भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को नहीं होगा कोई लाभ : कैप्टन भूपेन्द्र

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी  
हिसार।  भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा है कि कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा से कांग्रेस को कोई लाभ होने वाला नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर हो रही अपनी पार्टी की टूट से जनता का ध्यान हटाने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं। कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस के पूर्ववर्ती शासनकाल को भूली नहीं है। कांग्रेस शासन में देश में भ्रष्टाचार व घोटालों की बाढ़ आई थी, आए दिन बड़े—बड़े अपराध होना आम बात हो गई थी। कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा हरियाणा में भी अलग—अलग रूटों के हिसाब से लगभग तीन—चार दिन रही लेकिन कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है और जनता सरकार के कामकाज से संतुष्ट है। ऐसे में राहुल गांधी की यात्रा का न तो केन्द्र सरकार पर असर पडऩे वाला और न ही हरियाणा सरकार है। इतना अवश्य है कि इस यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी कांग्रेस की टूट व फूट पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं।

एलीट लीग नॉकआउट में मिनर्वा का सामना क्लासिक एफए से

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 जनवरी :

             हीरो एलीट लीग में शानदार आगाज करने वाली मिनर्वा एकेडमी एफसी ने लीग राउंड में क्लीन स्वीप किया और नॉकआउट में जगह बनाई। अब टीम का नॉकआउट में सामना क्लासिक फुटबॉल एकेडमी के साथ होगा। दोनों टीमें 23 जनवरी को एक दूसरे के साथ भिड़ेंगी। दोनों की नजरें क्वार्टर फाइनल पर होंगी।

            ग्रुप-बी की टॉपर के तौर पर टीम ने नॉकआउट में जगह बनाई थी और उनके खाते में 4 जीत के बाद 12 अंक थे। सिटी सॉकर टीम ने 12 गोल किए और एक ही गोल उनके खिलाफ हो सका। दूसरी ओर क्लासिक फुटबॉल एकेडमी ने ग्रुप-डी में टॉप करते हुए नॉकआउट में जगह बनाई। उन्होंने 4 मुकाबलों में से 3 में जीते और 10 अंक के साथ टॉप पर जगह बनाई।

            वहीं, टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड भी 23 जनवरी को ही एक्शन में होगी। टीम का सामना नॉकआउट में गांधीनगर एफसी के साथ होगा। ग्रुप-सी के टॉपर के तौर पर टेक्ट्रो नॉकआउट में पहुंची है। उन्होंने 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल की और एक मैच उन्होंने गंवाया। 9 अंक उनके खाते में हैं। टीम ने 13 गोल किए और सिर्फ दो ही गोल उनके खिलाफ हुए।

            गांधीनगर एफसी ने ग्रुप-ई में सेकंड स्पॉट के तौर पर क्वालिफाई किया है। उन्होंने 4 में से 3 मैच जीते और 9 अंक के साथ नॉकआउट में जगह बनाई।

उत्तरी क्षेत्रीय परिषद स्थायी समिति की 20वीं बैठक  

पंजाब ने राज्य के अधिकारों और अंतर-राज्यीय मामलों पर ज़ोरदार तरीके से आवाज़ उठाई  


पानी और चंडीगढ़ पर अधिकार, मोहाली हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय सरहद मज़बूत करने,

