथ-साथ नॉन एनर्जी चार्ज भी नए बिल की अंतिम तारीख तक भरना पड़ेगा। इस नियम के तहत बिजली निगम की ओर से एक उपभोक्ता के पूरे साल पूरे बिल राशि को जोड़कर महीने भर की उसकी एवरेज निकाल ली जाती है सरकार को यह सरकुलर को तुरंत वापस लेना चाहिए
उसके बाद उसके दो बिलों जितनी राशि को सिक्योरिटी के तौर पर रखा जाता है। एचईआरसी (हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन) के निर्देशानुसार सभी सक्रिय बिजली उपभोक्ताओं को वित्तीय वर्ष में दो औसत बिलिंग के बराबर अग्रिम सुरक्षा राशि (एसीडी) रखना अनिवार्य किया गया है। जो कि सरासर लोगों की जेबों पर डाका डाला जा रहा है
हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की अग्रिम खपत जमा की समीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब इसे दोबारा शुरू किया गया है। यह अग्रिम सुरक्षा राशि सभी प्रकार के उपभोक्ताओं के बिलों के साथ जोड़कर भेजी जा रही है
उपभोक्ता ने कितने किलो वाट का कनेक्शन लिया है। इससे अब निगम को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उपभोक्ता द्वारा बिजली कितनी प्रयोग की जा रही है, बिजली निगम द्वारा केवल यह देखा जा रहा है इसी के आधार पर अब नए नियम के अनुसार हर साल सिक्योरिटी यानी अग्रिम सुरक्षा राशि उपभोक्ता के बिल के हिसाब से तय की जा रही है
पहले यह एक मुश्त ली जाती थी, मगर अब एक साल में आपके जितने बिल की राशि होगी, उनकी औसत के हिसाब से यह सिक्योरिटी राशि बढ़ाई जाएगी और उपभोक्ता के बिल में जुड़कर आएगी।जो लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है
पहले मीटर लगने के दौरान ही सिक्योरिटी राशि जमा करवाई जाती थी।
निगम की तरफ से सर्कुलर जारी निगम की तरफ से सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें एसीडी की राशि जमा करवाई जा रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/image-1.png817828Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-12 13:37:152023-01-12 13:37:29उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ, बिजली बिल में जुड़कर आएगा नॉन एनर्जी चार्ज – चन्द्रमोहन
भारत का पहला 10-सीटर एमयूवी जिसमें फोर रॉ और सभी फारवर्ड फेसिंग सीटें हैं
फोर रॉ में बेजोड़ लेग रूम, शोल्डर रूम और हेड रूम के साथ क्लास स्पेस में सर्वश्रेष्ठ
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 जनवरी:
पुणे स्थित ऑटो प्रमुख फोर्स मोटर्स ने भारत का पहला 10-सीटर एम.यू.वी. सिटिलाइन को ब्रॉडवे ऑटो इंजीनियर्स प्लॉट नंबर 75, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, चंडीगढ़ में आज सभी फॉरवर्ड फेसिंग सीटों के साथ एडिशनल डिप्टी कमिश्नर-कम-स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी अमित कुमार ने लॉन्च किया है। इस दौरान उनके साथ ब्रॉडवे ऑटो इंजीनियर्स व फोर्स ट्राईसिटी व बद्दी डिस्ट्रिक सोलन के डीलर हरपाल सिंह रणोटा, फोर्स के नार्थ हेड़ सेल्स नवीन वर्मा, फोर्स के सीनियर रीजनल मैंनेजर राजीव शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान तीन ग्राहकों को सिटीलाइन व्हीकल्स की डिलीवरी भी की गई।
ब्रॉडवे ऑटो इंजीनियर्स व फोर्स ट्राईसिटी व बद्दी डिस्ट्रिक सोलन के डीलर हरपाल सिंह रणोटा ने कहा कि ब्रॉडवे ऑटो इंजीनियर्स 12 वर्षों से अधिक समय से फोर्स मोटर्स के साथ जुड़े हुए हैं और कंपनी के प्रशिक्षित तकनीशियनों, स्पेशल टूल्स और उचित मूल्य वाले स्पेयर पार्ट्स के पर्याप्त स्टॉक के साथ शोरूम और वर्कशॉप है।
फोर्स के नार्थ हेड़ सेल्स श्री नवीन वर्मा व सीनियर रीजनल मैंनेजर श्री राजीव शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि अपनी आगे की ओर की सीटों की व्यवस्था के साथ सिटीलाइन परिवार और दोस्तों के साथ पर्यटन स्थलों और तीर्थस्थलों की लंबी बाहरी यात्राओं के लिए आदर्श वाहन है। दो कार लेने के बजाय, नौ वयस्कों तक के समूह आराम से और लागत प्रभावी तरीके से एक साथ यात्रा करने का आनंद अनुभव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिटीलाइन वास्तव में फोर्स मोटर्स की एक अनूठी पेशकश है। यह लोगों के छोटे समूहों में यात्रा करने के तरीकों में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, फिर चाहे छुट्टियों के लिए या दैनिक आवागमन ही क्यों न हो।
ब्रॉडवे ऑटो इंजीनियर्स व फोर्स ट्राईसिटी व बद्दी डिस्ट्रिक सोलन के डीलर हरपाल सिंह रणोटा ने कहा कि सिटीलाइन कई कस्टमर फ्रेंडली फीचर्स के साथ आती है जैसे कि पावरफुल डुअल एयर कंडीशनिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडो, मल्टीपल स्क्च चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, बॉटल होल्डर और फोल्डिंग टाइप लास्ट रो सीट ताकि छोटे समूहों में यात्रा करते समय सामान रखा जा सके। नई सिटीलाइन 6 फ्री सर्विसेस के साथ 3 साल/3 लाख किमी की बेजोड़ वारंटी के साथ आती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/370A8852-scaled.jpg15692560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-12 13:15:582023-01-12 13:16:21फोर्स मोटर्स ने लांच किया सिटीलाइन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 12 जनवरी 2023:
12 जनवरी 2023 :
बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। रिश्तेदारों से अचानक तोहफ़ा मिल सकता है, लेकिन पूरी संभावना है कि वे इसके बदले में आपसे कुछ चाहते हों। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 जनवरी 2023 :
आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। व्यवसाय में नए विचारों का स्वागत खुले दिमाग़ और तेज़ी के साथ करें। ऐसा करना आपके पक्ष में रहेगा। आपको उन्हें अपनी मेहनत से हक़ीक़त में बदलने की ज़रूरत है, जो व्यवसाय में बने रहने का मूल मंत्र है। काम में दिलचस्पी बनाए रखने के लिए ख़ुद को शांत रखें। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327