बहन-बेटियों की रक्षा और सम्मान का प्रतीक है लोहड़ी : प्रेमलता

  • आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने सेक्टर-35 में अपने वार्ड के लोगों के साथ धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्योहार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

             वार्ड नंबर-23 से आम आदमी पार्टी (आप) की पार्षद प्रेमलता ने आज सेक्टर-35 में वार्डवासियों के साथ लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया। इस दौरान पार्षद प्रेमलता ने सभी लोगों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए हर त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर महिलाओं ने लोहड़ी से जुड़े लोकगीतों का गायन कर गिद्धा भी डाला। कार्यक्रम में वार्ड-23 के कई गणमान्य पुरुषों व महिलाओं ने शिरकत की।

            इस मौके पर पार्षद प्रेमलता ने लोगों को संबोधित करते हुए लोहड़ी के महत्व तथा इससे जुड़ी मान्यताओं से भी लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मुगल राजा अकबर के काल में दुल्ला भट्टी नामक एक लुटेरा पंजाब में रहता था, जो न केवल धनी लोगों को लूटता था, बल्कि बाजार में बेची जाने वाली गरीब लड़कियों को बचाने के साथ ही उनकी शादी भी करवाता था। लोहड़ी के त्यौहार को दूल्ला भट्टी से जोड़ा जाता है। लोहड़ी के कई गीतों में भी इनके नाम का जिक्र होता है। इसके अलावा एक अन्य कथा के अनुसार मकर संक्रांति के दिन कंस ने भगवान श्री कृष्ण को मारने के लिए लोहिता नामक राक्षसी को गोकुल भेजा था, जिसे भगवान श्री कृष्ण ने खेल-खेल में ही मार डाला था। उसी घटना के फलस्वरूप लोहड़ी पर्व मनाया जाता है।

            पार्षद प्रेमलता ने कहा कि एक अन्य पौराणिक कथा के मुताबिक राजा दक्ष की पुत्री सती ने अपने पति भगवान शंकर के अपमान से दुखी होकर खुद को अग्नि के हवाले कर दिया था। इसकी याद में भी यह अग्नि जलाई जाती है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों के लिए लोहड़ी उत्सव खास महत्व रखता है। जिस घर में नई शादी हुई हो या बच्चे का जन्म हुआ हो, उन्हें विशेष तौर पर लोहड़ी की बधाई दी जाती है। घर में नव वधू या बच्चे की पहली लोहड़ी का काफी महत्व होता है। इस दिन विवाहित बहन और बेटियों को घर बुलाया जाता है। ये त्योहार बहन और बेटियों की रक्षा और सम्मान के लिए भी मनाया जाता है। इस मौके पर लोगों के बीच रेवड़ी, गजक, मूंगफली और पॉपकॉर्न का वितरण भी किया गया।

जत्थेदार दादूवाल से मिलने महंत करमजीत सिंह गुरुद्वारा दादू साहिब पहुंचे 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 11 जनवरी :

             हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह व महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा हरियाणा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व प्रसिद्ध सिख प्रचारक जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल जी से मिलने देर शाम सिरसा स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथसर दादू साहिब पहुंचे और जत्थेदार दादूवाल जी से 2 घंटे बंद कमरे में मुलाकात की।

             जत्थेदार दादूवाल जी ने कहा कि गुरुद्वारे सभी के साँझे होते हैं यहां कोई भी आ सकता है किसी के भी आने की मनाही नहीं है महंत करमजीत सिंह व गुरविंदर सिंह धमीजा उनके पास पहुंचे थे इस बात की पत्रकारों के पुछने पर उन्होंने पुष्टि की जत्थेदार दादूवाल जी ने बताया कि हरियाणा कमेटी की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए महंत करमजीत सिंह व गुरविंदर सिंह धमीजा ने उनका सहयोग मांगा।

             दादूवाल जी ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को अस्तित्व में लाने और कानूनी मान्यता प्राप्त करने के लिए हमें काफी संघर्ष करना पड़ा उन्हें पंजाब की बादल के झूठे मुकदमे भी झेलने पड़े और यहां तक ​​कि जेल भी जाना पड़ा, हरियाणा के सिखों को जे संस्था बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है वे उस संस्था को नष्ट होते नहीं देख सकते संस्थाओं के प्रबंधक बदलते रहते हैं लेकिन यह बहुत जरूरी है अच्छी संस्था स्थापित रहे।

            आख़िर में दादूवाल जी ने कहा कि अपने साथियों हरियाणा कमेटी के नए व पुराने सदस्यों से विचार-विमर्श कर हरियाणा कमेटी के विकास की अगली रणनीति शीघ्र ही बनाई जाएगी। फोटो सलग्न है