ज़मीन खऱीदने के लिए समान नीति समेत अहम मुद्दे उठाए  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : उत्तरी भारत के राज्यों के अंतर-राज्यीय मामलों सम्बन्धी आज पंजाब की मेज़बानी में हुई उत्तरी क्षेत्रीय परिषद स्थायी समिति की 20वीं बैठक में पंजाब ने आज राज्य के अधिकारोंं और अंतर-राज्यीय मामलों पर ज़ोरदार ढंग से आवाज़ उठाई। इस बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अंतर राज्य परिषद् सचिवालय के अधिकारियों के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली के मुख्य सचिव, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख़ यू.टी. के मुख्य सचिव और चंडीगढ़ यू.टी. के सलाहकार समेत सभी राज्यों और यू.टी. के विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिव शामिल हुए।  
पंजाब द्वारा पानी, चंडीगढ़ और पंजाब यूनिवर्सिटी पर राज्य के अधिकार, पानी की मौजूदा स्थिति के मूल्यांकन के लिए ट्रिब्यूनल की माँग, पंजाब के पास पानी की कमी, मोहाली हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ाने, राज्य में चार घरेलू हवाई अड्डों से उड़ान योजना शुरू करने, अंतरराष्ट्रीय सरहद मज़बूत करने, ज़मीन खऱीदने के लिए समान नीति बनाने, हांसी-बुटाना नहर और घग्गर से होने वाले पंजाब के नुकसान को रोकने जैसे संवेदनशील मुद्दों पर दलीलों समेत राज्य का पक्ष रखा।  
अपने उद्घाटन भाषण में पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने सहकारी संघवाद पर ज़ोर देते हुए अंतर- राज्यीय मामलों को उठाने और इसके समाधान के लिए इस बैठक को बढिय़ा मंच करार देते हुए कहा कि पानी की मौजूदा स्थिति के अनुसार पंजाब में पानी की कमी के कारण किसी अन्य राज्य को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है। पंजाब मूल राज्य होने के कारण राज्य का अपनी राजधानी चंडीगढ़ पर पूरा अधिकार है जो अभी तक उसे नहीं मिला। उन्होंने कहा कि यह पंजाब के भावनात्मक मुद्दे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा भी इन मामलों पर राज्य का पक्ष रखते हुए अधिकार जताया गया है। एक देश-एक परिवार के सिद्धंात पर देश के सभी राज्यों में ज़मीन खऱीदने और बेचने की समान नीति बनाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि यह अत्यधिक महत्व वाले मुद्दे होने के कारण इन मुद्दों का समाधान निकालना अनिवार्य है।  
बैठक में एजंडे के अनुसार चर्चा में हिस्सा लेते हुए प्रमुख सचिव जल संसाधन कृष्ण कुमार ने कहा कि पानी के समझौतों के समय जो पानी पंजाब के पास था, अब वह बहुत कम हो गया है। पंजाब ख़ुद पानी की कमी से जूझ रहा है। रावी-ब्यास के पानी के मूल्यांकन के लिए नया ट्रिब्यूनल बनाए जाने से यमुना में से भी पंजाब को पानी मिलना चाहिए। इसी तरह हांसी-बुटाना नहर के ग़ैर-प्राकृतिक निर्माण से पंजाब के 38 गाँव बाढ़ के शिकार होते हैं। हरियाणा लिसारा नाले का हल करे। भाखड़ा मेन लाईन पर मिन्नी हाइडल प्रोजैक्ट लगाए जाने चाहिएं। इसी तरह बीबीएमबी में पंजाब का स्थायी सदस्य नियुक्त किया जाए।  
वित्त आयुक्त राजस्व के.ए.पी. सिन्हा ने पंजाब को मूल राज्य होने के नाते अपनी राजधानी चंडीगढ़ मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में किसी भी राज्य के निवासी को ज़मीन खऱीदने के अधिकार देने के लिए देश भर में समान नीति बनाने की ज़रूरत है।  
प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन श्री राहुल भंडारी ने माँग रखी कि मोहाली हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ाई जाएँ। पंजाब द्वारा इस प्रोजैक्ट पर बहुत निवेश किया गया है। इसके अलावा कनाडा समेत बहुत से देशों में प्रवासी पंजाबियों की बड़ी संख्या को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ाना आज के समय की मुख्य ज़रूरत है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा भी केंद्र के समक्ष यह माँग रखी गई है। इसी तरह बठिंडा, पठानकोट, आदमपुर और लुधियाना हवाई अड्डों से उड़ान योजना के अंतर्गत घरेलू उड़ानें शुरू की जाएँ।  
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अनुराग वर्मा ने कहा कि पंजाब सरहदी राज्य है जहाँ पाकिस्तान के साथ 550 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सरहद लगती है, जिस कारण सरहद को मज़बूत करते हुए एंटी ड्रोन तकनीक विकसित करने की ज़रूरत है। सचिव पर्यावरण राहुल तिवाड़ी ने घग्गर नदी के प्रदूषण का मुद्दा उठाया।  
अलग-अलग राज्यों द्वारा अपने-अपने राज्यों में किए गए बेहतर कार्यों की पेशकारी के दौरान प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार तेजवीर सिंह ने पंजाब में धान की पराली के प्रबंधन के लिए किए गए कार्यों, लिंग आधारित होने वाली हिंसा रोकने के लिए बनाई गई साखी एप्लीकेशन और वन अधीन क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए मिन्नी जंगल बनाने के बारे में जानकारी दी।  

panchkula police

Police Files, Panchkula – 12 January, 2023

ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करनें वालें 1053 वाहन चालको के काटे चालन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 जनवरी  : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, जिला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें वाहनों के चालको के खिलाफ नाकाबंदी व सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए करीब 1 सप्ताह में करीब 1053 वाहन चालकों के चालान काटे गये है ट्रैफिक चालान बिना सीट बेल्ट , बिना हेल्मेट, गल्त रास्तो का प्रयोग तथा ऑवर स्पीड में वाहन, गल्त स्थान पर वाहन पार्क करना, ट्रीपल राईडिग इत्यादि वाहन चालको के चालान काटे गये है और सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में करीब 350 वाहन चालको के चालान किए गये है ।

एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करना हमारा प्रथम कर्तव्य है अगर हम अपना कर्तव्य अच्छे से निभाएगें तो सडक हादसो की सम्भावना नही होती जिससे आप खुद को औऱ दुसरो को भी सुरक्षित रख सकते है इसके साथ ही कहा कि सर्दी के मौसम में धीमी गति मे वाहन चलाना चाहिए और वाहन चलाते समय किसी प्रकार नशे इत्यादि का सेवन नही करना चाहिए ना मोबाइल का प्रयोग करें । सर्दी के मौसम वाहनों पर रेडियम टेप का इस्तेमाल जरुर करें क्योकि रेडियम के टेप से धुंध व कोहरे के मौसम में अक्सर वाहन की विजिब्लिटी बढ जाता है । जिस सडक दुर्घटना की सम्भावना नही रहती है ।

पुलिस नें 4 भगौडे को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 जनवरी  : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में पीओ, बेल जम्पर, अपराधियो को पकडनें हेतु चलाए गये विशेष अभियान के तहत कल दिनांक 11 जनवरी को पुलिस की अलग-2 टीम द्वारा 4 उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान जीत रानी वासी कृष्णा इन्कलेव ढकौली, कृष्णा रानी वासी जिला एसएएस नगर मौहाली, जसपाल शर्मा उर्फ बबलू वासी काँगडा हिमाचल प्रदेश तथा बलबीर नेगी वासी चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियों द्वारा माननीय अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर आरोपियो के खिलाफ अलग-2 थाना क्षेत्र में मामलें दर्ज है । गिरफ्तार किये गये आरोपियान को पेश अदालत कार्रवाई कई गई । गिरफ्तार किये आरोपी जसपाल शर्मा उर्फ बबलू को न्यायिक हिरासत तथा आरोपी जीत रानी तथा कृष्णा रानी को कोर्ट से बेल पर रिहा किया गया ।

नेशनल यूथ डे पर एसडी कॉलेज ने स्टार्ट – अप फाउंडर्स के साथ इंटरैक्टिव सत्र का किया आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 जनवरी

             सेक्टर – 32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल की ओर से वीरवार को एसडी एल्युमनी एसोसिएशन (एसडीएएसी) और नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) के सहयोग से कॉलेज के पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल में नेशनल यूथ डे मनाया गया। इस दौरान कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए स्टार्ट-अप संस्थापकों/सह-संस्थापकों और कॉलेज के पूर्व स्टूडेंट्स एकता चंडोक और रवि ग्रोवर द्वारा संचालित इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया।


            जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के प्रेसिडेंट प्रो.अनिरुद्ध जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन में उन्होंने कहा कि उज्ज्वल भविष्य बनाने में किस तरह युवा भूमिका निभाते हैं और तकनीकी, सामाजिक और आर्थिक योगदान के माध्यम से दुनिया को एक नए युग में ले जाते हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और शिक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल और पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल के डॉयरेक्टर डॉ.अजय शर्मा ने कहा कि भारत के युवाओं का महत्व डेमोग्राफिक डिवीडेंड के किसी भी पैमाने से कहीं अधिक है क्योंकि इसमें उभरती तकनीकी शक्ति, वैल्यू सिस्टम्स और एक बेजोड़ महत्वाकांक्षा है जो भारत के इतिहास में एक शानदार नया अध्याय लिखेगी। उन्होंने छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी द्वारा साझा किए गए ज्ञान को पढ़ने, समझने और इसे ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया।