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार के नवनिर्वाचित प्रधान जीबीएस ढिल्लों को बधाई देने पहुंचे एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य

  • युवा वकीलों को हाईकोर्ट में सीट अलॉट करने की शांडिल्य ने की मांग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

             पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान एडवोकेट जीबीएस ढिल्लों को आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शाडिंल्य मिले और उन्हें हाईकोर्ट बार का प्रधान बनने की बधाई दी। वहीं वासु रंजन शांडिल्य का अपने कार्यालय आगमन पर बधाई देने पर जीबीएस ढिल्लों ने आभार व्यक्त किया। वहीं एडवोकेट वासु रंजन शाडिंल्य ने हाईकोर्ट में लगे पानी के आरओ फिल्टर का हर महीने सर्विस करवाने के लिए आग्रह किया जिस पर हाईकोर्ट के नवनिर्वाचित प्रधान जीबीएस ढिल्लों ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

            एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने हाईकोर्ट में कार्यरत युवा वकीलों को तुरंत सीट अलॉट करने की मांग नवनिर्वाचित प्रधान जीबीएस ढिल्लों से की। जिस पर जीबीएस ढिल्लों ने एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य को आश्वासन दिया कि वह युवा वकीलों को सीट अलॉट करने को लेकर गंभीरता से कदम उठाएंगे। वहीं जेबीएस ढिल्लों ने भी यंग एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य की ऊर्जा को देखते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य के साथ उनके कई साथी भी जीबीएस ढिल्लों को बधाई देने पहुंचे थे।

            एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि उन्हें खुशी है कि हाईकोर्ट बार के प्रधान वकीलों को पूरा सम्मान दे रहे हैं और जो आज उन्होंने यंग वकीलों को जल्द  सीट अलॉट करने का आश्वासन दिया, उस पर वह आभार व्यक्त करते हैं । इस मौके पर हाईकोर्ट में एडवोकेट सागर शर्मा, ईशान भारद्वाज,निखिल वत्स, रजत श्योकंद,सौरभ श्योराण,किंशुक नंदा,मुकुल आहूजा, भी मौजूद रहे ।

भारत छोड़ो यात्रा से भाजपा में बौखलाहट : एडवोकेट खोवाल


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 11 जनवरी :


            हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने मुख्यमंत्री  द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर की गई  टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भारत जोड़ो यात्रा से लौटे डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि  भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे  जनसमर्थन से भाजपा में बौखलाहट पैदा हो गई है।


            एडवोकेट खोवाल ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन मिला, उससे राहुल गांधी के प्रति बीजेपी द्वारा फैलाए गए भ्रम के चक्रव्युह को तोड़ने में सफलता मिली है। इस यात्रा से साफ है कि लोगों में बीजेपी की नफरत की नीति के प्रति भयंकर आक्रोश है तथा यह यात्रा बीजेपी के कुचक्र को तोड़ने का काम कर रही है।

            एडवोकेट खोवाल ने  कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के लोगों के समक्ष अपना विजन पेश किया है, जिसे भरपूर समर्थन मिला। लोगों से मिल रहे इस समर्थन से पूरी बीजेपी में हड़कंप की स्थिति है और प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व की बौखलाहट इसी का नतीजा है। भारत जोड़ो यात्रा से लौट कर हिसार पहुंचे एडवोकेट खोवाल ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और देश व प्रदेश के लोग बीजेपी की इन नीतियों का वोट के माध्यम से चोट देने का काम करेंगे।

            विदित रहे कि खोवाल कन्याकुमारी से शुरू हो कर कुमारी सैलजा के साथ कई राज्यों में जाकर यात्रा में शामिल हो चुके हैं।

दुनिया मानती है भारत की जादुई कला का लोहा : जादूगर सम्राट

  • कल से हिसार के सुशीला भवन में जादूगर सम्राट दिखाएंगे जादुई कला

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 11 जनवरी :

            आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्थानीय सुशीला भवन में जादूगर सम्राट शंकर द्वारा 12 से 15 जनवरी तक चार दिवसीय जादुई शो दिखाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता करेंगे।

            यह बात विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर ने बुधवार को लजीज होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि यह शो दिन में दो बार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तथा सायं 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित होंगे, जोकि नि:शुल्क रहेगा। सरकार के निर्देशानुसार लोगों के मनोरंजन के लिए करनाल, अंबाला तथा गुरुग्राम जिलों में भी जादू शो का आयोजन किया जा चुका है। अब हिसार जिले में अगले 4 दिन नए-नए जादू के खेल दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया जाएगा।

            उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जादूई शो में बच्चों को भी साथ लाए, ताकि भारत की समृद्ध संस्कृति की जानकारी उन्हें मिल सकें। उन्होंने कहा कि एक मैजिक बॉक्स बनाया गया है, जिसके माध्यम से मनोबल बढ़ता है। जादू कला का उद्भव भारत के पश्चिमी बंगाल प्रांत से हुआ था। इसके बाद यह कला दुनिया के अन्य देशों में पहुंची। भारत की जादुई कला का लोहा पूरी दुनिया मानती है। उन्होंने कहा कि मैंने भी जादूगर देव कुमार के जादू शो देखकर इस क्षेत्र में कार्य करने का निर्णय लिया था।

               जादूगर सम्राट शंकर ने कहा कि जादू एक कला है जो आज के आधुनिक समय में विलुप्त होती जा रही है। इसे बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास काफी सराहनीय है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में जादू के शो आयोजित करवाना उसी निर्णय का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अब तक देश व विदेशों में 28 हजार शो आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें से 23 हजार शो ऐसे रहे हैं, जो मानव कल्याण के लिए आयोजित किए गए हैं। इन जादू के शो से जो धनराशि प्राप्त हुई है वह समाज के कल्याण के कार्यों में खर्च की गई है।

            जादूगर सम्राट शंकर ने पत्रकार वार्ता में जादू की अनेक ट्रिक भी दिखाकर पत्रकारों का मनोरंजन किया। उन्होंने कागज से दो हजार का नोट बनाकर दिखाया तो सभी हैरान रह गए। इसके बाद अंगूठी से विभूती, चलती घड़ी को बंद करने जैसे करतब दिखाकर पत्रकारों को मंत्रमुग्ध किया।

हिसार में महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज

  • 16-16 टीमें लेगी प्रतियोगिता में भाग
  • 11 से 15 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे मुकाबले

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 11 जनवरी :

            एसडीएम जयवीर यादव ने बुधवार को एस्ट्रोट्रफ हॉकी ग्राउंड में हॉकी हिसार एसोसिएसन द्वारा आयोजित 16वीं जूनियर तथा 34वीं सीनियर हरियाणा राज्य महिला हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया।

            शुभारंभ अवसर पर उपस्थित महिला खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि खेलों से ही खिलाडिय़ों में अनुशासन, समयनिष्ठïा तथा आपसी तालमेल की भावनाएं उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेल सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी है। इनके माध्यम से युवा न केवल नशे व अन्य सामाजिक कुरीतियों से दूर रहते हैं, बल्कि खेलों से उनके सुनहरे भविष्य का भी निर्माण होता है।

            हॉकी हिसार अध्यक्ष प्रो. मंदीप मलिक ने बताया कि हरियाणा राज्य महिला हॉकी चैंपियनशिप में 11 से 15 जनवरी तक मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इस खेल प्रतियोगिता में 16-16 जूनियर व सीनियर टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि करनाल एवं गुरूग्राम के बीच शुरुआती मुकाबला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी कमल सिंह एवं सर्वजीत मलिक विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।

            इस अवसर पर हॉकी इंडिया के संयुक्त सचिव एवं हॉकी हरियाणा के उपाध्यक्ष सुनील मलिक, हॉकी हिसार एसोसिएशन के महासचिव आजाद सिंह कोच, उपाध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल, राजेश सूरा, राजकुमार ठेकेदार, राज बहादुर आर्य, कोषाध्यक्ष प्रवीन त्यागी, मुख्य सलाहकार तरूण गोयल, पीआरओ दिनेश नागपाल सहित विभिन्न जिलों से आए टीमो के खिलाड़ी उपस्थित थे।

कांग्रेस पार्टी में हैं महिलाओं के हित सुरक्षित : भारद्वाज

  • प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल गांधी का जताया आभार


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 11 जनवरी : 

            हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में ही महिलाओं के हित सुरक्षित हैं। राहुल गांधी की हरियाणा यात्रा से प्रदेश में जहां कांग्रेस को मजबूती मिली है वहीं भारी संख्या में महिलाएं कांग्रेस के साथ जुडऩे को आगे आ रही हैं।


      सुधा भारद्वाज ने राहुल गांधी की हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने से पहले उनके साथ मुलाकात की और प्रदेश में हो रही महिला उत्पीडऩ की घटनाओं के बारे में जानकारी दी। सुधा भारद्वाज ने राहुल गांधी को बताया गया कि हरियाणा में पिछले आठ वर्षों से महिला उत्पीडऩ की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।


            महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान जहां प्रदेश कांग्रेस की हजारों महिलाओं ने भाग लिया वहीं इस यात्रा से प्रभावित होकर भारी संख्या में महिलाएं कांग्रेस के साथ जुडऩे को तैयार हो गई है।


            सुधा भारद्वाज ने कहा कि वह बहुत जल्द प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करके न केवल अधिक से अधिक महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ेंगी बल्कि प्रदेश की महिलाओं को मौजूदा सरकार के खिलाफ लामबंद भी करेंगी।

हीरो रियल्टी पंजाब – हिमाचल  में विस्तार करेगी अपनी हरित परियोजनाओं का 

हीरो रियल्टी की बिक्री में वृद्धि का ग्राफ 50 प्रतिशत से अधिक

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली – 11 जनवरी :

            हीरो एंटरप्राइज की रियल एस्टेट इकाई हीरो रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड ने आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब रीजन में विस्तार करने की अपनी योजना की घोषणा की। हीरो रियल्टी ने पहले ही पूरे भारत में 3.25 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र को विकसित कर लिया है। इसके अलावा, कंपनी ने पंजाब और दिल्ली एनसीआर में 2.76 मिलियन वर्ग फुट अचल संपत्ति विकसित की है। प्रत्येक प्रोजेक्ट पार्कों और हरे-भरे क्षेत्रों से भरपूर है।

            सेक्टर 88, मोहाली में अपने मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, हीरो रियल्टी के सीईओ धर्मेश शाह ने कहा, “हम भरोसे और ग्राहकों की परवाह पर आधारित मजबूत वैल्यूज के आधार पर, विभिन्न श्रेणियों में 50% से अधिक बिक्री वृद्धि के साथ, बाजार में अग्रणी रहे हैं। हमने ऐसे आवास समाधान विकसित किए हैं जो सुरुचिपूर्ण, आधुनिक और टिकाऊ हैं, और जिनका उद्देश्य खुशियों से भरे एक सामाजिक समुदाय का निर्माण करना है। हीरो रियल्टी ने हरिद्वार में लगभग 150 एकड़ आवासीय टाउनशिप और 230 एकड़ औद्योगिक पार्क विकसित किए हैं। इसने लुधियाना, मोहाली और गुरुग्राम में भी 60 लाख वर्गफुट क्षेत्र का विकास किया है।”

            उन्होंने आगे कहा, “हीरो होम्स हमेशा कुछ नया करने और अपने ग्राहकों को कुछ बेहतरीन पेश करने का प्रयास करता है, क्योंकि यह अपने काम के लिए ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने में विश्वास करता है। इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ने हीरो होम्स के प्रोजेक्ट्स को मान्यता दी है। पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए, ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग में विभिन्न टिकाऊ तकनीकों और समाधानों का समावेश होता है। ग्रीन बिल्डिंग डिज़ाइन में एक मिली-जुली एप्रोच रहती है, जिसमें उपयोग किए गए संसाधनों के प्रभावों पर विचार किया जाता है। पार्क और खुले क्षेत्रों को हर परियोजना में काफी सोच-विचार कर शामिल किया जाता है, जिससे लोग प्रकृति के करीब आ सकें।

            इस मौके पर आशीष कौल (सी एम ओ, एंट्राप्राइज़िज़) और वैभव अरोड़ा (मार्केटिंग मैनेजर, हीरो रिएलिटी प्राइवेट लिमिटेड) मोजूद रहे।

            हीरो रियल्टी परियोजनाएं चार स्तंभों- रचनात्मकता, फिटनेस, टिकाऊपन और समुदायों पर टिकी होती हैं। इसकी परियोजनाओं को कम इस्तेमाल, पुन: उपयोग और रिसाइकल के सिद्धांत पर डिजाइन और निर्मित किया गया है। हीरो होम्स बढ़ते भारत के लोकाचार के साथ पारंपरिक और आधुनिक के सही मिश्रण को दर्शाता है। दिल्ली एनसीआर में केअर की ए+ रेटिंग और एक स्थिर दृष्टिकोण प्राप्त करने वाली पहली रियल एस्टेट कंपनी के रूप में, हीरो रियल्टी को अब उत्कृष्ट क्रेडिट वाली कंपनी माना जाता है। संचालन और बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि के बाद, केअर ने हीरो रियल्टी की क्रेडिट रेटिंग को केयर बी से बढ़ाकर केयर ए+ कर दिया है। हीरो रियल्टी ने साल दर साल बिक्री में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है क्योंकि खरीदारों ने कम फाइनेंस दरों का लाभ उठाया है।