            यंग अर्बन प्रोजेक्ट की सह-संस्थापक एकता चंडोक और आयु ब्लिस (न्यूट्रास्यूटिकल्स), आयू पे (फिनटेक), बिगबेरी मार्केटिंग हब (मार्केटिंग) और ट्रूवाइजरी वेव्स लिमिटेड (कंसल्टेंसी एंड एडवाइजरी) के सह-संस्थापक/संस्थापक रवि ग्रोवर कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता थे। उन्होंने बताया कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए क्या आवश्यक है और कहा कि किस तरह से भारत के युवा नए भारत के लिए एक बेजोड़ एसेट हैं। उन्होंने छात्रों के बीच मौजूद कई इनोवेटर्स और एंट्रप्रेन्योर्स से बातचीत भी की। उन्होंने रोजमर्रा की समस्याओं को संबोधित करने वाले नए विचारों के महत्व के बारे में बताया और बताया कि किस तरह से एक अच्छा उद्यमी बना जा सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान जीजीडीएसडी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर की शुरुआत भी हुई। कार्यक्रम में 100 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया।

            अंत में डॉ.अजय शर्मा ने कार्यक्रम में आए वक्ताओं व अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कोट व फकीर माजरा में नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है मिट्टी खुदाई का कार्य

  • पीडब्ल्यूडी समेत गांव की सड़क को मिट्टी माफिया ने किया क्षतिग्रस्त, आमजन परेशान।

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली –  12 जनवरी : 

            थाना छछरौली के गांव फकीर माजरा,कोट व सिपियोंवाला समेत कई जगहों पर अवैध मिट्टी उठाने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। मिट्टी माफिया द्वारा विभाग से नाम मात्र नंबरों की परमिशन ली जाती है लेकिन नियमों को ताक पर रखकर साथ लगते खेतिहर खेत खलिहान को खोदा जा रहा है। यहां पर लगे मिट्टी माफिया के लोग स्थानीय पुलिस व संबंधित विभाग के कर्मचारियों से मिलकर मिट्टी अवैध खुदाई का कार्य कर रहे हैं। जिस पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है। जिस प्रकार से मिट्टी खुदाई का कारोबार करने वाले माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में सरकारी विभागों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता।

             जानकारी के अनुसार थाना छछरौली के अंतर्गत आने वाले गांव फकीर माजरा, कोट व सीपियों वाला समेत कई जगह पर अवैध मिट्टी खुदाई का कार्य किया जा रहा है। मिट्टी खुदाई के कार्य में जुड़े माफिया के लोग आए दिन दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों व जेसीबी मशीनों से  धरती का सीना तो छलनी कर ही रहे हैं साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़कों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। खास बात तो यह है कि पिछले कई महीने से यहां से अवैध मिट्टी खुदाई का कार्य कर पीडब्ल्यूडी विभाग के सड़कों को तोड़ा जा रहा है। उसे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीडब्ल्यूडी विभाग भी अपने काम के प्रति पूरी तरह से लापरवाह है।

लेदी व तुगलपुर के पास डाली जा रही है मिट्टी

            कोट व फकीर माजरा गांव से मिट्टी खोदकर खनन माफिया लेदी व तुगलपुर समेत विभिन्न जगहों पर डालकर चांदी कूट रहे हैं, वहीं सरकारी राजस्व को भी चुना लगाया जा रहा है क्योंकि न तो उनके पास सही तरीके की परमिशन है और ना ही जिनके पास लाइसेंस, ऐसे में दोनों तरफ से अवैध मिट्टी माफिया द्वारा सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा है। सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।

इस बारे में थाना प्रभारी छछरौली भूपेंद्र राणा का कहना है कि इस बारे में जानकारी नहीं है। वह मौके कर कार्रवाई करेंगे।

            जब इस बारे में जिला खनन अधिकारी राजेश सांगवान का कहना है कि छछरौली क्षेत्र के फकीर माजरा में अवैध रूप से मिट्टी उठाने की उनको जानकारी नहीं है। कर्मचारी भेजकर कार्रवाई कराएंगे।

निश्चल चौधरी ने जगाधरी शहर के भारत सेवक नगर में लगभग 40 लाख रुपये से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  12 जनवरी : 

            हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा दी गई ग्रांट से जगाधरी शहर के वार्ड नंबर 5 के भारत सेवक नगर में लगभग ₹40 लाख से होने जा रहे विकास कार्यों का उन्होंने मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग के साथ नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।  

            भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल जगाधरी शहर के हर वार्ड में एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं ,जल्दी ही जगाधरी शहर के अन्य वार्डो में भी करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य शुरू करवाए जाएंगे, शिक्षा मंत्री कंवरपाल का प्रयास है कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में चल रही सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके और नई योजनाओं को शुरू किया जा सके।

            मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शहर वासियों को दी गई सौगात के लिए शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चल रही है। स्थानीय लोगों ने भी इस सौगात के लिए शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया।

            इस दौरान शक्ति केंद्र प्रमुख राजपाल, तेजपाल, ललित कंबोज, रोबिन,अंकित शर्मा, स्वर्ण सिंह, भानु , करना, गुलशन, परमानंद धीमान, रमेश, सौरभ , अनिल धिमान, योगेंद्र वर्मन,हिमांशु धिमान, रणबीर गुर्जर, विक्रांत , प्रवीण, धर्मपाल ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

जींद में 15 जनवरी को होगी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  12 जनवरी : 

            भारतीय जनता पार्टी व्यापारी वर्ग  के हित में हर समय खड़ी है, व्यापारियों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाने के लियॆ दृढ़ संकल्प है। 

            इस उदेश्य को ले कर पार्टी ने प्रदेश स्तर पर व्यापार प्रकोष्ठ का गठन किया और और जिला स्तर तक इस प्रकोष्ठ के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो इस के लियॆ हर संभव प्रयास किये जाते हे और व्यापारियों को लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार की नीतियों से अवगत करवाया जाता है।

            यह जानकारी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज मंगला ने दी।पंकज मंगला ने बताया की प्रकोष्ठ समय समय पर जिला व प्रदेश स्तरीय बैठको का आयोजन करता रहता हे इसी कर्म में आगामी 15जनवरी को जींद में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बेठक होने जा रही हे जिस में मुख्य अथिति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौ. ओम प्रकाश धनकड़ ज़ी होंगे प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार श्रीमती कविता जैन विशेष तौर पर आमंत्रित रहेगी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण अग्रवाल कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। 

             इस बैठक को ले कर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज मंगला ने पार्टी के यमुनानगर जिला अध्यक्ष राजेश सपारा  से विचार विमर्श किया और तय किया की प्रकोष्ठ की पूरी जिला स्तरीय टीम इस बेठक में भाग लेगी।

            मौके पर प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारणी के दोनों सदस्य विनेश गर्ग , खरेती लाल बत्रा , जिला के दोनों  सह संयोजक सुशील बत्रा , नीरज तायल,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,जगाधरी मंडल संयोजक मुनीश गोएल व जिला कार्यकारणी के दर्पण गर्ग, कपिल गुप्ता, राहुल बंसल, गुलशन गौरी, विकास गोएल, अशोक कुमार, मुकेश गोएल, विपिन गोएल, मनोज कुमार, संजय मेहंदी रत्ता उपस्थित थे।

भाजपा युवा मोर्चा जिला यमुनानगर ने विवेकानंद जयंती पर मैराथन दौड़ आयोजित की गई : राहुल राणा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  12 जनवरी : 

            भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला यमुनानगर की टीम ने युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पुनीत बिंदल  के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद  की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाते हुए रन फॉर यूथ मैराथन दौड़ का आयोजन यमुनानगर में किया।इस मैराथन दौड़ को भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा,भाजपा जिला यमुनानगर के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ,भाजयुमो जिला अध्यक्ष पुनित बिंदल,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,के साथ झंडी दिखाकर रवाना किया।

            इस अवसर पर यमुनानगर के सैकड़ों युवकों के साथ इस मैराथन दौड़ में भाग लिया ,भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा ने युवाओं को संदेश दिया कि दौड़ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य हैं। जो तुम सोचते हो, वो बन जाओगे। यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो, तुम कमजोर हो जाओगे। अगर खुद को ताकतवर सोचते हो, तुम ताकतवर हो जाओगे।भाजयुमो जिलाध्यक्ष पुनित बिंदल व उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने कहा कि ‘ साथियों, आज युवा दिवस के मौके पर हम सभी न सिर्फ उन्हें याद कर श्रद्धांजिल दें, बल्कि हम उनके दिए ज्ञान, बातों, सीखों व चरित्र के एक छोटे से हिस्से को अपने जीवन में भी उतारें यही हम सभी की उन को सच्ची श्रद्धांजलि है।