किसानों की मांगों को अनदेखा करना अलोकतांत्रिक, गन्ने की दरों में बढ़ोतरी करे सरकार

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11 जनवरी :

            आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज हर वर्ग त्रस्त है और यदि किसानों की ओर ध्यान दिया जाए तो इस सरकार में जितना शोषण किसानों का हुआ है इतिहास में कभी नहीं हुआ।बुटर ने बताया कि पिछले लंबे समय से गन्ने की दरों में वृद्धि की मांग को लेकर किसानों द्वारा आंदोलन व धरने दिए जा रहे हैं,देश का किसान सड़कों पर है परंतु मौजूदा सरकार न तो कोई संतोषजनक जवाब दे रही है और न ही किसानों की इस जायज मांग को पूरा किया जा रहा है।

            कर्मवीर सिंह ने कहा कि भाजपा के शासन में आज देश का हर वर्ग किसी न किसी समस्या से ग्रसित है, जिनमें विशेष रूप से महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा की दृष्टि से बनाई गई गलत नीतियाँ और भृष्टाचार शामिल हैं। किसानों के साथ सरकार की तानाशाही अलोकतांत्रिक है, बुटर ने कहा कि देश पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गया है। बुटर ने बताया कि भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के चलते देश का अन्नदाता अपने अधिकार के लिए लड़ रहा है लेकिन सरकार का तानाशाही रैवया जस का तस बना हुआ है।

            बुटर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली और पंजाब में पूर्ण बहुमत से है और यदि विकास की दृष्टि से इन दोनों प्रदेशों को देखा जाए तो यहाँ हर वर्ग का चहुमुखी विकास हो रहा है। कर्मवीर सिंह ने मौजूदा सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और यदि किसानों की इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भविष्य में आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता किसानों के इस संघर्ष में साथ मिलकर आंदोलन करने के लिए तैयार है।  

शिक्षा मंत्री कंवरपाल के प्रयासों से हो रहा है जिला यमुनानगर में चारों तरफ विकास : अशोक गुर्जर बहादूरपूर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11 जनवरी :

            भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर के गांव में मैहलावांली में सरपंच धर्मपाल शर्मा द्वारा स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के छोटे भाई वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर बहादुरपुर व जिला परिषद यमुनानगर के नवनिर्वाचित चेयरमैन रमेश चंद ठसक ने शिरकत की,गांव मैहलावांली में पहुंचने पर सरपंच धर्मपाल शर्मा व ग्राम वासियों द्वारा दोनों मुख्य अतिथियों का भव्य तौर पर स्वागत किया गया।

            ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर बहादरपुर ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर जिला यमुनानगर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में जाकर एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं व सहायता के लिए ग्रांटो का वितरण भी कर रहे हैं, शिक्षा मंत्री कंवरपाल के कार्यकाल में सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है।

            शिक्षा मंत्री कंवर पाल की सादगी की वजह से उनकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, हरियाणा सरकार में 5 महत्वपूर्ण विभाग शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बड़ी बखूबी से संभाले हुए हैं, पूरे हरियाणा में शिक्षा मंत्री कंवर पाल का कद लगातार बढ़ रहा है।

            जिला परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन रमेश चंद ठसका ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा संगठन व भाजपा सरकार ने जिला परिषद  चेयरमैन के दायित्व के लिए चुना है उसके लिए वह भाजपा संगठन व  शिक्षा मंत्री कंवरपाल का धन्यवाद करते हैं, जिला परिषद चेयरमैन के तौर पर वह ग्रामीणों के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो भी कार्य की जिम्मेदारी ग्राम वासियों उनकी लगाएंगे वह कार्य तुरंत प्रभाव से करवाएंगे,जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका ने कहा कि वह लगातार चार बार सरपंच रह चुके हैं उन्हें कार्य करवाने का पूरा अनुभव है और उसका अनुभव वह जिला परिषद चेयरमैन में लेंगें।

            गांव मैहलावांली के सरपंच धर्मपाल शर्मा ने इस अवसर पर गांव में होने वाले विकास कार्यों व  मांगों से शिक्षा मंत्री के भाई अशोक गुर्जर व जिला परिषद के चेयरमैन रमेशचंद्र ठसका को अवगत कराया, जिस पर दोनों नेताओं ने कहा कि वे गांव की मांगों को शिक्षा मंत्री कंवरपाल के सम्मुख रखकर जल्दी पूरा करेंगे। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, सरपंच धर्मपाल शर्मा,पूर्व चेयरमैन सोहन लाल गोयल,पूर्व सदस्य रामगोपाल, डॉक्टर विशु तेजली प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।