            मैराथन दौड़ के विजेताओं को यमुनानगर नगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा,  मेयर मदन चौहान, व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन  राम निवास, समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमैन रोज़ी मलिक, जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर, व युवा मोर्चा प्रभारी मोहित गेरा जी ने मेडल एवं ट्राफ़ी  प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

            युवा मोर्चा यमुनानगर से जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी , विक्रम राणा , जिला परिषद सदस्य सर्वजीत रघुवंशी, जिला महामंत्री अमित चौहान ,अभिषेक अरोड़ा, सचिव राहुल राणा , जिला आई० टी० एवं सोशल मीडिया प्रमुख ऐडवोकेट दीपक पंडित , प्रतापनगर मंडल अध्यक्ष पंकज बेगमपुर , ऊँचा चाँदना चितरंजन राणा , जगाधरी मंडल अध्यक्ष  राहुल गढ़ी, यमुनानगर मंडल अध्यक्ष सिद्क कुमार , बुढ़िया मंडल अध्यक्ष साहिल गर्ग ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सरकार की एसआईटी पर नहीं किया जा सकता भरोसा, किसी मामले की जांच नहीं चढ़ी सिरे –  हुड्डा

  •         हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को मिला जबरदस्त जन समर्थन- हुड्डा
  •         किसान, मजदूर, कर्मचारी, पूर्व सैनिक, युवा, सफाईकर्मी, चौकीदार और सरपंचों समेत कई वर्गों से मिले राहुल गांधी- हुड्डा
  •         हरियाणा में डबल इंजन कि नहीं बल्कि दो-मूंही सरकार चल रही है- हुड्डा
  •         सरकार ने बढ़ाई 3 गुना महंगाई, 4 गुना कर्जा, 5 गुना अपराध और 6 गुना भ्रष्टाचार- हुड्डा
  •         नकारात्मक पैमानों में अव्वल लेकिन रोजगार सृजन और विकास में सरकार की उपलब्धि जीरो- हुड्डा
  •         नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें खेलमंत्री, तभी हो पाएगी निष्पक्ष जांच- हुड्डा
  •         बढ़ते कर्ज पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार, जनता को बताए सच- हुड्डा
  •         सरपंचों को दरकिनार कर चुने हुए प्रतिनिधियों का अपमान कर रही है सरकार- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  12 जनवरी : 

                        पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में डबल इंजन की नहीं बल्कि दो-मूंही सरकार चल रही है। इस सरकार ने हरियाणा में 3 गुना महंगाई, 4 गुना कर्ज, 5 गुना अपराध और 6 गुना भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम किया है। जबकि रोजगारी देने और विकास के मामले में सरकार की उपलब्धि जीरो रही। हुड्डा चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह सफल रही। इसमें लोगों की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली। दोनों ही चरणों में हर जगह लाखों की तादाद में लोग यात्रा का हिस्सा बने।

                        राहुल गांधी ने हरियाणा के तमाम वर्गों से बातचीत की। पहला चरण नूंह से शुरु हुआ, जहां लोगों ने सड़क, बिजली और पानी का समस्याएं रखी। यात्रा के दौरान नूंह से लेकर अंबाला तक देखा गया कि प्रदेश में सड़कों की हालत बेहद खराब है। नेशनल हाईवे को छोड़कर बाकी तमाम सड़कों में सिर्फ गड्ढ़े ही गड्ढे हैं। सड़कों से लेकर कांग्रेस कार्यकाल में बनी में बनी आईएमटी के हालात आज खराब हैं। इतना ही हनीं कांग्रेस द्वारा बनाए गए स्कूल, कॉलेज, ITI और अस्पतालों को भी सरकार संभाल नहीं पा रही।

                        हुड्डा ने बताया कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों और बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे मेडिकल छात्रों से मुलाकात की। सरकार ने छात्रों पर दबाव डालकर उनका आंदोलन खत्म करवाया है। कांग्रेस की मांग है कि मेडिकल छात्रों पर थोपी गई बॉन्ड पॉलिसी वापिस होनी चाहिए। कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से मिलकर OPS का मुद्दा रखा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल की तरह हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाएगा।

                        दूसरे चरण में भी राहुल गांधी ने किसान, किसान नेता, मजदूर, आढ़ती, कर्मचारी, पूर्व सैनिक, पूर्व वाइस चांसलर्स व्यापारी, एमएसएमई संचालकों, चौकीदार, सरपंच, सफाई कर्मी, मनरेगा मजदूरों समेत कई सामाजिक व नागरिक संगठनों से मुलाकात की। राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह समेत तमाम किसान नेताओं ने MSP की गारंटी समेत किसानों की कई समस्याओं को रखा। प्रदेश में गन्ने के दामों को लेकर भी किसानों ने राहुल गांधी से बात की। 

                        करनाल में यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने ओबीसी समाज और घुमंतू समाज के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी समस्याओँ को सुना। करनाल में ही उन्होंने हरियाणा के भीम अवार्डी, अर्जुन अवार्डी, द्रोणाचार्य अवार्डी, खिलाड़ियों से मुलाकात की। सरकारी स्कूलों को बंद करने और स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र और छात्राओं ने राहुल गांधी से बात की। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और भर्तियों में भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी के सामने रखा। युवाओं और पूर्व सैनिकों ने अग्विवीर योजना के खिलाफ अपने विचार खे।

                        हुड्डा ने बताया कि यात्रा के दौरान लोगों ने परिवार पहचान पत्रा (PPP) का मुद्दा भी उठाया। लोगों ने इसे परमानेंट परेशानी पत्र नाम दिया है। क्योंकि इसके चलिए सरकार ने 10 लाख परिवारों के राशन कार्ड काट दिए। परिवार की आय को 8 से 10 गुणा बढ़ाकर दिखाया गया है। यहां तक 4 से 5 साल की उम्र के बच्चों की इनकम को 15 से 20 हजार रुपए दिखाकर उनके परिवार के राशन कार्ड काट दिए गए।

                        पीपीपी का नाम लेकर अब तक सरकार लगभग 5 लाख बुजुर्गों, बेसहारा बच्चों और विधवाओं का सम्मान भत्ता या पेंशन काट चुकी है। गरीबों परिवारों की अनाप-सनाप आय दिखाकर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है।

                        बढ़ते कर्ज का आंकड़ा पेश करते हुए हुड्डा ने कहा कि इस वक्त हरियाणा पर 3 लाख 25 हजार करोड़ का कर्जा है और 1 लाख 22 हजार करोड़ की देनदारी है। अगर सरकार को लगता है कि यह आंकड़ा सही नहीं है तो उसे तुरंत श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

                        हुड्डा ने कहा कि CMIE की रिपोर्ट के अनुसार आज हरियाणा 37.4% बेरोजगारी दर के साथ देश में सबसे ऊपर है। यह पूरे देश से साढ़े 4 गुणा ज्यादा बेरोजगारी दर है। ऐसे में सरकार कौशल रोजगार निगम के जरिए युवाओँ के साथ खिलवाड़ कर रही है। पक्की नौकरियां देने की बजाए ठेका प्रथा को बढावा दिया जा रहा है।

                        खेल मंत्री पर लगे आरोपों पर बोलते हुए हुड्डा ने दोहराया कि उन्हें बिना देरी के नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। बिना उनके इस्तीफे के मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी पर भरोसा नहीं किया जा सकता। क्योंकि इससे पहले खनन घोटाले से लेकर डीएसपी की हत्या तक के मामले में हरियाणा ने देखा है कि किस तरह से एसआईटी के नाम पर मामलों को दबाने का काम किया गया। नूंह में डीएसपी की हत्या के मामले में लीपापोती करते हुए एसआईटी ने पूरी जांच एक ड्राइवर तक सीमित कर दी। किसी भी बड़े मगरमच्छ पर कार्रवाई नहीं हुई। इस सरकार में एसआईटी का मतलब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम नहीं बल्कि सप्रेस दी इंटरनल ट्रुथ हो गया है। भ्रष्टाचार और अपराध के मामले में सरकार हमेशा सच को दबाने का काम करती है।

                        सरपंचों की पावर खत्म करके सब कुछ ई-टेंडरिंग के हवाले करने के फैसले को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकतंत्र विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को चुने हुए सरपंचों पर भरोसा नहीं है। जबकि उसे ऐसे पोर्टल पर भरोसा है जिसमें पहले ही हजारों खामियां देखने को मिली। सरपंचों को दरकिनार करके सरकार चुने हुए प्रतिनिधियों का अपमान कर रही है।